बिहार बकरी पालन योजना आवेदन I फार्म का निर्माण और अनुदान राशि

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Bihar Bakri Palan Yojana के बारे में बताने वाला हूंI बिहार के जो भी युवा पढ़े-लिखे बेरोजगार हैं, या बिहार के जो युवा अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं, इसके अलावा बिहार के किसान भाई जो खेती किसानी के साथ-साथ बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैंI वे सभी बिहार बकरी पालन स्कीम के अंतर्गत बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैंI बकरी पालन प्रशिक्षण सरकार द्वारा दिया जाता है, ताकि नये व्यवसायी बकरी का पालन, रख रखाव, खान पान को समझ सकें। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बकरी पालन व्यवसाय में बकरी पालन शेड बनाने के लिए बिहार सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगीI बिहार बकरी पालन के लिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज बकरी पालन व्यवसाय से होने वाली कमाई आदि के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगेI इसीलिए अगर आप भी बकरी पालन स्कीम बिहार के अंतर्गत खुद का बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगाI

एसबीआई (SBI) पशुपालन लोन कैसे लें
मनरेगा पशु शेड योजना
मुर्गी पालन लोन कैसे लें
गांव में बकरी पालन कैसे करें, लागत और कमाई 

Bihar Bakri Palan Yojana Kya Hai.

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा बकरी पालन योजना की शुरुआत की गई हैI इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के जो भी बेरोजगार युवक हैं, वे अपना खुद का बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, क्योंकि बकरी पालन व्यवसाय में बकरी पालन शेड बनाने के लिए बिहार सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगीI

इसके अलावा बिहार के किसान भाई जो खेती किसानी के साथ-साथ बकरी पालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैंI वे भी इस योजना का लाभ उठाकर बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकते हैंI बकरी पालन व्यवसाय में होने वाले कुल खर्च का लगभग 60% तक की सब्सिडी बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाएगीI

बिहार में बकरी पालन कैसे करें (Highlight)

आर्टिकल का नामबकरी पालन स्कीम बिहार
राज्य बिहार
विभागपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
लाभार्थी बिहार के बेरोजगार युवक
उद्देश्यबेरोजगारी दूर करना
सब्सिडी कुल लागत का 60% तक
ऑफिसियल वेबसाइटstate.bihar.gov.in

बकरी पालन योजना बिहार Online

अगर आप बिहार के मूल निवासी हैं, और बिहार सरकार बकरी पालन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैंI तो बकरी पालन ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया इस प्रकार है-

Step1. बिहार बकरी पालन स्कीम आनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बकरी पालन बिहार आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा-

Step2. बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे नीचे आ जाना है, इस प्रकार का इंटरफेस👇 दिखाई देगाI

Step3. यहां पर आपको Department के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर के सामने “Animal & Fisheries Resources” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step4. यहां पर आप दिखाई दे रहे तीर के सामने “समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना” पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI

Step5. आवेदन करने के पश्चात विभागीय अधिकारी द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी, अगर आप इस योजना के पात्र पाए जाते हैं, तो आपको बकरी पालन व्यवसाय में लगने वाले खर्च पर सब्सिडी प्रदान की जाएगीI

Bihar Bakri Palan Yojana के लिए दस्तावेज

अगर आप बिहार बकरी पालन स्कीम के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने की सोच रहे हैंI तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज अवश्य होनी चाहिएI

  • आधार कार्ड
  • बकरी पालन प्रशिक्षण केंद्र बिहार द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल ST/SC जाति के लिए)
  • जिस जमीन पर बकरी पालन शेड बनाया गया है, उस जमीन संबंधित आवश्यक दस्तावेज
  • अगर जमीन लीज पर ली गई है, तो लीज संबंधित दस्तावेज
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार बकरी पालन के लिए चयन प्रक्रिया

  • बिहार बकरी पालन स्कीम में आवेदन करने वाले व्यक्ति का आवेदन फार्म सबसे पहले जिला स्तर पर जांच किया जाएगाI
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म तथा आवेदन में संलग्न दस्तावेज की प्रारंभिक जांच सहायक कुकुट पदाधिकारी/प्रभारी सहायक कुकुट पदाधिकारी/जिला पशुपालन पदाधिकारी के स्तर पर जांच की जाएगीI इसके बाद लाभार्थी का चयन किया जाएगाI
  • लाभार्थी का चयन होने के बाद बैंक द्वारा ॠण स्वीकृति देने के लिए जिला पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा संबंधित बैंक को अग्रसारित किया जाता हैI
  • बैंक स्वीकृति मिलने के बाद लोन राशि दो किस्तों में लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया जाता हैI इसके बाद लाभार्थी इन पैसों से बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकता हैंI 

Bihar Bakri Palan Yojana के लिए पात्रता और नियम

बिहार गोट फार्मिंग लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्तियों को एक बार इस योजना के पात्रता और नियम के बारे में अवश्य जान लेना चाहिएI क्योंकि अगर आप इस योजना के पात्रता और नियम शर्तों को पूरा करेंगे, तभी आप को इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्रदान की जाएगीI

  • बिहार बकरी पालन स्कीम में आवेदन करने वाला व्यक्ति मूल रूप से बिहार का निवासी होना चाहिएI
  • आवेदन करने वाला व्यक्ति बेरोजगार होना चाहिए, उसके पास कोई आय का साधन ना होI
  • खेती बारी करने वाले किसान भी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैंI
  • बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने वाले व्यक्ति के पास 20 बकरी+1बकरा / 40 बकरी+2 बकरा अवश्य होनी चाहिएI तभी उसे इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी दी जाएगीI
  • बकरी पालन व्यवसाय करने वाले व्यक्ति के पास लगभग 1800 से 3600 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिएI

बकरी पालन लोन सब्सिडी Bihar

इस योजना के अंतर्गत बकरी फार्म खोलने पर होने वाले कुल खर्च पर सरकार द्वारा निम्न प्रकार का अनुदान राशि प्रदान किया जाता हैI जो इस प्रकार से है-

S. No.श्रेणीबकरी फार्म
की क्षमता
अनुमानित लागत
राशी
अनुदान की दरअधिकतम अनुदान
की राशी
1.अनुसूचित
जन जाती
20बकरी+1बकरा   40बकरी+2बकरा2.05 लाख रूपये   4.09 लाख रूपये60%1.230 लाख रूपये   2.454 लाख रूपये
2.अनुसूचित जाती20बकरी+1बकरा   40बकरी+2बकरा2.05 लाख रूपये   4.09 लाख रूपये60%1.230 लाख रूपये   2.454 लाख रूपये
3.सामान्य20 बकरी+1बकरा   40बकरी+2बकरा2.05 लाख रूपये   4.09 लाख रूपये50%1.025 लाख रूपये   2.045 लाख रूपये

योजना के आवेदन हेतु वांछित भूमि एंव राशि (स्वालागत अथवा बैंक ॠण हेतु)

S.No.श्रेणीबकरी फार्म की
क्षमता
आवेदक की स्वयं
लागत
बैंक ऋणभूमि की आवश्यकता
1.अनुसूचित
जन जाती
20 बकरी+1 बकरा   40बकरी+2 बकरा48,000 रूपये   96,000 रूपये20,000 रूपये   40,000 रूपये1800 वर्गफीट   3600 वर्गफीट
2.अनुसूचित जाती20 बकरी+1 बकरा   40बकरी+2 बकरा48,000 रूपये   96,000 रूपये20,000 रूपये   40,000 रूपये1800 वर्गफीट   3600 वर्गफीट
3.सामान्य20 बकरी+1 बकरा   40बकरी+2 बकरा60,000 रूपये   1,20,000 रूपये20,000 रूपये   40,000 रूपये1800 वर्गफीट   3600 वर्गफीट

बकरी फार्म का निर्माण और अनुदान राशि का भुगतान

  • बिहार गोट पालन स्कीम के अंतर्गत सामान्य श्रेणी के लाभार्थी के लिए 50% अनुदान की राशि का भुगतान दो किस्तों में दी जायेगीI
  • सामान्य श्रेणी के लिए 20 बकरी + 1 बकरा या 40 बकरी + 2 बकरा के लिए प्रथम किस्त में अनुदान राशि का 40% लगभग 41000-81800 रुपए का भुगतान दिया जाएगाI
  • सामान्य श्रेणी के लिए 20 बकरी + 1 बकरा या 40 बकरी + 2 बकरा के लिए दूसरी किस्त में शेष अनुदान राशि का लगभग 61500-122700 रुपए का भुगतान दिया जाएगाI
  • बकरी पालन योजना बिहार के अंतर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लाभार्थी के लिए 60% अनुदान की राशि का भुगतान दो किस्तों में दी जायेगीI
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 20 बकरी + 1 बकरा या 40 बकरी + 2 बकरा के लिए प्रथम किस्त में अनुदान राशि का 40% लगभग 49200-98160 रुपए का भुगतान दिया जाएगाI
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 20 बकरी + 1 बकरा या 40 बकरी + 2 बकरा के लिए दूसरी किस्त में शेष अनुदान राशि का लगभग 73800-147240 रुपए का भुगतान दिया जाएगाI

बकरी पालन योजना की विशेषता

  • बिहार सरकार द्वारा बकरी पालन व्यवसाय को करने के लिए बिहार के नागरिकों को प्रोत्साहित करना हैI
  • योजना के तहत लाभार्थी नागरिकों को दो किस्त में लोन राशि प्रदान की जाएगीI
  • यह योजना शुरू होने से बिहार के बेरोजगार युवक अथवा खुद का व्यवसाय शुरू करने वाले नागरिक को रोजगार का साधन उपलब्ध हो सकेगI
  • इसके अलावा बिहार राज्य में बकरी पालन व्यवसाय करने के लिए अच्छे नस्ल की बकरे और बकरियों की व्यवस्था की जाएगीI
  • इस योजना का लाभ उठाकर राज्य में बेरोजगारी दर में कमी आएगी, इसके अलावा किसान भाइयों की आय दोगुनी हो सकेगीI

Bihar Bakri Palan Yojana का लाभ

बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया गया बिहार बकरी पालन स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के नागरिको को निम्नलिखित लाभ होंगेI जो इस प्रकार है-

  • इस योजना की मदद से अपना बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए बड़ी आसानी से लोन मिल जाएगीI
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी को 60% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगीI
  • इस योजना के अंतर्गत सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लाभार्थी को 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगीI
  • जब कि इस योजना के अंतर्गत आने वाले अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 60% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगीI
  • बकरी पालन योजना बिहार के अंतर्गत आवेदक को 2.45 लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जाएगीI
  • इस योजना के अंतर्गत 5 साल तक बकरी फार्म चलाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगीI
  • बकरी पालन बिहार सरकार द्वारा शुरू किए जाने पर बेरोजगार युवा अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगेI
  • इस योजना के शुरू होने से प्रदेश में बेरोजगारी में कमी आएगी, और प्रदेश का आर्थिक विकास होगाI
  • खेती बारी करने वाले किसान भी इस योजना के अंतर्गत बकरी पालन व्यवसाय शुरू करके अपनी आमदनी को बढ़ा सकेंगेI
  • इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगीI

बिहार बकरी पालन योजना का उद्देश्य

आज के समय में बेरोजगारी काफी तेजी से फैल रही है, जिसका प्रभाव बिहार राज्य में भी दिख रहा हैI इसीलिए बिहार सरकार ने पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थीI इस योजना के अंतर्गत कोई भी बेरोजगार युवक अपना बकरी पालन व्यवसाय शुरू कर सकता हैI

बकरी पालन व्यवसाय में होने वाले खर्च का लगभग 60% तक सब्सिडी बकरी पालन योजना के अंतर्गत दिया जाएगाI इसके अलावा खेती बारी करने वाले किसानों की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से भी इस योजना को शुरू किया गया थाI इसके अलावा प्रदेश में फैली बेरोजगारी को दूर करने तथा नागरिक की आय में वृद्धि करने के लिए यह योजना लाभकारी सिद्ध होगाI

Bihar Bakri Palan Yojana (FAQ)

1. बिहार में बकरी पालन के लिए लोन कैसे मिलेगा?

बिहार में बकरी पालन के लिए लोन बिहार बकरी पालन स्कीम के अंतर्गत दिया जाएगाI इसलिए बकरी पालन व्यवसाय के लिए लोन उसी व्यक्ति को मिलेगा, जो इस योजना के आवश्यक पात्रताएं और शर्तों को पूरा करेगाI 

2. 20 बकरी पर कितना लोन मिलता है?

20 बकरी + 1 बकरे पर सामान्य श्रेणी को 50% का सब्सिडी दिया जाता है, जबकि 20 बकरी + 1 बकरे पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को 60% का सब्सिडी दिया जाता हैI

3. बिहार में बकरी पालन पर कितना सब्सिडी है?

बिहार में सामान्य श्रेणी व्यक्ति को बकरी पालन व्यवसाय में 50% का सब्सिडी दिया जाता है, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति व्यक्ति को 60% का सब्सिडी दिया जाता हैI

4. बिहार में बकरी पालन कैसे शुरू करें?

इस योजना का लाभ उठाकर अब कोई भी व्यक्ति अपना खुद का व्यवसाय बकरी पालन शुरू कर सकता हैI इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत बकरी पालन व्यवसाय में कुल खर्च पर सब्सिडी प्रदान किया जाएगाI 

5. मैं 3 एकड़ में कितनी बकरियां रख सकता हूं?

1 एकड़ जमीन पर औसतन 6 से 8 बकरियां पाली जा सकती हैं, इस प्रकार से 3 एकड़ जमीन पर 18 से 24 बकरियां पाली जा सकती हैंI

6. बकरी पालन के लिए सरकार कितना पैसा देती है?

सामान्य श्रेणी को बकरी पालन के लिए 41000 रुपए से 122700 रुपए दी जाती हैI जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को बकरी पालन के लिए 49200 रुपए से 147240 रुपए दी जाती हैI

7. बिहार में बकरी पालन के लिए क्या-क्या करना पड़ता है?

बिहार में बकरी पालन व्यवसाय शुरू करने के लिए व्यक्ति का बिहार राज्य का निवासी होना चाहिएI इसके अलावा 1800 से 3600 वर्ग फीट की जमीन होनी चाहिए| बकरी पालन योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के पास आवश्यक दस्तावेज होना चाहिएI तत्पश्चात व्यक्ति योजना के लिए आवेदन कर सकता हैI 

8. बिहार में बकरी पालन के लिए कितना लोन मिलता है?

20 बकरी + एक बकरा के लिए ₹20000 लोन मिलता हैI और 40 बकरी + 2 बकरा के लिए ₹40000 लोन मिलता हैI यह नियम अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य जाति वर्ग के व्यक्ति पर लागू होती हैI

9. बिहार में खेती के लिए कौन सी बकरी सबसे अच्छी है?

बिहार में बकरी पालन व्यवसाय के लिए सबसे अच्छी बकरी की नस्ल “ब्लैक बंगाल बकरी” हैI ब्लैक बंगाल बकरी एक बार में कई बच्चे पैदा करती हैI सामान्य रूप से जुड़वा बच्चे, तीन बच्चे, चार बच्चे को जन्म देती हैI

बिहार राशन कार्ड कैसे चेक करें
बिहार आंगनवाड़ी लाभार्थी योजना
बिहार आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “बिहार बकरी पालन योजना आवेदन I फार्म का निर्माण और अनुदान राशि”

Leave a Comment