बिना पैसे के अमीर कैसे बनें?। Bina Paise Ke Amir Kaise Bane.

जैसा कि आप जानते हैं दुनिया का हर एक इंसान अमीर बनना चाहता है किंतु बन नहीं पता है। अमीर बनने के लिए हमें स्वयं एक आत्म संकल्प लेना और धैर्य रख के हमें अपने कार्यों पर पूर्ण रूप से ध्यान देना चाहिए। सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि आपको पहले यह देखना चाहिए समाज में आपको लोग किस तरीके से किस नजरिए से फॉलो कर रहे हैं। अमीर बनने के लिए हमें दुनिया के अमीर लोगों को फॉलो करना चाहिए और उनका अमीर बनने का तरीका अपनाना चाहिए। कि वे अमीर इंसान बन गए, दोस्तों इस लिए आज के आर्टिकल में मैं बताने वाला हूं, Bina Paise Ke Amir Kaise Bane. ताकि आप भी बिना पैसों से अमीर बनके अपने जीवन को उज्जवल बना सकें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सबसे पहले हमें अपने बेफिजूल खर्चों पर ध्यान देना पड़ेगा और जरूरत को नियंत्रण में रखना होगा। Rich(अमीर) लोग बहुत ही कड़ी मेहनत एवं बहुत मुश्किलों का सामना करके रईस होते है। जो हमको लगता है यह पहले से ही रईस खानदान के होते हैं, जो बिना मेहनत के इतने बड़े आदमी बने हुए हैं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है, वह बड़े ही मुश्किलों का सामना एवं कठिनाइयों का सामना किए होते है। तब जाकर कहीं उनके जीवन में मां लक्ष्मी का आगमन होता है।

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं बिना पैसे के अमीर कैसे बने. क्योंकि आपके मन में कई सवाल होते हैं- जैसे : रातों-रात अमीर कैसे बने, 1 दिन में अमीर कैसे बने, कम उम्र में अमीर कैसे बने, गरीब से अमीर कैसे बने, 1 मिनट में करोड़पति कैसे बने आदि। आज के समय में ज्यादातर युवाओं की इच्छा होती है कि अपने जीवन काल में एक अमीर व्यक्ति बने।

लेकिन पैसे ना होने के कारण उनका अमीर बनने का सपना अधूरा रह जाता है, इस आर्टिकल को पढ़कर आप यह जान सकते हैं कि कम पैसों में या बिना पैसे के अमीर बनने के विकल्प कौन-कौन से हैं। जिस विकल्प को यूज करके आप भी एक अमीर व्यक्ति बन सकते हैं।

अमीर बनने के कुछ तरीके

सोच को सकारात्मक रखें.

दोस्तों एक कहावत है मन के हारे हार, मन के जीते जीत। अगर आपका सपना है एक अमीर और कामयाब व्यक्ति बनना, तो सबसे पहले आपको सोच से एक अमीर व्यक्ति बनना होगा। क्योंकि इंसान कोई भी काम करता है तो वह अपनी सोच के अनुरूप ही काम करता है। इसलिए जब आप अपने दिमाग में सोच लिया है कि मुझे एक अमीर व्यक्ति बना है, आपकी सोच सकारात्मक है, तो आपका काम करने का तरीका सबसे अलग होगा।

संदीप महेश्वरी जी ने कहा है-
इस दुनिया में ना तो कुछ मुश्किल होता है, ना ही आसान होता है।
सारा खेल मानने का है
जो मानता है उसके लिए मुश्किल है, तो उसके लिए मुश्किल है।
और जो मान लेता है मेरे लिए सब आसान है, उसके लिए सब आसान है।।

इसलिए अमीर व्यक्ति बनने के लिए आपकी सोच सकारात्मक होनी चाहिए। सोच को सकारात्मक बनाने के लिए आप यूट्यूब पर मोटिवेशन वीडियो तथा मोटिवेशनल बुक पढ़ सकते हैं।

धैर्यवान बनें.

अमीर बनने के लिए हमें अंदर से धैर्य रखना चाहिए एवं कड़ी से कड़ी मेहनत करनी चाहिए, ताकि हमें जल्द से जल्द सफलता मिल जाए।

अमीर लोगों को फॉलो करना चाहिए और उनके बारे में यह जानना चाहिए कि वह कैसे बड़े आदमी बने हैं। उनका बड़ा आदमी बनाने के लिए वह किन कठिनाइयों का सामना किए हैं, कैसे क्या प्रक्रिया या बिजनेस था।

समय का सदुपयोग करें.

जिंदगी में अगर रईस आदमी बनना है तो इधर-उधर घूमने टहलने बंद करें एवं समय की बचत करें। सबसे ज्यादा जरूरी होता है समय का सदुपयोग करना, अगर हम अपने समय का सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं। पूरा समय इधर-उधर करने में बर्बाद कर दे रहे हैं, तो हमारी जो भी बचत रकम होगी वह भी चली जाएगी एवं हम बड़े बनने के सपनो से दूर हो जाएंगे।

अगर हम समय का सदुपयोग नहीं करते हैं तो हमारी जिंदगी में सिर्फ गरीबी के अलावा कुछ नहीं होगा। क्योंकि समय का सदुपयोग करने से हमें हमारा लक्ष्य प्राप्त हो सकता है एवं अपना ध्यान अगर अमीर ही बनने के इस बारे में सोचे और अपने कार्य पर निर्भर रहे, तो ऐसे हमें अमीर/ रईस बनने से कोई नहीं रोक सकता है।

अपने आप को आत्मकौशल बनाना.

उदाहरण के लिए बड़े-बड़े खिलाड़ी जैसे, विराट कोहली , महेंद्र सिंह धोनी, नीरज चोपड़ा यह खिलाड़ी हमारे जिंदगी के एक प्रेरणादायक उदाहरण है। इन बड़े-बड़े खिलाड़ियों से हमें यह सीखना चाहिए कि हमें अमीर एवं बड़े आदमी बनने के लिए कितनी मेहनत एवं कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एवं सभी के दिलो पर राज करना पड़ता है। क्योंकि आज के समय में हमें बिना कड़ी मेहनत एवं एवं आत्म संकल्पना लेने से हम कोई भी कार्य निश्चित रूप से पूर्ण नहीं कर सकते हैं।

अमीर बनने के लिए ऐसे कुछ निम्न उदाहरण और हैं जैसे मुकेश अंबानी , मुकेश अंबानी हमारी जिंदगी के एक प्रेरणादायक एवं आत्मा कौशलकारी है। इसे हमें यह प्रेरणा मिलती है कि हमें खुद अपने कार्यों पर कैसे ध्यान देना चाहिए एवं समय की बचत करना चाहिए। कम फिजूल खर्चो से बचना चाहिए और जरूरतो को नियंत्रित रूप से रखना चाहिए एवं बड़े-बड़े लोगों से मेल-जोल बनकर रहना चाहिए।

बड़े लोगो के संगत में रहना.

हमे हमेशा उन लोगों के साथ समय बिताना चाहिए जो हमारी उम्र से अधिक बड़े अर्थात पूर्वज लोग हो। जो अपनी जिंदगी में एक मुकाम हासिल कर चुके हो, ऐसे लोग हमें फालतू की बातें नहीं बल्कि हमें एक बड़ा इंसान यानी कि एक रईस अमीर आदमी बनने के तरीके बताते हैं। उनके बारे में हमें यह जानकारी प्राप्त करना चाहिए कि वह अपनी जिंदगी में कैसे बड़े यानी अमीर आदमी बन चुके हैं। वह हमेशा हमें कुछ ना कुछ अच्छी एवं जानकारी की बाते ही बताएंगे।

अगर हमारे घर में कोई ऐसे व्यक्ति हो, जो अपनी जिंदगी में एक मुकाम हासिल किए हैं तो हमें उनके साथ जरूर से ज्यादा समय बिताना चाहिए। हमको उनके बारे में यह जानना चाहिए कि वह इतने अमीर आदमी कैसे बने हैं। उनके हर कार्यों को सीखना चाहिए एवं अपने आप को आत्मनिर्भर एवं अपने आप को समर्पण कर देना चाहिए। तभी जाकर आगे हमें अमीर बनने की सफलता प्राप्त होगी।

फालतू के खर्चों से बचें.

हमे ज्यादा पैसे एवं करोड़पति बनने जैसे अगर सोच रखते हैं, तो हमें अपने बचत पर ध्यान देना पड़ेगा। जहां 10000 का खर्चा है वहां हमको 5000 खर्चे में ही पूरा करने की कोशिश करना चाहिए। तभी हमारे पैसे की बचत होगी एवं हमारे इनकम की बढ़ोतरी होगी, ऐसा करने से हमारे बैंक बैलेंस बढ़ते जायेंगे। आने वाले समय में पैसों की बढ़ोतरी होगी एवं हम अपने सपनों को पूरा कर सके और एक अमीर इंसान बन सकेंगे।

हमेशा लोगों की मदद करें : अगर आप अमीर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके अंदर हमेशा लोगों की मदद करने की आदत होनी चाहिए। क्योंकि जब आप लोगों की मदद करेंगे, तो लोगों के बीच आपका व्यवहार अच्छा प्रदर्शित होगा। बदले में आपको भी लोगों से प्यार और सहयोग मिलेगा, जो आपको आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करेगा।

दोस्तों गीता में भी कहा गया है इंसान का अच्छा कर्म और बुरा कर्म का फल उसे इसी जन्म में मिलता है। अमीर लोगों के अंदर दूसरो की मदद करने की आदत होती है, वे दूसरों को आगे बढ़ाने में उनकी मदद करते हैं ना कि उनका टांग खींचते हैं। इसलिए अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं, तो हमेशा दूसरों की मदद करें। वे अपने लक्ष्य तक कैसे पहुंच सकते हैं, उसका मार्गदर्शन करें और सहयोग करें।

जल्दबाजी में फैसला न करें.

एक बहुत ही महत्वपूर्ण कहावत है-
बिना विचारे जो करै, सो पाछे पछिताय।
काम बिगारै आपनो, जग में होत हंसाय।।

यानी हमें बिना विचार किए हुए कोई काम नहीं करना चाहिए, अगर हम बिना सोचे समझे कोई काम शुरू करते हैं। तो वह हमारा काम बिगड़ जाता है, फिर ये दुनिया हम पर हंसने लगती है।

इसलिए अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं, तो अपने अंदर यह अच्छा गुण लाएं कि जल्दबाजी में कोई फैसला न करें। क्योंकि जल्दबाजी का फैसला अगर आप अपने बिजनेस में, अपने परिवार में अथवा समाज में कहीं पर भी करते हैं। तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

ईमानदारी से काम करें.

अगर आपका सपना अमीर बनना है, तो आपके अंदर ईमानदारी से काम करने की आदत होनी चाहिए। दोस्तों बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी नामक किताब में लिखा गया है, कि इंसान का सबसे परम मित्र उसका काम होता है। चाहे इंसान पर कितना भी मुसीबत आ जाए जान पहचान, समाज उसका साथ भले छोड़ दे। लेकिन उसका हुनर यानी उसका काम उसका साथ नहीं छोड़ता है। जो उसे हमेशा सहयोग करता है, वह कहीं भी रहकर अपने हुनर से पैसा कमा सकता है।

इसलिए अमीर बनने के लिए आप जो भी काम कर रहे हो, उस काम को ईमानदारी से और लगन के साथ करो। कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता है, इस दुनिया में जितने भी लोग अमीर अथवा कामयाब है, वे अपने काम की वजह से जाने जाते हैं। इसलिए जब आप भी अपने काम को ईमानदारी और लगन के साथ करोगे, तो निश्चित है आने वाले समय में आप एक कामयाब और अमीर व्यक्ति बन जाओगे।

खुद का बिजनेस शुरू करें.

एक कहावत है- नौकरी ना भूखे मरने देती है, ना अमीर बनने देता है। इसलिए अगर आपका सपना है एक अमीर और कामयाब व्यक्ति बनना, तो आपको नौकरी के बारे में ना सोचकर बिजनेस के बारे में सोचना चाहिए। आप नजर उठा कर देखेंगे इस दुनिया में जितने भी लोग अमीर व्यक्ति बने है या है, वे कोई ना कोई बिजनेस करते हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी बिजनेस शुरू कर सकते हैं, धीरे-धीरे उस बिजनेस का विस्तार करके अमीर व्यक्ति बन सकते है।

रिच डैड पुअर डैड” यह किताब बहुत ही लोकप्रिय किताब है, इस किताब में बताया गया है कि लेखक के पुअर डैड (गरीब पिता) जो बहुत ही पढ़े-लिखे थे, और बहुत ही उच्च सरकारी नौकरी करते थे, लेकिन फिर भी उनके पास पैसों की तंगी रहती थी। जबकि उनके रिच डैड (अमीर पिता) जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, बिजनेस करते थे और उस शहर के सबसे अमीर आदमी थे। इसलिए अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो नौकरी करने के बजाय अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचें अथवा शुरू करें।

अमीर बनने के सबसे महत्वपूर्ण टिप्स

अगर हमारे जेब में ₹1 भी नहीं है और हमारा सपना है एक अमीर आदमी बनना, तो हमें कड़ी से कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। अपने समय की बचत और आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा। अगर हम अपना कुछ छोटा-मोटा बिजनेस करते हैं और उसमें जो भी बचत होगी हम उसमें अपनी ज़रूरतें कम से कम रूप से पूरा करना होगा। फालतू के समय बर्बाद नहीं करना होगा और अपने कार्य को हमेशा जारी रखना होगा।

हमेशा अमीर एवं रईस आदमी बनने की सोच रखनी होगी उसी के माध्यम से हम अपने कार्यों को पूरा करेंगे और परिश्रम करके हमें अपने लक्ष्य तक जाने का प्रयास करना होगा। जानकारी के लिए हम बता दें कि आज के समय में अगर आप कम से कम खर्च करते हैं और इधर-उधर का टाइम बर्बाद नहीं करते हैं। तो आप एक अच्छे एवं सुनिश्चित इंसान बनेंगे और समाज में लोगों के नजरिए में एक अच्छे आदमी बनेंगे।

आपको सब लोग फॉलो करेंगे और आपका कार्य करने का तरीका अपनाना शुरू कर देंगे, जिससे आप सबसे प्रेम की भावना रख सकेंगे। अगर हमारे द्वारा किए गए कार्य से लोग जागरुक होते हैं और हमारे टिप्स को अपनाते हैं तो समाज में आप एक अच्छे नजरिए से देखे जाएंगे। आपके संपर्क में सब लोग आने की कोशिश करेंगे, जिससे आपका परिचय दूर से दूर लोगो से हो जायेगा।

हमें अपने लक्ष्य से कभी भटकना नहीं चाहिए और दूसरों के बातों में आकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। हम अपने सोच से जो कार्य करेंगे एवं जो आत्म संकल्प किए होंगे, उनके द्वारा अगर आप अपना कदम आगे बढ़ाते हैं। उस रास्ते पर चलते हैं तो दुनिया का कोई आदमी आपको अमीर बनने से नहीं रोक सकता। सबसे पहले आपको अपने मन में एक संकल्प एवं लक्ष्य प्राप्त करने जैसी भावना रखनी होगी और उसी के माध्यम से हमें अपने कदम को आगे बढ़ाना होगा।

अमीर बनने के लिए आवश्यक गुण

दोस्तों इस दुनिया में हर कार्य के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किया गया है। इस प्रकार अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो अमीर बनने के कुछ आवश्यक गुण होते हैं। अगर इन गुणो को आप अपने अंदर समाहित कर लेते हैं तो निश्चित है आने वाले समय में आप अमीर व्यक्ति बन सकते हैं। अमीर व्यक्ति बनने के लिए आवश्यक गुण किस प्रकार है-

