ICICI बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें?I ICICI Bank Statement Kaise Nikale.

दोस्तों आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि ICICI Bank Statement Kaise Nikale, अगर आपका आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट है, तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से घर बैठे ICICI Bank Ka Statement Online Check कर सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैI इसी कड़ी में स्टेटमेंट चेक करने की सुविधा भी बैंक द्वारा प्रदान की जाती हैI

अगर आपका आईसीआईसी बैंक में अकाउंट खुला हुआ है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर कई तरीके जैसे- इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मिस्ड कॉल, एसएमएस द्वारा आदि तरीके से ICICI Bank Ka Mini Statement Check कर सकते हैंI आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने के कई तरीकों के बारे में आगे विस्तार से जानते हैंI

RNFI Agent Registration
बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे देती हैं
पीएनबी कियोस्क बैंक कैसे खोलें
एसबीआई (SBI) बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें

वेबसाइट द्वारा आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ICICI Bank Ka Statement Nikalna चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा-

  • आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ICICI Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना आईसीआईसीआई बैंक का डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन और बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगाI इसके बाद Next बटन पर क्लिक कर देना हैI
  • क्लिक करते ही आपके ICICI Bank Account से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता हैI ओटीपी नंबर डालकर कंफर्म पर क्लिक कर देना हैI
  • इसके बाद आप पिछले महीने, पिछले 3 महीने, पिछले साल का आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट बड़ी आसानी से निकाल सकते हैंI
  • इसके लिए Date rang पर क्लिक करके आप जितने महीने का अकाउंट स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं सेलेक्ट कर लेI इसके बाद Download Statement पर क्लिक कर देना हैI
  • क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर/मोबाइल में ICICI Bank Statement Download PDF हो जाता हैI इस प्रकार आप बड़ी आसानी से ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा ICICI Bank Ka Statement Download कर सकते हैंI

व्हाट्सएप द्वारा ICICI Bank Statement Kaise Nikale.

  • आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को WhatsApp Service भी प्रदान करती है, यानि आप व्हाट्सएप द्वारा आईसीआईसीआई बैंक का Last 5 Transactions का विवरण पता कर सकते हैंI
  • व्हाट्सएप द्वारा आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में आईसीआईसीआई बैंक का व्हाट्सएप नंबर – 8640086400 सेव करना होगाI
  • इसके बाद आपको icici bank का व्हाट्सएप नंबर पर Menu टाइप करके भेजना होगाI इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से जवाब में आपको कई सारे ऑप्शन भेजे जाएंगेI
  • इन आप्शन में से आपको Account Services पर क्लिक करना हैI इसके बाद उस नंबर को टाइप करें जिस पर आपका अकाउंट सर्विस है और भेज देंI
  • इसके बाद पुनः Check last 5 Transactions आप्शन को चुन चुनें, और Account Services Number को टाइप करके भेज देंI
  • इसके बाद आपके आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट का लास्ट 5 ट्रांजैक्शन का विवरण आ जाएगाI इस प्रकार आप बड़ी आसानी से व्हाट्सएप नंबर द्वारा ICICI Bank Ka Statement Check कर सकते हैंI

SMS द्वारा आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे पता करें?

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को s.m.s. सर्विस भी प्रदान किया जाता है| यानी आप s.m.s. के द्वारा icici bank Service का लाभ घर बैठे उठा सकते हैंI अगर आप एस एम एस द्वारा आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते हैंI

तो आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करना है – ITRAN, इसके बाद अपने Bank Account से लिंक Mobile Number से इस मैसेज को 9215676766 पर भेज देना हैI Message भेजने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर ICICI Bank Ka Statement Details का मैसेज आ जाएगाI

मिस्ड कॉल द्वारा ICICI Bank Statement Kaise Nikale.

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए Missed Call की सुविधा भी प्रदान की जाती हैI यानी आप मिस्डकॉल द्वारा घर बैठे आईसीआईसीआई बैंक का बैलेंस, Mini Statement Check कर सकते हैंI

आईसीआईसीआई बैंक में आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से ICICI Bank Statement Number 👉9594-613-613 पर कॉल करना होगाI 2-3 घंटी बजने के बाद आपका फोन ऑटोमेटिक कट जाएगा, फोन कटने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर आपके बैंक खाते से संबंधित आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट का मैसेज आ जाता हैI

इस प्रकार आप अपने आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से लिंक Mobile Number से मिस कॉल करके ICICI Bank Ka Statement Nikal सकते हैंI

ICICI Net Banking द्वारा बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

दोस्तों अगर आपका ICICI Bank में अकाउंट खुला हुआ है और आपका Internet Banking एक्टिव हैI तो आप बड़ी आसानी से ICICI Bank Ka Statement Online Check कर सकते हैंI अगर आपका ICICI Net Banking Active नहीं है, तो आप अपने आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच में जाकर नेट बैंकिंग एक्टिव करा सकते हैंI

  • नेट बैंकिंग द्वारा ICICI Bank Statement Online Check करने के लिए आपको सबसे पहले ICICI Internet Banking की वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा-
  • यहां पर आपको User ID, Password डालकर LOGIN पर क्लिक कर देना हैI अगर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड पता नहीं है, तो आप Register Mobile Number से लॉगिन कर सकते हैंI
  • लॉगिन पर क्लिक करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक otp भेजा जाता है, जिसे वेरीफाई कर लेना है वेरीफाई करते ही आप इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाते हैंI
  • इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन दिखाई देते हैं, जैसे : रिचार्ज, बिल पेमेंट, स्टेटमेंट आदिI इनमें से Statement के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI
  • क्लिक करने के बाद आप जिस तारीख से लेकर जिस तारीख तक अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट कर लेI सेलेक्ट करते ही आपका ICICI Bank Ka Statement Download हो जाता हैI
  • इस प्रकार अगर आप आईसीआईसीआई बैंक नेट बैंकिंग यूज़ करते हैं, तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे नेट बैंकिंग की मदद से आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट चेक कर सकते हैंI

How to Get Bank Statement Form iMobile App

1.आईसीआईसीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप की मदद से ICICI Bank Statement Nikalne के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सर्च करना हैI- ICICI Mobile Banking App

2.सर्च करते ही iMobile Pay by ICICI Bank आ जायेगा, आपको Install बटन पर क्लिक करके ICICI मोबाइल बैंकिंग एप डाउनलोड कर लेना हैI डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करेंI

3.इसके बाद मोबाइल एप लॉगइन करने के लिए आपको इंटरनेट बैंकिंग का User ID और Password डालकर लॉगइन बटन पर क्लिक कर देना हैI लॉगिन हो जाने के बाद आपको MY Account का ऑप्शन दिखाई देगाI

4.आपको MY Account पर क्लिक कर देना है, इसके बाद Download Statement पर क्लिक करके इसके बाद Account Number तथा Statement Duration को चुन लेना हैI

5.जिसके बाद आपका आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट पीडीएफ डाउनलोड हो जाता हैI जिसे आप ओपन करके अपने बैंक अकाउंट स्टेटमेंट का विवरण देख सकते हैंI

USSD Code द्वारा आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट कैसे देखें?

1.दोस्तों आप बड़ी आसानी से यूएसएसडी कोड के माध्यम से ICICI Bank Ka Statement Check कर सकते हैंI आपको मोबाइल फोन के डायल में *345# डायल करना हैI नया इंटरफेस👇

2.यहां पर आपको पांच ऑप्शन (Send Money, Withdraw Money, Mobile & DTH Recharge, Make Payment, My Account) दिखाई देगाI आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “My Account” पर क्लिक करना हैI नया इंटरफेस👇

3.यहां पर आपको 9 ऑप्शन दिखाई देगा, लेकिन आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Mini Statement” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करने के बाद MPIN Enter कर देना हैI

4.जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट दिखाई देने लगेगाI इस प्रकार आप बड़ी आसानी से यूएसएसडी कोड से आईसीआईसीआई बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते हैंI

बैंक ब्रांच द्वारा ICICI बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे पता करें?

ऊपर इस आर्टिकल में दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप बड़ी आसानी से घर बैठे ICICI Bank Ka Statement Nikal सकते हैंI लेकिन अगर आपको ऑनलाइन आईसीआईसीआई बैंक स्टेटमेंट चेक करने में परेशानी हो रही हैI तो आप अपने आईसीआईसीआई बैंक ब्रांच में Passbook लेकर चले जाएं, और बैंक मैनेजर के पास जाकर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकलवा सकते हैंI

गाड़ी की किस्त कैसे चेक करें 
फ्लिपकार्ट फ्रेंचाइजी कैसे लें, लागत और कमाई
किस्तों पर बाइक कैसे लें 
बैंक आफ बड़ौदा आनलाइन जन धन खाता कैसे खोलें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment