UP Anganwadi Bharti 2024 : यूपी आंगनबाड़ी भर्ती निकल चुका हैं, जल्दी आवेदन करें?

UP Anganwadi Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत लगभग 24000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर आप एक महिला हैं, यूपी आंगनवाड़ी में आवेदन करना चाहती हैं, तो सरकार द्वारा इसकी ऑफिशियल वेबसाइट लांच किया गया है जहां से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी वैकेंसी 2024 के बारे में बताएंगे, अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, तो यह आर्टिकल आपके बहुत फायदेमंद साबित होगा।

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी वैकेंसी 2024 (Highlight)

आर्टिकल का नामयूपी आंगनबाड़ी रिक्वायरमेंट 2024
राज्य सरकार उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट का नामआंगनवाड़ी कार्यकर्ता
कुल पद 24000+
आवेदन करने की प्रारंभ तिथि13 मार्च 2024
लास्ट डेटअप्रैल 2024
हेल्पलाइन नंबर18001375678

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती की जिला वाइज पद

नीचे सारणी में हमने उत्तर प्रदेश के उन जिलों और उन जिला में आंगनबाड़ी भर्ती का कुल पद की सूची दी है। इनमें से आप देख सकते हैं कि आपके जिले में आंगनबाड़ी का कितना पद निकला हुआ है। तत्पश्चात आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

यूपी जिलाआंगनवाड़ी भर्ती पद
आगरा482
अलीगढ़499
अमेठी469
अंबेडकर नगर350
अमरोहा142
अयोध्या218
औरिया321
आजमगढ़461
बागपत199
बहराईच632
बलिया77
बलरामपुर388
बांदा210
बाराबंकी420
बरेली329
बस्ती268
भदोही155
बिजनौर507
बुलंदशहर457
चंदौली242
चित्रकूट 230
देवरिया294
इटावा169
फर्रूखाबाद 166
फतेहपुर426
फिरोजाबाद368
गौतम बुद्ध नगर 133
गाजियाबाद 212
गाजीपुर398
गोंडा279
गोरखपुर549
हमीरपुर165
हापुड़140
हरदोही590
हाथरस189
जालौन317
जौनपुर330
झांसी311
कन्नौज164
कानपुर देहात256
कानपुर नगर367
काशगंज323
कौशांबी211
खेरी487
कुशीनगर285
ललितपुर167
लखनऊ566
महाराजगंज318
महोबा163
मथुरा334
मऊ208
मेरठ298
मिरजापुर312
मुरादाबाद104
मुज्जफरनगर295
पीलीभीत210
प्रतापगढ़ 443
प्रयागराज 516
रायबरेली378
रामपुर377
सहारनपुर428
संभाल390
संत कबीर नगर255
शाहजहांपुर367
शामली118
श्रावस्ती294
सिर्दार्थनगर365
सीतापुर220
सोनभद्र593
सुल्तानपुर415
उन्नाव601
वाराणसी332

आवेदन करने का शुल्क

दोस्तों यहां पर आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है। यानी आप निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए पात्रता और शैक्षणिक योग्यता

अगर आप भी उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो उससे पहले आपको जरूरी योग्यता और शैक्षणिक योग्यता के बारे में जान लेना चाहिए।

  • केवल उत्तर प्रदेश की महिला ही इसमें आवेदन कर सकती है।
  • महिला का उसे वार्ड का निवासी होना चाहिए, जहां से वह आवेदन कर रही है।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आयु सीमा

इस भर्ती में जो भी महिला आवेदन करना चाहती हैं उनकी उम्र न्यूनतम 18 साल होनी चाहिए, तथा 35 साल से कम होनी चाहिए। इसके अलावा इस भर्ती में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, तलाकशुदा महिला, विधवा महिला, परित्यक्ता महिला आदि वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया

जारी किए गया नोटिफिकेशन के अनुसार आंगनबाड़ी भर्ती में चयन प्रक्रिया सीधी भर्ती के तहत की जाएगी। यानी उम्मीदवार का चयन जो है मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी, उम्मीदवार को 12वीं की परीक्षा में मिले अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, जिसके आधार पर उनका सिलेक्शन होगा।

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी वैकेंसी में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

दोस्तों जैसा कि हमने बताया कि आंगनबाड़ी भर्ती में कुल 24000 से अधिक पद हैं, अगर आप भी आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो नीचे दिए गए दस्तावेज आपके पास होना चाहिए।

  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी भर्ती के लिए ऑफिशियल लिंक दिया गया है, जहां से आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। स्टेप बाय स्टेप तरीका जानें –

सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जो इस प्रकार से दिखाई देगा।

सबसे पहले पोर्टल पर आने के बाद आप चाहें तो Welcome to Anganwadi Recruitment 2024 पर क्लिक करके नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। इसके बाद दाएं तरफ सबसे ऊपर तीन लाइन पर क्लिक कर देना है।

अगर आपके पास लागिन आईडी है, तो आपको Login पर क्लिक कर देना है। अगर नहीं है तो Register पर क्लिक कर देना है।

  • आवेदक का नाम : यहां पर अपना नाम लिखें.
  • पिता का नाम : यहां पर पिता का नाम लिखें.
  • जिला : यहां पर जिला भरें.
  • मोबाइल नंबर : यहां पर मोबाइल नंबर भरें.
  • आधार नंबर : यहां पर आधार नंबर भरना है।
  • ईमेल आईडी : यहां पर ईमेल आईडी भरना है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद पंजीकरण करें पर क्लिक कर देना है।

आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का ओटीपी भेजा जाता है, तो यहां पर भरना है। इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सत्यापित करें पर क्लिक कर देना है।

यहां पर आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर भरना है, तथा कैप्चा कोड भरकर लागिन करें पर क्लिक कर देना है। इसके बाद एक बार फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है। जिसे भरकर, कैप्चा कोड भरकर सत्यापित करें पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपके सामने यूपी आंगनवाड़ी रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा।

व्यक्तिगत विवरण -1

  • जनपद का नाम : अपना जनपद चुनें.
  • परियोजना : अपनी परियोजना चुनें.
  • शहरी/ग्रामीण : आप ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में रहते हैं, उसे चुनें.
  • ग्राम पंचायत/वार्ड का नाम : अपना वार्ड नाम चुनें.
  • न्याय पंचायत का नाम : अपना ग्राम पंचायत नाम चुनें.
  • रिक्त आंगनवाड़ी केंद्र का नाम : जिस आंगनवाड़ी केंद्र से आवेदन करना चाहते हैं, उसे चुनें.
  • आवेदिका का हिंदी में नाम : हिंदी में नाम लिखें.
  • आवेदिका का अंग्रेजी में नाम : अंग्रेजी में नाम लिखें.
  • पिता का नाम : आवेदिका के पिता का नाम लिखें.
  • माता का नाम : आवेदिका के माता का नाम लिखें.
  • जन्मतिथि : आवेदिका का जन्मतिथि लिखें.
  • दिनांक 1 जनवरी 2024 को आवेदिका की आयु : 1 जनवरी 2024 को आवेदिका की आयु कितनी होगी, उसे वर्ष, माह, दिन में लिखना है।
  • इसके बाद अगला आप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको “व्यक्तिगत विवरण -2” में पूछा गया जानकारी भरना है।
  • इसके बाद “शैक्षिक योग्यता” के बारे में बताना है।
  • अपलोड फोटो : इसके बाद दस्तावेजों की फोटो कॉपी अपलोड करना है।
  • घोषणापत्र : यहां पर घोषणा पत्र भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक कर देना है, बस आपका यूपी आंगनवाड़ी भर्ती में आवेदन हो चुका है। रजिस्ट्रेशन नंबर नोट करके रख लेना है, क्योंकि इसी के माध्यम से आवेदन चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी भर्ती 2024 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया है, अगर आप उत्तर प्रदेश के है, तो यह सुनहरा मौका है क्योंकि कुल 24000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने को शुल्क नहीं लगेगा, इसलिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

यूपी आंगनबाड़ी भर्ती में चयन प्रक्रिया भी मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी, अगर आप का 12वीं में अच्छा नंबर आया है, तो सलेक्ट पक्का हो जाएगा। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए, कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

कन्या सुमंगला योजना फार्म कैसे भरें? : रजिस्ट्रेशन करने के लिए दस्तावेज
UP जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक कैसे करें
उत्तर प्रदेश विवाह पंजीकरण : पात्रता, दस्तावेज, आवेदन फॉर्म
यूपी पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन चेक कैसे करें
UP संविदा के CHO के 5582 पदों पर भर्ती 2024 : शैक्षिक योग्यता, दस्तावेज
खतौनी में नाम संशोधन कैसे करें? : संशोधन के लिए दस्तावेज
यूपी ई श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
UP राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े मोबाइल से 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment