बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक कैसे भरें?I Bank of Baroda Ka Cheque Kaise Bhare.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक भरने की पूरी जानकारी देने वाला हूंI क्योंकि जब कोई भी व्यक्ति बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना खाता खुलवाता है, तो उसे पासबुक के साथ साथ एक चेक बुक भी दिया जाता हैI चेक बुक के माध्यम से व्यक्ति किसी को भी पैसे दे सकता हैI अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक अकाउंट है, और आपको बैंक की तरफ से चेक बुक भी मिला है, लेकिन आपको पता नहीं है, Bank of Baroda Ka Cheque Kaise Bhare. तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगाI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
बैंक ऑफ बड़ौदा जनधन खाता कैसे खोलें
बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें

बैंक ऑफ बड़ौदा चेक क्या होता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक एक ऐसा दस्तावेज होता है, जो बैंक को किसी व्यक्ति के खाते से दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर करने की अनुमति देता हैI चेक बुक एक तरह का विनिमय बिल भी होता है, जिसमें खाताधारक की बैंक अकाउंट की डिटेल्स लिखी होती हैI खाताधारक किसी भी व्यक्ति के नाम से चेक जारी करके बैंक को यहां अनुमति देता है, कि हमारे बैंक अकाउंट से पैसा उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में भुगतान कर दिया जाएI

बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक कैसे भरें?

अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक भरना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंI बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक इस प्रकार से दिखाई देता हैI👇

  • दिनांक/Date : आप जिस तारीख को यह चेक भर रहे हैं, यहां पर वह तारीख भर देना हैI ध्यान रखें – वर्तमान तारीख से 3 महीने के अंदर आपको चेक जमा करना होता हैI
  • अदा करें/Pay : यहां पर आपको उस व्यक्ति का नाम लिखना है, जिस व्यक्ति को आप चेक दे रहे हैंI अगर खुद के लिए चेक बना रहे हैं, तो यहां पर स्वयं/Self लिख देना हैI
  • Rupees/रूपये : आप जितने रुपए का चेक बना रहे हैं, यहां पर आपको वही शब्दों में लिखना हैI जैसे : अगर आप किसी को ₹10000 का चेक दे रहे हैंI तो यहां पर आपको शब्दों में लिखना होगा – दस हजार रुपए
  • अदा करें ₹ : आप जितने रुपए का चेक बना रहे हैं, यहां पर आपको वही अंकों में लिखना हैI जैसे : अगर आप दस हजार रुपए का चेक बना रहे हैंI तो आपको यहां अंकों में लिखना है : 10000/—-
  • Name Signature : यहां पर बैंक खाता धारक को अपना सिग्नेचर करना है, जिस प्रकार से वह बैंक में सिग्नेचर करता हैI
  • इसके बाद चेक की पीछे तरफ कुछ कुछ दूरी पर दो सिग्नेचर और कर देना हैI

नोट : Bank of Baroda Cheque नीला, काला किसी भी पेन से भर सकते हैं, मगर लाल पेन से कभी न भरेंI बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक हिंदी/English किसी भी भाषा में भर सकते हैंI

बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक भरते समय सावधानियां

अगर आप BOB Cheque भर रहे है, तो आपको नीचे दी गई लिखित सावधानियां बरतनी होती है, नहीं तो आपका चेक खराब हो जाएगाI

  • किसी भी बैंक का चेक हमेशा परमानेंट पेन से भरना चाहिए, जिसे कभी मिटाया ना जा सकेI
  • चेक भरते समय कभी भी कहीं खाली स्थान ना छोड़ेI
  • दूसरे व्यक्ति को चेक देने के बाद उसकी फोटो कॉपी अपने पास जरूर रखेंI
  • चेक में तारीख भरते समय यह ध्यान रखें, की तारीख भरने के 3 महीने के अंदर यह चेक जमा हो जाना चाहिएI नहीं तो यह चेक रद्द हो जाएगाI
  • Pay से सटाकर नाम लिखें, इसके बाद आगे खाली जगह पर एक लंबी लाइन खींच दे, ताकि कोई भी व्यक्ति वहां दूसरा नाम भर ना सकेI
  • Rupees/रुपए से सटाकर पैसा शब्दों में लिखें, इसके बाद आगे खाली जगह पर एक लंबी लाइन खींच ले, ताकि कोई भी व्यक्ति ज्यादा पैसा ना भर सकेI
  • अदा करें ₹ से सटाकर पैसा अंको में लिख देना है, और इसके आगे लंबी लाइन खींच देनी है, जैसे कर आपको लिखना है 10000 रुपए, तो इस प्रकार लिखे : 10000/—-

बैंक ऑफ बड़ौदा का चेक ट्रैक कैसे करें?

अगर आपने किसी व्यक्ति को Bank of Baroda का चेक दिया है, और आप Bank of Baroda Cheque Status जानना चाहते हैI तो आपको बैंक अकाउंट से लिंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से CHEQ <लास्ट 4 अंकों का अकाउंट नंबर> <चेक नंबर> टाइप करके 5616150 पर एस एम एस भेज देना हैI

सेंट्रल बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले
बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे देती हैं
एसबीआई (SBI) बैंक एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे लें
यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
किस्तों पर बाइक कैसे लें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment