दोस्तों राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के अंतर्गत ऐसे बहुत से जनजातीय छात्र हैं, जो आर्थिक खराब स्थिति के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. ऐसे छात्रों के लिए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान छात्र गृह किराया योजना शुरू किया गया है. ताकि इस योजना का लाभ उठाकर अनुसूचित जाति के छात्र उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो सके और अपने जीवन को बेहतर बना सके.
परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण जनजातीय छात्र आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते और उन्हें मजबूरन छोटी-मोटी नौकरी अथवा काम धंधे की शुरुआत करनी पड़ती है. इस योजना के शुरू होने से अब आर्थिक रूप से कमजोर छात्र उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने के लिए लाभ उठा सकते हैं.
राजस्थान छात्रगृह किराया योजना क्या हैं?
राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्रों के छात्र और छात्राएं जो राजकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं, लेकिन छात्रावास में जगह ना होने के कारण उन्हें खुद किराए का कमरा लेकर रहना पड़ता है, ऐसे छात्रों को अब राजस्थान सरकार के द्वारा छात्रगृह किराया योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत उन्हें आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं. तथा मकान किराए की राशि को पैटर्न अनुसार पुनर्भरण भी की जाती हैं.
1 छात्र या 2 छात्रों के एक ग्रुप को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ दी जाती है. इस योजना के अंतर्गत परियोजना अधिकारी तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास अधिकारी द्वारा मकान मालिक को हर त्रैमासिक पर मकान किराया दिया जाता है. किराया जमा करते समय किराया रसीद पर से शैक्षणिक संस्था का मुहर लगा होगा, जो या प्रमाणित करेगा कि छात्र या छात्रा मेरे राजकीय संस्थान में अध्ययन करते हैं.
टैक्स जमा करने वाले अभिभावकों के बच्चों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राएं अनुसूचित क्षेत्र की मूल निवासी होने के साथ राज्य में ही अध्ययनरत होने चाहिए. इस योजना के अंतर्गत आने वाले छात्र-छात्राओं को अधिकतम 5 वर्ष तक किराया धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी.
Rajasthan Chatra Grih Kiraya Yojana (Highlight)
योजना का नाम | राजस्थान छात्रगृह किराया योजना |
राज्य | राजस्थान |
लाभ | राज्य के मेधावी छात्र छात्राएं |
उद्देश्य | मेधावी छात्र छात्राओं को कमरे का किराया देना |
ऑफिसियल वेबसाइट | tad.rajasthan.gov.in |
कैसे करें आनलाइन किराया योजना में आवेदन
- दोस्तों अगर आप राजस्थान के निवासी हैं और आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- और वहां पर दिखाई दे रही एप्लीकेशन फार्म को भर देना है.
- और उसके साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगा देनी है.
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है इस प्रकार आपका आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.
छात्रगृह किराया योजना के लिए पात्रता
- योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- वे जनजाति छात्र या छात्राएं जो छात्रावासों के अभाव में राजकीय महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए किसी किराए के मकान में रह रहे हो, उन्हीं छात्रों को यह सुविधा मिलेगा.
- जिन छात्र-छात्राओं के माता पिता आयकरदाता है ऐसे छात्र छात्राओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र या छात्रा राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति वर्ग से होने चाहिए.
- जो भी राजस्थान के छात्र-छात्राएं Chatrgrah Kiraya Yojana राजस्थान का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें नीचे दी गई निम्नलिखित नियम और शर्तों को पूरा करना होगा.
- जिन विद्यार्थियों के शिक्षण संस्थान उनके घर से काफी दूरी पर होगी, ऐसे छात्र इस योजना के पात्र होंगे.
- कमरे के किराए की राशि प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राओं को शिक्षण संस्थान से संबंधित सभी दस्तावेज जमा करने होंगे.
- इसके अलावा शिक्षण संस्थान के प्रधान शिक्षक द्वारा एक पत्र भी लिखवा कर छात्र छात्राओं को जमा करना होगा.
- इसके अलावा आप जिस कमरे में रह रहे हैं उस कमरे का रेंट एग्रीमेंट की फोटो कॉपी भी जमा करनी होगी.
- शिक्षण संस्थान के प्रधान शिक्षक द्वारा विद्यार्थी के नियमित अध्ययन का प्रमाणित प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा.
- इसके अलावा विद्यार्थी के पास सभी दस्तावेज जैसे : शैक्षणिक दस्तावेज, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि होना चाहिए.
किराया योजना दस्तावेज
- आवेदक का 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- आवेदन करने वाला व्यक्ति राजस्थान का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का बैंक पासबुक
- आवेदक का आधार कार्ड या वैद्य भामाशाह कार्ड
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- नियमित अध्ययन प्रमाण पत्र
- आवेदन का मोबाइल नंबर
- आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि
- संभाग मुख्यालय में किराए पर रहने वाले लाभार्थी छात्रों को ₹500 प्रति महीना के हिसाब से 10 महीना का कुल ₹5000 किराया दिया जाएगा.
- जिला मुख्यालय में किराए पर रहने वाले लाभार्थी छात्रों को ₹400 प्रति माह के हिसाब से 10 महीने का कुल ₹4000 भुगतान किया जाएगा.
- किसी अन्य स्थान पर रहने वाले लाभार्थी छात्रों को ₹300 प्रति महीना के हिसाब से 10 महीने का कुल ₹3000 किराया दिया जाएगा.
Rajasthan Chatrgrah Kiraya Yojana का लाभ
- राजस्थान सरकार के द्वारा चयनित लाभार्थी विद्यार्थियों को इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित लाभ दिए जाएंगे.
- छात्रागृह किराया योजना राजस्थान के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को राज्य सरकार की तरफ से मकान के किराए के पैसे दिए जाएंगे.
- इस योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों के पास शिक्षण संस्थान तक आने-जाने के लिए कोई वाहन सुविधा नहीं है उन्हें भी लाभ दिया जाएगा.
- लाभार्थी छात्र छात्राओं के कमरे का किराया राज्य सरकार द्वारा सीधे मकान मालिक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
- अब राज्य के होनहार विद्यार्थी अपने घर से दूर रहकर भी बड़ी आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं.
छात्रगृह किराया योजना राजस्थान का उद्देश्य
राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र के जनजाति छात्रों को स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं की पढ़ाई करने के लिए प्रेरणा देना है. लेकिन इस योजना का लाभ केवल राजकीय महाविद्यालय में नियमित अध्ययन करने वाले छात्राओं को मिलेगा. वहीं पर अगर कोई छात्र प्राइवेट कॉलेज अथवा संस्थान से स्नातक तथा स्नातकोत्तर कक्षाओं की नियमित अध्ययन करता है, तो उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
इस योजना से अधिकतर उन छात्राओं को फायदा मिलेगा जो पढ़ने लिखने में तेज है. लेकिन उनके माता-पिता की आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण वे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं. ऐसे छात्रों को आगे की पढ़ाई करने के लिए ही राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्र को अगले 5 साल तक कमरे का किराया दिया जाएगा.
गृह किराया योजना हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको राजस्थान छात्र गृह किराया योजना से संबंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी है, तो आप दिए गए Helpline Number 73-0044-3141 / Email I’d- ddit.tad@rajasthan.gov.in से संपर्क कर सकते हैं.
FAQ
1. इस योजना का लाभ किन छात्रों को दिया जाएगा?
2. छात्र गृह किराया योजना राजस्थान आवेदन के लिए वेबसाइट कौन सी है?
3. Rajasthan छात्र गृह किराया योजना शुरू करने का उद्देश्य क्या है?
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।