Rashtrapati Se Shikayat Kaise Kare : घर बैठे सीधे राष्ट्रपति से शिकायत करने की प्रक्रिया जानें,

Rashtrapati Se Shikayat Kaise Kare : दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं भारत में राष्ट्रपति का पद कितना बड़ा होता है। अगर संविधान के अनुसार देखा जाए तो देश में प्रधानमंत्री से बड़ा राष्ट्रपति का पद होता है। क्योंकि राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बिना सर्वोच्च सदन राज्यसभा और लोकसभा से कोई बिल पास नहीं हो सकता हैं। दोस्तों अब तो आप समझ गए होंगे कि राष्ट्रपति का पद देश में कितना बड़ा पद होता है। लेकिन भारत के आम नागरिक अपनी समस्याओं की शिकायत राष्ट्रपति से कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप भी अपनी समस्याओं से परेशान हैं, तहसील, जिला में शिकायत करने के बाद भी आपके समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से सीधे President of India से शिकायत कर सकते हैं। राष्ट्रपति से शिकायत कैसे करें इसकी विस्तृत जानकारी इस आर्टिकल में आगे बताया गया है।

Table of Contents

राष्ट्रपति से शिकायत करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें?

अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन शिकायत दर्ज करना चाहते हैं। तो Rashtrapati Se Shikayat करने से पहले आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

  • शिकायत करते हुए आप अपनी समस्याओं को 4000 शब्द से अंदर ही रखनी चाहिए। यानि राष्ट्रपति से शिकायत करते समय अपनी शिकायत 4000 शब्द से अंदर ही लिखनी चाहिए।
  • किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर शिकायत करनी चाहिए, ताकि राष्ट्रपति द्वारा आपके शिकायत पर गौर किया जा सके।
  • President of India Se Complain करते समय सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी चाहिए। क्योंकि सही जानकारी न भरने के कारण आपका शिकायत रद्द कर दिया जाएगा।

राष्ट्रपति से किन कारणों की शिकायत कर सकते हैं?

दोस्तों जैसा कि इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप हर किसी समस्या के लिए सीधे राष्ट्रपति से शिकायत नहीं कर सकते हैं। नीचे हमने निम्नलिखित कुछ कारण दिए हैं, इन कारणों से संबंधित अपनी शिकायत राष्ट्रपति से Online/Offline तरीके से कर सकते हैं।

  • यदि किसी व्यक्ति को इंसाफ नहीं मिल रहा है, तो वह इंसाफ पाने के लिए सीधे शिकायत कर सकता है।
  • अगर किसी व्यक्ति को फांसी की सजा हुई है, तो वह अपनी फांसी माफ करवाने के लिए सीधे राष्ट्रपति से शिकायत कर सकता है।
  • देश के 2 राज्यों के बीच होने वाली किसी समस्या को सुलह करने के लिए शिकायत कर सकते हैं।
  • देश में सुरक्षा अलर्ट से संबंधित जानकारी देने के लिए सीधे राष्ट्रपति से शिकायत कर सकते हैं।
  • कोई ऐसी बात जिससे देश का हित हो, तो आप शिकायत कर सकते हैं।
  • भारत की अखंडता को तोड़ने वाले मुद्दों पर गौर करने के लिए सीधे Rashtrapati Se Shikayat कर सकते हैं।

राष्ट्रपति शिकायत फार्म में क्या-क्या दर्ज करना होता है?

जब आप देश के सर्वोच्च व्यक्ति राष्ट्रपति से किसी प्रकार की शिकायत करते हैं, तो शिकायत करने में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करानी होती है।

  • पासवर्ड
  • पिन कोड
  • देश का नाम
  • दूरभाष नंबर
  • ईमेल आईडी
  • अनुरोध या शिकायत दर्ज करना
  • कोई पीडीएफ फाइल या अन्य फाइल जिसे अपलोड करना हो
  • संपूर्ण पता
  • आपका नाम
  • राज्य का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • पासवर्ड की पुष्टि करना
  • छवि को देखकर अच्छा टाइप करना

Rashtrapati Se Shikayat करने के लिए दस्तावेज

सामान्य तौर पर राष्ट्रपति से शिकायत करने के लिए देश के नागरिकों को किसी प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ती है। लेकिन आप देश के नागरिक हैं, इसके लिए जरूरत पड़ने पर अपना आधार कार्ड अवश्य देना चाहिए।

राष्ट्रपति के सोशल मीडिया अकाउंट

Social MediaAccount NameOfficial Link
WebsiteRashtrapatipresidentofindia.nic.in
TwitterPresident Of India@Rashtrapatibhvn
FacebookPresident Of India@PresidentOfIndia
InstagramPresidentofindia@Presidentofindia

ऑनलाइन राष्ट्रपति से शिकायत कैसे करें?

अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन शिकायत करना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

राष्ट्रपति सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद राष्ट्रपति से ऑनलाइन शिकायत करने के लिए ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “अनुरोध दर्ज करें” पर क्लिक कर देना है।

President of India Se Online Complain करने के लिए पंजीकरण फार्म को सही सही भरना है। जैसे : नाम, पासवर्ड, पासवर्ड की पुष्टि करें, पता, पिन कोड, देश, राज्य/संघ शासित प्रदेश, दूरभाष, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अनुरोध/शिकायत (4000 अक्षर तक) आदि जानकारी भरना है।

इसके बाद अगर आवश्यक हो पीडीएफ/अटैचमेंट अपलोड करें, इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “प्रस्तुत करें” पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन संख्या/शिकायत पंजीकरण संख्या भेज दिया जाएगा, जिसे नोट कर के रख लेना है।

क्योंकि शिकायत पंजीकरण संख्या की मदद से आप राष्ट्रपति शिकायत की स्थिति चेक कर सकते हैं। और यह पता कर सकते हैं, कि शिकायत करने पर शिकायत सुनी गई है या नहीं।

शिकायत दर्ज करने के बाद राष्ट्रपति के नीचे काम करने वाले अधिकारी द्वारा आपके शिकायत पर संज्ञान लिया जाएगा और आपकी शिकायत का समाधान किया जाएगा।

राष्ट्रपति से शिकायत करने की स्थिति चेक कैसे करें?

अगर आपने राष्ट्रपति से ऑनलाइन शिकायत किया होगा, तो आप शिकायत पंजीकरण नंबर की मदद से घर बैठे Online Complaint Status Check कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रपति सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

राष्ट्रपति शिकायत की स्थिति चेक करने के लिए राष्ट्रपति सचिवालय की वेबसाइट पर आने के बाद ऊपर दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “स्थिति देखें” पर क्लिक कर देना है।

यहां पर आपको शिकायत पंजीकरण संख्या दर्ज करना है। इसके बाद अपना पासवर्ड डालें (यदि हो), इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “प्रस्तुत करें” पर क्लिक कर देना है।

क्लिक करते ही आपके सामने राष्ट्रपति शिकायत की स्थिति दिखाई देने लगेगी। जहां पर आप चेक कर सकते हैं कि Rashtrapati Se Online Shikayat करने के बाद आपके शिकायत पर क्या कार्रवाई किया गया है।

ऑफलाइन तरीका – राष्ट्रपति से शिकायत कैसे करें?

  • देश के राष्ट्रपति को शिकायत पत्र लिखते समय महामहिम नाम से संबोधित करते हुए पत्र लिखने की शुरुआत करनी चाहिए।
  • इसके बाद स्पष्ट शब्दों में स्पष्ट लिखावट के साथ अपनी समस्या के बारे में पूरी जानकारी लिखनी चाहिए।
  • राष्ट्रपति को शिकायत पत्र लिखते समय शब्दों का सही प्रयोग करें, ताकि एक ही बात पत्र में कई बार दोहराया ना जाए।
  • पत्र लिखने के बाद पत्र के नीचे धन्यवाद अवश्य लिखें, इसके बाद अपने बारे में जानकारी तथा हस्ताक्षर अवश्य करें।
  • इसके बाद शिकायत पत्र डाकघर के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजने का पता : Under Secretary (Petition) President’s Secretariat Rashtrapati Bhavan New Delhi – 110 004 पर भेज देना है।

राष्ट्रपति से मिलने का समय क्या है?

राष्ट्रपति भवन आम लोगों के लिए 1 दिसंबर 2022 से खुल गया थाI आप सप्ताह के 5 दिन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार जा सकते हैंI सुबह के समय 10-11 तथा 11-12 बजे घूमने जा सकते हैंI जबकि दोपहर के समय 12-1 बजे, 2-3 बजे, तथा 3-4 बजे जा सकतें हैंI

राष्ट्रपति से शिकायत संबंधित हेल्पलाइन नंबर 

दोस्तों जैसा कि इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि राष्ट्रपति सचिवालय पोर्टल पर जाकर शिकायत कर सकते हैंI लेकिन अगर आपको शिकायत करने से संबंधित कोई जानकारी चाहिएI तो Contact Us पर संपर्क कर सकते हैंI

AddressUnder Secretary (Petition) President’s Secretariat Rashtrapati Bhavan New Delhi – 110 004
Email ID us.petitions@rb.nic.in 
Phone 011-23015321

FAQs

मैं राष्ट्रपति से शिकायत कैसे कर सकता हूं?

Rashtrapati Se Shikayat करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया हैI इस आर्टिकल को पढ़कर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से शिकायत कर सकते हैंI

राष्ट्रपति को पत्र भेजने का पता क्या हैं?

अगर आप ऑफलाइन तरीके से शिकायत करना चाहते हैंI तो राष्ट्रपति भवन का पता – Under Secretary (Petition) President’s Secretariat Rashtrapati Bhavan New Delhi – 110 004 पर पत्र भेज सकते हैंI

भारत के राष्ट्रपति से संपर्क कैसे करें?

भारत के राष्ट्रपति से संपर्क करने के लिए राष्ट्रपति व्हाट्सएप नंबर/राष्ट्रपति हेल्पलाइन नंबर – 011 23015321 पर काल कर सकते हैंI

क्या मैं राष्ट्रपति को ई-मेल कर सकता हूं?

जी हां, आप email I’d – us.petitions@rb.nic.in पर सीधे राष्ट्रपति से संपर्क कर सकते हैंI

इसे भी पढ़ें 👇

नगर निगम को शिकायत पत्र कैसे लिखें
महिला आयोग को शिकायत पत्र कैसे लिखें
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र कैसे लिखें
राजस्थान जन संपर्क पोर्टल पर शिकायत कैसे करें
जिला कलेक्टर को आनलाइन शिकायत कैसे करें
पत्नी के खिलाफ शिकायत पत्र कैसे लिखें
लेबर कोर्ट में शिकायत कैसे करें
घर बैठे बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment