दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट I Delhi Traffic Police Challan List.

मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, अथवा तोड़ते हैं, तो आप पर जुर्माना लग सकता हैI आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Delhi Traffic Police Challan List के बारे में पूरी जानकारी बताने वाला हूंI आज के समय में आए दिन सड़क दुर्घटना से कई जिंदगियां खत्म हो जाती हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार समय-समय पर सड़क सुरक्षा नियम को और कड़क बनाने का प्रयास करती हैI ताकि सड़क दुर्घटना ना हो और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर भारी जुर्माना लगाया जा सकेI 

केंद्र सरकार और राज्य सरकार यातायात नियमों को लेकर बेहद सख्त हैI इसीलिए यातायात से होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए समय समय पर नया नया कानून लाती रहती हैI यही वजह है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट में कुछ नए नियम जोड़ दिए गए हैंI ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर भारी जुर्माना लगाया जा सकेI

डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें
गाड़ी दूसरे के नाम ट्रांसफर कैसे करें
गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल कैसे करें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान पेमेंट कैसे करें

Table of Contents

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट क्या है?

मोटर वाहन अधिनियम 2019 में संशोधित होने के बाद देश में सड़कों को प्रसारित करने के तरीके में काफी बदलाव किया गया हैI जिसके बाद चालान लिस्ट तैयार की गई हैI इस लिस्ट के अनुसार दिल्ली राज्य में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन पर अलग-अलग जुर्माना निर्धारित किया गया हैI

दिल्ली में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत को रोकने के लिए सरकार Delhi Traffic Police Challan जुर्माना को बढ़ा दिया हैI ताकि लोग यातायात नियमों का पालन करें, और यदि कोई वाहन मालिक दिल्ली सड़क नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे चालान लिस्ट के अनुसार वाहन के आधार पर जुर्माना भरना पड़ेगाI

चलिए आगे हम जानते हैं ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट में किस गाड़ी पर कितना जुर्माना या किस नियम का उल्लंघन करने पर कितना जुर्माना भरना पड़ सकता हैI

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट

दोस्तों मोटर वाहन संशोधित अधिनियम 1 सितंबर 2019 के अनुसार दिल्ली में नया यातायात Jurmana Suchi जारी कर दिया गया हैI अगर अब आप दिल्ली में यातायात नियमों को तोड़ते हैं, तो आपको नीचे दिए गए लिस्ट के अनुसार जुर्माना भरना पड़ेगाI

S.N.नियमों का उल्लंघन पुराना जुर्माना 1 सितंबर 2019 से नया जुर्माना
1.बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ड्राइविंग/राइटिंग करना ₹500₹5000 या सामुदायिक सेवा
2.नशीली पदार्थ का सेवन करके ड्राइविंग/राइडिंग करने पर ₹2000₹10000 और या 6 महीने की जेल, ₹15000 और बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर 2 साल तक जेल की सजा
3.ओवरस्पीडिंग गाड़ी चलाने पर₹400 एलएमवी : 1000 रुपए-2000 रुपए एमपीवी/एचपीवी : ₹2000 से ₹4000 + लाइसेंस जब्ती
4.बीमा के बिना ड्राइविंग/राइटिंग करने पर ₹1000 का जुर्माना और 3 महीने तक जेल की सजा₹2000 या 3 महीने की जेल, सामुदायिक सेवा| ₹4000 बाद के अपराध के लिए
5.बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर₹100₹1000 और या सामुदायिक सेवा
6.स्पीडिंग और रेसिंग₹500₹5000 और या 3 महीने की जेल, सामुदायिक सेवा| बाद के नियम उल्लंघन के लिए ₹10000 और 1 साल तक की जेल की सजा, सामुदायिक सेवा
7.खतरनाक ड्राइविंग/राइटिंग और जंपिंग रेड लाइट ₹100 से ₹300₹1000 – ₹5000 और या 6 महीने – 1 साल तक की जेल की सजा, और लाइसेंस जब्ती
8.सड़क विनियमों का उल्लंघन करने पर ₹100 ₹500 – ₹1000
9.हाथ में मोबाइल लेकर ड्राइविंग/राइटिंग करने पर  ₹1000 ₹5000
10.अयोग्यता होने के बाद भी ड्राइविंग/राइडिंग करने पर ₹500₹10000 और या सामुदायिक सेवा
11.आपातकालीन वाहनों जैसे : एंबुलेंस, दमकल, आदि को रास्ता ना देने पर₹500₹10000 और या सामुदायिक सेवा
12.हेलमेट के बिना सवारी (चालक और पीछे की सवारी) ₹100₹1000 और या लाइसेंस की योग्यता, 3 महीने के लिए सामुदायिक सेवा 
13.ओवरलोडिंग टू व्हीलर्स चलाने पर ₹100  ₹2000 और लाइसेंस की अयोग्यता/3 महीने की सामुदायिक सेवा
14.किशोर अपराध —–₹25000, 3 साल तक जेल की सजा के साथ, 1 साल का पंजीकरण रद्द करना, 25 साल की उम्र तक लाइसेंस के लिए अपात्र
15.ओवर बोर्डिंग यात्री——₹200 प्रत्येक अतिरिक्त यात्री / सामुदायिक सेवा के लिए
16.बिना टिकट ड्राइविंग/सवारी करना₹200₹500
17.प्रवर्तक प्राधिकारियों द्वारा किया गया अपराध जैसे घूस देना– — — – दोगुना जुर्माना (यातायात नियमों के उल्लंघन के अनुसार बदलता रहता है)
18.बिना लाइसेंस के वाहनों का अनधिकृत उपयोग₹1,000₹1,000- ₹5,000
19.यातायात प्राधिकरण के आदेशों/आदेशों की अवहेलना के तहत सूचना साझा करने से इंकार करना₹500₹2,000
20.बिना परमिट के वाहन₹5,000 तक₹10,000 और/या 6 महीने तक की जेल, सामुदायिक सेवा
21.पंजीकरण के बिना ड्राइविंग/राइडिंग– – – – – – ₹5,000 | 
₹10,000 बाद के अपराध के लिए

Red light jump challan in Delhi (FAQ)

1. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान ऑनलाइन चेक कैसे करें?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान हैI आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट/दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अप्प पर जाकर चालान ऑनलाइन चेक कर सकते हैंI इसके अलावा echallan.parivahan.gov.in पर जाकर भी चेक कर सकते हैंI

2. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस चालान ऑनलाइन चेक करने के बाद echallan.parivahan.gov.in से ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैंI इसके बाद Delhi Traffic police challan online payment receipt डाउनलोड कर सकते हैंI 

3. चालान कितने दिन में भरना होता है?

गाड़ी का चालान कटने पर 60 दिनों की छूट अवधि दी जाती है, 60 दिनों के अंदर चालान भरना होता हैI अगर आप तय सीमा के अंदर चालान नहीं भरते हैं तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती हैI 

4. मैं दिल्ली में अपना ट्रैफिक जुर्माना कैसे चेक कर सकता हूं.

दिल्ली ट्रैफिक जुर्माना चेक करने के लिए आपके पास ई चालान नंबर/वाहन पंजीकरण नंबर/ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी अवश्य होनी चाहिएI इसके बाद echallan.parivahan.gov.in पर जाकर ट्रैफिक पुलिस चालान चेक कर सकते हैंI

5. दिल्ली में हेलमेट का चालान कितना है?

अगर आप बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाते हुए पकड़े जाते हैं, तो दिल्ली में ₹1000 का चालान काटा जाएगाI

6. अगर मैं दिल्ली में चालान नहीं भरता तो क्या होगा?

अगर Delhi Traffic Police द्वारा आपके गाड़ी का चालान काटा गया है, और आप 60 दिन के अंदर दिल्ली ई चालान का भुगतान नहीं करते हैंI तो ऐसी स्थिति में स्थानीय पुलिस चालान वसूलने घर पर आ सकती हैI अगर आप चालान जमा करने से मना करते हैं अथवा घर पर उपस्थित नहीं रहते हैं, तो ऐसी स्थिति में आप पर केस किया जा सकता हैI 

7. दिल्ली में आपातकालीन वाहन का रास्ता रोकने पर कितना चालान कट सकता है?

किसी व्यक्ति द्वारा दिल्ली में आपातकालीन वाहन एंबुलेंस, दमकल जैसे वाहन का रास्ता ना देने पर ₹10000 जुर्माना या सामुदायिक सेवा लगाया जा सकता हैI

8. दिल्ली में हाथ में मोबाइल लेकर ड्राइविंग करने पर कितना जुर्माना कट सकता है?

अगर कोई व्यक्ति दिल्ली में हाथ में मोबाइल लेकर बात करते हुए गाड़ी चला रहा है, तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर ₹5000 तक जुर्माना लग सकता हैI

9. दिल्ली में किसी बालक द्वारा गाड़ी चलाने पर कितना चालान कट सकता है?

वह बालक/बालिका जिसकी उम्र 18 साल से कम है, यदि दिल्ली में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता हैI तो ऐसी स्थिति में ₹25000 का जुर्माना, 3 साल तक जेल की सजा हो सकती हैI इसके अलावा 1 साल पंजीकरण का रद्द होना तथा 25 साल तक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अपात्र घोषित हो सकता हैI

10. दिल्ली में नशीली पदार्थ का सेवन करके गाड़ी चलाने पर क्या होगा?

यदि कोई व्यक्ति दिल्ली में नशीली पदार्थ जैसे शराब आदि का सेवन करके गाड़ी चला रहा हैI तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर ₹10000 का जुर्माना, और 6 महीने की जेल हो सकती हैI इसके अलावा बार-बार नियमों का उल्लंघन करने पर 2 साल की जेल की सजा हो सकती हैI
दिल्ली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगवायें
दिल्ली विधवा पेंशन योजना
दिल्ली आरटीओ कोड लिस्ट
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक दिल्ली
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment