यूपी आनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें?I ट्रांजैक्शन स्टेटस कैसे चेक करें

Online UP Road Tax Payment : दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको आनलाइन यूपी रोड टैक्स पे के बारे में बताने वाला हूंI कि आप कैसे घर बैठे अपने मोबाइल फोन से उत्तर प्रदेश ऑनलाइन रोड टैक्स जमा कर सकते हैंI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा आनलाइन यूपी रोड टैक्स पे स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानेंगेI अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आप अपनी गाड़ी का रोड टैक्स जमा करना चाहते हैI

तो यह आर्टिकल आपको पूरा पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़कर आप बिना आरटीओ ऑफिस जाए घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन यूपी रोड टैक्स जमा कर सकते हैंI

उत्तर प्रदेश आरटीओ कोड लिस्ट
आरसी स्टेटस से पता करें गाड़ी का मालिक कौन हैं
गाड़ी की किस्त कैसे चेक करें
डूप्लीकेट वाहन आर सी कैसे निकालें

Table of Contents

उत्तर प्रदेश रोड टैक्स क्या है?

सभी राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी उत्तर प्रदेश में रहने वाले गाड़ी मालिकों से रोड टैक्स वसूला जाता हैI रोड टैक्स हमेशा गाड़ी के आकार पर निर्भर करता हैI अगर आपकी गाड़ी बड़ी वाली है, तो आपको ज्यादा रोड टैक्स देना पड़ेगाI वहीं पर अगर आपकी गाड़ी छोटी है, तो आपको कम रोड टैक्स देना पड़ेगाI रोड टैक्स के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वाहन मालिक से कई अन्य प्रकार के टैक्स वसूले जाते हैं, जैसे- रोड टैक्स, टोल टैक्स, रोड सेस आदिI

रोड टैक्स के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार जो भी पैसा इकट्ठा करती है, उसे परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा सड़क परिवहन संबंधित कार्यों में खर्च करती हैI इसलिए उत्तर प्रदेश के रहने वाले वाहन मालिकों का यह फर्ज बनता है, कि वे ईमानदारी से अपना रोड टैक्स जमा करते रहेंI

Online UP Road Tax Payment/Pay (Highlight)

आर्टिकल का नामयूपी रोड टैक्स ऑनलाइन पे कैसे करें?
राज्यउत्तर प्रदेश
विभाग का नामसड़क परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश
टैक्स के प्रकार रोड टैक्स (Road Tax)
केंद्र सरकार की परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट Click here

उत्तर प्रदेश रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें?

Step1 :  परिवहन पोर्टल पर जाएं.

उत्तर प्रदेश के रहने वाले जो भी वाहन मालिक अपनी गाड़ी का रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगाI

Step2 : Vehicle Registration No. भरें.

परिवहन विभाग भारत सरकार की होम पेज पर आने के बाद आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर भर देना है, इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step3 : Pay Your Tax पर क्लिक करें.

इसके बाद जब आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, तो वहां पर आपको इस प्रकार से दिखाई दे रहे तीर के सामने “Pay Your Tax” पर कर देना हैI नया इंटरफेस 👇

Step4 : Chassis Number डालें.

यहां पर आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर पहले से भरा हुआ दिखाई देगा, आपको नीचे वाले बॉक्स में अपनी गाड़ी के Chassis Number का लास्ट 5 अंक पर भर देना हैI उसके बाद “VERIFY DETAILS” पर क्लिक करना हैI

Step5 : ओटीपी वेरिफाई करें.

इसके बाद वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन दिखाई देगा, मोबाइल नंबर भरने के बाद उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, जिसे भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना हैI

क्लिक करते ही आपके सामने गाड़ी की पूरी डिटेल्स खुल जायेंगी, जब आप थोड़ा नीचे आयेगे, तो आपको इस प्रकार का इंटर फेस दिखाई देगाI👇

Step6 : Tax Mode चुने.

वाहन रोड टैक्स उत्तर प्रदेश आनलाइन पेमेंट करने के लिए आपको Tax Mode पर क्लिक करके YEARLY/QUARTERLY/LIFE TIME सलेक्ट कर लेना हैंI इसके बाद Proceed पर क्लिक कर देना हैI👇

Step7 : Continue Payment करें.

यहां पर आपको जो भी रोड टैक्स जमा करना है, एक बार फिर से उसकी डिटेल्स दिखाई देगीI यहां पर आपको सभी डिटेल्स देखकर कंफर्म कर लेना है, इसके बाद Continue Payment के बटन पर क्लिक कर देना हैI

Step8 : Payment Gateway चुनें.

क्लिक करते ही आपके सामने “PAYMENT GATEWAY” का पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको पेमेंट मोड में SBI को चुन लेना हैI Terms and Condition एक्सेप्ट करने के बाद Continue पर क्लिक करेंI नया इंटरफेस👇

रोड टैक्स जमा करने के लिए यहां पर आपको कई बैंक के ऑप्शन दिखाई देंगे, आप जिस भी बैंक के द्वारा up road tax online pay करना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंI इसके अलावा अगर आप चाहते हैं तो Net Banking, Debit Card, Credit Card से भी पेमेंट कर सकते हैंI

Step9 : डेबिट कार्ड का आप्शन चुनें.

अगर मान लीजिए आप डेबिट कार्ड द्वारा उत्तर प्रदेश रोड टैक्स ऑनलाइन पे करना चाहते हैं, तो आपको डेबिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step10 : Confirm पर क्लिक करें.

क्लिक करते ही आपके सामने एक बार फिर से रोड टैक्स पेमेंट की सारी डिटेल्स खुल जाएगीI सारी जानकारी मिला लेने के बाद Confirm पर क्लिक कर देंI क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा 👇

Step11 : Make Payment पर क्लिक करें.

आपके बैंक खाता से जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, इस ओटीपी को यहां भरने के बाद “Make Payment” पर क्लिक कर देना हैI

Step12 : यूपी रोड टैक्स पेमेंट करें.

क्लिक करते ही आपके बैंक अकाउंट से रोड टैक्स पेमेंट राशि कट जाएगीI इस प्रकार आप बड़ी आसानी से घर बैठे मोबाइल फोन से पे यूपी रोड टैक्स आनलाइन कर सकते हैंI

Online Road Tax Payment UP ट्रांजैक्शन स्टेटस कैसे चेक करें?

  • अगर आपने ऑनलाइन यूपी रोड टैक्स पे कर दिया है, और इसके बाद पेमेंट ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक करना चाहते हैंI कि आपका UP Road Tax Online Payment हो गया है कि नहीं तो-
  • इसके लिए आपको सबसे पहले परिवहन विभाग भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगाI या फिर सीधे इस लिंक 👉 https://vahan.parivahan.gov.in/vahanpgi/faces/ui/transactionStatus.xhtml पर क्लिक करके पहुंच सकते हैंI नया इंटरफेस👇
  • यूपी रोड आनलाइन पे स्टेटस चेक करने के लिए Transaction ID, Payment ID, Bank Ref., Registration No, Grn No, इनमें से कोई एक अवश्य होना चाहिएI
  • Transaction ID/Payment ID/Bank Ref./Registration No/Grn No किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद नीचे खाली बॉक्स में उसकी आईडी भरकर Search पर क्लिक कर देंI
  • क्लिक करते ही आपका रोड टैक्स पेमेंट ट्रांजैक्शन स्टेटस दिखाई देने लगेगा, जहां पर आप चेक कर सकते हैं कि आपका ऑनलाइन यूपी रोड टैक्स पेमेंट जमा हो गया है कि नहींI

यूपी रोड टैक्स संबंधित प्रश्नोंत्तर

1. मैं यूपी में अपने रोड टैक्स का भुगतान कैसे करूं?

यूपी रोड टैक्स पे आनलाइन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़ सकते हैंI इसके बाद बड़ी आसानी से उत्तर प्रदेश रोड टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते हैंI

2. यूपी में रोड टैक्स क्यों जमा करना पड़ता है?

यूपी के अलावा सभी राज्यों में भी वाहन मालिक को अपने राज्य में रोड टैक्स जमा करना पड़ता हैI क्योंकि रोड टैक्स के माध्यम से आने वाले पैसों को, राज्य सरकार सड़क निर्माण और उनकी व्यवस्था में खर्च करती हैI

3. यूपी रोड टैक्स पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए क्या जानकारी चाहिए?

अगर आपने टैक्स जमा कर दिया है, और यह चेक करना चाहते हैं, कि आपका रोड टैक्स जमा हो गया है कि नहींI तो आपके पास Transaction ID/Payment ID/Bank Ref./Registration No/Grn No इनमें से किसी एक की जानकारी होनी चाहिएI तभी आप यूपी रोड टैक्स पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैंI
यूपी पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन चेक/डाउनलोड कैसे करें
विकलांग सर्टिफिकेट ऑनलाइन चेक UP
यूपी निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें
यूपी भूलेख खतौनी कैसे निकाले ऑनलाइन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “यूपी आनलाइन रोड टैक्स पेमेंट कैसे करें?I ट्रांजैक्शन स्टेटस कैसे चेक करें”

Leave a Comment