हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर खट्टर जी द्वारा मेरा परिवार मेरी पहचान के उद्देश्य से राज्य के निवासियों के लिए हरियाणा परिवार पहचान पत्र शुरू किया गया हैI जिसका उद्देश्य समय-समय पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सेवाओं और योजनाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंच सकेI अगर आपका फैमिली आईडी बन चुका है, तो आप बड़ी आसानी से Family ID Se Ration Card Check कर सकते हैंI
फैमिली आईडी 14 अंक का विशिष्ट अंक होता हैI हरियाणा के प्रत्येक परिवार का एक फैमिली आईडी बनाया जाएगाI फैमिली आईडी की मदद से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राज्य के किन-किन परिवार को कितनी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हैI फैमिली आईडी की मदद से आप बड़ी आसानी से राशन कार्ड चेक कर सकते हैंI जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में आगे बताया जाएगाI
हरियाणा परिवार पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें |
हरियाणा रोडवेज बस टिकट कैंसिल कैसे करें |
हरियाणा फैमिली आईडी कैसे चेक करें |
हरियाणा पितृत्व लाभ योजना |
फैमिली आईडी से राशन कार्ड कैसे चेक करें?
हरियाणा परिवार आईडी से राशन कार्ड चेक करने के लिए नीचे कुछ प्रक्रिया को बताया गया हैI जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप भी बड़ी आसानी से हरियाणा परिवार पहचान पत्र (PPP) की मदद से राशन कार्ड चेक कर सकते हैंI
Step1 : epds Haryana Portal पर जाएं.
घर बैठे ऑनलाइन केवल परिवार आईडी की मदद से राशन कार्ड चेक करने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा सरकार के राशन कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट FOOD CIVIL SUPPLIES AND CONSUMER AFFAIRS DEPARTMENT पर जाना होगाI
Step2 : Citizen Corner पर क्लिक करें.
होम पेज पर आने के बाद नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार आपको सबसे पहले बाएं तरफ तीन लाइन पर क्लिक करना हैI इसके बाद नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “Citizen Corner” पर क्लिक कर देना हैI
Step3 : Search Ration Card पर क्लिक करें.
Citizen Corner पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगाI १.Search Ration Card २.RC Exclusion Reason आपको नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “Search Ration Card” पर क्लिक कर देना हैI
Step4 : PPP Family ID डालें.
यहां पर आपको सबसे पहले PPP Family ID डालना हैI इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Get Member Details” पर क्लिक कर देना हैI
Step5 : Send OTP पर क्लिक करें.
यहां पर आपको Family ID में जुड़े किसी सदस्य का नाम Member Name पर क्लिक करके सलेक्ट कर लेना हैI इसके बाद Send OTP पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे Enter OTP की जगह भरकर “Verify OTP” पर क्लिक कर देना हैI
Step6 : राशन कार्ड चेक करें.
Verify OTP पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार इंटरफेस दिखाई देगाI जिसमें आपका राशन कार्ड डिटेल्स दिया गया हैI
दोस्तों इस प्रकार आप बड़ी आसानी से फैमिली आईडी से राशन चेक कर सकते हैंI अगर आपको राशन कार्ड डाउनलोड करना हैI आपको सबसे लास्ट में डाउनलोड बटन पर क्लिक करना हैI इसके बाद Download PDF पर क्लिक करके राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंI
Family ID Se Ration Card Check (FAQ)
1. फैमिली आईडी से राशन कार्ड कैसे निकाले?
2. परिवार ID से राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने की ऑफिशल वेबसाइट कौन सी है?
3. फैमिली आईडी से राशन कार्ड चेक करने के लिए क्या जानकारी होनी चाहिए?
दीनदयाल जन आवास योजना आनलाइन आवेदन कैसे करें |
हरियाणा विवाह पंजीकरण आनलाइन कैसे करें |
हरियाणा ई खरीद पोर्टल आनलाइन पंजीकरण |
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में अपना नाम कैसे चेक करें |
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।