थाना प्रभारी को शिकायत के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?I Thana Prabhari Ko Application in Hindi.

दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आप सभी को बताने वाला हूं, पुलिस को एप्लीकेशन कैसे लिखें/महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखें. क्योंकि जब किसी व्यक्ति से लड़ाई झगड़े हो जाता हैI या किसी व्यक्ति को धमकी मिल रही हो, या शहर में अपराध बढ़ रहे हैंI तो ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति थाना प्रभारी को मारपीट के संबंध में एप्लीकेशन लिख सकता हैI अपराध की रोकथाम के लिए थाना अध्यक्ष महोदय को पत्र लिख सकता हैI इसके अलावा धमकी के लिए पुलिस चौकी में एप्लीकेशन लिख सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आपका किसी के साथ लड़ाई – झगड़ा या आपसी मतभेद या आपको किसी प्रकार की धमकी मिल रही हो, तो आप अपने क्षेत्र के थाना अध्यक्ष को शिकायत एप्लीकेशन कैसे लिखें? इसके बारे में बताने जा रहा हूंI

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानने वाला हूं की थाना प्रभारी को आवेदन कैसे लिखें?/महिला थाना में एप्लीकेशन कैसे लिखें? तथा एप्लीकेशन को लिखते समय हमको किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिएI तथा इसी से जुड़ी और जानकारी इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैंI

तहसीलदार को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
जिला कलेक्टर को ऑनलाइन शिकायत कैसे करें
नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखें

Table of Contents

थाना प्रभारी कौन होता है?

बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता होता है कि थाना प्रभारी किसे कहते हैंI और थाना प्रभारी कौन होता है, तो दोस्तों आज मैं आप सभी को बता देता हूं, कि थाना प्रभारी को अंग्रेजी में police incharge कहां जाता हैI सभी पुलिस स्टेशन में एक सीनियर पुलिस होता हैI जिन्हें हम थाना इंचार्ज/दरोगा/थाना प्रभारी के नाम से जानते हैंI

थाना प्रभारी अधिकतर थानों में कार्यरत होते हैं| थाना प्रभारी का कार्य होता हैI थाने के अंतर्गत आने वाले सभी कस्बों, मोहल्ले और गांव में सही ढंग से देख रेख करके शांति बनाए रखनाI और सरकार के द्वारा दिए गए नियम कानून का पालन करना और जनता की रक्षा करना और किसी भी प्रकार के अपराधी को दंडित करना सजा देना आदि काम होता हैI

थाना प्रभारी को शिकायत पत्र लिखने समय महत्वपूर्ण बातें. 

आगे मैं स्टेप बाई स्टेप माध्यम से बताऊंगा की Thana Prabhari Ko Shikayat Patra लिखते समय आपको किन-किन बातों का पता होना चाहिएI

  • यदि आप शिकायत पत्र लिखने जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए, कि आपके क्षेत्र का थाना कौन सा है?I इसके बाद सेवा में श्रीमान थाना प्रभारी महोदय से पत्र लिखने की शुरुआत करनी चाहिए।
  • उपयुक्त तथ्य लिखने के पश्चात आपको जिस भी कारण से एप्लीकेशन लिखना हैI उसके विषय में उल्लेख करते हुए लिखना हैI
  • आपके साथ जो भी घटना हुई है, उसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको होनी चाहिएI इसके पश्चात आप police Inspector को Application लिखें?
  • अब आप अपनी Application में संपूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं थाना प्रभारी को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगेI
  • एप्लीकेशन लिखने के बाद अंत में दिनांक एवं शिकायतकर्ता का नाम तथा Mobile Number और Address जरूर लिखना हैI

थाना प्रभारी को शिकायत पत्र कैसे लिखें?

शिकायत पत्र लिखते समय याद रखने वाली बातें.

  • अपना पता स्पष्ट लिखेंI
  • आप अपने पत्र में थाना प्रभारी का अच्छी तरह से संबोधन करेंI
  • पत्र का विषय स्पष्ट होना चाहिएI
  • जिसके खिलाफ आप एक पत्र लिख रहे हैं उसका भी विवरण होना चाहिएI
  • पत्र के पहले पैराग्राफ में उद्देश स्पष्ट होना चाहिएI
  • पत्र के मुख्य पैराग्राफ में घटना /समस्या का विवरण होना चाहिएI
  • अंत में आप अपना मोबाइल नंबर और नीचे दिनांक डालकर हस्ताक्षर करेंI

थाना प्रभारी को लड़ाई झगड़े की एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में,

श्री मान थाना प्रभारी महोदय

ग्राम सुईथा कला, जिला जौनपुर UP

विषय : लड़ाई झगड़ा के संबंध में शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं (रमन कुमार) जौनपुर ( ग्राम सुईथा कला) का निवासी हूंI मैं एक व्यापारी हूंI महाशय मैं अपनी पत्नी और अपने दो बच्चों के साथ आपके गांव में रहता हूंI

यह घटना दिनांक………….. शाम समय…………… बजे की है, मेरा चचेरा भाई राजू कुमार दारू पीकर मेरे बच्चे अभय और अरून के साथ दुर्व्यवहार कर रहा थाI मेरी पत्नी ने इसका विरोध किया, तो उसके साथ भी गाली गलौज करने लगाI थाना प्रभारी जी इस प्रकार के लड़ाई झगड़े मेरे ना रहने पर आए दिन करता रहता हैI

अतः महोदय आपसे विनम्र निवेदन है की आप कोई ठोस कदम उठाए, ताकि मुझे और मेरे परिवार वाले को कोई भी परेशानी ना हो, और मैं शांति से रह सकूंI आपका बहुत आभारी होगाI धन्यवाद!

दिनांक…./……./……

आपका विश्वासी

नाम : xxxxxx Kumar

मोबाइल नंबर : xxxxxx5689

हस्ताक्षर : ………………

थाना प्रभारी को शिकायत पत्र in English

To,

mr man police station in charge sir

Village Suitha Kala, District Jaunpur UP

Subject : Complaint letter regarding fight.

Sir,

It is a humble request that I (Raman Kumar) am a resident of Jaunpur (Village Suitha Kala). I am a businessman. Sir, I live in your village with my wife and two children.

This incident took place on ………….. evening at ………….. pm, my cousin Raju Kumar, my children Abhay and Arun after drinking alcohol. was misbehaving with When my wife opposed this, he started abusing her as well. Station in-charge ji keeps on fighting like this every day when I am not around.

Therefore, sir, I humbly request you to take some concrete steps, so that I and my family members do not face any problem, and I can live peacefully. Will be very grateful to you. Thank you!

Date…./……./……

Yours faithfully

Name : xxxxxx kumar

Mobile Number : xxxxxx5689

Signature : ………….

धमकी के लिए पुलिस को शिकायत पत्र कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
(अपने थाना का नाम और पता लिखें)

विषय : धमकी मिलने के संबंध में आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखें)। मैं (अपने गांव का नाम और पता लिखें) का निवासी हूं। मैं अपने परिवार के साथ खुशी खुशी रहता हूं, मैं पेशे से डाक्टर (अपना पेशा लिखें) हूं।

यह घटना दिनांक ….. की हैं। मैं क्लीनिक बंद करके आ रहा था, तो रास्ते में 2 अनजान व्यक्ति मुझसे पैसा वसूलने लगे। पैसा न देने पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महोदय मैं दो दिन क्लीनिक नही जा रहा हूं। (यहां पर डाक्टर की जगह आपको अपनी समस्या लिखना है)

अतः महोदय सविनय निवेदन है कि मेरी रक्षा कीजिए। ताकि मेरे और मेरे परिवार पर कोई आंच न आएं। इसके लिए मैं सदैव आपका अभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक……./……../…….

आपका विश्वासी

नाम : अपना नाम लिखें

मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर डालें

हस्ताक्षर : अपना साइन करें या अंगूठा लगाएं

चोरी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष को पत्र लिखें?

