Rajasthan Anterjatiya Vivah Protsahan Yojana की शुरुआत राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में अंतरजातीय विवाह करने वाले लोगों के लिए शुरू किया हैI क्योंकि जब कोई लड़का या लड़की Inter Caste Marriage करते है, तो अधिकांश करके उसके माता-पिता इस विवाह के खिलाफ हो जाते हैं और उसे घर से बेदखल कर देते हैंI इन्हीं समस्याओं को देखते हुए राजस्थान सरकार ने Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme की शुरुआत की हैI
तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम जान लेते हैं, राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना क्या हैं? इसके लिए पात्रता क्या है, योजना के अंतर्गत कितनी धनराशि मिलती है, और आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैंI
राशन कार्ड आनलाइन आवेदन राजस्थान |
राजस्थान विधवा पेंशन योजना, आवेदन, दस्तावेज, लाभ |
राजस्थान SSO ID लागिन कैसे करें |
राजस्थान नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें |
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
आज के समय में अंतरजातीय विवाह करने का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ रहा हैI युवा लड़के और लड़कियां बिना जाति, धर्म देखें एक दूसरे से प्यार कर बैठते हैं लेकिन जब शादी करने का वक्त आता हैI तो उनके परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं होते हैं, और अगर लड़का और लड़की ने खुद अपनी मर्जी से शादी कर लेते हैंI
तो उनके घर वाले उन्हें घर से बेदखल कर देते हैं ऐसे में उनके पास रहने के लिए कोई सहारा नहीं होता हैI इसीलिए राजस्थान सरकार ने अपने राज्य में अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़ों के लिए Rajasthan Inter Caste Sadi Yojana की शुरुआत की हैI इस योजना के अंतर्गत उन्हें ₹1000000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगीI
Rajasthan Anterjatiya Vivah Protsahan Yojana (Highlights)
योजना का नाम | राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना |
राज्य | राजस्थान |
योजना की घोषणा | 2013 |
योजना की शुरुआत | 2017 |
लाभार्थी | अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़े |
योजना का उद्देश्य | अंतरजातीय विवाह को प्रोत्साहन देना |
प्रोत्साहन राशि | ₹1000000 रूपए |
योजना आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन प्रक्रिया |
योजना से संबंधित विभाग | सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग राजस्थान |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://sjmsnew.rajasthan.gov.in/sjms/Login.aspx |
अंतरजातीय विवाह योजना का उद्देश्य
हमारा समाज आज भी अंतरजातीय विवाह करने वाले पुरुष और महिला को गलत निगाहों से देखती हैI और ना ही हमारा समाज किसी दूसरे जाति धर्म में विवाह करने की मान्यता देता हैI समाज के इन्हीं सोच को बदलने के लिए राजस्थान सरकार ने Inter Caste Marriage Scheme की शुरुआत की हैI
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में अंतरजातीय विवाह करने वाले लोगों को ₹1000000 की राशि दी जाएगीI इस योजना का उद्देश्य यही है कि लोगों की मानसिकता को बदला जाएI ताकि आप जिससे प्यार करते हैं, जिसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं, उसके साथ शादी करके अपना जीवन यापन कर सकेंI
अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ
- अंतरजातीय विवाह करने वाले राजस्थान निवासियों को राजस्थान सरकार के द्वारा ₹1000000 की आर्थिक मदद दी जाएगीI
- इस योजना के अंतर्गत लड़का या लड़की अगर दूसरी जाति में शादी करते हैं, तो वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैंI
- इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला ₹1000000 की आर्थिक मदद लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगीI
- Inter Caste Marriage को लेकर समाज में फैली गलत मानसिकता को दूर करना हैI
- इस योजना के तहत अपनी मनपसंद जीवनसाथी से शादी करके जीवन गुजारना, इस बात को बढावा देना हैI
- घरवाले के दबाव में आकर शादी करने के कारण हो रहे अपराधों को रोकना हैI
- जैसा कि आप जानते हैं आज के समय में अंतरजातीय विवाह को लेकर ज्यादा घटनाएं घटित हो रही हैंI ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme एक महत्वपूर्ण वरदान साबित होगाI
योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि
- डॉक्टर सविता बेन अंबेडकर अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना राजस्थान के अंतर्गत अंतरजातीय में विवाह करने वाले पति पत्नी को ₹1000000 की राशि दी जाती हैI
- जिसमें से 5 लाख रुपए पति पत्नी के नाम से 8 साल के लिए फिक्स डिपाजिट कर दिया जाता हैI
- बाकी बचे 5 लाख रुपए पति पत्नी को अपना दांपत्य जीवन शुरू करने तथा अपने आवश्यक घरेलू वस्तुओं को खरीदने के लिए उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता हैI
राजस्थान अंतरजातीय विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
Step1. अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और आप अंतर जाति विवाह कर चुके हैं और आप Rajasthan Inter Caste Marriage Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगाI

Step2. अगर आप SJMS Portal पर पहली बार आ रहे हैं, तो आपको “नये यूजर सिंगल साइन आन पोर्टल पर क्लिक करना हैI

Step3. यहां पर आपको Jan Aadhar, Bhamashah, Facebook, Google से लागिन हो जाना हैI

Step4. यहां पर आपको Utility पर क्लिक करना है, इसके बाद Advance Search पर क्लिक करके, UTILITY, Social Justice & empowerment Department, और डा सविता अंबेडकर Inter Caste Marriage को चुनेंI

Step5. यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने ADD NEW BENEFICIARY पर क्लिक करना हैI

Step6. यहां आप अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, पहचान पत्र और Email ID भरकर SAVE & NEXT बटन पर क्लिक करना हैI

Step7. आपके सामने इस प्रकार का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा इस में पूछे गए सभी जानकारियों को सही-सही भरकर SAVE & NEXT पर क्लिक करना हैI

Step8. यहां पर शादी का प्रमाण पत्र, पति-पत्नी का सपथ पत्र, जिला प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पति-पत्नी का दसवीं प्रमाण पत्र (अगर पास हैं तो), पेन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, इन सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करना हैI इस प्रकार से आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैI
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता
- इस योजना में आवेदन करने वाला आवेदक राजस्थान का निवासी होना चाहिएI
- आवेदक की उम्र 35 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिएI
- इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी के ऊपर किसी प्रकार का कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिएI
- आवेदक के पास विवाह प्रमाण पत्र अवश्य होना चाहिएI
- Rajasthan Inter Caste Marriage Yojana का लाभ लेने वाले पति-पत्नी की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिएI
- पहली बार अंतरजातीय विवाह करने वाले पति पत्नी को ही इस योजना का लाभ मिलेगाI
- विवाह होने के उपरांत 1 साल के अंदर ही आपको Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगाI
Rajasthan Anterjatiya Vivah Protsahan Yojana के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- कोर्ट मैरिज प्रमाण पत्र
- शादीशुदा जोड़े की संयुक्त फोटो
- हाईस्कूल की मार्कशीट (अगर पास हैं तो)
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- अगर आप योजना का लाभ उठाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैंI तो आपको नीचे दिए गए सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगाI
- सबसे पहले आपको सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग के ऑफिस जाना होगा और वहां से Rajasthan Inter Caste Marriage Yojana Application Form लाना होगाI

- आवेदन फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को सही-सही भर देना है, और उसके साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगा देनी हैI
- इसके बाद इस आवेदन फार्म को ले जाकर सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग के कार्यालय / जिला अधिकारी कार्यालय में जमा कर देना हैI
- इसके बाद आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन फार्म की जांच की जाएगी, अगर आप इस योजना के पात्र पाए जाते हैं, तो आपको भी Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme Laabh दिया जाएगाI
अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन प्रश्नोत्तर
अंतरजातीय विवाह को लेकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य में चलाए जा रहे Rajasthan Inter Caste Marriage Yojana एक लाभकारी योजना हैंI
इस योजना के अंतर्गत अंतरजातीय विवाह करने वाले जोड़े को ₹1000000 की धनराशि दी जाएगीI जिसमें से 5 लाख रुपए 8 साल के लिए उनके बैंक अकाउंट में फिक्स कर दिया जाएगा तथा 5 लाख रुपए घर के जरूरी दैनिक खर्चा को पूरा करने के लिए दे दिया जाएगाI
अंतरजातीय विवाह हो जाने के उपरांत 1 साल के अंदर आपको Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan Online Apply कर देना चाहिएI
आवेदन करते समय आवेदक की आयु 18 – 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिएI
Inter Caste Marriage Scheme Rajasthan की घोषणा 2013 में हुई थी, मगर योजना को 2017 में शुरू किया गयाI
Rajasthan Inter Caste Marriage Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से जान सकते हैंI
सरकार द्वारा देश में समानता का अधिकार देने के लिए इसके अलावा नागरिकों के बीच जाति-पाति का भेदभाव कम करने के लिए अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना लाती रहती हैI अदर कास्ट में शादी करने वाले जोड़े को ढाई लाख रुपए सरकार देती हैI
अंतर जाति विवाह के अंतर्गत यदि लड़का और लड़की शादी करना चाहते हैं, तो दोनों में से एक अनुसूचित जाति का होना चाहिए तथा दूसरा गैर अनुसूचित जाति का होना चाहिएI
अंतरजातीय विवाह करने के बाद अंतर जाति विवाह से उत्पन्न संतान की जाति पिता कि जाति पर होती हैI लेकिन यदि अंतर जाति विवाह होने के बाद आपके पिता अपने परिवार से अलग रहते हैं और दंपति को माता की जाति से अपनाया जाता है, तो फिर माता की जाति मानी जाती हैI
अंतर जाति विवाह को विशेष विवाह अधिनियम 1954 के अंतर्गत वैध किया गयाI
जमीन का सरकारी रेट कितना है राजस्थान |
राजस्थान में अन्य पिछड़ा वर्ग जाति सूची |
राजस्थान जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं |
चिरंजीवी योजना में अपना नाम कैसे जोड़े |

इस लेख को अजय कुमार गुप्ता ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। अजय कुमार गुप्ता ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. किये है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।
Sir ye niyam other state walo ke bhi hona chahiye taki dusare state ki ladki rajasthan state me apna ghar parivar chala sake
हां हैं
Agar Sarkar pese na pdakar gavo Ki trf other cast P dhyan de to yuva piddi apni Jaan nhi degi kitne Ki ase log h Jo smaj K Dar s apni Jaan d dete h agr Shadi kre to family mrne Ki dhamki deti h isliye wo khud apni Jaan de dete h plz Sarkar s nivdan h Ki wo Gav m y bhad bhav mitane ka prays kre🙏🙏🙏🙏🥺🥺🥺🥺
Agar Sarkar pese na pdakar gavo Ki trf other cast P dhyan de to yuva piddi apni Jaan nhi degi kitne Ki ase log h Jo smaj K Dar s apni Jaan d dete h agr Shadi kre to family mrne Ki dhamki deti h isliye wo khud apni Jaan de dete h plz Sarkar s nivdan h Ki wo Gav m y bhad bhav mitane ka prays kre🙏🙏🙏🙏🥺🥺🥺🥺