बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करें?| Bandhan Bank Business Loan Apply Kaise Kare.

दोस्तों अगर आप अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, या अपने बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं, तो बंधन बैंक से बिजनेस लोन ले सकते हैं| आज के आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं Bandhan Bank Business Loan Apply Kaise Kare. बंधन बैंक द्वारा बेहद आकर्षक ब्याज दर पर सुविधाजनक EMI भुगतान के आधार पर बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं| 

बंधन बैंक बिजनेस लोन की धनराशि को आप अपने बिजनेस में कई तरीके से यूज कर सकते हैं| जैसे : Term Loan, Working Capital Loan, Business Expansion Loan आदि| इस प्रकार से आप के कारोबार को बढ़ाने में बंधन बैंक बिजनेस लोन मददगार साबित होगा| 

तो चलिए आज के इस लेख में हम विस्तार से जानते हैं बंधन बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले? बंधन बैंक बिजनेस लोन का ब्याज दर, बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए दस्तावेज, बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें, बंधन बैंक बिजनेस लोन कौन ले सकता है| आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं| 

इसे भी पढ़ें

बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे देती हैंबैंक आफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें 
बंधन बैंक बैलेंस चेक कैसे करें लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें

बंधन बैंक बिजनेस लोन से कितना लोन मिलेगा?| Bandhan Bank Business Loan Amount

बंधन बैंक की तरह ही प्रत्येक बैंक का अपना अपना मापदंड होता है, जिसके आधार पर वह लोन की राशि तय करती है| इसी मापदंड के आधार पर बैंक निर्धारित करती है कि उसे कितना लोन देना है| 

धन बैंक अपने ग्राहकों को बंधन बैंक बिजनेस लोन के अंतर्गत ₹100000 से लेकर ₹2500000 तक की लोन राशि देती हैं| यानी आप बंधन बैंक से ₹100000 से लेकर ₹2500000 तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं| बिजनेस लोन का उपयोग नया बिजनेस की शुरुआत के लिए, इसके अलावा अपने बिजनेस के कारोबार को बढ़ाने के लिए बिजनेस लोन राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं

बंधन बैंक बिजनेस लोन का ब्याज दर | Bandhan Bank Business Loan Interest Rate

प्रत्येक बैंक द्वारा मापदंडों के आधार पर ही लोन राशि निर्धारित की गई है और लोन राशि के आधार पर ही ब्याज दर निर्धारित किया जाता है| प्रत्येक बैंक द्वारा बिजनेस लोन राशि पर अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित किया गया है| 

इसी प्रकार से बंधन बैंक द्वारा बंधन बैंक बिजनेस लोन की ब्याज दर 15% से 19.50% निर्धारित की गई है| यानी अगर आप बंधन बैंक से बिजनेस लोन लेते हैं, तो 15% से 19.50% वार्षिक ब्याज दर के आधार पर आपको बिजनेस लोन दिया जाएगा|  

बंधन बैंक बिजनेस लोन कितने समय के लिए मिलता है?| Bandhan Bank Business Loan Repayment Time

किसी भी बैंक द्वारा जब आप लोन लेते हैं तो उसे चुकाने के लिए बैंक द्वारा एक निश्चित समय निर्धारित किया जाता है| बैंक द्वारा ली जाने वाली लोन राशि के आधार पर ही बैंक निश्चित समय सीमा निर्धारित करती है| कम लोन राशि के लिए कम समय दिया जाता है, ज्यादा लोन राशि के लिए ज्यादा समय दिया जाता है|

इसी प्रकार से अगर आप बंधन बैंक से बिजनेस लोन लेते हैं, तो बंधन बैंक के द्वारा बिजनेस लोन चुकाने की समय सीमा ज्यादा से ज्यादा 4 साल निर्धारित की गई है| यानी अगर आप बंधन बैंक से बिजनेस लोन लेते हैं तो आपको 4 साल के अंदर लोन राशि जमा करनी पड़ती है| 

बंधन बैंक बिजनेस लोन ले सकता है?| Bandhan Bank Business Loan Eligibility.

अगर आप बंधन बैंक बिजनेस लोन लेना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए निम्नलिखित पात्रता और शर्तों को पूरा करना होगा| जो इस प्रकार से है-

  • बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए आवेदन करते समय आवेदक की उम्र 23 वर्ष या उससे ऊपर होनी चाहिए तथा 60 वर्ष से कम होनी चाहिए| 
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति Self Employee होना चाहिए या उसके पास प्राइवेट अथवा मैन्युफैक्चरिंग या सर्विस सेक्टर का बिजनेस होना चाहिए| 
  • बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के बिजनेस का टर्नओवर ₹1000000 या उससे अधिक होना चाहिए| 
  • बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास 5 साल का बिजनेस अनुभव होना चाहिए| इसके अलावा बिजनेस को शुरू किए कम से कम 3 साल हो चुका हो| 
  • बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का बिजनेस 2 साल से फायदे में चल रहा होना चाहिए| 
  • बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का बिजनेस का सालाना ITR कम से कम डेढ़ लाख रुपए या उससे अधिक होना चाहिए| 
  • ऊपर दिए गए इन सभी पात्रताओं को पूरा करने के बाद आप बड़ी आसानी से बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं| और बड़ी आसानी से बंधन बैंक आपको बिजनेस लोन दे देती है| 

बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए दस्तावेज | Bandhan Bank Business Loan Required Documents

अगर आप बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं| तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए| हालांकि इन दस्तावेजों की मदद से आप ऑफलाइन भी बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं| 

  • जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (GST Registration Certificate)
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (Bank Account Statement)
  • बिजनेस फाइनेंसियल स्टेटमेंट ( Business Financial Statement)
  • बिजनेस स्टेबिलिटी प्रूफ (Business Stability Proof)
  • बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Business Registration Certificate)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)

ऑनलाइन बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करें?| Online Bandhan Bank Business Loan Apply Kaise Kare.

Step1. अगर आप बंधन बैंक बिजनेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं| तो आपको सबसे पहले बंधन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| जो इस प्रकार से दिखाई देगा-

Step2. बंधन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Business” के आप्शन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस-

Step3. यहां पर आप Loans for Small Business/Loans for Medium & Large Business पर किसी एक ऑप्शन को चुन लेना है| आपको की आप्शन Term Loan, Working Capital Loan, Loan Against Property, Commercial Vehicle & Construction Equipment Loan में से जिस प्रकार का लोन लेना चाहते हैं| Apply पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस-

Step4. यहां पर Name, Email ID, Mobile No, Pincode, City डालने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है| इसके बाद बंधन बैंक अधिकारी द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा| बंधन बैंक बिजनेस लोन लेने के आगे की प्रक्रिया बंधन बैंक अधिकारी द्वारा आपको बताया जाएगा| 

ऑफलाइन बंधन बैंक बिजनेस लोन कैसे लें?| Bandhan Bank Business Loan Apply.

  • अगर आपको ऑनलाइन बंधन बैंक बिजनेस लोन अप्लाई करने में परेशानी आ रही है, तो आप ऑफलाइन तरीके से भी बंधन बैंक बिजनेस लोन ले सकते हैं|
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बंधन बैंक ब्रांच में जाना होगा
  • बंधन बैंक लोन अधिकारी से बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा| 
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी सही-सही भरकर जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करके बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना है| 
  • इसके बाद लोन अधिकारी द्वारा आपके दस्तावेजों और आवेदन फार्म की जांच की जाएगी| 
  • बंधन बैंक पर्सनल लोन की पात्रताएं और दस्तावेज की जांच होने के बाद आपको बंधन बैंक बिजनेस लोन दे दिया जाएगा| 

बंधन बैंक बिजनेस लोन के प्रकार | Types of Bandhan Bank Business Loan.

बंधन बैंक बिजनेस लोन दो प्रकार का होता है- १.Loans for Small Businesses २.Loans for Medium & Large Businesses

Loans for Small Businesses (छोटे व्यवसायों के लिए लोन)

छोटे व्यवसायी भी बंधन बैंक से छोटे व्यवसाय के लिए लोन ले सकते हैं| क्योंकि बंधन बैंक छोटे व्यवसाय के लिए कई प्रकार का लोन देती है| जैसे-

Micro Loans (छोटा लोन) 

माइक्रो लोन के अंतर्गत आप Srishti Loan ले सकते हैं| जिस की नियम और शर्तें इस प्रकार से है-

माइक्रो लोन की विशेषताएं

  • व्यवसाय को बढ़ाने के लिए जैसे : कर्मचारियों को काम पर रखना, व्यवसाय के लिए उपकरण खरीदना, व्यवसाय के लिए कच्चा माल खरीदना अथवा व्यवसाय में अन्य विकास से संबंधित माइक्रो लोन के अंतर्गत समृद्धि लोन ले सकते हैं| इसके लिए बचत खाता धारक त्वरित लोन ले सकते हैं| 
  • माइक्रो लोन के अंतर्गत 15000 रूपए से 1 लाख तक का लोन ले सकते हैं| 
  • इसके अलावा डोर स्टेप बैंकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है, सरल और न्युनतम दस्तावेज के साथ आधार पर लोन ले सकते हैं| 

दरें और शुल्क (Rates & Charges)

  • माइक्रो लोन की वर्तमान ब्याज दर 21.95% हैं|
  • प्रोसेसिंग शुल्क 25000 रुपए तक कुछ भी नहीं है| जबकि 25000 से अधिक राशि पर 1.25%+GST शुल्क देना पड़ेगा| 

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

  • लोन लेने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • उधारकर्ता परिभाषित आय सृजन गतिविधि में संलग्न चाहिए| 

आवश्यक दस्तावेज (Documents Required)

  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bandhan Bank Business Loan 2023 (Highlight) 

बैंक का नाम बंधन बैंक
Loan Amount नियम और शर्तें के आधार पर
वार्षिक ब्याज दर 7.50% प्रति वर्ष (फ्लोटिंग
भुगतान अवधि 7 साल तक 3 महीने की मोरेटोरियम पीरियड सहित 
मार्जिन 25%
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि की 1%
बीमा फाइनेंस किए गए एसेट का बैंक द्वारा बीमा किया जाना जरूरी है| 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Bandhan Bank Business Loan Apply करने की प्रक्रिया बताई हुई है| बंधन बैंक दो प्रकार का बिजनेस लोन देता है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है| अगर आपका बंधन बैंक बिजनेस लोन से संबंधित कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते है| 

इसे भी पढ़ें

यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कैसे खोलें 

पंजाब नेशनल बैंक का चेक कैसे भरें

 एसबीआई (SBI) बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें 

आधार कार्ड से होम लोन कैसे लें

Leave a Reply