सेवा में,

श्रीमान थाना अध्यक्ष महोदय
(अपने थाना का नाम और पता लिखें)

बिषय : चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु शिकायत पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है। मैं (अपने गांव का नाम और पता लिखें) का निवासी हूं। मैं एक सरल स्वभाव का इंसान, सामान्य जीवन व्यतीत करता हूं।

लेकिन दिनांक …….. को मैंने एक मोटर साइकिल खरीदता था। जो कि उसके अगले दिन ही मेरे घर के दरवाजे से चोरी हो गया। यह गाड़ी मैने लोन पर खरीदा था, जिसके कारण बहुत परेशान हूं। (यहां पर अपनी चोरी की समस्या लिखें)

अतः महोदय आप से निवेदन है कि मेरा चोरी की रिपोर्ट दर्ज करके मोटर साइकिल का पता लगाएं। इस समय मैं और मेरा परिवार बहुत परेशान हैं। इसके लिए मैं सदैव आपका अभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक……/……../………

आपका विश्वासी

नाम : अपना नाम लिखें

मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर डालें

हस्ताक्षर : अपना साइन करें या अंगूठा लगाएं

थाना प्रभारी को आवेदन पत्र सरस्वती पूजा के लिए

सेवा में

श्री मान थाना प्रभारी महोदय
(अपने थाना का नाम और पता लिखें)

बिषय : सरस्वती पूजा में डीजे बजाने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अजय कुमार गुप्ता सोनपुर थाना क्षेत्र (अपना थाना क्षेत्र का नाम लिखें) के फरीदाबाद गांव (अपने गांव का नाम लिखें) का निवासी हूं। महाशय मैं आपको इस पत्र के माध्यम से सूचित करना चाहता हूं, कि हर साल की भांति इस साल भी सरस्वती पूजा दिनांक 26/1/2024 (सरस्वती पूजा का दिनांक डालें) को करने जा रहा हूं। जिसमें पूरे गांव के लोग शामिल होंगे।

इसके बाद दिनांक 28/1/2024 को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। विसर्जन के समय सभी लोगों के विचार पर डीजे बजवाना चाहता हूं। डीजे बजाने का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। हम सभी लोग वादा करते हैं कि सभी नियमों का पालन करेंगे। और किसी को कोई असुविधा नहीं होगी।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपा डीजे बजाने की अनुमति दे। इसके लिए मैं सभी लोग आपका सदैव आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक :

आपका विश्वासी

नाम : अजय कुमार गुप्ता

गांव : सोनपुर

थाना प्रभारी को आवेदन पत्र शादी समारोह की अनुमति के लिए

सेवा में

श्री मान थाना प्रभारी महोदय
(अपने थाना का नाम और पता लिखें)

विषय : शादी समारोह की अनुमति हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं सूरज गुप्ता (अपना नाम लिखें), (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। मेरे बेटी नायरा (अपनी बेटी का नाम लिखें) की शादी dd/mm/yyyy को इसे जगह होने वाली है। इसलिए मुझे इस समारोह को करने के लिए आपके अनुमति की आवश्यकता है।

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि समारोह करने की अनुमति प्रदान करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

आपका क्षेत्रवासी

नाम : अपना नाम लिखें

पता : अपना पता लिखें

तारीख : आज की तारीख डालें

पुलिस अधिकारी को शिकायत पत्र लिखने की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

जब भी हमें कोई दुखद सूचना पुलिस अधिकारी या आपके नगर के थाना प्रभारी को देनी होती हैI तब हमें पत्र लिखने की आवश्यकता होती हैI कई बार शिकायत पत्र भी लिखना होता हैI जैसे कि आप जानते हैं आज के समय में संचार के कई माध्यम हमारे पास उपलब्ध हैI पर फिर भी हमें पत्र लिखने की आवश्यकता होती हैI

क्योंकि सरकारी या किसी भी विशेष विभाग को किसी बात की सूचना या प्रार्थना और शिकायत करनी होती हैI तो हमें उसे लिखित में ही देने की आवश्यकता होती हैI क्योंकि लिखित में दी गई सूचना या शिकायत का प्रभाव और मान्यता अधिक होती हैं किसी भी विशेष विभाग में सूचना का आदान-प्रदान पत्रों के माध्यम से ही किया जाता हैI इसीलिए इस पत्र को औपचारिक पत्र की श्रेणी में रखा गया हैI

यह एप्लीकेशन एक निश्चित स्थिति के बारे में पुलिस या पुलिस अधिकारी को सूचित करने हेतु शिकायत दर्ज करने या आपके साथ कोई गड़बड़ी हो जाने पर समस्या को दर्ज करने के लिए यह पत्र लिखा जाता हैI

इस पत्र में हम पुलिस से अनुरोध करते हैं कि पत्र में उल्लिखित मुद्दे को हल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए. हम इसमें स्पष्ट रूप से स्थिति का उल्लेख करते हैंI

थाना प्रभारी को पत्र लिखने का महत्व

  • हम सब इसका उपयोग जनता की आवाज उठाने में कर सकते हैंI
  • यह पत्र हमें जनता की शिकायतों के समाधान करने में पुलिस की मदद करता हैI
  • कानून की व्यवस्था बनाए रखने में मदद करता हैI
  • यह पत्र, किसी भी मुद्दे या विषय में पुलिस तक पहुंचने में मदद करता हैI
  • सुनिश्चित करता है कि समाज एक नैतिक ढांचे के तहत काम करता हैI

Thana Prabhari Ko Application Kaise Likhe. (FAQ)

1. थाने में प्राथमिकी कैसे लिखते हैं?

थाने में प्राथमिकी लिखने के लिए एक सफेद A4 साइज का सादा कागज लेना है, जिसमें घटना की तारीख और समय के बारे में लिखना हैI घटना किस जगह पर हुई है, नजदीकी पुलिस थाने का नामI इसके अलावा घटना से संबंधित दोनों पक्ष के विवरण लिखना है, इसके बाद एप्लीकेशन के नीचे अपना हस्ताक्षर करके पुलिस थाने में जमा करना पड़ता हैI

2. धमकी देने के लिए मैं पुलिस को शिकायत पत्र कैसे लिखें?

यह किसी व्यक्ति द्वारा आप को धमकी मिल रही है, तो आप अपने क्षेत्र के Thana Prabhari Ko Shikayat Application लिख सकते हैंI धमकी देने से संबंधित थाना प्रभारी को शिकायत पत्र लिखने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया हैI जिसे पढ़कर आप अपनी समस्या के अनुसार शिकायत पत्र लिखकर Police Station में जमा कर सकते हैंI

3. झूठी शिकायत करने पर कौन सी धारा लगती है?

यदि किसी व्यक्ति ने आपके ऊपर झूठा एफआईआर कर दिया हैI तो ऐसी स्थिति में आप आईपीसी की धारा 482 के तहत झूठी f.i.r. को चैलेंज कर सकते हैI

4. क्या पुलिस को किसी को पीटने का अधिकार है?

जी नहीं, पुलिस को किसी व्यक्ति को पीटने का कोई अधिकार नहीं होता हैI यदि पुलिस किसी व्यक्ति की पिटाई करती है, तो वह व्यक्ति न्यायालय की मदद लेकर स्वयं का बचाव कर सकता हैI 

5. क्या करें जब कोई झूठी एफ आई आर दर्ज करवा दें?

यह कोई आपके खिलाफ झूठी एफ आई आर दर्ज करवा दे तो ऐसी स्थिति में आप आईपीसी की धारा 482 के अंतर्गत वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र जमा कर सकते हैं, पत्र के साथ अपने बेगुनाही की सबूत भी दे सकते हैंI 

6. महिला को मारने पर कौन सी धारा लगती है?

किसी महिला के साथ मारपीट करना, बदतमीजी करना, बुरी नियत से हाथ पकड़ना, उसके साथ अनौतिक कार्य करना, ऐसी स्थिति में आरोपी व्यक्ति पर धारा 452, 323, 354, 506 के तहत 5 साल की सजा हो सकती हैI इसके अलावा आरोपी से दंड भी वसूला जा सकता हैI

7. पुलिस थाने के मुखिया को क्या कहते हैं?

पुलिस थाने के मुखिया को एसएचओ कहते हैं। SHO Full Form : Station House Officer, इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी को SHO बनाया जाता है।
जमानत क्या है? जमानत कैसे ली जाती है
नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें
गौतम अडानी का जीवन परिचय, संपत्ति, शिक्षा, कैरियर
पीएफ में बैंक अकाउंट नंबर कैसे जोड़े/चेंज करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment