समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2021 | Inclusive internet index 2021 | समावेशी इंटरनेट सूचकांक का मापदंड | Inclusive Internet Index 2021 Top 5 Country | इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंस यूनिट
समावेशी इंटरनेट सूचकांक के माध्यम से दुनिया में उपलब्ध इंटरनेट की सुविधा और उसके सस्ती महंगी सीमा को मापा जाता है। इसके बाद Inclusive internet index के माध्यम से यह बताया जाता है, कि दुनियाभर के देश किस आधार पर इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं।
समावेशी इंटरनेट सूचकांक क्या हैं | Inclusive internet index Kya Hai
दोस्तों आपको बता दें कि (EIU) इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट, फेसबुक के साथ साझेदारी करके Inclusive internet index 2021 जारी करता है। समावेशी इंटरनेट सूचकांक के अंतर्गत ऐसे 120 देशों का सर्वेक्षण किया गया है। जो भेजी सिख आबादी के 96% तथा वैश्विक जीडीपी (GDP) के 98% का प्रतिनिधित्व करती है।
समावेशी इंटरनेट सूचकांक का मापदंड | Criteria for inclusive internet index
समावेशी इंटरनेट सूचकांक का मापदंड 4 स्तरों पर किया जाता हैं। १.उपलब्धता २.वहन योग्यता ३.प्रासंगिकता ४.तत्परता श्रेणियां
समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2021 में टाॅप 5 देश | Inclusive Internet Index 2021 Top 5 Country
- स्वीडन (Sweden)
- यूनाइटेड स्टेटस (United states)
- स्पेन (Spain)
- ऑस्ट्रेलिया (Australia)
- हॉन्ग कोंग (Hong kong)
नोट– समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2021 में भारत देश 49वें नंबर पर है। जबकि समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2020 में भारत 52वें नंबर पर था। तब भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 687.6 मिलियन थी।
इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंस यूनिट के बारे में संक्षिप्त जानकारी
इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंस यूनिट एक आर्थिक विश्लेषक तथा सलाहकार संस्था है जिसकी स्थापना 1946 में हुई थी। इस संस्था के द्वारा मासिक राष्ट्रीय रिपोर्ट, पंचवार्षिक आर्थिक रिपोर्ट, तथा औद्योगिक रिपोर्ट प्रकाशित किया जाता है।
EIU Full Form – Economics Intelligence Unit
इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) के प्रबंध निदेशक- राॅबिन बेव, इकोनॉमिक्स इंटेलिजेंस यूनिट (EIU) का मुख्यालय लंदन, यूनाइटेड किंग्डम में है।
इसे भी पढ़ें 👉मधु क्रांति पोर्टल क्या हैं | Madhu Kranti Portal Kya Hai
5 thoughts on “समावेशी इंटरनेट सूचकांक 2021 | Inclusive internet index 2021”