School Leave Application Hindi :- अपने स्कूल समय में आपने भी स्कूल से छुट्टी पत्र आवेदन जरुर लिखा होगा। चाहे आप स्कूल पढ़ते हो या कॉलेज यदि आपको किसी भी कारण से छुट्टी लेने की आवश्यकता होती है तो, आपको school leave लिख कर देना होता है। इसके पश्चात ही आपको छुट्टी प्रदान होती है। लेकिन कई विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं, जिन्हें स्कूल की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? यह नहीं मालूम होता है। कि उसमे लिखना क्या है।
इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको School Se Chutti Lene Ke Liye Application लिखने की प्रक्रिया बताने वाला हूं। स्कूल से छुट्टी लेने के लिए अलग-अलग कारण होते हैं, उन अलग-अलग कारणों के लिए स्कूल से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र लिखने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया है।
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखते समय सावधानियां
अगर आप स्कूल से छुट्टी लेने के लिए School Principal Ko Application Patra लिखना चाहते हैं। तो आपको निम्न सावधानियां को नजर में रखना होता है।
- आप जिस भी पेज पर आवेदन पत्र लिख रहे हैं, वह पेज साफ सुथरा और प्लेन होना चाहिए। उस पर किसी भी प्रकार का दाग धब्बा या फटा हुआ नहीं होना चाहिए।
- आप अपनी भाषा को सरल से सरल वाक्य में लिखने की कोशिश करें, ताकि पढ़ने वाला व्यक्ति अर्थात महोदय या महोदया जी को आसानी हो। और आपके कारण को स्पष्ट समझाने में प्रेरक हो।
स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र किन-किन कारणों से लिखा जाता है?
School Se Chutti Ke Liye Application निम्न कारणों से लिखा जाता है। जो इस प्रकार से है-
- तबीयत खराब हो जाने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
- शादी विवाह में जाने के लिए आवेदन पत्र।
- घर में कोई जरूरी काम आ जाने पर आवेदन पत्र।
- किसी की मृत्यु हो जाने के कारण स्कूल से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र हेतु।
- परिवार के लिए बाहर घूमने जाने हेतु स्कूल से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र।
- परिवार में किसी की तबीयत खराब हो जाने के कारण स्कूल से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र।
- 1 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
- बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
- School छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
- प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
- 2 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें
Application/एप्लीकेशन लेटर कितने प्रकार के होते हैं?
अगर हम बात करें एप्लीकेशन लेटर की तो यह दो प्रकार के होते हैं। जिसमे एक तो औपचारिक आवेदन पत्र तथा दूसरा अनौपचारिक आवेदन पत्र होता है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है, कि आप कौन सा लेटर का इस्तेमाल किस जगह कर रहे हैं।
औपचारिक आवेदन पत्र : यह पत्र हम गवर्नमेंट डिपार्टमेंट , ऑफिस, अधिकारी, नगम निकाय, प्राइवेट कंपनी, इंस्टीट्यूट आदि लोगों के लिए लिखा जाता है।
अनौपचारिक आवेदन पत्र : इस पत्र को दोस्त, रिश्तेदारों यह सगे संबंधियों के लिए लिखा जाता है।
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने की प्रक्रिया
- एप्लीकेशन फॉर्म के टाइटल में आपको सबसे पहले अपने क्लास टीचर या प्रधानाचार्य के लिए लिखना होगा और कामा का इस्तेमाल भी करना होगा।
- इसके बाद आगे आपको अपने स्कूल या कॉलेज का नाम लिखना होगा।
- अब आपको स्कूल या कॉलेज का पता लिखना होगा।
- अब एक लाइन छोड़कर आपको दिनांक लिखकर डेट/तारीख लिखनी होगी।
- अब एक लाइन छोड़कर आपको विषय लिखना होगा। अब आपको उसमें छुट्टी लेने का कारण लिखना होगा।
- इसके आगे आपको आदरणीय सर या महोदय लिखना होगा।
- आवेदन पत्र की भाषा इस प्रकार से होनी चाहिए।
- एप्लीकेशन लिखते समय आपको सबसे ज्यादा जरूरी ध्यान देने की बात यह है कि,आपका पेज साफ सुथरा होना चाहिए। और राइटिंग स्पष्ट होनी चाहिए ताकि आपके सर या मैम को पढ़ने में आसानी हो।
- आपको एप्लीकेशन लिखते समय पैराग्राफ के कम लाइन में ही रीजन को स्पष्ट करना होगा और वह लिखावट सही से होनी चाहिए ताकि पढ़ने में आसानी हो।
स्कूल की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
यदि आप किसी पुरुष टीचर को एप्लीकेशन लिख रहे हैं तो उसमें आपको प्रधानाचार्य शब्द का उपयोग करना होगा और अगर किसी महिला टीचर के लिए एप्लीकेशन पत्र लिख रहे हैं, तो आप प्रधानाध्यापिका का शब्द का उपयोग करेंगे। चलिए हम बताते हैं कि आवेदन पत्र कैसे लिखे जाते हैं।
स्कूल से बीमारी की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय जी,
S.T.D PG college, कादीपुर-सुल्तानपुर
दिनांक 18/9/2023
विषय : तबीयत खराब हो जाने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विशाल गुप्ता है, मैं आपके स्कूल में 10th कक्षा का छात्र हूं। कल रात से मुझे तेज बुखार होने के कारण मैं कोई काम नहीं कर पा रहा हूं। डॉक्टर के द्वारा मुझे कुछ दिन आराम करने के लिए बोला गया है। इसलिए मैं स्कूल आने में असमर्थ हूं।
अतः महोदय आपसे निवेदन है कि मुझे 18/9/2023 से 20/9/2023 तक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। ताकि मुझे आराम मिल सके और मेरी तबीयत ठीक हो सकें। मैं सदा आपका अभारी रहूंगा। धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : विशाल गुप्ता
कक्षा : 10th
दिनांक : 18/9/2023
शादी/विवाह में जाने पर छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदया जी
N.I.C पब्लिक स्कूल, फैजाबाद-उत्तर प्रदेश
दिनांक : 20/9/2023
विषय : शादी में जाने के लिए छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
महोदया,
आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम कल्पना पटेल हैं। मैं आपके स्कूल में कक्षा 11th की छात्रा हूं। मेरी मौसी की बेटी की शादी है, और शादी में मुझे जाना है। इसलिए मैं स्कूल आने में असमर्थ हूं। इसलिए मुझे 4 दिन की अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
ताकि मैं भी शादी में शामिल हो सकूं। कृपया छुट्टी देने का कष्ट करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगी। धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्या
नाम : कल्पना पटेल
कक्षा : 11th
दिनांक : 20/9/2023
स्कूल से 1 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय जी
बाल संरचना संस्थान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लालापुर-जौनपुर
बिषय : 1 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राहुल सिंह है, मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र हूं। मेरे मामा की तबीयत बहुत खराब है, जो शाहगंज हॉस्पिटल में भर्ती है। इसलिए मुझे एक दिन की छुट्टी चाहिए ताकि मैं हॉस्पिटल जाकर अपने मामा को देख सकूं।
अत: महोदय इन्हीं कारणों की वजह से मैं एक दिन स्कूल आने में असमर्थ हूं। मुझे एक दिन का अवकाश देने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : राहुल सिंह
कक्षा : 10th
दिनांक :
स्कूल से 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
(यहां पर अपने स्कूल का नाम लिखें)
बिषय : 2 दिन की छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम मनीष यादव (अपना नाम लिखें) है, मैं आपके स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र हूं। एक एक्सीडेंट में मेरे मामा जी की मौत हो गई है, मुझे वहां पर 2 दिन के लिए जाना है। (अपना कारण लिखें) इसलिए महोदय मुझे 2 दिन की छुट्टी चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि मुझे 2 दिन की छुट्टी दे दे, ताकि मैं अपने मामा की अंतिम यात्रा में शामिल हो सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
आपका जानकारी शिष्य
नाम : मनीष यादव
कक्षा : 12th
दिनांक :
प्रधानाचार्य को छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
(अपने स्कूल का नाम और पता लिखें)
बिषय : आवश्यक कार्य का विषय लिखें
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें), मैं आपके स्कूल में कक्षा (कक्षा का नाम लिखें) का छात्र हूं। मुझे (छुट्टी का कारण लिखिए) के लिए छुट्टी चाहिए।
अत महोदय आपसे सभी निवेदन है कि मुझे छुट्टी देने की कृपा करें। ताकि मैं अपने महत्वपूर्ण कार्य को कर सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : अपना नाम लिखें
कक्षा : अपने कक्षा का नाम लिखें
दिनांक : ………
आफिस में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी कंपनी?
सेवा में,
(मैनेजर का नाम लिखें)
(डिपार्टमेंट का नाम लिखें)
(कंपनी का नाम लिखें)
बिषय : कार्यालय से अवकाश हेतु
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार गुप्ता है, और मैं आपके ही कंपनी में कर्मचारी के तौर पर काम करता हूं। मैं (अवकाश का कारण लिखें) इसलिए कार्यालय आने में असमर्थ हूं। इसके लिए मुझे 3 दिन का अवकाश चाहिए।
मेरी अनुपस्थिति में मेरा कार्य मेरा सहयोगी बड़ी आसानी से कर देगा। यदि किसी कारण बस मेरी सहायता चाहिए तो मैं ईमेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से आपके संपर्क में रहूंगा। मेरे आवेदन पर विचार करने के लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!
भावदीय
नाम : अजय कुमार गुप्ता
पद का नाम :
कंपनी का नाम :
दिनांक :
स्कूल छुट्टी एप्लीकेशन प्रश्नोत्तर
1. छुट्टी के लिए आवेदन पत्र विद्यार्थी को पेपर में कैसे लिखना होगा?
2. हिंदी भाषा में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखते हैं?
3. स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
FAQs
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।