UP Sauchalay Online Registration Kaise Kare : उत्तर प्रदेश के रहने वाले जिन गरीब परिवारों में अभी तक शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है, वे इस आर्टिकल को पढ़कर घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश शौचालय के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंI
इसीलिए दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने विस्तारपूर्वक बताने का प्रयास किया है कि उत्तर प्रदेश के निवासी ऑनलाइन शौचालय के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इसके अलावा जिन नागरिकों को यूपी शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में परेशानी हो रही है, वे ऑफलाइन तरीके से भी यूपी शौचालय के लिए आवेदन कर सकते हैंI
अगर आप भी प्रधानमंत्री शौचालय योजना उत्तर प्रदेश के अंतर्गत अपने घर में शौचालय का निर्माण करवाना चाहते हैंI शौचालय योजना की धनराशि ₹12000 पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढिएगाI
इस आर्टिकल में हम ने शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण UP रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, शौचालय रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज, शौचालय रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता, आदि के बारे में विस्तार से बताया हैI
इसे भी पढ़ें 👇
यूपी शौचालय लिस्ट में नाम कैसे देखें |
UP आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं |
यूपी राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े |
उत्तर प्रदेश कन्या विद्या धन योजना |
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें |
उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना क्या है?
जैसा कि आप जानते हैं हमारे भारत देश में गरीब वर्ग की संख्या काफी ज्यादा हैI गरीब परिवार के पास इतना आय का साधन नहीं होता, कि वे अपने घर में शौचालय का निर्माण कर सकेंI इसलिए उन्हें मजबूरन खुले में शौच के लिए जाना पड़ता हैI
गरीब परिवार की परेशानियां तथा गांव को स्वच्छ बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपए का लाभ दिया जाता हैI लेकिन यह धनराशि दो किस्तों में दी जाती है, पहला किस्त : शौचालय का निर्माण शुरू होने से पहले और दूसरा किश्त : शौचालय का निर्माण पूर्ण होने के बाद दिया जाता हैI
इसी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राज्य में रहने वाले वे गरीब परिवार जिनके घर में शौचालय नहीं हैI उन्हें UP Sauchalay Online Registration के अंतर्गत शौचालय निर्माण के लिए 12000 रुपए दिया जाएगाI
चलिए इस आर्टिकल में आगे हम जानेंगे कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले कौन-कौन से नागरिकों को शौचालय निर्माण योजना का लाभ मिलेगा और Free Sauchalay Online Registration Uttar Pradesh की प्रक्रिया क्या हैI
यूपी शौचालय आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आप उत्तर प्रदेश शौचालय ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दी गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंI
Step1 : शौचालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
सबसे पहले आपको शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगाI👇
Step2 : Applicant Registration की जानकारी भरें.
सबसे पहले आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगाI इसके लिए आपको Applicant Registration के अंतर्गत Name, Mobile Number, Email, Address, State, ID Type, ID Number, भरने के बाद Register पर क्लिक कर देना हैI
Step3 : Login ID, Password नोट कर लें.
इसके बाद आपको एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाता हैI आप को फिर से Home Page पर आ जाना हैI
Step4 : पोर्टल पर लागिन करें.
यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने Login ID और Password तथा कैप्चा कोड डालकर Login हो जाना हैI नया इंटरफेस 👇
Step5 : यूपी शौचालय रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म भरे.
UP Sauchalay Online Registration Application Form में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देना हैI इसके बाद Apply के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके सामने Successful Registration का मैसेज आ जाता हैI आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता हैI
Step6 : यूपी शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करें.
इस रजिस्ट्रेशन नंबर को लिख कर रख लेना हैI क्योंकि आप इसी Registration Number की मदद से उत्तर प्रदेश शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन स्टेटस देख सकते हैंI
यूपी आनलाइन शौचालय रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता
अगर आप UP शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिएI
- शौचालय के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का स्थाई रूप से निवास होना चाहिएI
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के घर में शौचालय का निर्माण नहीं हुआ होना चाहिएI
- Uttar Pradesh Sauchalay Online Registration करने के लिए व्यक्ति गरीब वर्ग से होना चाहिएI
- यूपी ऑनलाइन शौचालय आवेदन करने के लिए व्यक्ति की वार्षिक आय ₹100000 से अधिक नहीं होनी चाहिएI
- जो व्यक्ति पहले से उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण अनुदान प्राप्त कर चुका है, वह दोबारा यूपी शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता हैI
- अगर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में कार्यरत है, तो उसे उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना का लाभ नहीं दिया जाएगाI
UP Sauchalay Online Registration के लिए दस्तावेज
अगर आप उत्तर प्रदेश शौचालय ऑनलाइन अप्लाई करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास नीचे दिए गए निर्देश दस्तावेज होने चाहिएI
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक
यूपी शौचालय निर्माण आवेदन के लिए आफलाइन प्रक्रिया
अगर आप UP gramin sauchalay online registration नहीं कर पा रहे हैं, तो आप बड़ी आसानी से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैंI
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय / ब्लॉक / तहसील में जाना होगाI
- यहां से यूपी शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म लेना हैI
(A) Geographical Particulars
- State : यहां पर अपना राज्य का नाम भर देना है।
- Distt. : यहां पर अपने जिला का नाम भर देना है।
- Block : यहां पर अपने ब्लाक का नाम भर देना है।
- Tehsil : यहां पर अपने तहसील का नाम भरना है।
- Town/City : यहां पर अपने शहर का नाम भर देना है।
- Ward : यहां पर अपने वार्ड का नाम भर देना है।
(B) Toilet Owners Particulars
- Name of the Applicant : यहां पर आवेदक को अपना नाम भर देना है।
- Profession : यहां पर आवेदक को अपने काम के बारे में लिखना है, कि वह क्या काम करता है।
- Fathers Name : यहां पर आवेदक को अपने पिता का नाम भर देना है।
- Mothers Name : यहां पर आवेदक को अपने माता का नाम भर देना है।
- Address : यहां पर आवेदक को अपना पता सही सही डाल देना है।
- Contact No. : यहां पर आवेदक को अपना मोबाइल नंबर डाल देना चाहिए।
- Aadhar Card No. : यहां पर आवेदक को अपना कार्ड नंबर भर देना है।
- Bank A/C details
- Name of Bank : यहां पर आवेदक को बैंक का नाम भर देना है, जिसमें शौचालय का पैसा आयेगा।
- Bank Branch : यहां पर आवेदक को ब्रांच नाम भर देना है।
- Status of the Existing Toilet
- Not Existing : अभी शौचालय निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, तो इस पर क्लिक करें।
- Dry Latrine : शौचालय निर्माण कार्य आधा बनकर रूका हुआ है। तो इस क्लिक करें।
- Bahao type Latrine : बहाओ प्रकार का शौचालय
- Unsanitary Latrine Based on single pit Latrine : एकल गड्ढे वाले शौचालय पर आधारित अस्वच्छ शौचालय
(C) Undertaking
- Signature of Applicant : आवेदक को यहां पर अपना हस्ताक्षर कर देना है।
(D) Reference of Two Persons vouching for the Toilet Owner
यहां पर आवेदक को दो गवाह की जरूरत पड़ती है। दोनों गवाहों के नाम, पिता का नाम, शहर, राज्य, मोबाइल नंबर और हस्ताक्षर भर देना है।
- उत्तर प्रदेश शौचालय एप्लीकेशन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर कर और उसके साथ अपने जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगा देगी हैंI
- इसके बाद एप्लीकेशन फार्म को ले जाकर ग्राम पंचायत कार्यालय / ब्लॉक / तहसील में जमा कर देना हैI
- इसके बाद अधिकारियों के द्वारा आपके Uttar Pradesh Sauchalay Registration Form की जांच होगी, और अगर आप उसके पात्र पाए जाते हैं, तो आपको भी उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण अनुदान दिया जाएगाI
उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना का लाभ
- उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना के अंतर्गत लाभार्थी को ₹12000 की धनराशि दी जाती हैI
- प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने के लिए शौचालय निर्माण योजना के लिए महत्वपूर्ण भूमिका हैI
- इस योजना के शुरू होने से गरीब परिवार के घर में शौचालय बन सकेगा, जिसके कारण उन्हें खुले में शौच नहीं जाना पड़ेगाI
- शौचालय निर्माण योजना शुरू होने से सभी गांव को गंदगी मुक्त बनाया जा सकता हैI जिससे एक स्वच्छ और स्वास्थ्य वातावरण का निर्माण होगाI
UP gramin shauchalay online registration का उद्देश्य
दोस्तों स्वच्छ भारत अभियान शौचालय योजना के अंतर्गत भारत के सभी राज्यों में शौचालय निर्माण करवाया जा रहा हैI अधिकांश करके ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग खुले में शौच करते हैं, जिसके कारण क्षेत्र में गंदगी फैलने के साथ-साथ वातावरण भी प्रदूषित हो जाता है, और इस प्रदूषित वातावरण का प्रभाव सीधे मनुष्यों पर पड़ता हैI समाज में अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियां जन्म ले लेती हैंI
इसी समस्याओं को दूर करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान शौचालय योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले जिन परिवारों के घर में शौचालय नहीं है, उन गरीब परिवार में शौचालय निर्माण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो किस्त में ₹12000 की सहायता धनराशि दी जाएगीI इस योजना का उद्देश्य यही है कि समाज को स्वच्छ और स्वच्छ वातावरण बनाया जा सकेI
यूपी शौचालय रजिस्ट्रेशन प्रश्नोत्तर
1. शौचालय अप्लाई करने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
2. शौचालय निर्माण अनुदान राशि कितनी दी जाती है?
3. शौचालय निर्माण अनुदान राशि क्या एक साथ दी जाती है?
4. शौचालय का पैसा कितने दिन में आ जाता है?
5. शौचालय निर्माण योजना क्यों शुरू की गई है?
6. उत्तर प्रदेश शौचालय निर्माण योजना के तहत लाभार्थी को कितनी धनराशि दी जाएगी?
7. यूपी शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें?
इसे भी पढ़ें 👇
कन्या सुमंगला योजना फार्म कैसे भरें |
उत्तर प्रदेश आनलाइन चालान पेमेंट कैसे करें |
खतौनी में नाम संशोधन कैसे करें |
यूपी ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें |
UP जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक कैसे करें |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
pankajyadav0987072@gmail.com
Hi
Name vijay kumar आधार नंबर 506795029529 is payment 6000 before this right today will be atttengdet with used
Vikas