  • अमीर व्यक्ति के मन में हमेशा नया-नया सीखने की प्रबल इच्छा होती है। अमीर व्यक्ति अपने कार्यों में तथा बिजनेस में हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखता रहता है तथा सुधार करता रहता है।
  • अमीर व्यक्ति कभी जोखिम लेने से पीछे नहीं हटता है। लेकिन कोई भी जोखिम लेने से पहले अमीर व्यक्ति विचार विमर्श करने के बाद, अपना बजट बनाने के बाद जोखिम लेने के लिए तैयार होता है‌।
  • अमीर व्यक्ति कभी हर नहीं मानता है, यदि अमीर व्यक्ति कोई बिजनेस शुरू करता है बिजनेस नहीं चला या किसी निवेश में उसका पैसा डूब गया। तो ऐसी स्थिति में अमीर व्यक्ति हार नहीं मानता, वह दोबारा से सीखता है और प्रयास करता है।
  • अमीर व्यक्ति के अंदर निर्णय लेने की क्षमता होती है, अमीर व्यक्ति हमेशा बिना सोचे समझे कोई निर्णय नहीं लेता है। और जो निर्णय ले लेता है, उस निर्णय से कभी पीछे नहीं हटता है।
  • अमीर व्यक्ति कभी भी अपनी आय का एक जरिया नहीं बनाता है। अमीर व्यक्ति के पास एक से अधिक आय का जरिया होता है, जहां से वह हर महीने अच्छा पैसा कमाता है। और जो पैसा कमाता है उन पैसों से एक नया इनकम स्त्रोत बनाता रहता है।
  • अमीर व्यक्ति कभी भी अपना समय बर्बाद नहीं करता है। अमीर व्यक्ति हमेशा अपने समय को अपने कार्यों में तथा नई योजनाओं में लगता है। यदि अमीर व्यक्ति कहीं ऐसी जगह पर है, जहां से वह अपने कार्यों की देखभाल नहीं कर सकता है। तो ऐसी स्थिति में वह कुछ नया सीखने के लिए अपने समय का सदुपयोग करता है।
  • अमीर व्यक्ति के अंदर और अमीर बनने की उमंग होती है। अमीर व्यक्ति यह नहीं सोचता कि मैं इतना अमीर हूं अब और पैसा कमाने की क्या जरूरत है। बल्कि वह और अमीर बनने के लिए काम करता रहता है और सोचता रहता है।
  • अमीर व्यक्ति के पास भविष्य को लेकर हमेशा प्लान रहता है। जबकि गरीब व्यक्ति के पास कभी भी अपने भविष्य को लेकर एक निश्चित प्लान अथवा योजना नहीं होती है। वह आज की दुनिया में जी रहा होता है। वहीं पर अमीर व्यक्ति आज की दुनिया में जीने के साथ-साथ भविष्य की योजना बनाकर चलते है।

अमीर बनने के लिए महत्वपूर्ण किताब

दोस्तों अगर आपका सपना है बिना पैसे के अमीर कैसे बनें, तो आप अवश्य नीचे दिए गए सारणी में इन सभी किताबों को पढ़ सकते हैं। जो आपके बंद दिमाग के दरवाजे को खोल देगी, और आप समझ जाएंगे कि अमीर कैसे बनें?

क्रम संख्याकिताब का नाम (Books Name) लेखक (Author) 
1.द टोटल मनी मेकओवर : ऐ प्रुवन प्लान फॉर फाइनेंशियल फिटनेस (The Total Money Makeover) डेव रामसे (Dave Ramsay)
2.एलिमेंट्स ऑफ़ इन्वेस्टिंग (Elements of Investing)मल्किएल और एलिस (Malkiel and Alice)
3.आई विल टीच यू टू बी रिच (I Will Teach You To be Rich)रमित सेठी (Ramit Sethi)
4.इफ यू कैन : हाऊ रिच मिलेनिअल्स कैन गेट रिच स्लोवली (If You Can : How Millennials Can Get Rich Slowly) विलियम जे बर्नस्टेन (William J Bernstein)
5.मनी मास्टर द गेम (Money Master the Game) टोनी रोब्बिंस (Tony Robbins)
6.द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर (The Intelligent Invester)बिल एकमन (Bill Ekman)
7.द लिटिल बुक ऑफ ऑफ कॉमन सेंस इन्वेस्टिंग (The Little Book of Common sense Investing) वारेन बुफफेत (Warren Buffett)
8.हाउ रिच पीपल थिंक (How Rich People Think)स्टीव सिएबोल्ड (Steve SieBold)
9.द कोल्ड हार्ड ट्रुथ ओन मेन, वूमेन एंड मनी (The Cold Hard Truth on Men, Woman and Money)केविन ओ’लैरी (Kevin O’Leary)
10.रिच डैड पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad)रॉबर्ट कियोसाकी और शेरोन लेचर (Robert Kiyosaki and Sharon Lechter)
11.बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी (The Richest Man in Babylon)जॉर्जि एस क्लासन (George S. Clason)
12.बिजनेस स्कूल (Business School)रॉबर्ट कियोसाकी (Robert Kiyosaki)

Passive Income करने के Sources बनाएं?

पहले आपको यह जानकारी प्राप्त होनी चाहिए कि हमें अमीर बनने के लिए अधिक पैसा नहीं, बल्कि इसके लिए आपको passive income करने के लिए मल्टीप्ल सोर्स बनाने की आवश्यकता है। जिससे आप कमाए हुए पैसों का आनंद लेने के लिए समय भी बचा सके।

Passive income इसका हिंदी में अर्थ होता है निष्क्रिय आय, इसलिए हम आपको बता देते हैं कि पैसिव इनकम तैयार करने के लिए आपके लिए एक वक्त पैसा बनाना रहता है। अगर इसे आसान शब्दों में समझा जाए तो मान लीजिए आपका कोई वीडियो कोर्स बनाया है, जिससे आप बेचने के लिए कोड सेलिंग साइट पर लिस्ट कर देते हैं। अब कोई व्यक्ति जब आपका कोर्स खरीदेगा, तब आपको पैसा मिलता रहेगा, जो पैसिव इनकम होगा।

एक बिजनेस शुरू करना पैसिव इनकम करने का सबसे अच्छा तरीका होता है। क्योंकि इससे यदि आप कोई बिजनेस तैयार करते हैं, तो आपका बिजनेस हर वक्त आपके लिए पैसे इनकम जनरेट करता रहता है। पैसिव इनकम अर्जित करने के तरीके इस प्रकार है-

1.किताब लिखना

दोस्तों अगर आपके पास किसी भी क्षेत्र से संबंधित अच्छी जानकारी है, तो आप उस क्षेत्र से संबंधित एक अच्छी किताब लिख सकते हैं। किताब लिखना एक पैसिव इनकम स्रोत बनाना है। क्योंकि किताब लिखने में आपको केवल एक बार मेहनत करनी पड़ती है, इसके बाद जब किताब मार्केट में पब्लिश हो जाती है। तब जितने भी लोग किताब खरीदते रहते हैं, आपको पैसा आता रहता है चाहे आप सो रहे हूं अथवा कहीं भी घूमने गए हैं।

2.शेयर मार्केट में निवेश

आज के समाज में शेयर मार्केट को एक जुआ कहा जाता है। लेकिन अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है, तो आप अच्छी-अच्छी कंपनियों में निवेश करके म्युचुअल फंड में निवेश करके एक अच्छा पैसिव इनकम का स्रोत बना सकते हैं। अगर आपने एक बार अच्छी कंपनी देखकर उसमें पैसा निवेश कर दिया, तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है शेयर मार्केट से आपका पैसिव इनकम आता रहेगा।

3.एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा कमाई

एफिलिएट मार्केटिंग मतलब यानी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है। इसके लिए आप एक वेबसाइट बना सकते हैं, और उस वेबसाइट पर कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू अच्छे से लिखकर अपलोड करना होता है। जब भी किसी कस्टमर को उस प्रोडक्ट की जरूरत होती है, तो वह गूगल में सर्च करके आपके वेबसाइट पर जाकर उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी पड़ता है। इसके बाद आपके द्वारा दिया गया एफिलिएट लिंक के माध्यम से प्रॉडक्ट खरीदना है, जिससे कंपनी आपको कमीशन देती है।

4.ब्याज के द्वारा कमाई

आज के समय में ब्याज के द्वारा होने वाला कमाई भी एक पैसिव इनकम का स्रोत है। अगर आपके पास पैसा है, तो आप किसी व्यक्ति को ब्याज पर पैसे दे सकते हैं। जिससे आप बिना कुछ काम किया अपने पैसों के माध्यम से पैसिव इनकम कमा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो बैंक में फिक्स डिपाजिट कर सकते हैं। जिस पर बैंक द्वारा आपको वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से ब्याज दिया जाता है।

5.मोबाइल टावर लगवाकर

आज के समय में मोबाइल कंपनियां ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अपना मोबाइल टावर लगवाती रहती है। अगर आपके पास ग्रामीण क्षेत्र अथवा शहरी क्षेत्र में खाली जमीन पड़ा है, तो आप कंपनी से संपर्क करके वहां पर मोबाइल टावर लगवा सकते हैं। आपके जमीन पर मोबाइल टावर लग जाने के बाद कंपनी द्वारा आपको हर महीने एक निश्चित धनराशि दी जाती है, जो एक प्रकार का पैसिव इनकम है।

6.यूट्यूब वीडियो से कमाई

आज के समय में यूट्यूब चैनल बनाकर आप एक अच्छा पैसिव इनकम का स्रोत बन सकते हैं। यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको उस पर वीडियो डालना पड़ता है, इसके बाद जितने भी लोग उस वीडियो को देखते हैं उस हिसाब से आपको पैसा मिलता है। आपको वीडियो एक बार बनाना पड़ता है और उससे कमाई बार-बार होती रहती है। इसलिए यूट्यूब चैनल बनाकर पैसा कमाना भी एक पैसिव इनकम का स्रोत है।

Top 10 दुनिया के अमीर आदमी और उनकी संपत्ति

क्रम संख्याव्यक्ति का नाम (Person’s Name)कम्पनी का नाम (Company’s Name)कुल सम्पत्ति (Net Worth)
10.फ्रांकोइस बेटेनकोर्ट (Francoise Bettencourt)LOreal (फ्रांस)82 अरब डॉलर
9.मुकेश अम्बानी (Mukeh Ambani)Reliance (भारत)85 अरब डॉलर
8.स्टीव बालमेर (Steave Ballmer)Microsoft (संयुक्त राज्य अमेरिका)86 अरब डॉलर
7.कार्लोस स्लिम (Carlos Slim)Telecom (मेक्सिको)89 अरब डॉलर
6.बिल गेट्स (Bill Gates)Microsoft (संयुक्त अरब अमेरिका)106 अरब डॉलर
5.वारेन बुफेट (Warren Buffet)Berkshire Hathway (संयुक्त राज्य अमेरिका)108 अरब डॉलर
4.लैरी एलिसन (Larry Ellison)Oracle (संयुक्त राज्य अमेरिका)114 अरब डॉलर
3.जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos)Amazon (संयुक्त राज्य अमेरिका)122 अरब डॉलर
2.एलन मस्क (Elon Musk)Tesla, SpaceX (संयुक्त राज्य अमेरिका)139 अरब डॉलर
1.बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault)LVMH (फ़्रांस)186 अरब डॉलर

Top 10 भारत के अमीर आदमी और उनकी संपत्ति

क्रम संख्याव्यक्ति का नाम (Person’s Nameकम्पनी का नाम (Company’s Name)कुल सम्पत्ति (Net Worth)
10.उदय कोटक (Uday Kotak)कोटक महिंद्रा बैंक15.3 अरब डॉलर
9.दिलीप सांघवी (Dilip Shanghvi)सन फार्मास्युटिकल15.6 अरब डॉलर
8.कुमार बिड़ला (Kumar Birla)आदित्य बिड़ला समूह16.5 अरब डॉलर
7.सावित्री जिंदल और परिवार (Savitri Jindal and family)ओपी जिंदल समूह17.7 अरब डॉलर
6.लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal)आर्सेलर मित्तल17.9 अरब डॉलर
5.राधा किशन दमानी (Radha Kishan Damani)डी मार्ट20 अरब डॉलर
4.साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla)सेरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया24.3 अरब डॉलर
3.शिव नादर (Shiv Nadar)HCL एंटरप्राइज28.7 अरब डॉलर
2.गौतम अडानी (Gautam Adani)अडानी समूह80 अरब डॉलर
1.मुकेश अम्बानी (Mukeh Ambani)रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह85 अरब डॉलर

Bina Paise Ke Amir Kaise Bane. (FAQ)

1. मैं बहुत गरीब हूं अमीर बनने के लिए क्या करूं?

अगर आप गरीब हैं आपके पास पैसा नहीं है, तो आप बहुत कम पैसों से शुरुआत करके अमीर व्यक्ति बन सकते हैं। इसके अलावा अमीर व्यक्ति बनने के लिए यूट्यूब पर जाकर अच्छे-अच्छे ऑडियो बुक सुनकर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं।

2. रातों-रात पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आपको इस बात पर यकीन करना होगा कि रातों-रात पैसे नहीं कमाए जा सकते हैं। हां यह अलग बात है कि आप रातो रात इंतफाक से कोई लॉटरी जीत जाए या फिर किसी का धन चुरा ले। पैसा कमाने के लिए समय और मेहनत दोनों का निवेश करना पड़ता है।

3. जल्द से जल्द अमीर कैसे बने?

जल्द से जल्द अमीर बनने के लिए यहां पर बात हो रही है कि आने वाले 5 साल में आप अमीर बन सकते हैं। जैसे : ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करना, एफिलिएट मार्केटिंग करना, वेबसाइट शुरू करना, यूट्यूब चैनल शुरू करना, ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना, यह ऐसे तरीके हैं जो आपको जल्द से जल्द अमीर बना सकते हैं।

4. अमीर बनना इतना कठिन क्यों है?

दोस्तों अमीर बनना जितना ही आसान है उतना ही मुश्किल है। क्योंकि अमीर बनना तो सभी लोग चाहते हैं, लेकिन अमीर बनने के लिए उन आदतों को अपने अंदर अपनाना बहुत मुश्किल होता है। बिना मेहनत और त्याग किए हुए इस दुनिया में कुछ भी मिलना मुश्किल है।

5. कम उम्र में अमीर कैसे बने?

कम उम्र में अमीर बनने का आज के समय में सबसे अच्छा विकल्प सोशल प्लेटफॉर्म है। दोस्तों आज के समय में ज्यादातर युवा युट्यूब, फेसबुक, वेबसाइट, आनलाइन मार्केटिंग, इंस्टाग्राम के माध्यम से बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं। अगर आप भी कम उम्र में अमीर बनना चाहते हैं, तो आपको सोशल प्लेटफॉर्म पर काम करना चाहिए।

6. अधिकांश करोड़पति अपना पैसा कैसे बनाते थे?

अधिकांश करोड़पति को अगर आप गौर से देखोगे तो वे बिजनेस से पैसा कमाते हैं। बिजनेस से कमाए हुए पैसे को ऐसी जगह निवेश करते हैं, जहां से उन्हें पैसिव इनकम आता रहता है। यही वजह है अमीर व्यक्ति अमीर तथा गरीब व्यक्ति गरीब होता जाता है।

7. 1 दिन में अमीर कैसे बने?

दोस्तों एक दिन में अमीर बनने का कोई भी रास्ता नहीं है। हां ये अलग बात है कि राह चलते आपको बहुत सारे पैसे मिल जाएं, या 1 दिन में आप किसी अमीर लड़की से शादी कर लो, या 1 दिन में आप कोई लॉटरी टिकट जीत जाओ। इसके अलावा एक दिन में अमीर बनने का और कोई विकल्प नहीं है।

8. लोग किस उम्र में करोड़पति बन जाते हैं?

करोड़पति बनने की कोई उम्र नहीं होती है, कुछ लोग अपने युवा अवस्था में ही करोड़पति बन जाते हैं। तो वहीं पर कुछ लोगों को करोड़पति बनने में उनकी उम्र बीत जाती है। आप जितना सही तरीके से अपना काम का चुनाव करेंगे और काम करेंगे, उतना ही जल्दी आपके करोड़पति बनने की संभावना होगी।

इसे भी पढ़ें 👇

नाम और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
जमानत क्या है? जमानत कैसे ली जाती है
घर बैठे बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें
CCC कोर्स क्या है कोर्स की पूरी जानकारी
जमीन का बैनामा कैसे होता है
कोर्ट मैरिज कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment