घर बैठे बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें?I Bijli Chori Complaint Number

Bijli Chori Ki Shikayat Kaise Kare : दोस्तों आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों दोनों जगहों पर बिजली की चोरी काफी ज्यादा होती हैI बिजली चोरी करने वाले का मुख्य उद्देश्य बिजली चोरी के माध्यम से पैसा बचाना होता हैI जिससे बिजली विभाग के साथ-साथ भारत सरकार का बहुत ज्यादा नुकसान होता हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसलिए अगर आपके आसपास कोई भी व्यक्ति बिजली चोरी करता है, तो उसकी शिकायत करना आपकी जिम्मेदारी बनती हैI लेकिन अगर आप उसकी शिकायत करते हैं, तो वह हमेशा के लिए आपका दुश्मन बन जाता हैI इसलिए आज इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, घर बैठे ऑनलाइन बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें? इस आर्टिकल को पढ़कर आप किसी भी व्यक्ति के खिलाफ आनलाइन बिजली चोरी का कम्पलेन दर्ज करा सकते हैंI 

इसे भी पढ़ें-

घर बैठे बिजली मीटर में यूनिट कैसे चेक करें
नाम से बिजली बिल कैसे चेक करें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
मृत्यु के बाद बिजली मीटर में नाम कैसे बदलें

Table of Contents

बिजली चोरी करने के तरीके

आज के समय में बिजली चोरी करना धीरे-धीरे लोगों की मानसिकता बनती जा रही हैI लोग किसी ना किसी तरीके से बिजली चोरी करने में लगे हुए हैं और इसके साथ-साथ इलेक्ट्रिक बिल कम कराने के चक्कर में लगे रहते हैंI

बिजली चोरी करने के कारण बिजली विभाग का काफी नुकसान होता हैंI बिजली चोरी करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके इस्तेमाल करते हैंI इनमें से कुछ तरीका हमने इस आर्टिकल में बताया हुआ है, जो इस प्रकार है-

  • कुछ लोग बिजली खंभे से सीधा केबल डालकर बिजली चोरी करते हैंI क्योंकि ऐसे लोग बिजली विभाग द्वारा बिजली पास नहीं कराते हैंI सीधा बिजली खंभे से बिजली चोरी करके अपने घर लाकर उपयोगी चीजों का इस्तेमाल करते हैंI और जब कभी बिजली विभाग की टीम जांच के लिए जाती है, तो केबल को बिजली खंभे से निकाल देते हैंI
  • इसके अलावा बहुत से लोग फ्लाई कैचर की मदद से बिजली चोरी करते हैंI क्योंकि फ्लाई कैचर की मदद से एक बटन दबाते ही इलेक्ट्रिक मीटर रुक जाता हैI
  • इसके अलावा बहुत से लोग रिमोट के माध्यम से इलेक्ट्रिक मीटर में अलग से Circuit लगाकर कंट्रोल करते हैंI इस प्रक्रिया में बिजली बिल कम आने के साथ-साथ बिजली चोरी भी आसानी से की जाती हैI 
  • इसके अलावा बहुत से लोग इलेक्ट्रिक मीटर में किसी इंजेक्शन के जरिए पानी या ग्लिसरीन मीटर के push-button में डाल देते हैंI जिससे मीटर रीडिंग देना बंद कर देता है, और ये लोग आसानी से बिजली चोरी करते रहते हैंI 

Bijli chori ki complaint kaise kare.

अगर कोई व्यक्ति आपके आसपास बिजली चोरी करता है, तो बिजली विभाग से उसकी शिकायत करना आपकी जिम्मेदारी बनती हैI लेकिन आपको यह शिकायत ऑनलाइन तरीके से या बिजली विभाग में जाकर गुप्त तरीके से करनी चाहिएI

ताकि बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति को पता ना चले कि शिकायत आपने की हैI यहां पर हमने बिजली चोरी करने के खिलाफ शिकायत करने की ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया बताई हुई हैI जो इस प्रकार है-

नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कैसे करें?

यदि आप बिजली विभाग कार्यालय में बिजली चोरी की लिखित शिकायत करते हैं और इसके बाद भी आपके समस्याओं का समाधान नहीं होता हैI तो ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा Bijli chori complaint number 1800114000/14404 जारी किया गया हैI जिस पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैंI

इस नंबर पर फोन करके आप शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, बिजली विभाग द्वारा आपके नाम को गुप्त रखा जाएगाI इसके बाद बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई होती हैI बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करके आप नैतिक जिम्मेदारी को पूरा करते हैंI

बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर कम से कम 6 महीने से लेकर 5 वर्ष तक की सजा हो सकती हैI इसके अलावा उस व्यक्ति को आजीवन बिजली से वर्जित भी किया जा सकता हैI इसलिए बिजली चोरी करना कानूनन अपराध है, कभी भी बिजली चोरी न करेंI

बिजली चोरी की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?

Step1. अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से बिजली चोरी की शिकायत online करना चाहते हैं। तो सबसे पहले आपको सरकार द्वारा जारी ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगाI जो इस प्रकार से दिखाई देगा👇

Step2. ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको दिखाई दे रहे तीर के सामने “User Login” पर क्लिक कर देना हैI नया इंटरफेस👇

Step3. यहां पर आपको Email ID/Reg. Number, Password, Captcha डालकर “Sign In” पर क्लिक कर देना हैI

Step4. Sign In करने के बाद आपके सामने नया डैशबोर्ड खुल जाएगा, जहां पर चोरी की शिकायत करें का ऑप्शन दिखाई देगाI इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से घर बैठे बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत कर सकते हैंI

ऑफलाइन चोरी की शिकायत कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से शिकायत करते हैं, तो बिजली विभाग द्वारा शिकायत करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाती हैI ताकि बिजली चोरी करने वाला व्यक्ति बताने वाले व्यक्ति से झगड़ा ना करने लगेI अगर आप चाहें तो ऑफलाइन तरीके से भी बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत कर सकते हैंI

  • अगर आप बिजली संबंधित अन्य शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैंI
  • इसके लिए आपको बिजली चोरी की शिकायत पत्र लिखनी होती है, जिनमें बिजली संबंधित पूरी परेशानियों का विवरण लिखना पड़ता हैI
  • इसके बाद शिकायत पत्र पर लाइनमैन का हस्ताक्षर और बिजली विभाग के बिल की एक फोटो कॉपी संलग्न कर देना होता हैI
  • इसके बाद इस एप्लीकेशन को बिजली विभाग के कार्यालय में जमा कर देना हैI फिर बिजली विभाग अधिकारी द्वारा आपके एप्लीकेशन को पढ़ा जाता है और उस पर कार्रवाई की जाती हैI

WhatsApp से शिकायत दर्ज कैसे करें?

व्हाट्सएप द्वारा भी आप बिजली से जुड़ी हुई किसी तरह की शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके लिए सरकार द्वारा बिजली चोरी की शिकायत whatsapp नंबर 8800001915 जारी किया गया है। शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको यह नंबर मोबाइल में सेव करना होगा।

इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करना है और शिकायत केंद्र के नंबर पर Hi लिखकर मैसेज भेजना है। मैसेज भेजने के उपरांत आपके सामने कई विकल्प आएंगे, जिनमें से आपको शिकायत दर्ज करने के विकल्प को चुन लेना है। इसके बाद व्हाट्सएप द्वारा ही बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Electricity chori complaint Number

बिजली विभाग द्वारा अपने उपभोक्ताओं को शिकायत नंबर प्रदान किया हुआ हैI इस नंबर पर फोन करके बिजली से संबंधित अन्य शिकायत दर्ज करा सकते हैंI

  • अगर आपको किसी व्यक्ति के खिलाफ बिजली शिकायत दर्ज करानी है, तो आप बिजली विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1912/0522-2287747/0522-2287749/0522-2287092/0522-2287831 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैंI
  • इसके अलावा अगर आप चाहें तो ऑनलाइन शिकायत 1800-1880-3023 पर कॉल करके दर्ज करा सकते हैंI
  • बिजली विभाग द्वारा जो बिजली बिल कस्टमर को दिया जाता है, उसमें भी शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर दिया गया होता हैI आप चाहे तो उस पर फोन करके घर बैठे आनलाइन बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करा सकते हैंI
  • आपके आसपास अगर कोई व्यक्ति बिजली चोरी कर रहा है, तो आप अपने क्षेत्र के नजदीकी बिजली विभाग ऑफिस में जाकर उस व्यक्ति के खिलाफ गुप्त तरीके से शिकायत दर्ज करा सकते हैंI 
S. No.राज्य का नामबिजली शिकायत नंबर
1. पश्चिम बंगाल19121
2. महाराष्ट्र18002123435, 18001023435
3. आंध्र प्रदेश 1912
4. झारखंड18003456570
5. हिमाचल प्रदेश 18001808060
6. राजस्थान1912
7. बिजली चोरी की शिकायत नंबर MP1912
8. उत्तराखंड बिजली विभाग हेल्पलाइन नंबर1800-180-4185, 8530488044
9. गुजरात 1800-2333030
10. छत्तीसगढ 18002334687
11. दिल्ली Tata Power – 1800-208-9124
BSES – 19123
12. बिजली चोरी की शिकायत नंबर बिहार1912
13. पंजाब 1912
14. बिजली चोरी की शिकायत नंबर UP0522- 2287749/2287747
15. बिजली चोरी की शिकायत नंबर हरियाणाDHBVN – 1800-180-1011
UHBVN – 01262245036

बिजली चोरी करने पर मिलने वाली सजा 

  • यदि किसी उपभोक्ता द्वारा बिजली चोरी करते हुए पाया जाता है, तो बिजली विभाग द्वारा उससे समझौता राशि जमा करवाई जाती है या फिर 3 वर्ष का जुर्माना भी लगा दिया जाता हैI 
  • यदि उपभोक्ता दूसरी बार भी चोरी करते पकड़ा जाता है, तो ऐसी स्थिति में उपभोक्ता को कम से कम 6 महीने से लेकर 5 वर्ष की सजा हो सकती हैI उसे बिजली देने से भी बिजली विभाग मना कर सकती हैंI 

बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति को पकड़वाने पर मिलेगा इनाम

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली चोरी बहुत ज्यादा की जाती हैI लोग बिजली चोरी करने के लिए नए-नए तरीके यूज़ करते हैं, जिससे बिजली विभाग का काफी ज्यादा नुकसान होता हैI इसलिए बिजली विभाग द्वारा यह घोषणा की गई है कि जो भी व्यक्ति बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता को पकडवाएगा, उस व्यक्ति को बिजली विभाग द्वारा इनाम दिया जाएगाI यह ईनाम गुप्त इनाम के रूप में दिया जाएगा और उस व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगाI ताकि बिजली चोरी करने वाला व्यक्ति पकड़वाने वाले व्यक्ति को परेशान ना करेंI

दोस्तों इसलिए अगर आपके आसपास कोई भी व्यक्ति बिजली चोरी करता है, तो भारत के सच्चे नागरिक होते हुए व्यक्ति के खिलाफ बिजली चोरी की शिकायत अवश्य दर्ज कराएंI और बिजली विभाग द्वारा गुप्त इनाम प्राप्त करेंI इस आर्टिकल में हमने बिजली विभाग शिकायत नंबर दी हुई है जिस पर आप घर बैठे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैI

बिजली चोरी की वजह से सरकार का नुकसान

बिजली चोरी आज के समय में प्रत्येक गांव में हो रही है, जिसका नुकसान सरकार को उठाना पड़ता हैI बिजली चोरी होने की वजह से 1 साल में औसतन सरकार का 8000 करोड़ का नुकसान होता हैI इसके अलावा कभी-कभी बिजली चोरी कोई और करता है पकड़ा कोई और जाता है, जिससे बिजली उपभोक्ता भी परेशान होते हैंI इसलिए कभी भी बिजली चोरी ना करें और यदि आपके आसपास कोई बिजली चोरी करता है, तो उसकी शिकायत बिजली विभाग में अवश्य करना चाहिएI

बिजली बचाना प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी

जिस प्रकार देश को आगे ले जाने में देश के प्रत्येक नागरिकों का अहम जिम्मेदारी होती हैI उसी प्रकार बिजली बचाना भी देश के प्रत्येक नागरिक का नैतिक जिम्मेदारी होता हैI अगर नागरिक बिजली बचाने की जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, तो प्रत्येक देश की तरह बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता हैI

इसलिए बिजली बचाने के साथ-साथ अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से बिजली चोरी करता है, तो उसकी शिकायत जरूर बिजली विभाग में करनी चाहिएI क्योंकि अगर आप बिजली चोरी करने वाले के खिलाफ शिकायत नहीं करेंगे तो यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जाएगीI जिससे बिजली विभाग का नुकसान होगा और फिर देश का नुकसान होगाI

बिजली चोरी शिकायत प्रश्नोत्तर

1. बिजली चोरी पकडे जाने पर क्या होता है?

बिजली चोरी पकडे जाने पर 24 घंटे के अंदर शमन शुल्क जमा करवाया जाता हैI अगर चोरी करने वाला उपभोक्ता शमन शुल्क नहीं जमा करता है, तो उस पर मुकदमा दर्ज होता हैI 

2. बिजली चोरी की शिकायत कैसी करें वाराणसी, उत्तर प्रदेश

अगर आप वाराणसी उत्तर प्रदेश में बिजली की शिकायत करना चाहते हैं, तो बिजली शिकायत ऑनलाइन नंबर 1912/0522-2287747/0522-2287749/0522-2287092/0522-2287831 पर कर सकते हैंI 

3. बिजली चोरी में कितना जुर्माना लगता है?

अगर घरेलू उपभोक्ता बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर 1 किलो वाट के हिसाब से 4000 रुपए का शमन शुल्क जमा करने का जुर्माना लग सकता हैI अगर 2 किलो वाट का कनेक्शन है, तो चोरी करने वाले उपभोक्ता को ₹8000 का शुल्क देना पड़ेगाI

4. मेरा बिजली बिल इतना अधिक क्यों है?

दोस्तों अगर आपके घर में इलेक्ट्रिक बिल ज्यादा आ रहा है तो इसके दो कारण हैI पहला कारण या तो आपका बिजली मीटर खराब होगा, दूसरा कारण यह तो आपके घर में लगे हुए बिजली उपकरण खराब होंगेI

5. बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें जौनपुर, उत्तर प्रदेश

अगर आप जौनपुर उत्तर प्रदेश में किसी उपभोक्ता के खिलाफ शिकायत करना चाहते हैंI तो आप बिजली विभाग कंप्लेंट नंबर up की Toll Free Number : 1912/0522-2287747/0522-2287749/0522-2287092/0522-2287831 पर कर सकते हैंI 

6. मैं Uppcl ऑनलाइन कैसे शिकायत कर सकते हैं?

बिजली चोरी की सूचना देने के लिए ऊपर बिजली विभाग की हेल्पलाइन नंबर दी गई है, जिस पर आप फोन करके बिजली चोरी करने के खिलाफ शिकायत कर सकते हैंI इसके अलावा अगर आप चाहे तो consumerhelpline.gov.in पर ऑनलाइन बिजली चोरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैंI 

7. 136 विद्युत अधिनियम में कितनी सजा है?

यदि बिजली उपभोक्ता द्वारा बिजली बिल चोरी करने अथवा बिजली बिल कम होने के उद्देश्य से बिजली मीटर के साथ छेड़छाड़ अथवा तोड़फोड़ की जाती है या सर्विस लाइन को नुकसान पहुंचाया जाता हैI तो ऐसी स्थिति में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत उपभोक्ता पर 3 साल की सजा या 10000 जुर्माना अथवा दोनों सजा दी जा सकती हैI

8. यूपी बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है?

Toll Free Number : 1912/1800-180-4334

9. बिजली विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है?

बिजली विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी मैनेजिंग डायरेक्टर होता है, जो अलग-अलग क्षेत्रों का अलग-अलग होता हैI 

10. बिजली चोरी की शिकायत नंबर MP

अगर आप मध्यप्रदेश में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो आप मध्य प्रदेश बिजली विभाग शिकायत नंबर 1912 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैंI इसके अलावा अगर आप चाहे तो बिजली विभाग ऑनलाइन नंबर 6267437536 पर व्हाट्सएप मैसेज करके घर बैठे ऑनलाइन बिजली चोरी की शिकायत कर सकते हैंI

11. चोरी और बिजली के अवैध कनेक्शन के क्या प्रभाव हैं?

बिजली का चोरी करना अथवा बिजली के अवैध कनेक्शन करना दोनों ही अपराध जनक हैI बिजली के अवैध कनेक्शन के कारण कभी-कभी ओवरलोड की स्थिति पैदा हो जाती हैI जिससे बिजली का कनेक्शन टूट जाता है, ऐसी स्थिति में आग भी लग सकती हैI

12. बिजली चोरी की शिकायत नंबर राजस्थान

अगर अब राजस्थान के रहने वाले हैं, और राजस्थान में विद्युत चोरी करने वाले किसी उपभोक्ता के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते हैंI तो आप टोल फ्री शिकायत पंजीकरण नंबर 1800-180-6045 पर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ शिकायत कर सकते हैंI

13. उत्तर प्रदेश में बिजली की शिकायत कैसे करें

अगर आप उत्तर प्रदेश में किसी भी जिले के किसी भी विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज करना चाहते हैंI तो आप शिकायत नंबर- 1912/0522-2287747/0522-2287749/0522-2287092/0522-2287831 पर कर सकते हैंI 

14. अगर कोई बिजली चोरी कर रहा है तो क्या करें?

अगर कोई बिजली चोरी कर रहा है तो आप उसके खिलाफ ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैंI या फिर बिजली विभाग कार्यालय में जाकर, हेल्पलाइन नंबर पर बिजली चोरी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैंI

15. बिजली चोरी पकड़े जाने पर क्या करें?

अगर विद्युत विभाग अधिकारी द्वारा किसी व्यक्ति को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है, तो व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर शमन शुल्क जमा करना पड़ता हैI अगर शमन शुल्क 24 घंटे के अंदर जमा नहीं किया, तो उस पर मुकदमा दर्ज होता हैI

16. बिजली चोरी करने पर कौन सी धारा लगाई जाती है?

बिजली चोरी करना या बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने पर विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत धारा 138, 135 के तहत बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई होती हैI

17. क्या बिजली चोरी एक गैर जमानती अपराध है?

जी हां, विद्युत अधिनियम 2003 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत बिजली की चोरी करना गैर जमानती अपराध माना जाता हैI

18. बिजली की धारा 135 क्या है?

अगर कोई व्यक्ति बिजली चोरी करते पकड़ा जाता है तो बिजली धारा 135 के अंतर्गत उसे 3 साल की सजा और जेल दोनों का प्रावधान हैI जबकि बिजली की खपत और बिलिंग से 3 गुना जुर्माना वसूला जाता हैI इसके अलावा सजा इस बात पर भी निर्भर करता है, कि आपने कितनी बार बिजली चोरी का कार्य करते पकड़े जाते हैंI

19. बिजली विभाग के SDO को क्या कहते हैं?

SDO का फुल फार्म Sub divisional officer होता हैं| जिसका मतलब उपप्रभागीय अधिकारी होता हैI जो कि एक सरकारी पोस्ट हैंI

इसे भी पढ़ें-

आधार कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं
पासपोर्ट को कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट के साथ कैसे जोड़ें
स्वयं सहायता समूह क्या हैं, पूरी जानकारी पायें
गांव में बकरी पालन कैसे करें, लागत और कमाई
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment