बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करें?। मीटर रीडिंग/यूनिट रेट की जानकारी

आज के समय में बिजली मीटर लगभग प्रत्येक घर में लगा होता है, लेकिन हमें बिजली मीटर में यूनिट चेक करने की प्रक्रिया पता नहीं होती है। इसीलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि Bijli Meter Me Unit Kaise Check Kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्योंकि बिजली मीटर में यूनिट चेक करके आप यह पता कर सकते हैं, कि आप का बिजली का बिल कितना आने वाला है। और इसके आधार पर आप बिजली बिल खपत पर कंट्रोल कर सकते हैं, और अपने पैसे को बचा सकते हैं। हालांकि बिजली यूनिट कैलकुलेशन करना, बिजली मीटर रीडिंग देखना बहुत ही आसान है, बस आपको बिजली मीटर में यूनिट चेक करने की प्रक्रिया सही तरीके से पता होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें 👇

नार्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
घर बैठे बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें
नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें
मृत्यु के बाद बिजली मीटर में नाम कैसे बदलें

बिजली मीटर कितने प्रकार के होते हैं?

बिजली मीटर एक ऐसी यंत्र होती है जिसकी मदद से आप अपने घर में अथवा व्यवसायिक संस्थान में लगे हुए बिजली मीटर की खपत को माप सकते हैं। इसके बाद बिजली मीटर की खपत के आधार पर बिजली बिल जमा कर सकते हैं। वैसे बिजली मीटर कई प्रकार के होते हैं, लेकिन आमतौर पर घरों के बाहर जो मीटर लगे होते हैं, उसे डिजिटल बिजली मीटर कहते हैं। लेकिन आज भी ऐसे कई संस्थानों में पुराने बिजली मीटर लगे हुए हैं, बिजली मीटर तीन प्रकार के होते हैं-

  • स्मार्ट बिजली मीटर
  • इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बिजली मीटर
  • इलेक्ट्रोमैकेनिकल बिजली मीटर

स्मार्ट बिजली मीटर

भारत के बड़े-बड़े मेट्रोपॉलिटन शहर जैसे : नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, बेंगलुरु आदि शहरों में आमतौर पर स्मार्ट बिजली मीटर लगे होते हैं। स्मार्ट मीटर रीडिंग की टेक्नोलॉजी काफी अच्छी होती है और यह घरों तथा व्यवसायिक संस्थानों में खपत होने वाली बिजली की गणना बहुत ही सटीक करती है। यही वजह है कि धीरे-धीरे अन्य शहरों में भी स्मार्ट बिजली मीटर लगना शुरू हो चुका है।

इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बिजली मीटर

इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बिजली मीटर आमतौर पर शहरी इलाकों और ग्रामीण इलाकों में लगे हुए दिखाई देते हैं। इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल बिजली मीटर में एक छोटी सी एलईडी डिस्प्ले लगी होती है। जिसमें बिजली की होने वाली खपत की छोटे से छोटे आंकड़े डिजिटल रूप में प्रदर्शित होते रहते हैं।

इलेक्ट्रोमैकेनिकल बिजली मीटर

इलेक्ट्रोमैकेनिकल बिजली मीटर आज से लगभग 10-15 साल पहले घरों और संस्थानों में लगे हुए दिखाई देते थे। लेकिन आज के समय में इलेक्ट्रोमैकेनिकल बिजली मीटर की जगह को डिजिटल बिजली मीटर और स्मार्ट बिजली मीटर ने ले लिया है। लेकिन फिर भी आज भी भारत के कई ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के अंदर इलेक्ट्रोमैकेनिकल बिजली मीटर लगे हुए दिखाई दे सकते है। क्योंकि बिजली विभागों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इन मीटरों को अभी बदला नहीं गया है।

इलेक्ट्रोमैकेनिकल बिजली मीटर में एक चुंबकीय धातु की डिस्क होती है, जिसके लगातार घूमते रहने के कारण घरों में होने वाले बिजली खपत की गणना अंकों के आधार पर दिखाई देती है। लेकिन आज के समय में इलेक्ट्रोमैकेनिक बिजली मीटर का प्रचलन काफी हद तक खत्म हो गया है।

इलेक्ट्रिसिटी मीटर में संकेतिक चिन्हों को कैसे समझें?

दोस्तों इलेक्ट्रिक सिटी मीटर में ऐसे कई संकेतिक चिन्ह होते हैं, जो यूनिट, वोल्ट, करंट आदि को दर्शाते हैं। इसलिए जब तक आप इन संकेतिक चिन्हों को नहीं समझते, तब तक आपके लिए बिजली मीटर चेक करना काफी मुश्किल हो सकता है। सांकेतिक चिन्ह को समझने का तरीका इस प्रकार है-

S. No.मीटर में संकेतिक चिन्ह
1.W वाट (Watt)
2.1000W1 यूनिट
3.KWhकिलोवाट घंटा – यह बिजली मीटर की मेन यूनिट होती है|
4.KVA किलो वोल्ट एम्पीयर
5.KVAH किलो वोल्ट एम्पीयर घंटा
6.Vवोल्ट (Volt) ‌ घर में प्रयोग होने वाली बिजली के वोल्टेज को दर्शाता है|
7.Aएम्पीयर (Ampere) घर में प्रयोग होने वाली बिजली के करंट को दर्शाता है| 
8.MDघर में प्रयोग होने वाली बिजली लोड को दर्शाता है| 
9.PF पावर फैक्टर (Power Factor) घर में प्रयोग होने वाली बिजली एसी (A.C.) सप्लाई होती है, इसलिए पावर फैक्टर अल्टरनेटिंग करंट के Real Power और Apparent Power का रेशियो होता है| 

Bijli Meter Me Unit Kaise Check Kare?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि आज के समय में अधिकांश घरों में ज्यादातर डिजिटल बिजली मीटर लगे होते हैं। जिसमें एक डिस्प्ले पर बिजली मीटर की खपत की जानकारी दिखाई देती है, जो Date, Time, KWh से संबंधित होता है। डिजिटल बिजली मीटर में यूनिट चेक करना बहुत ही आसान होता है, चलिए आगे हम स्टेप बाय स्टेप घर में लगे हुए इलेक्ट्रिकसिटी मीटर में रीडिंग चेक करने की प्रक्रिया को समझाते हैं।

  • आपके घर में जो बिजली मीटर लगा हुआ है, सबसे पहले आपको बिजली मीटर में लगे हुए पुश बटन को दबाएं। और इस पुश बटन को तब तक दबाना है, जब तक डिस्प्ले पर आपके मीटर का Date दिखाई ना देने लगे।
  • इसके बाद फिर पुश बटन दबाना है, तो आपको संख्या दिखाई देगी, जिसके पीछे KWh लगा होगा। बस इसी किलो वाट घंटा के आधार पर पिछली और वर्तमान रीडिंग शो होगी।
  • उदाहरण : जैसे पिछली रीडिंग 412 KWh, वर्तमान रीडिंग 518 KWh हैं, तो आपको वर्तमान रीडिंग में से पिछली रीडिंग को घटा देना है। 518-412=106KWh यानि इस महीने आपके घर में बिजली की कुल खपत 106 KWh आया है। अगर मान लीजिए आपके क्षेत्र में ₹6 प्रति यूनिट बिजली बिल है, तो 106×6=636 रुपए इस महीने आपके घर का बिजली बिल आएगा।
  • कभी-कभी डिजिटल मीटर में Puse Batton लगा नहीं होता है, तो ऐसी स्थिति में आप डिस्प्ले में होने वाले परिवर्तनों को ध्यान से देखें। जैसे ही किलोवाट की संख्या दिखाई दे, तो उसे आपको एक कॉपी में नोट कर लेना है।
  • इसके अलावा अगर बिजली नहीं है, तब भी आप बिजली मीटर में पुश बटन दबाकर यूनिट चेक कर सकते हैं। क्योंकि सभी बिजली मीटर में एक बैटरी लगी होती है, जिसकी मदद से Display पर डाटा हमेशा दिखाई देता रहता है।

ऑनलाइन बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करें?

अगर आप अपने मोबाइल फोन अथवा लैपटॉप से कभी भी कहीं से भी आनलाइन बिजली मीटर चेक करना चाहते हैंI तो यह आपके लिए बहुत खुशखबरी है, कि भारत के कुछ राज्यों में ऑनलाइन बिजली मीटर चेक करने की सुविधा शुरू कर दी गई हैI इसके लिए आपको राज्य के पावर कारपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगाI रजिस्टर करने के पश्चात आप ऑनलाइन कहीं से भी बिजली मीटर में यूनिट चेक कर सकते हैं।

कुछ लोग मीटर डिस्प्ले को खराब करने की कोशिश करते रहते हैं, ताकि मीटर डिस्प्ले खराब होने पर सही रीडिंग न दे सके, और लोग इसका गलत फायदा उठा सके। लेकिन दोस्तों मैं आपको यही सलाह दूंगा, कि न तो बिजली की चोरी करे, और न ही बिजली मीटर को कोई छेड़छाड़ी करें, क्योंकि ऐसे जुर्म में 135 के तहत जेल भी हो सकती हैं।

बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करें (FAQ)

1. इलेक्ट्रिक मीटर पर 1 यूनिट कितना होता है?

किलोवाट घंटा (KWH) = 1000 वाट

2. यूनिट कैसे निकाला जाता है?

सबसे पहले समझ लें कि 1 यूनिट = 1 किलोवाट आवर होता हैं। अर्थात यदि कोई 1000 वाट का इलेक्ट्रिक उपकरण 1 घंटे तक लगातार चलाया जाता है। तो उस उपकरण में 1 यूनिट का बिजली खपत होती हैं। अब अगर 1 यूनिट का खर्च 9 रूपए हैं, तो 1 घंटे उपकरण चलाने का कुल खर्च 9 रूपया आयेगा।

3. 2 किलोवाट बिजली कनेक्शन में क्या क्या चला सकते हैं?

यह आपके उपकरण के वाट पर निर्भर करता है। क्योंकि हर इलेक्ट्रिक उपकरण जैसे – पंखा, मोटर, फ्रीज, लाइट, गीजर, टीवी, एसी आदि सब अलग अलग वाट का होता हैं। इसके अलावा सब उपकरण एक साथ चलते नहीं है। तो आप इस आधार पर यह परिणाम निकल सकते हैं, कि 2 किलो वाट बिजली कनेक्शन में क्या-क्या चलाया जा सकता है।

4. एक पंखा 24 घंटे में कितना बिजली खपत करता है?

अगर मान लीजिए पंखा 60 वाट का हैं, जो 24 घंटा लगातार चलाया जाता है। तो 60×24/1000= 1.44 यूनिट बिजली का खपत आएगा।

5. 9 वाट का बल्ब 24 घंटे में कितनी यूनिट खर्च करता है?

यहां पर आपको यूनिट निकालने का फार्मूला याद होना चाहिए। यूनिट = वाट×घंटा/1000, 9×24/1000= 0.216 यूनिट

6. 1200 वाट का हीटर कितनी यूनिट खर्च करता है?

दोस्तों यहां पर आपको समय मालूम होना चाहिए, अगर आप रोजना 5 घंटा हीटर चलाते हैं। और लगातार 30 दिनों तक चलाते हैं। तो 1200×5×30/1000= 180 यूनिट का बिजली खर्च आयेगा। 

Video Dekhe.

इसे भी पढ़ें 👇

जमीन की तरमीम कैसे करायें
मुर्गी पालन कंपनी कांटेक्ट नंबर
जमानत क्या है? जमानत के प्रकार, जमानत कैसे ली जाती है
भारत में कितने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश हैं
स्वयं सहायता समूह क्या हैं, पूरी जानकारी पायें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment