मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं I मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का लाभ

दोस्तों आज के समय में भारत सरकार ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य कर दिया हैI परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर परिवार के लोगों की यह जिम्मेदारी बनती हैंI कि वे मृत्यु सदस्य का Death Certificate बनवा लेंI मृत्यु प्रमाण पत्र आप ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन दोनों माध्यम से बनवा सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं,कि मृत्यु प्रमाण पत्र क्या होता हैंI Mitru Praman Patra Online Kaise Banaye, इसके अलावा यह भी जानेंगे कि मृत्यु प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र) बनवाने का लाभ, उद्देश्य और विशेषताएं क्या हैI पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़िएगाI

इसे भी पढ़ें 👇

ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी आनलाइन देखें
मोबाइल से नरेगा जाॅब कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं
[घर बैठे] ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकालें
शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना

Table of Contents

मृत्यु प्रमाण पत्र क्या होता हैं?

जब किसी परिवार का कोई सदस्य मर जाता है, तो परिवार के बाकी लोगों की जिम्मेदारी बनती हैं, कि 21 दिन के अंदर मृतक सदस्य की मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लें। दोस्तों मृत्यु प्रमाण पत्र एक प्रकार की दस्तावेज होती हैं जिस पर मृतक व्यक्ति की दिन, तारीख, मृत्यु हो जाने का कारण, मृत्यु का नाम, आदि सभी जानकारी लिखा होता हैI

क्योंकि Death Certificate होने के बाद ही नामांकित व्यक्ति को मृत व्यक्ति की संपत्ति सौंपी जा सकती हैI इसके अलावा अगर मृत व्यक्ति की कोई बीमा चल रही है, तो Mirtu Praman Patra के माध्यम से बीमा का क्लेम किया जा सकता हैI इसके अलावा अगर मृतक व्यक्ति Goverment Jobs करता है, तो मृत्यु प्रमाण पत्र होने के बाद ही उसकी पत्नी को पेंशन दिया जाएगाI

इसलिए आज के समय में Mirtu Praman Patra बनवाना किसी भी परिवार के लिए बहुत जरूरी होता हैI चलिए इस आर्टिकल में आगे हम मृत्यु प्रमाण पत्र के विषय में और जानकारी प्राप्त करते हैंI

Mitru Praman Patra Online Kaise Banaye (Highlight)

आर्टिकल का नाममृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
शुरुआत किया गयाभारत सरकार द्वारा
उद्देश्यमृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन और डाउनलोड करना

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

Step1 : CRS Portal पर जाएं.

सबसे पहले आपको google में जाना है,और सर्च करना CRS Portal

Step2 : Civil Registration System पर जाएं.

इसके बाद आपको Civil Registration System पर क्लिक करना हैI

Step3 : General Public Signup पर जाएं.

इसके बाद आपको General Public Signup पर क्लिक करना हैI

Step4 : Application Form भरें.

इस फार्म में आप अपना User Name, Mobile No., State, Sub District, Registration Unit,User Email ID, District, Village, आदि सभी जानकारी को सही सही भर दे इसके बाद Register पर क्लिक करेंI

इसके बाद आपके Email ID पर एक नोटिफिकेशन चला जाता है, जहां पर आपको User ID और Possword दिया रहता है, इसके साथ ही Click here के आप्शन पर आपको क्लिक कर देना हैI

Step5 : CRS Portal लागिन करें.

इसके बाद आपको CRS Portal में Login हो जाना हैंI

Step6 : Add Death Certificate पर जाएं.

इसके बाद आपको दिए गये तीर के सामने Death के अंदर जाकर Add Death Certificate पर क्लिक करना हैI

इस फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को भर दे इसके बाद Save बटन पर क्लिक कर देंI

Step7 : Death Certificate बनाएं.

दोस्तों फिर आपका इस प्रकार से मृत्यु प्रमाण पत्र की कॉपी बन कर तैयार हो जाता है | इसके बाद अधिकारी 2 हफ़्ते के अंदर आपके आवेदन की समीक्षा करेगाI

अगर अधिकारी को आपके द्वारा भेजा गया मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फार्म सही लगा, तो उसे प्रमाणित कर देगाI दोस्तों इस प्रकार आप की मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैI

Death Certificate Online Apply के लिए पात्रता

मृतक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र उसके परिवार वाले ही बनवाते हैंI इसलिए जो व्यक्ति मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनवाने के लिए आवेदन कर रहा हैI वह मृतक व्यक्ति का बहुत ही करीबी होना चाहिएI

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मृतक व्यक्ति के शमसान का Death Certificate
  • मृतक व्यक्ति का पासपोर्ट साइज फोटो
  • मृतक व्यक्ति का आवेदन पत्र
  • मृतक व्यक्ति का राशन कार्ड
  • मृतक व्यक्ति का वोटर कार्ड
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • Mitru Praman Patra के लिए शपथ पत्र

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवाने की प्रक्रिया

  • डेथ सर्टिफिकेट ऑफलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले आपको जिला कार्यालय दफ्तर जाना होगाI
  • वहां से आपको मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण फार्म लेकर आना होगा, उस Registration Form में पूछी गई जानकारी को सही-सही भर देना हैI
  • इसके बाद Death Certificate Application Form के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर देना हैI
  • इसके बाद आपको जाकर जिला कार्यालय दफ्तर में उस एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर देना हैI
  • इसके बाद अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाएगी, अगर आपका आवेदन फार्म सही पाया जाता है, तो 21 दिन के अंदर Death Certificate बन जाएगाI

मृत्यु प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लगभग 2 हफ्ते बाद अधिकारी आवेदन फार्म की जांच करता है और अगर उसे आवेदन फार्म सही लगता है तो उसे प्रमाणित कर देता हैI इसके बाद फिर आपको आफिशियल बेबसाइट मेंं Login करना हैI वहां से मृतक व्यक्ति का Mitru Praman Patra Download कर लेना हैI

मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का लाभ

  • मृत्यु प्रमाण पत्र एक बहुत ही जरूरी सरकारी दस्तावेज होता हैI
  • Death Certificate मृतक व्यक्ति के परिवार वालों को उनके न रहने पर उनके रिश्तेदारों को सौंपा जाता हैI
  • मृत्यु प्रमाण पत्र में मृतक व्यक्ति की मृत्यु का कारण, मृत्यु की तारीख सभी जानकारी उपलब्ध रहती हैI
  • मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना सरकार के द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है चाहे आप किसी भी जाति धर्म के क्यों ना होI
  • मृतक के नाम की संपत्ति दूसरे व्यक्तियों को सौंपने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र जरूरी होता हैI
  • अगर मृतक व्यक्ति का किसी भी कंपनी में कोई बीमा है तो उसका लाभ उसके परिवार वालों को तभी मिलेगा जब मृतक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र होगाI
  • मृत्यु प्रमाण पत्र होने के कारण सरकारी योजनाओं में मिलने वाली छूट का भी लाभ उठाया जा सकता हैI
  • व्यक्ति के मरने के बाद 21 दिन के अंदर मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण करवाना होता हैI
  • यदि मृतक व्यक्ति का 21 दिन के अंदर मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण नहीं किया जाता है तो उसके परिवार वालों को जुर्माना भुगतान करना होता हैI यह शुल्क अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग होता हैI
  • मृत्यु प्रमाण पत्र चाहे तो ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यमों से बनवा सकते हैंI
  • भारत के रहने वाले सभी धर्म के लोगों के लिए यह प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य होगाI

मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन का उद्देश्य

प्रत्येक मृतक व्यक्ति की Mitru Praman Patra Online Apply करना ही उद्देश्य हैंI आवेदन करने के लिए अब आपको सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे जिससे आपके समय और पैसा दोनों की बचत होगीI क्योंकि अब आप घर बैठे बड़ी आसानी से Death Certificate की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Death Certificate Online Registration कर सकते हैंI

जहां पहले परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने पर परिवार के लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता थाI जैसे : बीमा का क्लेम, किसी सरकारी योजना का लाभ, संपत्ति नामांकित व्यक्ति का देना आदिI लेकिन अब परिवार वाले घर बैठे Death Certificate Online बनवा कर इन सभी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैंI

Death Certificate बनवाने के लिए सभी राज्यों की सूची और ऑफिसियल वेबसाइट

अंडमान निकोबार दीप समूहक्लिक करें
दमन एंड दीवक्लिक करें
दिल्लीक्लिक करें
जम्मू एंड कश्मीरक्लिक करें
लद्दाखक्लिक करें
लक्षदीपक्लिक करें
पांडुचेरीक्लिक करें
पश्चिम बंगालक्लिक करें
उत्तर प्रदेशक्लिक करें
उत्तराखंडक्लिक करें
त्रिपुराक्लिक करें
तेलंगानाक्लिक करें
तमिल नाडुक्लिक करें
सिक्किमक्लिक करें
राजस्थानक्लिक करें
पंजाबक्लिक करें
उड़ीसाक्लिक करें
नागालैंडक्लिक करें
मिजोरमक्लिक करें
मेघालयक्लिक करें
मणिपुरक्लिक करें
महाराष्ट्रक्लिक करें
मध्य प्रदेश क्लिक करें
केरलक्लिक करें
कर्नाटकक्लिक करें
झारखंडक्लिक करें
हिमाचल प्रदेशक्लिक करें
हरियाणाक्लिक करें
गुजरातक्लिक करें
गोवाक्लिक करें
छत्तीसगढ़क्लिक करें
बिहारक्लिक करें
असमक्लिक करें
आंध्र प्रदेश क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशक्लिक करें

Mitru Praman Patra Online Kaise Banaye (FAQ)

1. मृत्यु प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है?

मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन करने के पश्चात 21 दिन के अंदर बन जाता हैI

2. भारत में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

जिस व्यक्ति की मौत होती हैं, उस व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए उस व्यक्ति का परिवार वाले/नात रिश्तेदार/दोस्त-करीबी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैंI

3. मृत्यु प्रमाण पत्र क्यों जरूरी हैं?

व्यक्ति की मौत होने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना बहुत जरूरी होता हैं, क्योंकि उसी के आधार पर मृतक व्यक्ति को समाजिक और कानूनी बाधाओं से मुक्ति मिलती हैंI इसके बाद मृत्यु प्रमाण पत्र होने पर ही मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन का लाभ मिल पाता हैI इसके अलावा मृतक के नाम से बैक अथवा LIC की धनराशि पाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना अति आवश्यक होता हैI

4. क्या मृत्यु प्रमाण पत्र में पत्नी का नाम होता है?

जी हां, वर्तमान समय में मृत्यु प्रमाण पत्र में पत्नी का नाम दर्ज किया जाता हैI

5. मृत्यु के बाद बैंक खाते का क्या होता है?

बैंक में खाता खुलवाते समय एक नॉमिनी का नाम दिया जाता हैI इसलिए किसी व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद उसके बैंक खाते पर नॉमिनी का अधिकार होता हैI

6. मृत्यु प्रमाण पत्र को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

मृत्यु प्रमाण पत्र को इंग्लिश में Death Certificate कहते हैंI

7. मृत्यु प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कौन करता है?

मृत्यु प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर परिवार का सदस्य करता है, इसके अलावा व्यक्ति यदि किसी डॉक्टर द्वारा अस्पताल में मृत घोषित किया जाता है तो डॉक्टर की जिम्मेदारी होती है, मृत्यु के कारण का चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करके मृत्यु के कारण को प्रमाणित करना, और इसी के आधार पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाता हैI

8. व्यक्ति को मृत कब घोषित किया जाता है?

हाईकोर्ट ने कहा है यदि किसी व्यक्ति का लगातार 7 साल तक कोई पता ना चले, तो उस व्यक्ति को मृत माना जा सकता हैI

9. डेथ सर्टिफिकेट का मतलब क्या होता है?

डेथ सर्टिफिकेट सरकार द्वारा एक अधिकारिक प्रमाण पत्र होता है, जो किसी व्यक्ति के मृत्यु होने की पुष्टि करने के साथ-साथ मृत्यु स्थान मृत्यु की तारीख आदि लिखी गई होती हैI

10. मृत्यु प्रमाण पत्र कौन बनाता है?

मृत्यु प्रमाण पत्र स्थिति पर निर्भर करता है। मतलब अगर व्यक्ति की मृत्यु हॉस्पिटल में हुई है, तो अस्पताल द्वारा मृतक व्यक्ति के परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा जाता है। अगर व्यक्ति की मृत्यु जेल में हुई है, तो जेल प्रभारी द्वारा मृतक परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र सौंपा जाता है। लेकिन अगर व्यक्ति की मृत्यु अपने घर परिवार में होती है, तो मृतक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापन कराना पड़ता है।

इसे भी पढ़ें 👇

डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या होता हैं
बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना
किसान रथ मोबाइल ऐप डाउनलोड करें
मंकीपाॅक्स वायरस क्या हैं
ब्लैक फंगस महामारी क्या हैं
भारत गैस की सब्सिडी कैसे चेक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाएं I मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का लाभ”

Leave a Comment