ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी आनलाइन देखें?I Gram Panchayat Mgnrega Ki Jankari

ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा मनरेगा से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई हैI अब कोई भी व्यक्ति कभी भी, कहीं से भी घर बैठे ऑनलाइन Gram Panchayat Mgnrega Ki Jankari देख सकता हैI मनरेगा ग्राम पंचायत संबंधित जानकारी देखना बहुत ही जरूरी हैI

क्योंकि अगर मनरेगा लिस्ट में आपका नाम है तभी आप को मनरेगा योजना के अंतर्गत 1 साल में 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा, नहीं तो नहीं दिया जाएगाI इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढिएगा, क्योंकि इस आर्टिकल में आज हम Gram Panchyat Mgnrega Ki Jankari Online Kaise Check Kare इसके विषय में जानने वाले हैंI

मनरेगा की मजदूरी कितनी हैं
मनरेगा पशु शेड योजना सूची में अपना नाम कैसे देखें
नरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे देखें
नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

Gram Panchayat Mgnrega Ke Jankari Online Dekhe.

ग्राम पंचायत मनरेगा योजना के तहत जारी की जाने वाली सभी जानकारी जैसे : जॉब कार्ड धारक का बैंक अकाउंट चेक, ग्राम पंचायत मनरेगा लिस्ट में नाम देखना, नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, इत्यादि की जानकारी नरेगा की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैंI

अगर आप मनरेगा के अंतर्गत काम करते हैं, तो नरेगा जॉब कार्ड की मदद से Mgnrega Gram Panchayat Ki Jankari Check चेक कर सकते हैI मनरेगा ग्राम पंचायत से संबंधित सभी जानकारी इस आर्टिकल में आगे विस्तार से बताया गया हैI 

ग्राम पंचायत की जानकारी चेक (Highlight)

आर्टिकल का नामग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी ऑनलाइन कैसे चेक करें?
विभाग का नामग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
चेक प्रक्रियाआनलाइन
उद्देश्यGram Panchayat Mgnrega Online Check‌ करने की सुविधा प्रदान करना
Official Websitenrega.nic.in

Gram Panchyat Mgnrega Ki Jankari ऑनलाइन देखने का लाभ

ऑनलाइन तरीके से मनरेगा ग्राम पंचायत जॉब कार्ड की जानकारी देखने से निम्नलिखित लाभ हैI जो इस प्रकार है-

  • नरेगा जॉब कार्ड के लिए इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI
  • घर बैठे ऑनलाइन मनरेगा कार्य ग्राम पंचायत की जानकारी चेक कर सकते हैंI
  • भारत के किसी भी राज्य का रहने वाला व्यक्ति Mgnrega Job Card List में ऑनलाइन अपना नाम देख सकता हैI
  • Nrega Gram Panchayat Ki Jankari पाने के लिए अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगेI
  • मनरेगा की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने से अब लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगीI

ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी ऑनलाइन चेक करें?

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन मनरेगा योजना ग्राम पंचायत की जानकारी देखना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना पड़ेगाI

Step1 : Google पर सर्च करे Nrega

सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है Nrega, आपके सामने इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा-

Step2 : Gram Panchayat पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने क्लिक कर देना है, नया इंटरफेस 👇

Step3 : Generate Reports पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दूसरे नंबर पर Generate Reports पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस 👇

Step4 : राज्य, जिला, ब्लाक पंचायत चुनें.

यहां से आपको ग्राम पंचायत जानकारी हेतु अपने राज्य चुन लेना है, और उस पर क्लिक करना हैI नया इंटरफ़ेस 👇

यहां पर आपको मनरेगा ग्राम पंचायत की जानकारी के लिए अपना State, Financial Year, District, Block, Panchyat आदि भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step5 : Gram Panchayat Reports देखें.

यहां पर आप अपनी समस्या के अनुसार Gram Panchyat Reports में सभी जानकारी देख सकते हैं, और उसका लाभ उठा सकते हैंI

Gram Panchayat works List ki Jankari

MGNREGA Gram Panchayat Ki Jankari के अंतर्गत आप नीचे दी गई सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैंI

R1. जॉब कार्ड/पंजीकरण (Job Card/Registration)

  • पंजीकरण जातिवार
  • जॉब कार्ड उपयोग में नहीं है
  • आधार कार्ड के साथ कार्यकर्ता की सूची [यूआईडी संख्या]
  • जॉब कार्ड/रोजगार रजिस्टर
  • पंजीकरण आवेदन रजिस्टर
  • लंबित जॉब कार्ड सत्यापित किए जाने हैं

R2. मांग, आवंटन और मस्टररोल (Demand, Allocation & Musteroll)

  • काम की मांग (Demand for Work)
  • रोजगार की पेशकश (Employment Offered)
  • 100 दिन का रोजगार समाप्त (100 Days Employment Exhausted)
  • उपस्थिति पर अलर्ट (Unemployment Allownces Alert On Attendence)
  • काम की स्थिति (Work Status)
  • सामग्री प्राप्त रिपोर्ट (Material Procured Report)
  • मस्टर रोल (Muster Roll)

R3. कार्य (Work)

  • कार्य व्यय (Work Expenditure)
  • काम के लिए समाप्त रोजगार (Employment Exhausted For Work)
  • कर्मचारी को भुगतान की समेकित रिपोर्ट (Consoliodate Report of Payment to Worker)
  • कार्यकर्ता को भुगतान की कार्यवाही समेकित रिपोर्ट (Work Wise Consoliodate Report of Payment to Worker)
  • कार्यों का फोटो विवरण (Photo Detail of Works)
  • सड़क किनारे वृक्षारोपण का रखरखाव (Maintenance of Roadside Tree Plantation)
  • ब्लॉक/बंद वृक्षारोपण का रखरखाव (Maintenance Of Block/Bund Plantation)

R4. अनियमितता/विश्लेषण (Irregularties / Analysis)

  • मजदूरी सामग्री अनुपात विश्लेषण (Wage Material Ratio Analysis)
  • पखवाड़े मस्टर वॉइज लेबर एंगेज्ड (Fortnight Muster Wise Labour Enganged)

R5. आईपीपीई (IPPE)

  • आवेदन रजिस्टर (Application Register)
  • काम की सूची (List of work)

R6. रजिस्टर (Registers)

  • रजिस्टर्ड नंबर 1 भाग-ए (Register No. 1 Part-A)
  • रजिस्टर्ड नंबर 1 भाग-बी (Register No. 1 Part-B)
  • रजिस्टर्ड नंबर 1 भाग-सी (Register No. 1 Part-C)
  • रजिस्टर्ड नंबर 1 भाग-डी (Register No. 1 Part-D)
  • कार्य रजिस्टर (Work Register)
  • सामग्री रजिस्टर (Material Register)
  • शिकायत रजिस्टर (Complaint Register)

सभी राज्यों की ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी

नीचे हमने भारत के उन सभी राज्यों की लिस्ट दी हुई है, जिन राज्यों की ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई मनरेगा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI

अंडमान एंड निकोबारअरुणाचल प्रदेश
बिहारछत्तीसगढ़
दमन एंड दिउगुजरात
हिमाचल प्रदेशझारखंड
केरलामध्य प्रदेश
मणिपुरमिजोरम
उड़ीसापंजाब
सिक्किमत्रिपुरा
उत्तराखंडतेलंगाना
आंध्र प्रदेशअसम
चंडीगढ़दादर एंड नगर हवेली
गोवा हरियाणा
जम्मू एंड कश्मीरकर्नाटक
लक्षदीप महाराष्ट्र
मेघालय नागालैंड
पांडुचेरीराजस्थान
तमिल नाडुउत्तर प्रदेश
वेस्ट बंगाललद्दाख

Mgnrega Ki Jankari (FAQ)

1. मनरेगा का फुल फॉर्म क्या है?

MGNREGA Full Form in Hindi : Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act

2. नरेगा का फुल फॉर्म क्या है?

NREGA Full Form in Hindi : National Rural Employment Guarantee Act

3. मनरेगा की शुरुआत कब हुई थी और कहां से हुई थी?

संसद में पारित अधिनियम के द्वारा 7 सितंबर 2005 को नरेगा को कानून बना दिया गया, जिसके बाद आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 2 फरवरी 2006 को MGNREGA की शुरुआत हुईI

4. Gram Panchayat Mgnrega Ki Jankari देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है?

ग्राम पंचायत मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने की ऑफिसियल वेबसाइट : https://nrega.nic.in/

5. मनरेगा जॉब कार्ड के लिए कौन व्यक्ति आवेदन कर सकता है?

ग्राम पंचायत nrega job card बनवाने के लिए केवल वही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर 60 साल से कम हो, और उस व्यक्ति के घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होI

6. भारत में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या कितनी है?

भारत में कुल ग्राम पंचायतों की संख्या 250000 है, और इन सभी ग्राम पंचायतों को Mgnrega Gram Panchayat List के तहत संबद्ध किया गया हैI

मनरेगा में नाम कैसे जोड़े
नरेगा पेमेंट लिस्ट आनलाइन देखें
मोबाइल से नरेगा जाॅब कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं
ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है

Leave a Reply