हर व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है नौकरी करना भला किसे पसंद होता हैI लेकिन खुद का व्यवसाय करने के लिए अधिकांश करके लोगों के सामने पैसों की सबसे बड़ी समस्या आती हैI इसीलिए समय-समय पर सरकार लोगों को आर्थिक सहायता करने के लिए ऐसी ऐसी योजनाएं लाती हैI भारत के सभी राज्यों के रहने वाले निवासी जो मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। वे मुर्गी पालन लोन आसानी से ले सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि Murgi Palan Loan Kaise Le. अगर आप मुर्गी पालन का व्यवसाय करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िएI
राजस्थान के रहने वाले लोग मुर्गी पालन लोन राजस्थान योजना के अंतर्गत लोन ले सकते हैं। उत्तराखंड के रहने वाले लोग मुर्गी पालन योजना उत्तराखंड के अंतर्गत लोन ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग UP मुर्गी पालन योजना के अंतर्गत लोन ले सकते हैं। बिहार के रहने वाले लोग पोल्ट्री फार्म लोन सब्सिडी 2023 Bihar के अंतर्गत लोन ले सकते हैं। लोन लेने की प्रक्रिया क्या है, कौन सी बैंक लोन देती है, मुर्गी पालन का लाभ, मुर्गी पालन के लिए कितनी जमीन चाहिए आदि के बारे में जानते हैं।
मुर्गी पालन कंपनी कांटेक्ट नंबर |
छत्तीसगढ़ मुर्गी पालन योजना |
एमपी कड़कनाथ मुर्गी पालन योजना |
गांव में बकरी पालन कैसे करें, लागत और कमाई |
पोल्ट्री फार्मिंग क्या है?
आज के समय में लोगों के बीच मांस और मुर्गी के अंडे की प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रही हैI जिसके फलस्वरूप लोगों के बीच Murgi Palan व्यवसाय शुरू करने की इच्छा भी बढ़ रही हैI मांस और अंडे की उपलब्धता को पूरा करने के लिए मुर्गी पालन के व्यवसाय को पोल्ट्री फार्मिंग या मुर्गी पालन कहते हैंI
मुर्गी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिस व्यवसाय से आप बड़ी आसानी से लाखों करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैंI मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पूजी की जरूरत भी नहीं पड़ती है, आप बहुत कम पूंजी में इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैंI
आपको बता दें कि मुर्गी पालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें आपको किसी डिग्री या शैक्षिक योग्यता की जरूरत भी नहीं पड़ती हैI पशुपालन विभाग के अंतर्गत ही मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्मिंग का व्यवसाय आता हैI खाद्यान्नों में मीट और अंडे को उपलब्ध कराना ही इसे व्यवसाय का उद्देश होता हैI
मुर्गी पालन या poultry Farming व्यवसाय से भारत में करीब 9000000 लोग जुड़े हुए हैंI और हर वर्ष 70000 करोड से भी ज्यादा का योगदान सकल घरेलू उत्पाद में दे रहे हैंI
मुर्गी लोन कितनी तरह का होता है?
अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपको यह जानकारी अवश्य होना चाहिए कि मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए दिया जाने वाला लोन कितने तरह का होता हैI आमतौर पर मुर्गी पोल्ट्री फार्म मुख्यता दो कारणों पर काम करता हैI ब्रायलर, लेयर
- ब्रायलर मुर्गी पालन मांस के लिए पालन किया जाता हैI
- लेयर मुर्गी पालन अंडे के लिए पालन किया जाता हैI
मुर्गी पालन का लाभ
मुर्गी पालन का व्यवसाय ऐसा व्यवसाय है, जिसमें कम लागत में भी काफी ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता हैI इस प्रकार से मुर्गी पालन का लाभ निम्नलिखित है जो नीचे दिए गए हैंI
- अगर आप मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करते हैं तो इस व्यवसाय के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैंI
- मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करके आप एक आत्मनिर्भर जिंदगी जी सकते हो, इसके साथ साथ अन्य बेरोजगार युवक को रोजगार दे सकते होI
- आज के समाज में Murgi Palan से उत्पादित वस्तुओं की खपत काफी ज्यादा मात्रा में होती है, इस प्रकार से आप मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करके मोटा मुनाफा कमा सकते होI
- मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करके मुर्गी के मांस और अंडे को बेच सकते हो, और मुनाफा कमा सकते होI
- मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए आप दूसरे व्यक्ति को मुर्गी के बच्चे आनी चूजों को बेच सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकते होI
- मुर्गी के मल मूत्रो से बनी खाद को किसानो को बेच सकते हो, और अच्छा मुनाफा कमा सकते होI
- कम लागत में मुर्गी पालन का व्यवसाय करके आप एक व्यवसायी बन सकती हो, और समाज में आत्मसम्मान की जिंदगी जी सकते होI
मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इससे पहले इन जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखेंI ताकि आगे जाकर आपका व्यवसाय अच्छा चले और आपको किसी बात का पछतावा ना होI वैसे मुर्गी पालन के व्यवसाय आप छोटे स्तर पर अपने घर से कर सकते हैंI लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिएI
- Murgi Palan का व्यवसाय आपको अपने गांव या शहर से थोड़ी दूर की जगह का चयन करना चाहिए, ताकि वहां पर मुर्गियों को किसी तेज आवाज से कोई परेशानी ना होI
- मुर्गियों से फैलने वाली गंदगी से आपके गांव या शहर के किसी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए अपने गांव या शहर से थोड़ी दूरी जगह पर मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करेंI
- पोल्ट्री फार्मिंग आपको ऐसी जगह पर शुरू करनी चाहिए जहां पर पानी की व्यवस्था अच्छी होI
- इसके साथ-साथ Murgi Palan का व्यवसाय ऐसी जगह पर करनी चाहिए, जहां पर यातायात की सुविधा भी अच्छी होI
मुर्गी पालन लोन कौन कौन व्यक्ति ले सकता है?
अगर आप मुर्गी पालन के लिए लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं जो इस प्रकार हैं-
- मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए कोई भी व्यक्ति Loan ले सकता हैI लेकिन हां उसके पास मुर्गी पालन व्यवसाय से संबंधित अनुभव और जानकारी होनी चाहिएI
- व्यक्ति जिस स्थान पर मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहता है, उस जगह से आधा किलोमीटर दूरी के अंदर कोई मुर्गी पालन या Poultry Farming नहीं होनी चाहिएI
- व्यक्ति जिस स्थान पर मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू कर रहा है वहां पर पानी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिएI
Murgi Palan Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप अपना खुद का मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए लोन भी लेना चाहते हैंI तो आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिएI
- आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पैन कार्ड / पासपोर्ट)
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का एड्रेस प्रूफ (राशन कार्ड / बिजली बिल / टेलीफोन बिल / पानी बिल / लीज एग्रीमेंट)
- बैंक पासबुक
- मुर्गी पालन व्यवसाय से संबंधित पूरा ब्यौरा
Murgi Palan के लिए Kitna Loan मिलता है?
- मुर्गी पालन या Poultry Farming व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए बैंकों द्वारा लोन दिया जाता हैI सभी बैंकों के अपने-अपने नियम और आवश्यक शर्तें हैं, जिस को ध्यान में रखते हुए बैंक किसी व्यक्ति को मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन देती हैI
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय शुरू करने के लिए आप के कुल लागत का 75% तक का Loan देती हैI
- भारतीय स्टेट बैंक : इस बैंक के द्वारा व्यवसायी को 5000 Murgi Palan पर ₹300000 तक का लोन देने का प्रावधान हैI अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए State Bank of India से लोन लेते हैं तो बैंक के द्वारा आप को लोन राशि भुगतान करने का 5 वर्ष का समय दिया जाता हैI अगर आप 5 साल के अंदर लोन नहीं चुका पाते हैं, तो आपको 6 महीने का और समय दिया जाता हैI
- आप जिस Bank से Loan लेना चाहते हैं उस बैंक में Murgi Palan व्यवसाय से संबंधित प्रोजेक्ट प्लान, उपकरण खरीदने और जमीन संबंधित विवरण देना पड़ता हैI
मुर्गी पालन के लिए कितनी जमीन चाहिए?
मुर्गी पालन के लिए गांव से कुछ दूरी पर जमीन होनी चाहिए, क्योंकि मुर्गी पालन करने से पैदा होने वाला बदबू ताकि गांव के लोगों तक ना पहुंच पाएI मुर्गी पालन की जमीन रोड के किनारे होना चाहिए, ताकि यातायात नियमों का फायदा उठाया जा सकेI
लेकिन अगर आप छोटे स्तर पर मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आप अपने घर के आस-पास की थोड़ी पडी़ हुई जमीन से शुरुआत कर सकते हैI लेकिन अगर आप बड़े स्तर पर मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो आपको बड़े भूभाग की आवश्यकता पड़ेगीI
मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए, जहां पर अधिक गर्मी, अधिक ठंड, अधिक वर्षा ना होता होI इसके अलावा मुर्गी फार्म सतह से 10 इंच की ऊंचाई पर होनी चाहिएI मुर्गी शेड की दीवारों को थोड़ा मजबूत और खुलादार तथा हवादार बनाना चाहिएI इसके अलावा मुर्गी पालन व्यवसाय ऐसी जगह पर करना चाहिए, जहां से 500 मीटर के आसपास कोई भी मुर्गी फार्म स्थापित ना होI
मुर्गी पालन लोन को कहां प्रयोग कर सकते हैं?
लोन राशि का उपयोग आप मुर्गी पालन शेड निर्माण करने के लिए, उपकरण को खरीदने के लिए, चूजों की देखभाल के लिए, मुर्गी के लिए दवाई और चारा आदि के लिए लगा सकते हैI
मुर्गी पालन लोन देने वाली बैंकों की सूची
अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए Murgi Palan Loan Lena चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए निम्नलिखित बैंकों से लोन ले सकते हैंI
S.No. | बैंक का नाम | लोन का नाम |
1. | एक्सिस बैंक | एग्रीकल्चर एंड रूलर लोन |
2. | बैंक ऑफ महाराष्ट्र | एनिमल हसबेंडरी टर्म लोन |
3. | आईसीआईसीआई बैंक | एग्रीकल्चर लोन |
4. | बैंक ऑफ बड़ौदा | एनिमल हसबेंडरी |
5. | सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | एनिमल हसबेंडरी |
6. | इंडियन बैंक | एनिमल हसबेंडरी |
7. | पंजाब नेशनल बैंक | केसीसी डिजिटल |
8. | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | पिग फार्मिंग |
9. | एसबीआई बैंक | केसीसी एनिमल हसबेंडरी |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन कैसे लें?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने वाले लोगों को लोन दिया जाता हैI State Bank of India के द्वारा Murgi Palan के लिए जो लोन दिया जाता है, उसे बॉयलर प्लस कहते हैंI
मुर्गी पालन यह पोल्ट्री फार्मिंग व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक खर्चे जैसे मुर्गियों के रखरखाव, कमरा बनाना, मुर्गी पालन के लिए आवश्यक उपकरण, मुर्गियों के खाने के लिए आहार, इसी प्रकार अन्य कार्यों के लिए आप लोन ले सकते हैंI
मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन लेने के लिए आपको अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को लेकर नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक में चले जाना हैI जहां से आप बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैं, और अपना मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैंI
अगर आप State Bank of India से मुर्गी पालन व्यवसाय लोन लेने के लिए और भी जानकारी पाना चाहते हैं, तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैंI
एसबीआई मुर्गी लोन की ब्याज दरें
जैसा कि आप जानते हैं मुर्गी पालन लोन SBI Bank भी देती हैI अगर आप एसबीआई बैंक द्वारा लोन लेते हैं, तो आपको इंटरेस्ट रेट अवश्य मालूम होनी चाहिएI जो इस प्रकार है-
ब्याज दर | 10.75 प्रतिशत से शुरू |
लोन की राशि | ₹1000000 तक |
लोन चुकाने की अवधि | 3 साल से लेकर 5 साल तक |
ॠण का प्रकार | कृषि अवधि ॠण |
प्रोसेसिंग शुल्क | 50000 से ऊपर 0.50% |
कोलैटरल (जमानत) | जरूरत नहीं हैं |
बैंक ऑफ बड़ौदा पोल्ट्री लोन की ब्याज दरें
जैसा कि आप जानते हैं मुर्गी पालन के लिए लोन Bank of Baroda Bank भी देती हैI अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा लोन लेते हैं, तो आपको इंटरेस्ट रेट अवश्य मालूम होनी चाहिएI जो इस प्रकार है-
ब्याज दर | वेदक की व्यवसायिक आवश्यकताओं और प्रोफाइल पर निर्भर करता हैI |
लोन का उद्देश्य | सूअर पालन, डेयरी, पोल्ट्री, रेशम उत्पादन, कई क्षेत्रों के लिए लोन देना |
लोन प्रकार | टर्म लोन और कैश क्रेडिट |
लोन लेने के लिए पात्रता | आवेदक कृषि और संबंध गतिविधियों से जुड़ा हो, मजदूर व छोटे और सीमांत किसान |
ॠण भुगतान अवधि | टर्म लोन के लिए 3 से 7 वर्ष तक कैश क्रेडिट के लिए 12 महीने, वार्षिक समीक्षा की साथ |
केनरा बैंक मुर्गी लोन की ब्याज दरें
जैसा कि आप जानते हैं मुर्गी पालन के लिए लोन Canara Bank भी देती हैI अगर आप केनरा बैंक द्वारा लोन लेते हैं, तो आपको इंटरेस्ट रेट अवश्य मालूम होनी चाहिएI जो इस प्रकार है-
ब्याज दर | आवेदक की प्रोफाइल और व्यवसायिक आवश्यकताओं पर निर्भर करता हैI |
मार्जिन | ₹100000 तक के लोन पर जीरो (0) एक लाख से ज्यादा के लोन पर 15 से 25% |
गारंटी/सिक्योरिटी | ₹100000 से ज्यादा के लोन पर गारंटी/सिक्योरिटी की जरूरत पड़ती हैI |
लोन का उद्देश्य | पोल्ट्री शेड का निर्माण, लेयर फार्म का निर्माण, बॉयलर फार्म का निर्माण, तू जो चारा और दवा की खरीद के लिए, उपकरण की खरीदी के लिए आदिI |
लोन भुगतान अवधि | अधिकतम 9 साल |
लोन में मिलने वाली सब्सिडी
भारत सरकार Murgi Palan या Poultry Farming व्यवसाय को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए लोगों को सब्सिडी प्रदान करती हैI सरकार के द्वारा जनरल कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले लोगों को 25% का सब्सिडी प्रदान किया जाता हैI वहीं पर एसटी (ST) और एससी (SC) कैटेगरी के अंतर्गत आने वाले लोगों को 35% का सब्सिडी प्रदान किया जाता हैI
जैसे : अगर आप जनरल कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं और आपने Murgi Palan व्यवसाय के लिए ₹100000 का लोन लिया है, तो सरकार के द्वारा आपको ₹100000 के लोन पर 25% यानी कि ₹25000 की सब्सिडी दी जाती हैI
अगर आप एसटी एससी कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं और आपने मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए ₹100000 का लोन लिया हैI तो सरकार के द्वारा आपको ₹100000 के लोन पर 35% यानी कि ₹35000 की सब्सिडी दी जाती हैI इन सभी सब्सिडी को नाबार्ड और एम एम एस ई द्वारा प्रदान की जाती हैI
मुर्गी पालन लोन आपको किस काम के लिए दिया जाता है?
Murgi Palan व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको फीड रूम, पोल्ट्री शेड और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए Murgi Palan Loan दिया जाता हैI इसके लिए आप मुर्गी पालन व्यवसाय को देखते हुए अपने जरूरी खर्चों के लिए जितना आवश्यक हो उतना लोन Bank के द्वारा ले सकते हैंI
मुर्गी पालन बिजनेस शुरू करने के लिए कितना खर्च आता है?
नाबार्ड द्वारा मुर्गी फार्मिंग बिजनेस मॉडल के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति मुर्गी पालन बिजनेस शुरू करना चाहता हैI तो पोल्ट्री बॉयलर फार्मिंग के लिए कम से कम 10000 मुर्गियों से शुरुआत करनी चाहिएI जिसके लिए आप को कम से कम 4 से ₹5 लाख का इंतजाम करना पड़ेगाI कुल लागत का 75% बैंक द्वारा लोन लिया जा सकता है| शेष 25% की धनराशि व्यवसायी को अपने जेब से लगानी पड़ती हैI
मुर्गी फार्मिंग बिजनेस शुरू करने के लिए अधिकतम 27 लाख रुपए तक का लोन बैंक से लिया जा सकता हैI लेकिन अगर आप 10000 मुर्गियों से पोल्ट्री लेयर फार्मिंग शुरू करना चाहते हैं, तो आपके पास कम से कम 10 से 12 लाख रुपए होना चाहिएI पोल्ट्री लेयर फार्मिंग के लिए अधिकतम बैंक से 40 से 42 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता हैI
मुर्गी पालन लोन योजना एवं मुद्रा लोन योजना
वर्तमान समय में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को मुर्गी पालन लोन योजना से जोड़ दिया गया हैI यानी अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो किसी भी बैंक से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मुर्गी पालन के लिए लोन ले सकते हैंI लेकिन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत दस्तावेज आवश्यक नियम शर्तों को आपको पूरा करना होगाI जिसके उपरांत ही आप मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए लोन ले सकते हैंI
Murgi Palan Loan Kaise Le. (FAQ)
Murgi Palan पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आपके पास उचित जगह, MSME के पोल्ट्री फार्म की पंजीकृत, मुर्गी पालन के लिए हिसाब-किताब संबंधित दस्तावेज, Service Bank Loan, सब्सिडी रिलीज आदिI
मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक से बड़ी आसानी से लोन ले सकते हैंI भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा Murgi Palan व्यवसाय के लिए कुल लागत का 75% तक का Loan दिया जाता हैI 5000 मुर्गियों के पालन के लिए आप 3 लाख का लोन SBI से ले सकते हैंI
अगर आप 1000 से 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग की शुरुआत करेंगे, तो आपको मुर्गियों के रखरखाव कार्य व्यवस्था के लिए कम से कम पांच से छः लाख रूपए खर्च करने पड़ेंगेI
मुर्गी पालन के लिए हर बैंक के द्वारा अलग-अलग लोन देने का प्रावधान हैI लेकिन अगर आप 5000 मुर्गी पालन के लिए भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेते हैं, तो आपको कम से कम ₹300000 तक लोन बड़ी आसानी से मिल सकता हैI
अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो मुर्गी के रखरखाव की विशेष व्यवस्था होनी चाहिएI एक मुर्गी को कम से कम 1 वर्ग फुट की जगह चाहिए होती हैI इस हिसाब से अगर आप 100 मुर्गी पालने की सोच रहे हैं, तो आपके पास 100 वर्ग फुट से लेकर 150 सौ वर्ग फुट की जगह अवश्य होनी चाहिएI
अगर मुर्गी पालन व्यवसाय में बोर्डिंग का खर्च, चिकन का खर्च, वैक्सीन वा मेडिकल का खर्च, बिजली बिल का खर्च, तथा अन्य खर्च फीडिंग का खर्च आदि खर्चों को मिला दिया जाए, तो 500 मुर्गी पालन में कम से कम ₹100000 का खर्चा आएगाI
अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए 5000 मुर्गियों के लिए फार्म बनाने की सोच रहे हैं, तो आपका कम से कम 4 से ₹500000 का खर्च आएगाI
अगर आप भारत में मुर्गी पालन व्यवसाय करना चाहते हैं, तो आप एसबीआई पोल्ट्री लोन, एसबीआई बायलर प्लस लोन, पंजाब नेशनल बैंक लोन, एचडीएफसी बैंक लोन, आईडीबीआई पोल्ट्री लोन, आदि बैंकों से लोन ले सकते हैंI
देसी मुर्गी 1 साल में औसतन 150 से लेकर 200 अंडे देती हैI
आज के समय में ऐसी कई बैंक है, जो मुर्गी पालन के लिए लोन प्रदान करती हैंI जैसे : एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, फेडरल बैंक आदिI
अगर आपके पास मुर्गी पालन शुरू करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं है, तो आप लोन लेकर छोटे स्तर पर कम से कम 1500 मुर्गियों से लेयर फार्मिंग शुरू कर सकते हैंI और महीने का कम से कम ₹50000 से ₹100000 तक कमा सकते हैंI
अगर आप 1000 मुर्गी के लिए फार्म तैयार कर रहे हैं, तो आपके पास कम से कम 10000 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिएI
अगर आप 100 देसी मुर्गी पालते हैं, तो कम से कम ₹15000 का खर्च आएगाI
सबसे ज्यादा अंडे देने वाली मुर्गी की प्रसिद्ध नस में रोड आइलैंड रेड हैं, जो औसतन 1 साल में 240 अंडे देती हैI
गांव से पोल्ट्री फार्मिंग की दूरी कम से कम आधा किलोमीटर की दूरी पर होनी चाहिएI इसके साथ-साथ पोल्ट्री फार्म के आसपास हमेशा साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए, ताकि उसके आसपास से गुजरने वाले लोगों को किसी प्रकार की गंदगी का आभास ना होI
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने मुर्गी पालन लोन योजना के विषय में बताया हैI अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो बैंक से लोन लेकर Murgi Palan व्यवसाय शुरू कर सकते हैंI मुर्गी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए आप को बैंक से बड़ी आसानी से Loan मिल जाता हैI
उत्तर प्रदेश बकरी पालन योजना |
बिहार बकरी पालन योजना |
उत्तराखंड बकरी पालन योजना |
बैंक ऑफ बड़ौदा पशुपालन लोन कैसे लें |

इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। अजय कुमार गुप्ता ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. किये है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।