दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन, तथा बड़ी गाड़ी आदि के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाना गैरकानूनी माना जाता है। इसलिए अगर आप बिहार के निवासी हैं, और आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है। तो इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करके Bihar Driving License Download कर सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपके पास पहले से ड्राइविंग लाइसेंस था, लेकिन किसी कारण बस खो गया। तो भी आप इस आर्टिकल में बताये गये प्रक्रिया से परिवहन विभाग की ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन डाउनलोड करने की प्रक्रिया चलिए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।
बिहार ड्राइविंग लाइसेंस क्या है?
भारत परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस का मुख्य प्रयोग यातायात करते समय किया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस व्यक्ति के पास रहने पर यह पता लगता है कि व्यक्ति कुशल पूर्वक गाड़ी चला सकता है। क्योंकि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय व्यक्ति को फिजिकल टेस्ट देना पड़ता है, इसके साथ अन्य दस्तावेज देना पड़ता है।
भारत सरकार द्वारा राज्य के प्रत्येक जिले में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय स्थापित किया गया है। व्यक्ति अपने जिले के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में जाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन कर सकता है। बिहार राज्य के प्रत्येक जिले में आरटीओ कार्यालय बनाया गया है। आप अपने जिले के आरटीओ ऑफिस में जाकर Bihar Driving License के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस अलग-अलग वाहन के हिसाब से अलग-अलग होता है। जैसे : भारी वाहन के लिए अलग और हल्के वाहन के लिए अलग ड्राइविंग लाइसेंस होता है। ड्राइविंग लाइसेंस का प्रकार इस प्रकार हैं- मोटर साइकिल विथाउट गियर ड्राइविंग लाइसेंस, लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस, हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
Bihar Driving License Download (Highlight)
आर्टिकल का नाम | बिहार सारथी ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें? |
विभाग | परिवहन विभाग |
राज्य | बिहार |
मंत्रालय | सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाइसेंस डाउनलोड | ऑनलाइन प्रक्रिया |
ऑफिसियल वेबसाइट |
बिहार ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें?
अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से बिहार सारथी ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना चाहते हैं। तो नीचे बताएं गये प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें-
Step1 : parivahan.gov.in पर जाएं.
बिहार के जिन नागरिकों ने ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है। उन्हें Bihar Driving License Download करने के लिए सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा-👇
Step2 : Drivers/Learners License पर क्लिक करें.
परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद थोड़ा स्क्रोल डाउन करने के बाद आपके सामने नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार “Drivers/Learners License” का ऑप्शन दिखाई देगा। More के आप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
Step3 : अपना राज्य चुनें.
नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार “Select State Name” पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट खुल जाएगीI आपको बिहार राज्य पर क्लिक कर देना है।
Step4 : Search Related Applications पर क्लिक करें.
राज्य चुन लेने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा। यहां पर License Menu पर क्लिक कर देना है। इसके बाद कई आप्शन खुल जाएगा, आपको Others पर क्लिक करके नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार “Search Related Applications” पर क्लिक कर देना है।
Step5 : DL No तथा Date of Birth डालें.
यहां पर आपको सबसे पहले Search Criteria पर क्लिक करके DL No को चुन लेना है। इसके बाद DL No वाले बाक्स में अपना ड्राइविंग लाइसेंस भर देना है। इसके बाद Date of Birth तथा कैप्चा कोड भरकर “Submit” बटन पर क्लिक कर देना है।
Step6 : License Number पर क्लिक करें.
Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका ड्राइविंग लाइसेंस खुल जाएगा। जहां पर Apply Date, Name, DOB, Mother Name आदि जानकारी देख सकते हैं। आपको नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “Licence Number” पर क्लिक कर देना ह।
Step7 : Bihar Driving License Download करें.
Licence Number पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका ड्राइविंग लाइसेंस खुल जाएगा। इसके बाद नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “Print” पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपके मोबाइल में बिहार ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड PDF हो जाता है।
दोस्तों इस प्रकार आप बड़ी आसानी से इस आर्टिकल में बताएं गये प्रक्रिया को फॉलो करके घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल फोन से लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।
लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?
बिहार के जिन नागरिकों ने ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। वे ऑनलाइन घर बैठे लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन डाउनलोड करने के लिए उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें 👇
इस लेख को शिवानी यादव ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य संपादक के रूप में कार्यरत हैं। शिवानी यादव ने हिंदी बिषय से B.A. और M.A. की है। इसके बाद लेखन क्षेत्र को अपना कैरियर बनाया। लेखन क्षेत्र में इनके पास 5 साल का अनुभव हैं। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।