जमीन का सरकारी रेट कितना है राजस्थान I Rajasthan Jameen Ka Sarkari Rate.

दोस्तों अगर आप राजस्थान में रहते हैं, तो आपको यह आर्टिकल पढ़ना बहुत ही जरूरी है| क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं Rajasthan Sarkari Jameen Ka Rate Kitna Hai. अगर आप राजस्थान में जगह जमीन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद हैI इस आर्टिकल को पढ़कर आप राजस्थान में किसी भी जमीन का सरकारी रेट यानी जमीन का सरकारी कीमत कितना है, यह जानकारी ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से पता कर सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जहां पर पहले लोगों को किसी भी जमीन का सरकारी कीमत पता करने के लिए सरकारी कार्यालय या तहसील कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थेI ऊपर से कार्यालय अधिकारियों का बुरा बर्ताव भी लोगों को परेशान करता थाI इसी परेशानी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया हैI

इस पोर्टल की मदद से कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल फोन से राजस्थान में सरकारी जमीन की DLC रेट पता कर सकता हैI जिसके आधार पर वह किसी जमीन को खरीद अथवा बेच सकता है, जमीन की सरकारी कीमत कितना है Rajasthan में इसके बारे में चलिए आगे विस्तार से समझाते हैंI

जन आधार कार्ड 2.0 में बैंक खाता कैसे जोड़े या अपडेट करें
राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना
राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
राजस्थान नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें 

Table of Contents

जमीन का सरकारी रेट क्या हैं?

आपके मन में यह सवाल अवश्य आता होगा, कि जमीन का सरकारी रेट का मतलब क्या होता हैI दरअसल भारत की प्रत्येक राज्य के अंतर्गत जो भी जमीन आती है, चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र में हो या शहरी क्षेत्र में होI उस जमीन की कीमत राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जाती हैI यानी प्रत्येक राज्य द्वारा अपने राज्य में जमीन का गवर्नमेंट रेट निर्धारित किया जाता हैंI

प्रत्येक राज्य के राजस्व विभाग द्वारा सरकारी जमीन का रेट राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित किया जाता हैI जिसकी जानकारी MVR रजिस्टर में दर्ज होती थीI इसीलिए जमीन का सरकारी रेट पता करने के लिए पहले लोगों को सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता थाI लेकिन आज के आधुनिक करण के युग में जमीन का सरकारी रेट विवरण ऑनलाइन जारी कर दिया गया हैI अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे आनलाइन जमीन का सरकारी रेट पता कर सकता हैI

राजस्थान जमीन का सरकारी रेट पता करना क्यों जरूरी हैं?

जमीन का सरकारी रेट पता करना इसलिए जरूरी होता है, क्योंकि जब हम किसी जमीन को बेचते अथवा खरीदते हैं तो हमें अपने तहसील कार्यालय में जाकर उस Jameen Ki Registry करवानी पड़ती हैI बिना जमीन की रजिस्ट्री करवाए आप उस जमीन को ना तो बेच सकते हैं और न खरीद सकते हैंI

रजिस्ट्री करवाने के अलावा उस जमीन पर एक स्टांप ड्यूटी चार्ज भी लगाया जाता हैI किसी भी जमीन पर रजिस्ट्री और स्टांप ड्यूटी का निर्धारण जमीन की सरकारी रेट पर निर्भर करता हैI यही वजह है कि जमीन बेचने अथवा खरीदते समय भूमि का सरकारी रेट अवश्य पता कर लेना चाहिएI

MVR क्या होता हैं?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया था कि प्रत्येक राज्य द्वारा अपने राज्य में जमीन की सरकारी कीमत MVR में रजिस्टर होती हैI अब आपके मन में सवाल आता होगा कि आखिर एमवीआर क्या होता हैI MVR Ka Full Form : Minimum Value Register OF Land यानि किसी भी जमीन की न्यूनतम रजिस्टर कीमतI यानी एक प्रकार से एमवीआर एक सरकारी रजिस्टर होता है, जिसमें प्रत्येक भूखंड की न्यूनतम सरकारी कीमत दर्ज होती हैI

उदाहरण : अगर मान लीजिए सुईथा कलां गांव में 5 नंबरजमीन की कीमत MVR रजिस्टर में 6 लाख रुपए दर्ज की गई हैI तो इसका मतलब यह हुआ कि 5 नंबर जमीन को ₹600000 से कम में ना तो बेचा जा सकता है और ना खरीदा जा सकता हैI हालांकि 6 लाख रुपए से ऊपर इसे बेचा अथवा खरीदा जा सकता हैंI

जमीन का सरकारी रेट कितना है राजस्थान

Step1. राजस्थान में किसी भी जमीन का DLC रेट पता करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल क्रोम पर जाना हैI वहां पर सर्च करना है- epanjiyan Rajasthan

Step2. यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “DLC Rate Information” के विकल्प पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3. यहां पर राजस्थान के सभी जिलों का नक्शा दिखाई देगा, डीएलसी रेट चेक करने के लिए आप राजस्थान के जिले के नक्शे पर क्लिक करेंI नया इंटरफेस👇

Step4. Select Your Area के अंतर्गत Urban (शहरी), Rural (ग्रामीण) में से किसी एक विकल्प को चुन लेना हैI यहां पर मैं अपने अनुसार Rural (ग्रामीण) विकल्प को चुनता हूं| तो मेरे साथ तीन और विकल्प दिखाई देते हैंI आपको अपने अनुसार एक विकल्प चुन लेना है, मैंने यहां पर Village चुन लिया हैI नया इंटरफेस👇

Step5. यहां पर आपको Village Name, Colony, Enter Captcha भरने के बाद “Show Results” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step6. राजस्थान जमीन का डीएलसी रेट पता करने के लिए आपको दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार दिखाई दे रहे तीर के सामने “Previous DLC” विकल्प पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step7. यहां पर आप राजस्थान जमीन का डीएलसी रेट देख सकते हैं| तो दोस्तों इस प्रकार इस आर्टिकल में बताए गये स्टेप को फॉलो करके घर बैठे अपने मोबाइल फोन से राजस्थान जमीन का सरकारी रेट चेक कर सकते हैंI

Rajasthan Sarkari Jameen Ka Rate (FAQ)

1. जमीन का सरकारी रेट क्या है राजस्थान?

राजस्थान में जमीन का डीएलसी रेट निकालने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप बताया गया है, जिसे पढ़कर ऑनलाइन राजस्थान में जमीन का सरकारी रेट चेक कर सकते हैंI

2. किसी भी जमीन का सरकारी रेट कैसे पता करें?

आप जिस भी राज्य के जमीन का सरकारी रेट पता करना चाहते है। उसे राज्य के राजस्व विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Details Select करके आसानी से पता कर सकते हैं।

3. सरकारी जमीन कितने प्रकार का होता है?

सरकारी जमीन कई प्रकार के होते हैं, जैसे : वन भूमि, बंजर तथा कृषि अयोग्य भूमि, गैर कृषि उपयोग हेतु प्रयुक्त भूमि, स्थाई चारागाह एवं पशुचारण, वृक्षों एवं झाड़ियों के अंतर्गत भूमि, चालू परती आदिI

4. राजस्थान में रजिस्ट्री शुल्क की गणना कैसे की जाती है?

जैसे मान लीजिए अगर महेश ने 2021 में राजस्थान जयपुर में एक करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदीI तो उसे 10000000 रुपए का 3% स्टांप शुल्क के रूप में देना होगाI और संपत्ति मूल्य का 1% पंजीकरण शुल्क के रुप में देना होगाI 

5. राजस्थान में 1 एकड़ में कितने बीघा होते हैं?

राजस्थान में 1 एकड़ में 1.62 बीघा होता हैI

6. राजस्थान में 1 बीघा में कितने Meter होते हैं?

1 बीघा = 809.371 वर्ग मीटर

7. राजस्थान में 1 हेक्टेयर कितने बीघा होता हैं?

1 हेक्टेयर = 3.95 बीघा

8. राजस्थान में 1 बीघा में कितने Gaj होते हैं?

1 बीघा = 977.384 गज

9. राजस्थान में भूमि कैसे मापी जाती है?

राजस्थान में भूमि मापने की इकाई कच्चा बीघा और पक्का बीघा हैं। 1 कच्चा बीघा = 17424 वर्ग फीट के बराबर होता हैं। जबकि 1 पक्का बीघा = 27225 वर्ग फीट के बराबर होता है।

10. राजस्थान में एक बीघा की लंबाई चौड़ाई कितनी होती है?

राजस्थान में जमीन की माप इकाई के अनुसार 165 मीटर लंबी तथा 165 मीटर चौड़ी जमीन का क्षेत्रफल एक बीघा कहलाता है। 
शौचालय लिस्ट राजस्थान आनलाइन कैसे देखें
नरेगा जाॅब कार्ड लिस्ट राजस्थान
राजस्थान ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट
राजस्थान SSO ID लागिन कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment