कंपनी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? : आवेदन पत्र कब लिखें.

Company Me Chutti Ke Liye Application Kaise Likhe : दोस्तों अगर आप किसी कंपनी या ऑफिस में काम करते हैं, और आपको किसी कारण बस छुट्टी चाहिए। तो आपको छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखकर जमा करना पड़ता है। और आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताने वाला हूं कि कंपनी में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखने का तरीका क्या है। किस प्रकार से प्रार्थना पत्र लिखा जाए ताकि आपको बड़ी आसानी से छुट्टी मिल जाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चाहे आप कंपनी में काम करते हो या किसी ऑफिस में जॉब करते हैं, जब कभी भी आपको छुट्टी चाहिए होता है तो आपको एक एप्लीकेशन कंपनी अथवा ऑफिस मैनेजर के पास जमा करना होता है। एप्लीकेशन पर अप्रूवल मिलने के बाद ही आपको छुट्टी दी जाती है। इस आर्टिकल में कंपनी अथवा ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने का प्रारूप तथा एप्लीकेशन लिखते समय किन बातों का ध्यान रखें। आदि जानकारी विस्तार से बताई जाएगी।

कंपनी से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कब लिखें?

जब कोई कर्मचारी आपातकाल स्थिति में बीमार पड़ जाए, या उसके परिवार पर कोई संकट आ जाए, या कोई ऐसा जरूरी कार्य आ जाए जिसे करना अति आवश्यक है। तो ऐसी स्थिति में कर्मचारी अपने कंपनी अथवा ऑफिस मैनेजर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिख सकता है।

कंपनी मैनेजर को एप्लीकेशन लिखते समय अपनी समस्या के बारे में बताते हुए विनम्र भाव से आग्रह करना चाहिए। एप्लीकेशन पत्र का प्रारूप इस प्रकार से हो कि उसमें आग्रह का भाव हो, विनम्र का भाव हो, अगर आप इस प्रकार से एप्लीकेशन लिखने हैं, तो आपको छुट्टी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

अगर आप किसी कंपनी या ऑफिस में जॉब करते हैं तो बिना सुपरवाइजर को सूचित किया छुट्टी नहीं मारना चाहिए। इसके अलावा अगर आप एप्लीकेशन के माध्यम से छुट्टी लेना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन में तारीख के माध्यम से बताना चाहिए कि आपको कितने दिन से कितने दिन तक छुट्टी चाहिए। अगर आप लापरवाही को दिखाते हुए बिना सुपरवाइजर को सूचित किये या एप्लीकेशन लिखे बिना छुट्टी करते हैं।

तो ऐसी स्थिति में हो सकता है, आपकी सैलरी काट ली जाए। या कंपनी से निकाल दिया जाए आदि प्रकार की समस्या हो सकती है। इसलिए जब भी आपको किसी कारण पर छुट्टी चाहिए बिना सूचित किये छुट्टी नहीं मारना चाहिए।

कंपनी से छुट्टी के लिए एप्लीकेशन इन हिंदी

सेवा में

श्रीमान मैनेजर साहब
(अपनी कंपनी का नाम और पता लिखें)

बिषय : 10 दिन की छुट्टी हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखे) है, मैं आपके कंपनी में पिछले 5 साल से सुपरवाइजर का काम कर रहा हूं। आज मुझे घर से फोन आया कि पिता जी की तबीयत बहुत खराब है, मुझे उनको हास्पिटल लेकर जाना है। क्योंकि मेरे आलावा घर पर कोई नहीं है। इस कारण मुझे 10 दिन का अवकाश चाहिए। (इस प्रकार से आप अपनी समस्या लिखें) 

अतः मुझे –/–/—- से –/–/—- तक छुट्टी देने की कृपा करें, ताकि मैं अपने पुत्र धर्म का पालन करते हुए पिताजी का इलाज करवा सकूं। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : अपना नाम लिखें.
आईडी नंबर : अगर हैं तो कंपनी आइडी नंबर लिखें.
मोबाइल : अपना मोबाइल नंबर लिखें.
हस्ताक्षर : अपना हस्ताक्षर करें.

कंपनी या ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र

सेवा में,

श्रीमान मैनेजर साहब
(अपनी कंपनी/आफिस का नाम और पता लिखें.)

बिषय : 5 दिन की छुट्टी हेतु एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (यहां पर आप अपना नाम लिखें) है, मैं आपके कंपनी अथवा ऑफिस में पिछले 3 साल से कंप्यूटर ऑपरेटर की जॉब करता हूं। कल अचानक मेरे पिताजी की हार्ट अटैक से मौत हो गई, इसलिए आनन-फानन में मुझे तुरंत घर पहुंचना होगा।

अतः श्रीमान जी मुझे दिनांक –/–/—- से –/–/—- तक छुट्टी देने की कृपा करें, ताकि मैं भी अंतिम संस्कार में शामिल हो सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

दिनांक –/–/—-

आपका विश्वासी
नाम : अपना नाम लिखें.
आईडी नंबर : अगर हैं तो कंपनी आइडी नंबर लिखें.
मोबाइल : अपना मोबाइल नंबर लिखें.
हस्ताक्षर : अपना हस्ताक्षर करें.

कंपनी या ऑफिस से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र लिखने का तरीका

जब कोई कर्मचारी अपने कंपनी या ऑफिस से छुट्टी लेना चाहता है, तो उसे नीचे बताएं गए तरीके से एप्लीकेशन लिखना चाहिए। पेशेवर तरीके से लिखा गया एप्लीकेशन आपको छुट्टी दिलवाने में ज्यादा मददगार साबित होती है।

  • दिनांक : एप्लीकेशन लिखते समय दिनांक का उल्लेख जरूर करना चाहिए, कि आपने किस दिन एप्लीकेशन लिखा है।
  • बिषय : आवेदन पत्र लिखते समय विषय का उल्लेख जरूर करना चाहिए, कि आप आवेदन पत्र किस विषय हेतु लिख रहे हैं।
  • अभिवादन : एप्लीकेशन लिखते समय अभिवादन का उल्लेख जरूर करना चाहिए। जैसे: आप जिसे पत्र लिख रहे हैं उनका नाम या कंपनी का नाम आदि। श्री मान मैनेजर साहब, या श्री मान सुपरवाइजर साहब
  • समय अवधि : छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखते समय समयावधि का उल्लेख जरूर करना चाहिए। कि आपको कितनी तारीख से कितनी तारीख तक छुट्टी चाहिए।
  • छुट्टी लेने का कारण : छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखते समय कारण का उल्लेख जरूर करना चाहिए, कि आखिर आप छुट्टी क्यों लेना चाहते हैं। अगर आपने कारण सही तरीके से स्पष्ट किया है, तो छुट्टी मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
  • संपर्क जानकारी एवं हस्ताक्षर : एप्लीकेशन लिखने के बाद नीचे अपना नाम और मोबाइल नंबर, पता जरूर लिखना चाहिए। इसके अलावा अपना हस्ताक्षर भी करना चाहिए।

FAQs

1. आप छुट्टी के लिए प्रबंधक को ई-मेल कैसे लिखते हैं?

जो जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है, उसी के आधार पर आप अपनी समस्या लिख सकते हैं। इसके अलावा कंपनी अथवा ऑफिस की हेल्प ईमेल आईडी पर मेल भेज सकते हैं।

2. मैं ऑफिस के लिए पर्सनल लीव एप्लीकेशन कैसे लिखूं?

आफिस अथवा कंपनी से छुट्टी लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गई है, इसके अलावा एप्लीकेशन लिखते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि जानकारी यहां पर पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने कंपनी अथवा ऑफिस से छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का सही तरीका बताया है। अगर आप इस आर्टिकल में बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए आवेदन पत्र लिखते हैं, तो आपको बड़ी आसानी से छुट्टी मिल जाएगी। इस आर्टिकल से संबंधित अगर आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके छ पूछ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें 👇

बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें
स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
थाना प्रभारी को शिकायत के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
स्कूल में पढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment