कोटक बैंक का CRN नंबर कैसे पता करें?। 6 आसान तरीका समझें?

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कोटक बैंक के मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग में लोगिन करने के लिए CRN नंबर की आवश्यकता होती है। अगर आप अपना CRN नंबर भूल गए हैं तो बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं। क्योंकि आज के आर्टिकल में मैं आपको Kotak Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare. इसके बारे में बताने वाला हूं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कोई भी व्यक्ति जब कोटक बैंक में अपना अकाउंट खुलवाता है, तो बैंक के द्वारा उसे सीआरएन नंबर दिया जाता है। जो कि 9 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है। सीआरएन नंबर की मदद से बैंक अपने खाताधारक की डिटेल्स पता करने तथा कोटक बैंक शाखा की पहचान करने के लिए करता है।

आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे कई तरीके बताने वाले हैं, जिनके माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट का सीआरएन नंबर पता कर सकते हैं। क्योंकि कोटक बैंक धारक के लिए सीआरएन नंबर पता होना बहुत जरूरी है, बिना CRN नंबर के इंटरनेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नहीं कर सकते हैं।

सेंट्रल बैंक का CIF नंबर कैसे पता करें
बैंक ऑफ़ बड़ौदा User ID कैसे बनाएं
HDFC बैंक का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
Yes बैंक का Customer ID कैसे निकालें
HDFC बैंक Customer ID कैसे निकालें

कोटक बैंक सीआरएन नंबर क्या है?

CRN का पूरा नाम कस्टमर रिलेशनशिप नंबर (Customer Relationship Number) होता है। कोटक बैंक में अकाउंट ओपनिंग के समय प्रत्येक खाताधारक को सीआरएन नंबर दिया जाता है। जो कि 9 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है। इस CRN नंबर की मदद से बैंक अपने खाता धारक के सभी जानकारी को ट्रैक कर सकता है। इसके अलावा CRN नंबर से किसी भी कोटक बैंक ब्रांच की पहचान की जाती है।

इसके अलावा कोटक बैंक खाता धारक CRN नंबर की मदद से ही नेट बैंकिंग और कोटक 811 में लागिन कर सकते हैं। जब आप पहली बार कोटक मोबाइल एप्लीकेशन में लागिन करते हैं, तो CRN नंबर की जरूरत पड़ती है। लेकिन कोटक इंटरनेट बैंकिंग में लागिन करते समय हमेशा सीआरएन नंबर की जरूरत पड़ती है।

कोटक बैंक खाते का सीआरएन नंबर पता करने का तरीका

ऐसा कई बार होता है जब कोटक बैंक खाता धारक अपना सीआरएन नंबर भूल जाते हैं। ‌अगर आप भी CRN नंबर भूल गए हैं, तो नीचे बताए गए तरीके से कोटक बैंक का CRN नंबर पता कर सकते हैं।

  • डेबिट कार्ड द्वारा
  • एसएमएस द्वारा
  • चेक बुक द्वारा
  • पासबुक द्वारा
  • मोबाइल एप्स से
  • बैंक ब्रांच से

पासबुक द्वारा कोटक बैंक सीआरएन नंबर कैसे पता करें?

अगर आप ने कोटक बैंक में अकाउंट खुलवाया होगा, तो बैंक द्वारा आपको एक पासबुक मिला होगा। पासबुक के पहले पृष्ठ पर आपका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, आपका पता प्रिंट होता है। और यही पर आपको CRN नंबर देखने को मिल जाएगा। इस प्रकार आप आसानी से कोटक बैंक पासबुक की मदद से CRN नंबर मालूम कर सकते हैं। 

चेक बुक से कोटक बैंक का CRN नंबर कैसे निकालें?

जब कोई भी व्यक्ति कोटक बैंक में अकाउंट खुलवाता है, तो बैंक द्वारा उसे चेक बुक प्रदान किया जाता है। चेक बुक के पहले पृष्ठ पर खाताधारक का नाम, बैंक अकाउंट संख्या आदि जानकारी के साथ सीआरएन नंबर प्रिंट होता है। अगर आप अपने बैंक अकाउंट का CRN नंबर भूल गए हैं, तो कोटक बैंक के चेक बुक से पता कर सकते हैं।

Kotak CRN Number by SMS

अगर आपके कोटक बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक है तो आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बस एसएमएस भेजकर सीआरएन नंबर पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Messages Box Open करना है। वहां पर CRN टाइप करके रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9971056767 पर मैसेज भेज देना है।

मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमें CRN नंबर दिया होता है। इस प्रकार बड़ी आसानी से बस मैसेज भेजने कोटक बैंक का CRN नंबर पता कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड द्वारा कोटक बैंक का CRN नंबर देखें?

अगर आपके पास कोटक बैंक का डेबिट कार्ड है, तो आप वहां से भी सीआरएन नंबर पता कर सकते हैं। एटीएम कार्ड के नीचे बाये तरफ CRN नंबर प्रिंट होता है। जहां से देख सकते हैं। हां अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं हैं, तो आप ऊपर दिए अन्य तरीके का उपयोग कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप से कोटक बैंक CRN नंबर कैसे पता करें?

  • मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से सीआरएन नंबर पता करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में कोटक बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद Kotak 811 एप ओपन करना है।
  • इसके बाद I am agree विकल्प दिखाई देगा, जिस पर सही ✅ का टिक लगाना है।
  • इसके बाद Click here to login का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Yes Send secure sms now का आप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद Register SIM का चयन करें, यानि जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हैं।
  • इसके बाद बाद कुछ समय wait करने के बाद Confirm पर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही खाताधारक का नाम तथा आपका CRN नंबर दिखाई देगा।
  • इस प्रकार Kotak 811 App से अपने बैंक अकाउंट का सीआरएन नंबर पता कर सकते हैं।

बैंक ब्रांच से कोटक बैंक CRN नंबर पता करें?

ऊपर दिए गए 5 तरीके से आप घर बैठे कोटक बैंक का सीआरएन नंबर पता कर सकते हैं। लेकिन यदि फिर भी आप सीआरएन नंबर नहीं पता कर पा रहे हैं, तो अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में पासबुक लेकर जा सकते हैं।

बैंक कर्मचारी को पासबुक देकर कहना है कि मुझे CRN नंबर चाहिए। कुछ ही मिनट में बैंक कर्मचारी आपके अकाउंट नंबर की मदद से सीआरएन नंबर निकालकर आप को दे देता है।

Kotak Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare. (FAQ)

1. मैं अपना कोटक सीआरएन नंबर कैसे ढूंढ सकता हूं?

इस आर्टिकल में हमने कुल 6 तरीके बताए हैं, जिनमें से किसी भी तरीका का उपयोग करके अपने कोटक बैंक का CRN Number पता कर सकते हैं।

2. कोटक बैंक में सीआरएन नंबर क्या है?

कोटक बैंक में CRN Number 9 अंकों का यूनिक नंबर होता है। जिनके माध्यम से बैंक अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट की निगरानी करता है। CRN Full Form – कस्टमर रिलेशनशिप नंबर होता है।
PhonePe, Paytm, GooglePay का UPI पिन कैसे पता करें
एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कैसे खोलें
एयरटेल पेमेंट बैंक का एमपिन कैसे बदलें
एयरटेल पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें
एयरटेल पेमेंट बैंक UPI ID कैसे बनाएं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment