अटल पेंशन योजना कैसे बंद करें?

Atal Pension Yojana Band Kaise Kare : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री जी द्वारा अटल पेंशन योजना शुरू किया गया था। लेकिन बहुत से लोगों को इसे समय से पहले बंद करने की आवश्यकता पड़ती है। क्योंकि कई बार लोग टाइम से प्रीमियम जमा नहीं कर पाते हैं। या कई बार बैंक द्वारा बिना बैंक खाता धारक की जानकारी के अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरवा लिया जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और कई बार योजना में नाम जुड़वाने के बाद व्यक्ति को लगता है कि अटल पेंशन योजना उनके किसी काम की नहीं है तो उन्हें अटल पेंशन योजना बंद करने की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी किसी कारण बस अटल पेंशन योजना बंद करना चाहते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। इस आर्टिकल को पढ़कर इसमें बताई हुई प्रक्रिया को फॉलो करके अटल पेंशन बंद करने का फॉर्म भरकर इस योजना को बंद करवा सकते हैं।

अटल पेंशन योजना बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया, बंद करने में लगने वाला समय, अटल पेंशन योजना बंद करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ती है। अटल पेंशन योजना बंद करने पर पैसा मिलेगा या नहीं आदि जानकारी इस आर्टिकल में बताया गया है।

अटल पेंशन योजना बंद करने का तरीका

दोस्तों यह आपको जान लेना चाहिए कि अटल पेंशन योजना बंद करने का ऑनलाइन तरीका उपलब्ध नहीं है। आपको ऑफलाइन ही आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको अटल पेंशन विड्रोल फॉर्म भरकर अपने बैंक में जमा करना पड़ता है, जिस बैंक में अपने अटल पेंशन योजना चालू करवाया था।

यहां पर आपको इस बात का ध्यान देना चाहिए अगर आप अपने इच्छा अनुसार अटल पेंशन खाता बंद कर रहे हैं। तो आपको केवल वही राशि मिलेगी जो आपने उस वक्त जमा की थी। अटल पेंशन अकाउंट में सरकार द्वारा जमा किए गए सहयोग राशि आपको नही दी जाएगी। अटल पेंशन खाता बंद करने का प्रक्रिया इस प्रकार है-

  • सबसे पहले आपको अटल पेंशन योजना विड्रोल फॉर्म लेना है।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भरकर अपना हस्ताक्षर करना है।
  • इसके बाद इस फार्म के साथ जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी लगाकर अपने बैंक में जमा कर देना है। 
  • इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा अटल पेंशन योजना आवेदन फार्म को वेरीफाई किया जाएगा।
  • फार्म वेरीफाई हो जाने के बाद आपकी धनराशि को आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी और हमेशा के लिए आपका अटल पेंशन खाता बंद कर दिया जाएगा। 

अटल पेंशन योजना बंद करने का फॉर्म कहां मिलेगा?

अटल पेंशन योजना खाता बंद करने का फॉर्म (APY Account Closed Application Form) इसकी आफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है। या फिर नीचे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

अटल पेंशन योजना बंद करने का फॉर्म PDFलिंक
हिंदीClick here
अंग्रेजीClick here
बंगालीClick here
अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन marathiClick here
तमिलClick here

अटल पेंशन योजना बंद करने का फॉर्म कैसे भरें?

अगर आप अटल पेंशन योजना बंद (Atal Pension Yojana Band) करना चाहते हैं। तो अटल पेंशन योजना बंद करने का फॉर्म भरने की प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है।

  • Branch : यहां पर अपने बैंक का नाम लिखना है।
  • Branch : यहां पर बैंक शाखा का नाम लिखना है।
  • PRAN : यहां पर अपना अटल पेंशन योजना खाता का PRAN नंबर लिखना है। ध्यान रखें एक बाक्स में एक ही अंक लिखना है।
  • Name of PRAN Holder : यहां पर अटल पेंशन योजना खाताधारक का नाम लिखना है।
  • Savings Bank Account for credit of Corpus (Pension Wealth) : यहां पर अपना बैंक अकाउंट लिखना है, जिसमें अटल पेंशन का पैसा वापस चाहते हैं। यानि इसी बैंक अकाउंट में आपका अटल पेंशन का पैसा भेजा जाएगा।
  • Reason for Closure (Please Select) : यहां पर आपको एक कारण बताना है, आखिर क्यों अटल पेंशन योजना अकाउंट बंद करना चाहते हैं।
  • Require Funds urgently : इसी पर सही ✅ का टिक लगा देना है।
  • Date : जिस दिन फार्म को बैंक में जमा करना है, उस दिन की तारीख डालें।
  • Place Signature/Thumb Impression : यहां पर अटल पेंशन खाताधारक को अपना हस्ताक्षर करना है। या फिर अंगूठा भी लगा सकता है।

नोट : इसमें जितना जानकारी बताया गया है, वही जानकारी भरना है।‌ इसके अलावा कोई भी जानकारी नहीं भरना है। आपको फार्म के नीचे दी गयी जानकारी नहीं भरना है, इसे बैंक द्वारा भरा जाता है।

अटल पेंशन योजना कितने दिन में बंद हो जाती हैं?

अटल पेंशन खाता बंद (APY Account Closed) करने के लिए जब आप अपने बैंक ब्रांच में फार्म जमा करते हैं, तो बैंक मैनेजर द्वारा आपके आवेदन फार्म की जांच की जाती है। अप्रूवल मिलने के बाद आपके बैंक अकाउंट में अटल पेंशन योजना में मौजूद धनराशि ट्रांसफर कर दी जाती है। और आपका अटल पेंशन योजना खाता हमेशा के लिए क्लोज कर दिया जाता है।

अब बात करते हैं कि अटल पेंशन योजना कितने दिनों में बंद होती है, तो दोस्तों इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं है। क्योंकि आवेदन फॉर्म बैंक ब्रांच में जमा करने के बाद आगे की कार्रवाई बैंक पर निर्भर करता है।

अटल पेंशन खाता ऑनलाइन बंद कैसे करें?

अटल पेंशन योजना अकाउंट ऑनलाइन बंद (Atal Pension Yojana Account Online Closed) करने की सुविधा वर्तमान समय में उपलब्ध नहीं है। अगर आपको अपना अटल पेंशन अकाउंट बंद करवाना है, तो आपको ऑफलाइन माध्यम से ही आवेदन फॉर्म भरकर बैंक ब्रांच में जमा करके बंद करवाना होगा।

अटल पेंशन योजना बंद करने का एप्लीकेशन कैसे लिखें?

दोस्तों अटल पेंशन योजना अकाउंट बंद (APY Account Closed) करवाने हेतु आप अपने बैंक में एप्लीकेशन लिखकर जमा कर सकते हैं। एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया इस प्रकार है-

सेवा में,

श्री मान प्रबंधक महोदय,
(अपने बैंक का नाम और पता लिखें)

विषय : अटल पेंशन योजना बंद करवाने हेतु।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं (अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाताधारी हूं। मेरा खाता संख्या (अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें) हैं। श्री मान 3 महीने पहले मैंने अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी जिसके लिए मेरे खाते से हर महिने 228 रुपए काट लिए जाते हैं। मैं निजी कारण से इस योजना को बंद करवाना चाहता हूं।

अतः आपसे सविनय निवेदन है कि मेरा अटल पेंशन अकाउंट बंद करने की कृपा करें। और मेरा पैसा मेरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका अभारी रहूंगा। धन्यवाद!

आपका विश्वासी

नाम : अपना नाम लिखें
खाता संख्या : अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें
अटल पेशन अकाउंट नंबर : यहां पर अठल पेंशन अकाउंट का नंबर लिखना है।
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें

अटल पेंशन अकाउंट अपने आप बंद कब होता है?

अटल पेंशन अकाउंट (APY) अपने आप यानी स्वत रूप से बंद होने के कुछ कारण होते हैं। जो इस प्रकार है-

  • अगर आप अटल पेंशन अकाउंट खुलवाने के बाद कुछ महीने तक किस्त नहीं जमा करते हैं, तो प्रति ₹100 पर ₹1 का पेनल्टी चार्ज देना पड़ता है।
  • अगर आप 6 महीने तक लगातार अटल पेंशन अकाउंट में पैसा जमा नहीं करते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपके अटल पेंशन अकाउंट को सीज कर दिया जाता है।
  • अगर आप 1 साल तक अटल पेंशन अकाउंट में पैसा नहीं जमा करते हैं, तो ऐसी स्थिति में आपके अटल पेंशन अकाउंट को निष्क्रीय कर दिया जाता है।
  • अगर आप 2 साल तक लगातार अटल पेंशन अकाउंट में पैसा नहीं जमा करते हैं, तब आपका अटल पेंशन अकाउंट स्थाई रूप से यानी पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाता है।

Atal Pension Yojana Band टोल फ्री नंबर

टेलीफोन022 40904242
फैक्स022 24952594/24994974
एनपीएस सब्सक्राइबर के लिए1800-2100-080
एनपीएस नोडल अधिकारियों के लिए1800-2100-081
अटल पेंशन योजना सब्सक्राइबर के लिए1800-889-1030

FAQs

1. अटल पेंशन बंद करने के लिए क्या करना पड़ेगा?

इसके लिए इस आर्टिकल में pdf डाउनलोड लिंक दिया गया है। अटल पेंशन अकाउंट बंद करने का फार्म डाउनलोड करके उस भरके अपने बैंक में जमा करना है।

2. अटल पेंशन योजना में कितना पैसा लगता है?

आप रिटायरमेंट के बाद कितना पैसा पाना चाहते हैं। अगर आप 1-5 हजार रुपए तक रिटायरमेंट पेंशन पाना चाहते हैं, तो आपको हर महिने 42 रुपए से 210 रुपए हर महीने भुगतान करना होगा।

3. अटल पेंशन अकाउंट बंद करने पर कितना पैसा मिलता है?

समय से पहले अकाउंट बंद करने पर आपने जो राशि जमा की थी, वही मिलेगा। बाकि सरकार द्वारा एक पैसा भी नहीं दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें 👇

आयुष्मान कार्ड से कौन कौन सी बीमारी का इलाज होता हैं
ग्रीन राशन कार्ड योजना क्या है
गोबर धन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना
बाबू जगजीवन राम छात्रावास योजना
जीवन प्रमाण पत्र कैसे बनाएं
एलआईसी कन्यादान पाॅलिसी
श्रम योगी मानधन योजना
भू नक्शा आनलाइन कैसे देखें
फ्री सिलाई मशीन योजना का फार्म कैसे भरें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment