भू नक्शा आनलाइन कैसे देखें? : Bhu Naksha Online Kaise Dekhye.

भू नक्शा आनलाइन कैसे देखें दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको यही जानकारी बताने वाले हैं। Bhu Naksha आज के समय में हर भारतीय नागरिक के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। और भारत सरकार के कई महत्वपूर्ण कार्यों में भू नक्शा की जरूरत पड़ती है। दोस्तों भू नक्शा आप इस प्रकार से भी समझ सकते हैं, जैसे- मान लीजिए कोई जमीन है, वह जमीन किस जिला में है, किस तहसील में है, किसके नाम हैं, उस जमीन का कुल एरिया कितना है, वह जमीन किसके नाम है. उस जमीन का सम्पूर्ण विवरण ही भू नक्शा कहलाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भू नक्शा क्या होता हैं

भू नक्शा का अर्थ बहुत ही सरल है भू मतलब जमीन नक्शा मतलब चित्र, यानी किसी भी जगह जमीन को चित्र के माध्यम से दर्शाना ही भू नक्शा कहलाता है। जैसे मान लीजिए आपका खेत है उस खेत को चित्र के माध्यम से एक कागज पर दर्शाना ही भू नक्शा कहलाता है।

इस भू नक्शा में उस खेत के विषय में सारी विवरण लिखी रहती है जैसे वह खेत कितनी एरिया में फैला है, वह खेत किस राज्य, किस जिला, किस तहसील, किस ब्लॉक, किस ग्राम पंचायत, किस ग्राम में है, इसकी पूरी जानकारी भू नक्शा पर लिखी रहती हैं। पहले जब कभी हमें भू नक्शा की जरूरत होती थी तो हम राजस्व विभाग के कार्यालय का चक्कर काटते रहते थे तब जाकर हमें अपने जमीन का भू नक्शा प्राप्त होता था।

लेकिन दोस्तों आज के समय में इस बदलती डिजिटल दुनिया में हर चीजें ऑनलाइन होता जा रहा है। अब अगर हमें अपने जमीन का भू नक्शा देखना हुआ तो हमें राजस्व विभाग के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं है बल्कि अब हम घर बैठे बड़ी आसानी से अपने मोबाइल पर Bhu Naksha Online Dekhye सकते हैं।

अपने गांव की जमीन का Bhu Naksha Online Kaise Dekhye

  • अगर आप अपने गांव की जमीन का भू नक्शा देखना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपने राज्य भू नक्शा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर हम राजस्थान राज्य के विषय में बता रहे हैं, नया इंटरफेस 👇
  • अगर आपको अपना Plot No. याद है तो आप प्लॉट नंबर सर्च करके अपने जगह जमीन का भू नक्शा देख सकते हैं, नहीं तो आपको बाई तरफ दिखाई दे रहे तीन लाइन पर क्लिक करना है। नया इंटरफेस 👇
  • यहां पर आपको District, Tehsil, Halkas, Village आदि जानकारी भरकर Sheet No. चुन लेना है। नया इंटरफेस 👇
  • इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से घर बैठे ऑनलाइन अपने जगह जमीन का भू नक्शा देख सकते हैं।

सभी राज्यों का जमीन का नक्शा कैसे देखें

भू नक्शा देखने के लिए सभी राज्यों की अपनी अलग-अलग वेबसाइट बनाई गई है जहां पर आप जाकर अपने जगह जमीन का भू नक्शा देख सकते हैं। इसके लिए आप जिस राज्य के निवासी हैं उस राज्य के भू नक्शा वेबसाइट पर जाईये और वहां से अपनी जगह जमीन के बारे में पूरा विवरण निकाल सकते हैं, उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

अब आपको हमेशा की तरह बार बार राजस्व विभाग कार्यालय में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, नीचे हमने सभी राज्यों की लिस्ट दिया है तथा उसके सामने राज्य भू नक्शा वेबसाइट का लिंक दिया है। आप यहां से अपना राज्य चुन सकते हैं तथा उसके सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपनी जगह Jameen ka Bhu Naksha Online Nikal सकते हैं।

क्र.सं.राज्यों की सूचीभू नक्शा वेबसाइट
1उत्तर प्रदेशभू नक्शा देखें
2बिहारभू नक्शा देखें
3मध्य प्रदेशभू नक्शा देखें
4असमभू नक्शा देखें
5छत्तीसगढ़भू नक्शा देखें
6आंध्र प्रदेशभू नक्शा देखें
7गुजरातभू नक्शा देखें
8अरूणाचल प्रदेशभू नक्शा देखें
9हरियाणाभू नक्शा देखें
10दिल्लीभू नक्शा देखें
11हिमांचल प्रदेशभू नक्शा देखें
12गोवाभू नक्शा देखें
13महाराष्ट्र भू नक्शा देखें
14झारखंडभू नक्शा देखें
15कर्नाटकभू नक्शा देखें
16मेघालयभू नक्शा देखें
17केरलभू नक्शा देखें
18उड़ीसाभू नक्शा देखें
19मणिपुरभू नक्शा देखें
20राजस्थानभू नक्शा देखें
21मिजोरमभू नक्शा देखें
22तमिल नाडूभू नक्शा देखें
23नागालैंडभू नक्शा देखें
24त्रिपुराभू नक्शा देखें
25पंजाबभू नक्शा देखें
26सिक्किमभू नक्शा देखें
27पश्चिम बंगालभू नक्शा देखें
28उत्तराखंडभू नक्शा देखें
29तेलगांनाभू नक्शा देखें

FAQs

1.भू नक्शा में हम कौन सी जमीन देख सकते हैं?

दोस्तों भू नक्शा में हम अपनी सभी जमीनों को देख सकते हैं, जैसे- घर, दुकान, खेत, बाग बगीचा आदि। लेकिन हां हम जिस Jameen ka Bhu Naksha Dekhna चाहते हैं, उस जमीन का हमारे पास खसरा संख्या रहना चाहिए।

2.Bhu Naksha App Download कैसे करें

जिन राज्यों ने अपने राज्य की भू नक्शा ऐप लांच किया है। आप उन्हीं राज्यों के भू नक्शा ऐप को प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

3.Bhu Naksha Download करने के लिए चार्ज कितना लगता है?

भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है, क्योंकि यह सभी राज्यों द्वारा अपने अपने नागरिकों को बिल्कुल मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाती है।

इसे भी पढ़ें 👇

आबादी भूमि का पट्टा लेने हेतु आवेदन पत्र
लघु उद्योग लोन आनलाइन आवेदन कैसे करें
किसान सुविधा पोर्टल क्या हैं, और मिलने वाली सेवाएं
ग्राम प्रधान के कार्य लिस्ट और अधिकार क्या है
घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं
Osmose Technology Login प्रक्रिया इन हिंदी
श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment