हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे करवाएं?I Ayushman Card Se Elaj Kaise Karvaye.

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, भारत में बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं जो पैसों की तंगी के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाते हैंI इसलिए ऐसे गरीब परिवारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना शुरू की हैI इस योजना के अंतर्गत जिस व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड होगा, वह आयुष्मान योजना द्वारा पंजीकृत किसी भी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री में अपना इलाज करवा सकता हैI इसलिए अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो यह आर्टिकल पढ़ना आपको बहुत ही जरूरी हैI क्योंकि आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं Ayushman Card Se Elaj Kaise Karvaye. आयुष्मान कार्ड से किस हॉस्पिटल में इलाज करवाएं आदिI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ayushman Card Yojana के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी ने आयुष्मान कार्ड तो बनवा लिया है, लेकिन अधिकतर लोगों को आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे करवाएं या आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन अस्पताल में इलाज होता है यह जानकारी पता नहीं होती हैI खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाने में और भी असमर्थ होते हैंI

इन्हीं समस्याओं के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट शुरू की हैI ताकि कोई भी आयुष्मान कार्ड धारक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से अपने नजदीकी आयुष्मान योजना पंजीकृत हॉस्पिटल का पता कर सके, और वहां पर जाकर आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अपना इलाज करवा सकेI

आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे जोड़े
आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता हैं
आयुष्मान कार्ड से कौन कौन सी बीमारी का इलाज होता हैं
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट उत्तर प्रदेश
UP आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं

हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे करवाएं?

अगर आप आयुष्मान कार्ड से इलाज करवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आयुष्मान कार्ड से किस हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते हैंI और आयुष्मान कार्ड के माध्यम से किस किस बीमारी का इलाज करवा सकते हैंI

अगर यह दो जानकारी आपके पास है, तो आप बड़ी आसानी से अपने क्षेत्र के नजदीकी अस्पताल का नाम चेक करेंI वहां पर आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड ले जाकर फ्री में अपना इलाज करवा सकते हैंI चलिए हम जानते हैं, आयुष्मान कार्ड से किस हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते हैंI

आयुष्मान कार्ड कौन से हॉस्पिटल में चलता हैं?

आयुष्मान कार्ड योजना द्वारा पंजीकृत किसी भी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में आप आयुष्मान कार्ड से अपना इलाज करवा सकते हैंI भारत के लगभग सभी राज्यों के सभी जिलों में आयुष्मान कार्ड योजना से पंजीकृत अस्पताल मौजूद हैंI जिसकी जानकारी आप आयुष्मान कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैंI

Step1 : आयुष्मान कार्ड पोर्टल पर जाएं.

अपने जिले में नजदीकी क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड से रजिस्टर हास्पिटल आनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आयुष्मान कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2 : Find Hospital पर क्लिक करें.

यहां पर आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “Find Hospital” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step3 : Hospital Search करें.

यहां पर आपको सभी जानकारी जैसे : State, Hospital Type, Hospital Name, District, Specialist, Empanelment Type, Captcha Code भरकर “SEARCH” बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step4 : अपने अनुसार हास्पिटल चुनें.

क्लिक करते ही आपके सामने आपके जिले में स्थिति उन हॉस्पिटलों का लिस्ट आ जाएगा, जो प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना द्वारा पंजीकृत हैंI आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी हॉस्पिटल में जाकर आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड ले जाकर फ्री इलाज करवा सकते हैंI

आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन सी बीमारी का इलाज होता हैं?

दोस्तों अगर आपके पास आयुष्मान कार्ड है, तो आप किसी भी पंजीकृत सरकारी और निजी हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड की मदद से फ्री इलाज करवा सकते हैं, यह तो आप जानते हैं| लेकिन इसके साथ साथ आपको यह भी जानना बहुत जरूरी है, कि आयुष्मान कार्ड की मदद से किस किस बीमारी का इलाज करवा सकते हैंI

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने कुल 1578 प्रकार की बीमारियों का इलाज शामिल किया हैI Health Benefit Package (HBP 2.0) के अंतर्गत इन बीमारियों के नाम, उनके ट्रीटमेंट पैकेजों की संख्या, चिकित्सा प्रक्रियाओं की संख्या, जो इस प्रकार से हैं👇

क्रमस्वास्थ्य समस्या (speciality)
का प्रकार
स्पेशलिटी में शामिल
ट्रीटमेंट पैकेजों की संख्या
ट्रीटमेंट पैकेजों में शामिल
चिकित्सा प्रक्रियाओं की संख्या
1.Urology
(मूत्र रोग से जुड़े इलाज)
94143
2.Surgical Oncology
(कैंसर का ऑपरेशन)
76120
3.Radiation Oncology
(कैंसर का रेडिएशन थेरेपी से इलाज)
1435
4.Polytrauma
(गंभीर चोटों के कारण शरीर में
पैदा हुईं समस्याओं का इलाज)
1021
5.Plastic & Reconstructive Surgery
(प्लास्टिक सर्जरी और अंग सुधार
संबंधी सर्जरी वाले इलाज)
812
6.Pediatric surgery
(छोटे बच्चों का ऑपरेशन)
1935
7.Pediatric Medical management
(छोटे बच्चों से जुड़े इलाज )
4665
8.Otorhinolaryngology
(कान, नाक और गले से
संबंधित समस्याओं का इलाज)
3578
9.Orthopaedics
(विकलांगता से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
71132
10.Oral and Maxillofacial Surgery
(मुख, जबड़े, चेहरे से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
79
11.Ophthalmology
(आंखों से जुड़ी समस्याओं
का इलाज)
4053
12.Obstetrics & Gynecology
(प्रसूति/प्रजनन अंगों से जुड़ी
समस्याओं का इलाज )
5977
13.Neurosurgery
(मस्तिष्क व तंत्रिका तंत्र से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
5482
14.Neo-natal care Packages
(नवजात शिशुओं से जुड़ी
समस्याओं का इलाज)
1010
15.Mental Disorders
(मानसिक विकारों से जुड़े इलाज)
1010
16.Medical Oncology
(कैंसर से जुड़े इलाज)
71263
17.Interventional Neuroradiology
(आंतरिक तंत्रिका विकिरण
संबंधी इलाज)
1015
18.General Surgery
(सामान्य आॉपरेशन वाले इलाज)
98152
19.General Medicine
(सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज )
7698
20.Emergency Room Packages
(आपातकालीन रूम पैकेज)
(जिनमें 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत हो)
34
21.Cardiothoracic & Vascular surgery
(हृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाज )
34113
22.Cardiology
(हृदय रोग से जुड़े इलाज)
2026
23.Burns Management
(जलने-कटने या घाव संबंधी
शारीरकि समस्याओं का इलाज)
620
24.Unspecified Surgical Package
(अन्य कोई रोग जो ऊपर बताई गई
Specialities में शामिल नहीं है)
11

नोट : ऊपर दिए गए सारणी में सभी ट्रीटमेंट पैकेज में दवाओं, इलाज, ठहरना और भोजन, जांच, परामर्श आदि संबंधित खर्चे भी शामिल किए जाएंगेI ऊपर दिए गए सारणी के अंतर्गत अगर आप को कोई बीमारी है, तो आप अपने जिले में किसी भी पंजीकृत सरकारी या निजी हॉस्पिटल में जाकर आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड की मदद से मुक्त इलाज करवा सकते हैंI

Ayushman Card Se Elaj Kaise Karvaye. (FAQ)

1. क्या आयुष्मान कार्ड प्राइवेट हॉस्पिटल में इस्तेमाल किया जा सकता है?

जी नहीं, आयुष्मान कार्ड योजना से पंजीकृत सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में ही आयुष्मान कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता हैI लेकिन जो सरकारी हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटल इस योजना से पंजीकृत नहीं है, उस हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से फ्री इलाज नहीं करवा सकते हैंI

2. आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन से अस्पताल में इलाज हो सकता है?

आप भारत के किसी भी राज्य के क्यों ना हो, इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने जिले में उपलब्ध सरकारी और निजी अस्पतालों की सूची ऑनलाइन चेक कर सकते हैं| और लिस्ट में शामिल हॉस्पिटल में ही अपना इलाज करवा सकते हैंI

3. आयुष्मान कार्ड में कितने पैसे आते हैं?

आयुष्मान कार्ड धारक ₹500000 तक का मुफ्त इलाज करवा सकता हैI

4. आयुष्मान भारत योजना का लाभ कौन ले सकता हैं?

जिन व्यक्तियों का नाम आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में शामिल होगा, वही व्यक्ति केवल आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकता हैI आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आफिशियल वेबसाइट पर जाएंI

5.आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज कैसे होता है?

आयुष्मान कार्ड से फ्री इलाज करवाना बड़ा आसान है, सबसे पहले इस आर्टिकल को पढ़कर अपने नजदीकी हास्पिटल खोज लेना है। इसके बाद आयुष्मान कार्ड लेकर उस हास्पिटल में जाना होगा। हास्पिटल कर्मचारी को आयुष्मान कार्ड देकर अपनी बीमारी बता देना है। इसके बाद अगर आयुष्मान कार्ड के तहज आपका इलाज संभव है या नहीं, सभी जानकारी तुरंत आपको मिल जाएगी। तत्पश्चात आप फैसला कर सकते हैं कि इलाज करवाना है या नहीं।
यूपी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें 
छत्तीसगढ़ आयुष्मान कार्ड कैसे निकालें
एमपी आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट लुधियाना, पंजाब
5 मिनट में चोरी हुआ मोबाइल कैसे पता करें
बिहार आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 thoughts on “हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से इलाज कैसे करवाएं?I Ayushman Card Se Elaj Kaise Karvaye.”

  1. सर मेरे पास आयुष्मान कार्ट नहीं है और मेरे पिता के पास है तो किया मेरे पिता के कार्ट से मेरा इलाज हो सकता है या नहीं सर जवाब थोड़ा जल्दी चाहिए इमरजेंसी है

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment