दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं प्राइवेट कर्मचारियों के पीएफ अकाउंट से संबंधित सभी काम पीएफ बेबसाइट की मदद से ऑनलाइन किए जाते हैं। चाहे PF Balance Check करना हो, चाहे पीएफ निकालना हो या पेंशन अकाउंट संबंधित कोई भी काम हो। आप यूएन नंबर और पासवर्ड की मदद से बड़ी आसानी से ऑनलाइन पीएफ से संबंधित कार्य कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में यही मैं आपको बताने वाला हूं, UAN Number Se PF Kaise Check Kare.
अगर आपके पास UAN Number और Password है, तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Online PF Account Balance Check कर सकते है। इस आर्टिकल में हमने यूएएन नंबर से पीएफ चेक करने का आसान तरीका बताया है। आप बताये गये प्रक्रिया को फॉलो करके बड़ी आसानी से यूएन नंबर से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
पीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें |
पीएफ में बैंक अकाउंट नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें |
मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें |
नौकरी छोड़ने के बाद पीएफ ऑनलाइन कैसे निकालें |
यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?
दोस्तों जैसा कि हमने बताया अगर आपके पास यूएएन नंबर और पासवर्ड है, तो आप ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर बड़ी आसानी से अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैंI UAN Number Se PF Balance Check करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करेंI
Step1 : UAN Portal पर जाएं.
यूएएन नंबर से पीएफ का पैसा चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर यूएएन पोर्टल पर जाना होगाI
Step2 : UAN Portal पर लागिन करें.
यूएएन पोर्टल पर जाने के बाद आपको यूएएन पोर्टल पर लॉगइन करना है| यहां पर UAN Number, Passbook तथा कैप्चा कोड भरकर “Sign in” पर क्लिक कर देना हैI
Step3 : Passbook पर क्लिक करें.
यूएएन पोर्टल पर लागिन करने के बाद आपके सामने होम पेज पर हरे रंग की पट्टी पर View का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर देना हैI View पर क्लिक करते ही आपके सामने पुनः 4 आप्शन दिखाई देगा, नीचे दिखाई दे रहे चित्र में तीर के सामने “Passbook” पर क्लिक कर देना हैI
Step4 : Passbook Login करें.
Passbook पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लागिन बाक्स खुल जाएगा, यहां पर UAN Number, Password डाल देना हैI इसके बाद नीचे एक गणितीय सवाल दिखाई देता है, उसका उत्तर खाली बाक्स में लिखकर “Login” पर क्लिक कर देना हैI
Step5 : अपना Member ID चुनें.
Login पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाता है, इस पेज में सबसे ऊपर आपका UAN Number, Pan Card Number दिखाई देता हैI यहां पर आपको Select Member ID पर क्लिक करके अपना वर्तमान पीएफ अकाउंट नंबर सेलेक्ट कर लेना हैI
Step6 : View Passbook, [New yearly] पर क्लिक करें.
Member ID चुनने के बाद पीएफ अकाउंट का पासबुक देखने के लिए तीन ऑप्शन दिखाई देगा, १.View Passbook,[New yearly] २.View Claim Status ३.View Passbook [OLD:FULL]
Step7 : UAN Number Se PF Check.
View Passbook,[New yearly] : पीएफ और पेंशन संबंधित हर साल का अलग-अलग रिकॉर्ड देखने के लिए आपको पहले ऑप्शन View Passbook,[New yearly] पर क्लिक करना होगाI जिस वर्ष का पीएफ अकाउंट बैलेंस का रिकॉर्ड चेक करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करके जमा और निकासी का डिटेल्स चेक कर सकते हैI
View Claim Status : अगर आपने पीएफ अकाउंट से संबंधित कोई ऑनलाइन क्लेम किया हुआ है, तो उसकी जानकारी View Claim Status पर क्लिक करके चेक कर सकते हैंI
View Passbook [OLD:FULL] : अगर आप तारीख के हिसाब से अपने पीएफ अकाउंट में जमा धनराशि और निकासी धनराशि का रिकॉर्ड चेक करना चाहते हैं, तो View Passbook [OLD:FULL] पर क्लिक करके तारीख सलेक्ट करके चेक कर सकते हैंI
इस प्रकार दोस्तों आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैंI
बिना पासवर्ड के यूएएन नंबर से पीएफ बैलेंस चेक करें?
अगर आपको यूएएन नंबर का पासवर्ड पता नहीं है, तो भी आप बड़ी आसानी से अपने पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैंI इसके लिए आपको अपने पीएफ अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से EPFO Toll Free Number : 011-229-01-406 पर मिस्ड कॉल करना होगाI
मिस्ड कॉल करते ही कुछ सेकंड में आपके मोबाइल आपके पीएफ अकाउंट बैलेंस का एसएमएस आ जाएगाI जिसमें आपका नाम जन्म तिथि, यूएएन नंबर, पीएफ कर्मचारी का अंशदान, कंपनी का अंशदान, अंतिम बार हुआ अंशदान, पेंशन अकाउंट का बैलेंस आदि जानकारी होती हैI
हर महीने कितना पैसा पीएफ अकाउंट में जमा होता है?
किसी भी कर्मचारी का अगर पीएफ कट रहा है, तो उस कर्मचारी का बेसिक सैलेरी + महंगाई भत्ता मिलाकर होने वाली कुल धनराशि का 12% कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता हैI
किसी भी कर्मचारी की मंथली सैलरी का जितना प्रतिशत धनराशि कर्मचारी के PF Account में जमा किया जाता हैI कर्मचारी की कंपनी अथवा संस्था द्वारा भी उतनी ही धनराशि कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता हैI लेकिन कंपनी अथवा संस्था की तरफ से जमा होने वाली धनराशि का 3.67% कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता हैI जबकि 8.33% धनराशि कर्मचारी के पेंशन अकाउंट में जमा किया जाता हैI
पीएफ बैलेंस संबंधित प्रश्नोंत्तर
1. गूगल से पीएफ कैसे चेक करें?
2. पीएफ चेक करने का टोल फ्री नंबर क्या है?
3. बिना पासवर्ड के पीएफ कैसे चेक करें?
4. Uan नंबर का उपयोग करके पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?
5. मैं यूएएन के बिना अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
5 मिनट में चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें |
रिलायंस पेट्रोल पंप कैसे खोलें |
प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें |
Zomato डिलीवरी बॉय जॉब अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें |
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।