राजस्थान ग्राम पंचायत कार्य सूची 2024 कैसे देखें?I ई ग्राम स्वराज हेल्पलाइन नंबर

Rajasthan Gram Panchayat Karya List Kaise Dekhe : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको ग्राम पंचायत कार्य सूची राजस्थान के बारे में विस्तार से बताने वाला हूंI इस आर्टिकल को पढ़कर आप राजस्थान के किसी भी ग्राम पंचायत का मुखिया यानि सरपंच के अंतर्गत कौन-कौन से कार्य आते हैं और ग्राम पंचायत के विकास के लिए सरपंच कितना पैसा खर्च करता है| यह जानकारी आप आ सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Gram Panchayat Karya Suchi के अंतर्गत आप राजस्थान के किसी भी जिले के किसी भी ग्राम पंचायत के सरपंच के कार्य लिस्ट और ग्राम पंचायत व्यवस्था के लिए आने वाला बजट ऑनलाइन चेक कर सकते हैंI और यह पता कर सकते हैं कि आपके गांव के सरपंच कार्य व्यवस्था के नाम पर कितना पैसों का हेरी फेरी कर रहे हैं, कहां-कहां फर्जी काम दिखाकर पैसा लूट रहे हैंI

राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजना
राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
राजस्थान शौचालय रजिस्ट्रेशन कैसे करें
राजस्थान ट्रैफिक पुलिस चालान लिस्ट
नरेगा जाॅब कार्ड लिस्ट राजस्थान

Table of Contents

राजस्थान ग्राम पंचायत कार्य लिस्ट 2024

जैसा कि आप जानते हैं राजस्थान के किसी भी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत का मुखिया ग्राम प्रधान यानी सरपंच होता हैI उस सरपंच पर ग्राम पंचायत के कार्य व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी होती हैI गांव के विकास कार्यों के लिए सरपंच ग्राम पंचायत के खाते से पैसा निकाल कर Gram Panchayat Work व्यवस्था में खर्च करता हैI राजस्थान ग्राम पंचायत के सरपंच के अंतर्गत निम्नलिखित कार्य आते हैंI जो इस प्रकार हैं👇

  • ग्राम पंचायत में रहने वाले जो भी लोग बेरोजगार हैं, उन्हें नरेगा योजना से जोड़कर 1 साल में 100 दिन का रोजगार प्रदान करनाI
  • ग्राम पंचायत में विद्यालय, गौशाला, सड़क, नाली आदि के निर्माण कार्यों के लिए मनरेगा योजना से जुड़े श्रमिकों को रोजगार देनाI
  • इसके अलावा ग्राम पंचायत में राशन कार्ड धारक को कोटेदार की तरफ से दी जाने वाली राशन में अगर हेराफेरी की जाती है, तो कोटेदार के खिलाफ शिकायत करनाI
  • गांव के रहने वाले गरीब राशन कार्ड धारकों को सस्ते मूल्य पर राशन वितरण दुकान से खाद्य सामग्री उपलब्ध करवानाI
  • ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गरीब परिवारों का राशन कार्ड बनवानाI
  • गांव के रहने वाले वृद्ध पुरुष और महिलाओं का Old Age Pension बनवाना, इसके अलावा गांव की रहने वाली विधवा महिलाओं का Vidhwa Pension बनवानाI
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा जारी योजनाओं को ग्राम पंचायत में सही ढंग से लाभार्थी व्यक्ति तक पहुंचानाI
  • इसके अलावा Gram Panchayat Karya Suchi Rajasthan के अंतर्गत ऐसे बहुत से महत्वपूर्ण कार्य आते हैं, जिसे ग्राम पंचायत के सरपंच को पूरा करना होता हैI

राजस्थान ग्राम पंचायत सरपंच के पास कितना पैसा आया कैसे चेक करें?

Step1. दोस्तों जैसा कि हमने ऊपर इस आर्टिकल में आपको बताया कि राजस्थान के ग्राम पंचायत कार्यों की जिम्मेदारी सरपंच की होती हैI इसलिए सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए Paisa भेजा जाता है, जिसे गांव का सरपंच गांव के विकास कार्यों में लगाता हैI

Step2. लेकिन अगर आप भी जानना चाहते हैं, कि आपके ग्राम सरपंच के पास ग्राम पंचायत के किन किन विकास कार्यों के लिए कितना कितना पैसा आता हैI तो आपको ई ग्राम स्वराज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगाI

Step3. ई ग्राम स्वराज की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद अगर आप ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के लिए ग्राम सरपंच के खाते में कितना पैसा आ रहा है देखना चाहते हैंI तो आपको थोड़ा और नीचे आना पड़ेगा, जहां पर इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा👇

Step4. यहां पर आपको Reports के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर के सामने “Accounting” के आप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step5. यहां पर Financial Progress Report के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर के सामने “Cash Book Report” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step6. यहां पर आप Month Wise या Scheme चुन लें, इसके बाद Date Range Wise या Month wise चुन लेंI Financial Year, State, Accounting Entity तथा Captcha Answer भरकर “Get Report” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step7. यहां पर हमने Financial Year 2022-23, State-Rajasthan, District Name-BHARATPUR, Block-NADBAI, Village-BARAULI RAN, Month-September का रिपोर्ट निकाल कर दिखाया हैI इस रिपोर्ट में आप देख सकते हैं कि गांव BARAULI RAN में सितंबर महीने में गांव के विकास कार्यों के लिए कितना पैसा सरपंच के पास आया हुआ हैI

Step8. इसी प्रकार से आप राजस्थान के किसी भी जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत का रिपोर्ट निकाल सकते हैंI कि उस ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत विकास कार्यों के लिए कितना पैसा सरपंच के खाते में आता हैI ग्राम सरपंच उन पैसों को ग्राम पंचायत कार्य के लिए खर्चा कर रहा है कि नहींI

घर बैठे ऑनलाइन ग्राम पंचायत का काम कैसे देखें Rajasthan?

Step1. दोस्तों अगर आप राजस्थान के निवासी है, और आप Rajasthan Gram Panchayat में हुए Work List Online Dekhna चाहते हैंI यह जानना चाहते हैं कि इस वर्ष ग्राम सरपंच द्वारा ग्राम विकास के लिए क्या कार्य किए गए हैंI तो आपको गूगल क्रोम पर जाकर सर्च करना है- E Gram Swaraj

Step2. Google Chrome पर E Gram Swaraj सर्च करने के बाद इस चित्र में दिखाई दे रहे तीर के हिसाब से राजस्थान ग्राम पंचायत की वेबसाइट “Approve Action Plan Report” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर आपको Select Plan Year चुन कर तथा Captcha Answer भरकर “Get Report” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step4. यहां पर आपको सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देगी, इसके अलावा District Panchayat, Block Panchayat, Village Panchayat का ऑप्शन भी दिखाई देगाI आपको Village Panchayat के अंतर्गत आने वाले कार्यों की सूची देखना है, इसलिए राजस्थान राज्य के ठीक सामने Village Panchayat की सूची पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step5. यहां पर आपको District Panchayat, Block Panchayat, Village Panchayat, Plan Code, View Plan का आप्शन दिखाई देगाI आपको अपने Village Panchayat के ठीक सामने इस दिखाई दे रहे चित्र के हिसाब से View पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step6. यहां पर आपको SECTION 4 : Priority wise Activity Details पर क्लिक कर देना हैI क्लिक करते ही उस ग्राम पंचायत में किए गए कार्यों की सूची और लगने वाला खर्च का विवरण देख सकते हैंI

Step7. इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से Online Gram Panchayat Ke Karya List Check कर सकते हैंI और यह जान सकते हैं कि आपके ग्राम पंचायत में क्या-क्या कार्य हुआ है, और किन किन कार्यों में ग्राम सरपंच द्वारा कितना पैसा खर्च किया गया हैI

राजस्थान पंचायती राज्य की महत्वपूर्ण जानकारी

कुल जिला परिषदें 33
कुल ग्राम पंचायतें 11,283
औसत पंचायत समिति प्रति जिला परिषद 11
प्रशिक्षण क्षमता250
  प्रधान352
 पंचायत समिति सदस्य6,236
वार्ड पंच1,07,707
कुल पंचायत समितियां352
औसत ग्राम पंचायतें प्रति पंचायत समिति32
कुल प्रशिक्षण केन्द्र5
जिला प्रमुख 33
जिला परिषद सदस्य 1,014
 सरपंच 11,320

ई ग्राम स्वराज हेल्पलाइन नंबर

यदि आप भारत सरकार की पंचायती राज विभाग से संपर्क करना चाहते हैंI पंचायती राज विभाग से संबंधित शिकायत दर्ज कराना चाहते हैंI तो नीचे दिए गए नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैंI 

AddressMinistry of Panchayati Raj
Government of India
Eleventh Floor, J.P. Building,
Kasturba Gandhi Marg, Connaught Place,
New Delhi-110001
Joint Secretary Email-IDap[dot]nagar[at]gov[dot]in
Email-IDegramswaraj[at]gov[dot]in

Rajasthan Gram Panchayat Karya List Kaise Dekhe. (FAQ)

1. राजस्थान ग्राम पंचायत के कार्य कैसे देखें?

Gram Panchayat Karya List Rajasthan Online Dekhne की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक दी गई है, जिसे आप पढ़ सकते है| इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से Egramswaraj.gov.in की वेबसाइट पर जाकर, अपने ग्राम पंचायत में हुए कार्यों का विवरण देख सकते हैंI

2. राजस्थान में ग्राम पंचायत कितनी है?

राजस्थान में कुल ग्राम पंचायत की संख्या 11283 हैI

3. राजस्थान में पंचायत समिति कितनी है?

राजस्थान में कुल पंचायत समिति की संख्या 352 हैI

4. राजस्थान में जिला परिषद कितनी है?

राजस्थान में कुल जिला परिषद की संख्या 33 हैंI

5. राजस्थान में कुल कितने जिला परिषद हैं?

राजस्थान में पंचायती राज चुनाव कितनी बार हो चुके हैं?
राजस्थान में पंचायती राज चुनाव 11 बार हो चुका है, सबसे पहला पंचायती चुनाव 1960 में हुआ थाI

6. राजस्थान पंचायती राज्य अधिनियम 1953 कब लागू हुआ? 

राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1953 लागू 1994 में हुआ थाI

7. पंचायती राज लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?

राजस्थान

8. राजस्थान में सर्वाधिक ग्राम पंचायत वाला जिला कौन सा है?

राजस्थान में सर्वाधिक ग्राम पंचायत वाला जिला बाड़मेर है, जहां पर 197 नई ग्राम पंचायत बनाई गई हैI
राजस्थान पुलिस वेरिफिकेशन कैसे चेक करें
राजस्थान SSO ID लागिन कैसे करें
राजस्थान आरटीओ कोड लिस्ट
कुसुम योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
जमीन का सरकारी रेट कितना है राजस्थान
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment