प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना की प्रमुख विशेषताएं और लाभ

गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान गर्भावस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और मुक्त रोगो की इलाज के लिए Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत कोई भी गर्भवती महिला 3-6 महीने के दौरान सरकारी अस्पताल, सरकार द्वारा पंजीकृत निजी अस्पताल, स्वास्थ्य समुदायिक केन्द्र पर जाकर बड़ी आसानी से गर्भ से संबंधित जानकारी और मुक्त जांच करा सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan (PMSMA) क्या है?

इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गर्भावस्था के दौरान उनकी उचित देखभाल स्वास्थ्य संबंधित जांच की जाती है। और उन्हें गर्भावस्था से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और आवश्यक सेवाएं बिल्कुल मुफ्त में दी जाती हैं। क्योंकि दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं एक स्त्री घर की लक्ष्मी होती है, गर्भावस्था के दौरान अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो परिवार पर काफी संकट आ जाता है।

इसलिए मातृत्व मृत्यु दर को कम करने के लिए तथा पैदा होने वाले बच्चे की मृत्यु दर को कम करने के लिए और बच्चे को उचित रखरखाव स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देने के लिए Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan की शुरुआत की गई है। राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस घोषित करने वाला भारत दुनिया का सबसे पहला देश है।

राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 11 अप्रैल को मनाया जाता है जिस दिन कस्तूरबा गांधी का जन्म हुआ था। आपको बता दें कि भारत में हर साल प्रसव पीड़ा के दौरान 45000 महिलाएं अपनी जान गवा देती हैं बच्चे के जन्म देने के दौरान एक लाख गर्भवती महिलाओं में से 167 महिलाएं मौत के मुंह में चली जाती है।

लेकिन अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में मातृत्व मृत्यु दर में कमी आ रही है गर्भावस्था शिक्षा से अनजान या कच्ची उम्र में मां बन जाना किसी न किसी महिला के लिए घातक हो जाता है। कई बार तो मां और नवजात शिशु दोनों की मौत हो जाती है इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan (Yojana) की शुरुआत की गई है।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना का उद्देश्य

अधिकांश करके जब कोई महिला गर्भवती होती है तो वह अनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाती है। इसलिए इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की अच्छी स्वास्थ्य तथा सही जांच और स्वस्थ बच्चे के जन्म होने का प्रयास किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य यही है-

  • गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान होने वाली बीमारियों से बचाया जाए।
  • मातृत्व मृत्यु दर को कम करना है।
  • गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य एवं रोगों से संबंधित जागरूक कराया जाए।
  • बच्चे के स्वस्थ जीवन और सही रूप से जन्म देना।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) की प्रमुख विशेषताएं

  • यह योजना केवल गर्भवती महिलाओं के लिए लागू की गई है।
  • हर महीने की 9 तारीख को कोई भी गर्भवती महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपना निशुल्क जांच करवा सकती है।
  • इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का संपूर्ण जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिल्कुल मुक्त होगा।
  • इस योजना के दौरान गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से या सरकारी अस्पतालों से निशुल्क जांच और दवाइयां दी जाएगी।

Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan के लिए पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल गर्भवती महिलाएं ही उठा सकती हैं।
  • इस योजना का लाभ उन गर्भवती महिलाओं को नहीं मिलेगा जो शहरी क्षेत्रों या अर्ध शहरी क्षेत्रों से हैं।
  • ग्रामीण इलाकों से आने वाली गर्भवती महिलाओं को इस योजना का पूरा पूरा लाभ मिलेगा।
  • गर्भावस्था के दौरान 3 महीने से लेकर 6 महीने तक कोई भी गर्भवती महिला प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना का लाभ उठा सकती है।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) का लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत सभी सरकारी अस्पताल व स्वस्थ सामुदायिक केंद्र हर महीने की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं का निशुल्क जांच करेंगे।
  • इस जांच में खून की जांच, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन की जांच, शुगर की जांच, और अन्य सामान्य जांचें की जाएगी।
  • गर्भावस्था 3 महीने से 6 महीने के बीच हो जाने पर कोई भी गर्भवती महिला किसी सरकारी अस्पताल या प्राइवेट अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर नियमित रूप से अपना जांच करवा सकती है। क्योंकि प्रधानमंत्री जी ने प्राइवेट डाक्टरों को भी इस योजना से जुड़ने और अपनी सेवाएं देने के लिए आग्रह किया है।
  • इस योजना के अंतर्गत हर गर्भवती महिलाओं को उनकी गर्भावस्था से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • जांच करने के दौरान रोगों की पहचान करने के लिए अलग-अलग गर्भवती महिलाओं के लिए अलग-अलग स्टीकर का प्रयोग किया जाएगा।जैसे-
  • ग्रीन स्टीकर– जिन गर्भवती महिलाओं को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है, उनके लिए ग्रीन स्टीकर का प्रयोग किया जाता हैं।
  • ब्लू स्टीकर – जिन गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान हाइपरटेंशन होता है उनके लिए ब्लू स्टीकर का प्रयोग किया जाता है।
  • पीला स्टीकर – जिन गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान मधुमेह, एसटीआई, हाइपोथायरायडिज्म हो, उनके लिए पीला स्टीकर का प्रयोग किया जाता है।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाएं अधिकांश करके अपने स्वास्थ्य और बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर बिल्कुल अनजान होती हैं। ऐसे में इस योजना के अंतर्गत उन्हें गर्भावस्था से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को समय समय पर आशा के द्वारा निगरानी किया जाता है तथा बच्चे के रखरखाव के बारे में समझाया जाता है ताकि ना तो माता को, ना ही बच्चे को किसी प्रकार की कोई बीमारी हो।
  • इस योजना के अंतर्गत विकारों के साथ जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में कमी लाई जा सकती है।
  • Pradhan Mantri Surakshit Matritva Abhiyan के अंतर्गत गर्भवती महिला किसी भी सरकारी अस्पताल यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या निजी अस्पताल में मुक्त प्रसव की सुविधा का लाभ उठा सकती है।
  • गर्भावस्था के दौरान होने वाली बीमारी ब्लड प्रेशर, यूरीन, हीमोग्लोबिन, शुगर, वजन जैसी जांच निशुल्क होगी और गर्भवती महिला रिपोर्ट के आधार पर स्त्री रोग विशेषज्ञ से निशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रसव चिकित्सक संस्थानों में प्रसव पूर्व लगने वाले सामान जैसे हॉट मॉनिटर, परीक्षा टेबल, साइट पर्दा, खिड़की पर पर्दा, वासबेसिन, लिक्विड सोप, रनिंग वाटर, आदि की व्यवस्था कर लेनी होगी।

इसे भी पढ़ें 👇

किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें? : क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर
[फॉर्म] बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना : कार्यान्वयन एजेंसियां ​​और पात्रता
[2024] ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है? : दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, लाभ
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024 : पात्रता, दस्तावेज, आवेदन और लाभ
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना 2024 : पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 2024 : पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना 2024 : आवेदन, पात्रता, दस्तावेज और लाभ
मनरेगा पशु शेड योजना 2024 : पात्रता, दस्तावेज, आवेदन, नियम और शर्तें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment