Voter List Check Kare 2024 : घर बैठे जल्दी वोटर लिस्ट में अपना नाम देखें?, नाम हैं कि नहीं,

Voter List Check Kare : दोस्तों चुनाव में भाग लेना हर नागरिक का एक कर्तव्य है, लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल मई के महीने में होने वाला है, इसलिए अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बना है, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान सकते हैं कि वोटर आईडी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चुनाव के द्वारा किसी नेता को चुनने का उद्देश्य लोकतंत्र को बनाए रखना है, इसलिए चुनाव में भाग लेना देश के प्रत्येक नागरिकों का एक मुख्य कर्तव्य है। चुनाव में प्रत्येक नागरिक अपने वोट के माध्यम से अपने मनपसंद नेता का चुनाव करता है। आपको बता दे कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश में राज्य विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा, राष्ट्रपति का चुनाव कराया जाता है।

लेकिन आज भी हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं। इसीलिए चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न पहलुओं के द्वारा युवाओं में चुनाव के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है। ताकि आम आदमी अपने वोट के अधिकार से एक सही नेता का चुनाव करें, जो देश की जनता और देश की तरक्की कर सके।

मतदाता पहचान पत्र क्या होता है?

मतदाता पहचान पत्र भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक सरकारी आइडी है, जिसके माध्यम से मतदान करने में भाग ले सकते हैं। देश का प्रत्येक नागरिक 18 साल होने के बाद अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकता है। मतदान करने के अलावा वोटर आईडी कार्ड को एक सरकारी दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

अगर आप भी मतदान करना चाहते हैं, तो आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। इसके अलावा मतदान सूची में आपका नाम अवश्य होना चाहिए। चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदान सूची में जिसका नाम होता है, वही वोटिंग करने के लिए पात्र होता है। अगर आप भी वोटर लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो यहां पर मैं आपको तीन तरीका से बताने वाला हूं।

  • विवरण द्वारा खोजें/Search By Details
  • ईपीआईसी द्वारा खोजें/Search By EPIC
  • मोबाइल द्वारा खोजें/Search By Mobile

विवरण द्वारा खोजें/Search By Details

सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर जाना होगा।

राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर क्लिक आने के बाद आपको तीर के सामने “Search in Electoral Roll” पर क्लिक कर देना है। यहां पर आपको तीन तरीका दिखाया गया है कि वोटर सूची में अपना नाम देखने का। चलिए एक एक तरीका समझते हैं।

सबसे पहले तीन आप्शन में से इस आप्शन को सलेक्ट कर लेना है। सलेक्ट करते ही इस प्रकार का इंटरफेस दिखाई देगा।

यहां पर आपको सभी जानकारी भरना पड़ता है।

  • राज्य/State : सबसे पहले अपना राज्य चुनें, अब किस राज्य के है।
  • भाषा का चयन करें/Select Language : अपनी भाषा चुनें.

PERSONAL DETAILS

  • प्रथम नाम, मध्य नाम (यदि कोई हो) : यहां पर अपना नाम लिखें,
  • उपनाम (यदि कोई हो) : यदि कोई उपनाम हैं, तो उसे भरना है।
  • रिश्तेदार का प्रथम नाम : अपने पिता या पति का प्रथम नाम लिखें।
  • रिश्तेदार का उपनाम : अपने पिता या पति का उपनाम लिखना है।
  • जन्मतिथि : यहां पर अपना जन्म तिथि लिखना है।
  • आयु : यहां पर अपनी आयु लिखनी है।
  • लिंग : यहां पर लिंग सलेक्ट करना है।

LOCATION DETAILS

  • जिला : यहां पर जिला सलेक्ट करना है।
  • विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र : अपने विधानसभा का निर्वाचन क्षेत्र सलेक्ट करना है।

इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Search पर क्लिक कर देना है, इस प्रकार से आप अपना वोटर लिस्ट में नाम देख सकते हैं।

ईपीआईसी द्वारा खोजें/Search By EPIC

अगर आप ऊपर बताए गये तरीके से वोटर लिस्ट में नाम नहीं देख पा रहे हैं, तो आप ईपीआईसी द्वारा अपना वोटर आईडी कार्ड खोज सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले ईपीआईसी द्वारा खोजें/Search By EPIC को सलेक्ट करना है।

  • भाषा का चयन करें : सबसे पहले अपना भाषा चुन लेना है।

EPIC DETAILS

  • ईपीआईसी संख्या : यहां पर अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर लिखना है।
  • राज्य : अपना राज्य लिखना है।

इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Search पर क्लिक कर देना है। तो इस प्रकार से अपना वोटर आईडी देख सकते हैं।

मोबाइल द्वारा खोजें/Search By Mobile

  • राज्य : अपना राज्य चुन लेना है।
  • भाषा का चयन करें : अपने अनुसार भाषा चुनें।
  • Mobile Number : वोटर कार्ड बनवाते समय जो मोबाइल नंबर दिया था, उस मोबाइल नंबर को भर देना है।
  • Send OTP : इस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है, उसे यहां भरना है।

इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Search पर क्लिक कर देना है, इस प्रकार से वोटर लिस्ट में नाम देख सकते हैं। 

हेल्पलाइन नंबर द्वारा मतदाता सूची में अपना नाम देखें?

निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है। जिस पर काल करके उसमें बताएं गए स्टेप को फॉलो करके पता कर सकते हैं, मतदाता सूची में अपना नाम हैं या नहीं, लेकिन इसके लिए आपके पास रिफरेन्स नंबर जरुर होना चाहिए।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने मतदाता सूची में नाम देखने की प्रक्रिया बताया है, आप कुल तीन तरीके से सूची में नाम चेक कर सकते हैं। इसके बाद निर्वाचन आयोग की टोल फ्री नंबर 1950 पर काल करके वोटर आईडी लिस्ट में नाम हैं या नहीं, पता कर सकते हैं।

इस लेख को अपने दोस्तों के साथ कीजिए, क्योंकि अभी 2024 में चुनाव है, सबको वोटर आईडी कार्ड की जरुरत होग। ताकि सभी लोग चेक कर सके, कि लिस्ट में नाम हैं या नहीं।

इसे भी पढ़ें 👇

Aadhar Card Big Update 2024 : 14 जून से पहले आधार कार्ड अपडेट करें, सरकार ने दी राहत
आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें? : सही तरीका जानें.
नाम से आधार कार्ड कैसे चेक करें
[घर बैठे] ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकालें
नाम और मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले
पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment