त्रिपुरा आरटीओ कोड लिस्ट : Tripura RTO Code List PDF Download.

Tripura RTO Code List : दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने त्रिपुरा आरटीओ कोड लिस्ट के बारे में जानकारी शेयर किया हुआ है। इस आर्टिकल में दिए गए जानकारी को पढ़कर आप त्रिपुरा के सभी जिलों का आरटीओ कोड नंबर आसानी से पता कर सकते हैं। और आप त्रिपुरा में किसी भी गाड़ी नंबर को देखकर Tripura Vehicle Registration Number Search करके पता कर सकते हैं, कि इस गाड़ी का त्रिपुरा व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर त्रिपुरा के कौन से RTO Office से रजिस्टर कराया गया है। चलिए आगे आर्टिकल में हम त्रिपुरा आरटीओ कोड के बारे में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

त्रिपुरा आरटीओ कोड क्या है?

किसी भी वाहन के लिए आरटीओ कोड नंबर सबसे जरूरी और उपयोगी नंबर होता है। क्योंकि जब Gadi Ka RTO Code Number लिखा रहता है, तो उस आरटीओ कोड नंबर से यह जानकारी पता कर सकते हैं कि यह गाड़ी अथवा वाहन त्रिपुरा के किस जिले का है। यानी इस गाड़ी का त्रिपुरा के कौन से आरटीओ ऑफिस से Registration कराया गया है।

जैसे : अगर मान लीजिए किसी गाड़ी का Tripura Vehicle Registration Number TR04 DA3421 हैं, तो यहां पर TR त्रिपुरा राज्य के अंग्रेजी अक्षर TRIPURA का पहला दो अक्षर को दर्शाता है। जबकि 04 त्रिपुरा के अंबासा जिले के आरटीओ ऑफिस कोड को दर्शाता है। जिस आरटीओ ऑफिस से इस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करवाया गया है।

आरटीओ को हिंदी भाषा में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जबकि अंग्रेजी भाषा में Regional Transport Office कहा जाता हैं। भारत के सभी राज्यों में आरटीओ ऑफिस कार्यालय बना हुआ है। इसके अलावा राज्य के प्रत्येक जिलों में एक आरटीओ ऑफिस बनाया गया है, उस जिले में वाहन से संबंधित सभी कार्य उस जिले के आरटीओ ऑफिस में किया जाता है। प्रत्येक आरटीओ ऑफिस का अपना अलग-अलग RTO Code Number होता है।

त्रिपुरा आरटीओ ऑफिस के अंतर्गत होने वाले कार्य 

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि त्रिपुरा के प्रत्येक जिले में एक आरटीओ ऑफिस बनाया गया है। उस जिले के वाहन संबंधित सभी कार्य जिले के आरटीओ ऑफिस में किया जाता है। चलिए अब हम आगे जानते हैं कि किसी भी आरटीओ ऑफिस में Vehicle से संबंधित क्या-क्या कार्य किए जाते हैं-

  • कंडक्टर के लाइसेंस का नवीनीकरण
  • ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण
  • फैंसी नंबर प्लेट जारी करना
  • वाहन के दूसरे वर्ग का जोड़
  • ड्राइविंग लाइसेंस में बदलाव
  • अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट
  • नए कंडक्टर का लाइसेंस
  • कंडक्टर के लाइसेंस में प्रतिस्थापन/परिवर्तन
  • नए पंजीकरण चिन्ह का पुनः असाइनमेंट
  • नए वाहन का पंजीकरण
  • आरसी का नवीनीकरण
  • वित्त/हाइपोथैकेशन समझौता
  • लर्निंग लाइसेंस
  • परमानेंट लाइसेंस
  • डुप्लीकेट लाइसेंस
  • डुप्लीकेट कंडक्टर का लाइसेंस
  • वाहन के स्वामित्व का स्थानांतरण
  • अन्य राज्य में वाहन पंजीकरण के लिए एनओसी जारी करना
  • परिवहन वाहनों के लिए परमिट

त्रिपुरा आरटीओ कोड लिस्ट

क्रं संख्याआरटीओ कोडआरटीओ आफिस (District)
1.टीआर-01 अगरतला
2.टीआर-02कैलाशहर
3.टीआर-03उदयपुरा
4.टीआर-04अंबासा
5.टीआर-05धर्मनगर
6.टीआर-06खोवाई
7.टीआर-07सिपाहीजाला
8.टीआर-08संतिरबाजार

Tripura RTO Code Number List

Serial No.RTO CodeRTO Office Name
1.TR-01Agartala
2.TR-02Kailashahar
3.TR-03Udaipura
4.TR-04Ambassa
5.TR-05Dharamanagar
6.TR-06Khowai
7.TR-07Sepahijala
8.TR-08Santirbazar

त्रिपुरा आरटीओ कोड लिस्ट इन हिंदी

  • टीआर-01 : अगरतला
  • टीआर-02 : कैलाशहर
  • टीआर-03 : उदयपुरा
  • टीआर-04 : अंबासा
  • टीआर-05 : धर्मनगर
  • टीआर-06 : खोवाई
  • टीआर-07 : सिपाहीजाला
  • टीआर-08 : संतिरबाजार

FAQs

1.Tr04 which District कौन सा है?

TR-04 : Ambassa

2.Tr01 which District कौन सा है?

TR-01 : Agartala

3.TR05 कौन सा आरटीओ ऑफिस कोड हैं?

TR-05 : Dharamanagar

4.Tr08 which District कौन सा है?

TR-08 : Santirbazar

इसे भी पढ़ें 👇

गाड़ी की किस्त कैसे चेक करें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें 
वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स ऑनलाइन कैसे निकालें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी
रोड एक्सीडेंट क्लेम कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment