बैंक ऑफ़ बड़ौदा User ID कैसे बनाएं?। यूजर आईडी का लाभ और उपयोग

दोस्तों अगर आपने बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खुलवाया है, तो आपको यूजर आईडी अवश्य बनाना चाहिए। इसीलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि Bank of Baroda User ID Kaise Banaye. मेरा भी बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खुला हुआ है, लेकिन जब मुझे यूजर आईडी बनाने की आवश्यकता हुई, तो मैं काफी परेशान हो गया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि बैंक आफ बडौदा का यूजर आईडी बनाने की जानकारी यूट्यूब तथा गूगल पर सही जानकारी उपलब्ध नहीं था। इसलिए मैंने जिस प्रकार से अपना यूजर आईडी बनाया, वही तरीका बताने वाला हूं। ताकि आप भी आसानी से बैंक ऑफ़ बड़ौदा का यूजर आईडी बना सकें। इस पोस्ट में आपको बैंक आफ बड़ौदा यूजर से संबंधित सभी जानकारी मिलेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
बैंक ऑफ बड़ौदा पशुपालन लोन कैसे लें
HDFC बैंक का मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें
Yes बैंक का Customer ID कैसे निकालें

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का यूजर आईडी क्या होता है?

अगर आप भी बैंक आफ बडौदा का यूजर आईडी बनाने के इच्छुक है, तो आपको सबसे पहले समझ लेना चाहिए कि यूजर आईडी क्या होता है, इसकी उपयोगिता क्या है। दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा का यूजर आईडी एक स्पेशल यूनिक पहचान आईडी होता है। इस लिए इसे Unique Identifier कहते हैं।

यूजर आईडी के रूप में आप मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अकाउंट नंबर या फिर कोई यूनीक यूजर नेम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको ध्यान होगा गूगल पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है, जहां पर हमें लोगिन करने के लिए कहा जाता है। लेकिन कभी भी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से किसी भी बेबसाइट में लागिन नहीं करना चाहिए।

इसके अलावा जब आप बैंक आफ बड़ौदा का यूजर आईडी और पासवर्ड बना रहे हैं, तो आपको यूजर आईडी और पासवर्ड बहुत ही यूनि बनाना चाहिए। ताकि कोई भी व्यक्ति कभी भी आपके यूजर आईडी और पासवर्ड का पता न लगा सकें। और न ही किसी के साथ यूज़र आईडी पासवर्ड शेयर करना चाहिए।

BOB User ID बनाने के लिए क्या चाहिए?

जैसा कि आर्टिकल में हमने आपको बताया बैंक आफ बडौदा का यूजर आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका है। अगर आप आनलाइन यूजर बनाते हैं तो ये जानकारी आपके पास होना चाहिए।

  • बैंक का एटीएम कार्ड नंबर
  • एटीएम कार्ड का पिन नंबर
  • बैंक से लिंक मोबाइल नंबर

अगर आप ऑफलाइन तरीके से बनाते हैं, तो आपको बैंक ब्रांच में जाना होगा। तो बैंक आफ बड़ौदा यूजर आईडी के लिए निम्न दस्तावेज होना चाहिए।

  • नेट बैंकिंग का फॉर्म
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • पैन कार्ड की फोटो कॉपी

डेबिट कार्ड से बैंक ऑफ़ बड़ौदा का यूजर आईडी कैसे बनाएं?

दोस्तों अगर आपके पास बैंक आफ बडौदा का एटीएम कार्ड है। तो आप एटीएम कार्ड की मदद से बड़ी आसानी से यूजर आईडी बना सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा-
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ऑफिशियल होम पेज पर आने के बाद यहां पर तीर के सामने “Login” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद सबसे पहले आप्शन bob World Internet (Net Banking) India के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा का नया यूजर आईडी बनाना है, इसके लिए आपको ऊपर चित्र के अनुसार तीर के सामने “Online Registration using Debit Card” पर क्लिक कर देना है।
  • Card Number – यहां पर बैंक आफ बड़ौदा डेबिट कार्ड का नंबर भरना है।
  • Expire Date – यहां पर एटीएम कार्ड का एक्सपायरी डेट भरना है।
  • ATM PIN – यहां पर एटीएम कार्ड का 4 अंकों का पिन भरना है।
  • Type the Characters – यहां पर वही सामने दिख रहे 5 अंको का कैप्चा कोड भरना है।
  • सभी जानकारी सही सही भरने के बाद “VALIDATE” पर क्लिक कर देना है।
  • VALIDATE पर क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है। जिसे Otp वाले आप्शन में भर देना है। इसके बाद “CONTINUE” पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर आप User Details देख सकते हैं। इसके बाद User ID के सामने अपने अनुसार यूजर आईडी भरना है। Bank of Baroda user ID example – Ajay123, Sunil546 आदि।
  • इसके बाद Type of Facility पर क्लिक करते ही दो आप्शन View & Txn Rights, View Rights Only दिखाई देगा। आपको पहले आप्शन View & Txn Rights को ही सलेक्ट करना है।
  • Enter SignOn Password – यहां पर आपको खुद से एक पासवर्ड डालना है, जिसे याद करके रख लेना। क्योंकि इसी पासवर्ड से आप बैंक आफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग लागिन कर सकते हैं।
  • Re-Enter SignOn Password – जिस पासवर्ड को आपने Enter SignOn Password में डाला है, वही पासवर्ड यहां पर डालें।
  • Enter Transaction Password – यहां भी आपको एक पासवर्ड बना लेना है। उसे भी याद कर लेना है। क्योंकि इसी पासवर्ड की मदद से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • Re-enter Transaction Password – जिस पासवर्ड को Enter Transaction Password में भरा गया है, वही पासवर्ड यहां भी भरना होगा।
  • सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद “CONTINUE” पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर देख सकते हैं कि User ID has been successfully created and passwords are set. लिखकर आया हुआ है। यानि आप का यूजर आईडी तथा पासवर्ड बन चुका है।

बिना डेबिट कार्ड से Bank of Baroda User ID Kaise Banaye.

दोस्तों अगर आपके पास बैंक आफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन अपना यूजर आईडी यानी इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड बना सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, तो आप बैंक ब्रांच से अपना यूजर आईडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच पर जाना होगा, वहां से इंटरनेट बैंकिंग एप्लीकेशन फॉर्म लेना होगा।
  • फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना है, इसके बाद बैक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर बैंक मैनेजर के पास जमा कर देना है।
  • फार्म जमा करने के कुछ दिनों बाद आपके घर पते पर डाक द्वारा एक लिफाफा भेजा जाता है। जिसमें यूजर आईडी और पासवर्ड रहता है।
  • इस प्रकार अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं हैं, तो आप बैंक ब्रांच से यूजर आईडी पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा का यूजर आईडी लॉगिन कैसे करें?

दोस्तों अगर आपने इस आर्टिकल में बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से यूजर आईडी और पासवर्ड बना लिए हैं, तो बड़ी आसानी से यूजर आईडी तथा पासवर्ड से लाॅगिन कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ऑफिशियल होम पेज पर आने के बाद यहां पर तीर के सामने “Login” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद सबसे पहले आप्शन bob World Internet (Net Banking) India के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • यहां पर सबसे पहले User ID भरना है फिर LOGIN पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको Sign On Password भरना है। इसके बाद Captcha कोड भरकर “LOGIN” पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप आसानी से User ID, Password की मदद से बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग लागिन कर सकते हैं।

Bank of Baroda Internet Banking का लाभ

दोस्तों बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कई लाभ हैं, इसलिए इस ग्राहकों के लिए लाया गया है। तो चलिए शुरू करते हैं –

  • इंटरनेट बैंकिंग लोगिन करने के बाद आप बैंक आफ बडौदा का अकाउंट विवरण देख सकते हैं। जैसे – शेष राशि, ट्रांजैक्शन हिस्ट्री बैंक अकाउंट नंबर, बैंक कस्टमर आईडी आदि।
  • इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करके आप ऑनलाइन टिकट बुक करना, ऑनलाइन शॉपिंग करना, बिल पेमेंट करना आदि कार्य कर सकते हैं।
  • इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करके आप किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में कभी भी किसी भी समय ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं।
  • इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करके आप बड़ी आसानी से अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं, आपको बैंक ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
HDFC बैंक Customer ID कैसे निकालें
PhonePe, Paytm, GooglePay का UPI पिन कैसे पता करें
एयरटेल पेमेंट बैंक का एमपिन कैसे बदलें
एयरटेल पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करें
एयरटेल पेमेंट बैंक UPI ID कैसे बनाएं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment