Pan Card Number Kaise Pata Kare : दोस्तों जब आप भारत में किसी भी तरह का अकाउंट खुलवाने के लिए जाते हैं, तो आपको पैन कार्ड नंबर देना पड़ता हैI चाहे आपको बैंक अकाउंट खुलवाना हो, या डिमैट अकाउंट या फिर ट्रेडिंग अकाउंटI इसी तरह महंगे प्रॉपर्टी सौदों और महंगी ज्वैलरी की सौदों के लिए भी पैन कार्ड डीटेल्स देनी पड़ती हैंI
लेकिन, अगर आपका पैन कार्ड कहीं छूट गया है या फिर कहीं खो गया है, तो पैन कार्ड नंबर कैसे पता चलेगा? इसी समस्या का समाधान मैंने इस लेख में प्रस्तुत किया है, इस लेख में हम जानेंगे कि मोबाइल नंबर की मदद से पैन कार्ड का नंबर कैसे पता करें? और इसके बाद पैन कार्ड नंबर पता करने के कुछ, अन्य ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके भी जानेंगे?
पैन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें |
आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें |
डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें |
पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?
पैन कार्ड नंबर पता करने के लिए या PAN कार्ड संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने अलग से आयकर संपर्क केंद्र (Aaykar Sampark Kendra ASK) बनाया हैI इस संपर्क के द्वारा पूछताछ करने के लिए एक निशुल्क टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया हैI यह नंबर है- 1800 180 1961
इसी नंबर पर कॉल करके आप मिनटों में, अपने खोए हुए PAN card का नंबर पता कर सकते हैंI PAN कार्ड आवेदन या मिलने के संबंध में अन्य सूचना के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैंI
ध्यान रखें :-
PAN card यह इनकम टैक्स संबंधित कोई भी जानकारी देने के पहले ही आयकर संपर्क केंद्र की ओर से आपकी पहचान सत्यापित (Identity verification) की जाती हैंI इसीलिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के पहले ही अपने संबंध में कुछ व्यक्तिगत डिटेल्स एकत्र करके रख लेंI आपसे कुछ डिटेल पूछे जा सकते हैं, जैसे कि :
- जो फोन नंबर या मोबाइल नंबर आपके पैन कार्ड के साथ दर्ज है वह नंबर क्या हैI
- अगर आपका आधार पैन कार्ड नंबर से लिंक है, तो आधार नंबर के अंतिम 4 अंक बताना होगाI
- अपनी जन्म तिथि, तारीख, महीने और वर्ष सहित डिटेल्स बताया होगाI
- स्थाई पता जो की पैन कार्ड के आवेदन में दर्ज कराया था
- पिता का नाम, सही स्पेलिंग के साथ
- अपना पूरा नाम सही स्पेलिंग के साथ, जैसी की पैन कार्ड में दर्ज हैI
अब नीचे स्टेप बाय स्टेप द्वारा बताए गए तरीके से पैन कार्ड नंबर जानने की प्रक्रिया शुरू कीजिएI
- स्टेप 1 : आयकर संपर्क केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800 180 1961 पर अपने मोबाइल नंबर से कॉल करेंI
- स्टेप 2 : जब आयकर संपर्क केंद्र से कॉल के कनेक्ट होने पर आप से जानकारी प्राप्त करने के लिए भाषा का चयन करने को कहा जाएगा- हिंदी के लिए 1 दबाएं, अंग्रेजी के लिए 2 दबाएं
- स्टेप 3 : आपके सामने पैन कार्ड और इनकम टैक्स संबंधी कुछ ऐसे विकल्प पेश किए जाते हैं, जैसे कि-पैन कार्ड की जानकारी के लिए 1 दबाएं, आयकर रिटर्न की ऑनलाइन जानकारी और रिफंड के लिए 2 दबाएं, कर भुगतान के लिए 3 दबाएं, टैक्सपेयर रिलेशनशिप एजेंट से बात करने के लिए 5 दबाएंI
- अब आपको अपना पैन कार्ड का नंबर पता करना है इसलिए, 1 नंबर को दबाएI
- स्टेप4 : कुछ ही समय में आपकी, आयकर संपर्क केंद्र का कर्मचारी आपसे बातचीत शुरू करेगाI आपको उसे बताना पड़ेगा, कि आप अपना पैन कार्ड खो दिए हैं, या भूल गए हैंI अब आप अपना पैन कार्ड नंबर जानना चाहते हैंI
- स्टेप 5 : हेल्पलाइन कर्मचारी पहले यह जानना चाहेगा, कि आप ही उस पैन कार्ड के वास्तविक मालिक हैं कि नहीI इसके लिए वह आपसे कुछ जानकारी भी मांगेगाI जैसे कि, आपके नाम की पूरी स्पेलिंग, आपका फोन नंबर, पिता का नाम, आपका पता, आप की जन्म तिथि, आप के आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक वगैरहI
- स्टेप 6 : आपके तरफ से दिए गए डिटेल्स का मिलान, इनकम टैक्स विभाग के पास मौजूद पैन कार्ड डेटाबेस के साथ किया जाएगाI सभी प्रकार के सूचनाओं से मिलान होने पर आपकी पहचान सत्यापित हो जाएगीI इसके बाद आयकर संपर्क केंद्र का कर्मचारी आपके पैन कार्ड का नंबर बता देगाI एक बार नोट कराने के बाद फिर दोबारा बताकर मिलान भी कराएगाI
इसे कहीं नोट करके रख लीजिएI डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने या तत्काल जरूरत पर ई-पैन कार्ड निकलाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैंI
Know Your PAN Number By Name And DOB (Highlight)
आर्टिकल का नाम | PAN Card Number Kaise Pata Kare |
लाभार्थी | भारत के सभी नागरिक |
उद्देश्य | टैक्स भरना, पहचान पत्र के रूप में तथा वित्तीय विभाग में मदद |
जारीकर्ता | आयकर विभाग भारत सरकार |
ऑफिशियल वेबसाइट | incometax.gov.in |
पैन कार्ड नंबर पता करने के अन्य तरीके
जो तरीका ऊपर बताया गया हैI इसके अलावा भी पैन कार्ड नंबर पता करने के कई प्रकार के तरीके होते हैंI जिनका इस्तेमाल आप अपना पैन कार्ड नंबर जानने के लिए कर सकते हैंI
Net Banking से पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?
जब भी आप Bank Account खुलवाने जाते हैं तो सामान्य Saving Account /Current Account के साथ कार्ड नंबर देना भी अनिवार्य होता हैI जब आप नेट बैंकिंग बैंक के ऐप की मदद से ऑनलाइन अपना खाता देखते हैं, तो आपके व्यक्तिगत विवरण (Customer profiler / personal Information) यानी कि नाम, पता, ईमेल आईडी, फोन नंबर, पैन नंबर, आधार नंबर वगैरा दर्ज होते हैंI यहां आपको पैन नंबर भी दिखेगाI
अगर आप अपने बैंक अकाउंट से पैन कार्ड लिंक करवा चुके हैं, लेकिन आप का पैन कार्ड नंबर ऑनलाइन दिखाई नहीं दे रहा हैI तो ऐसी स्थिति में आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैंI कस्टमर अधिकारी द्वारा आपके समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगाI जिसके बाद आप बैंक अकाउंट लॉगिन करके अपना पैन कार्ड नंबर देख सकते हैंI
Salary Slip से पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?
आप अगर वेतन पाने वाले कर्मचारी (salaried) हैंI तो आपको हर महीने में सैलरी स्लिप (monthly payslip) मिलता होगाI इसमें भी आपका पैन कार्ड नंबर दर्ज होता हैI सामान्यतः बड़ी कंपनियां अपने Internal portal पर, अपने कर्मचारियों की सैलरी स्लिप, ऑनलाइन भी उपलब्ध कराती हैI
Form 16 या 16A से Pan Card Kaise Pata Kare.
अगर, आपका TDS कहीं कटा है तो, TDS काटने वाले व्यक्ति या संस्थान की ओर से आपको एक TDS certification दी गयी होगीI इस पर आपका PAN नंबर भी दर्ज होगा, यह सर्टिफिकेट Form16 या Form 16A के रूप में होता हैI
उल्लेखनीय है कि, सैलरी पर TDS काटे जाने पर Form16 दी जाती हैI पेमेंट के अलावा किसी अन्य प्रकार की आमदनी (ब्याज, कमीशन, किराया, इनाम, बगैरा ) पर TDS काटे जाने पर Form16A जारी किया जाता हैI
GST नंबर से पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?
यदि आप कारोबारी हैं या पेशावर दोनों में से कुछ भी हैं और अगर आपने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवा रखा है, तो आप का रजिस्ट्रेशन नंबर ही, पेन नंबर पता करने में मदद करता हैI
किसी भी GST रजिस्ट्रेशन नंबर में, कुल 15 अंक होते हैंI इनमें से पहले दो अंक उस राज्य का कोड (state code) होते हैं, जहां आपका जीएसटी रजिस्ट्रेशन है| वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक ये कोड तय किए गए हैंI
स्टेट कोड के बाद कि जो 10 अंक होते हैं, वहां आपका PAN Number ही होते हैं| 13 वां अंक, आपके, उस राज्य में रजिस्टर्ड सभी GST नंबरों का क्रम दर्शाता हैI 14 वां अंक हमेशा ”Z” होता है और 15 वां अंक check code होता है, जिसे कंप्यूटर सिस्टम कुछ घटनाओं के आधार पर खुद तय करता हैI
इनकम टैक्स रिटर्न की कॉपी से Pan Card Number Pata Kare.
यदि आपने कभी अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया होगा, तो उसकी कॉपी देखिएI इसमें आपके PAN नंबर का भी उल्लेख होगाI हालांकि PAN नंबर ना होने की स्थिति में, आधार नंबर की मदद से भी इनकम टैक्स रिटर्न भरने की सुविधा सरकार ने शुरू कर दी हैंI लेकिन अब भी PAN नंबर ही प्रमुख रूप से इस्तेमाल होती हैI
Insurance premium के रिकॉर्ड से पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें?
यदि आपने 50 हजार रुपए से अधिक का बीमा प्रीमियम (insurance premium) चुकाते हैं, तो अपना PAN Number भी देना पड़ता हैI बीमा कंपनी के रिकॉर्ड में यह दर्ज होता हैI आप उनसे अनुरोध करके अपने PAN नंबर को पता कर सकते हैंI
डिमैट अकाउंट से Pan Card Number Check Kare.
अगर आप शेयर मार्केट में पैसा लगाते होंगे तो आपका Demat account अवश्य ही खुला होगाI और आप अपने डिमैट अकाउंट खुलवाने वाली संस्था से भी अपना पैन कार्ड नंबर पता कर सकते हैंI हालांकि आप बिना शेयर मार्केट में पैसा लगाए बिना भी Demat account खुलवा सकते हैंI लेकिन, उसमें भी पैन कार्ड नंबर का उल्लेख अनिवार्य हैI
मोटर वाहन की रसीद से पैन कार्ड नंबर चेक कैसे करें?
यदि आप कार या अन्य चार पहिया वाहन खरीदने के लिए जाएंगे, तो उसमें भी PAN कार्ड नंबर देना अनिवार्य होता हैI वाहन खरीदने की रसीद (invoice ) में भी इसका उल्लेख होता हैI इसे देखकर भी आप अपने पैन कार्ड नंबर को जान सकते हैंI
विदेशी मुद्रा एजेंसी से संपर्क करके पैन कार्ड नंबर पता करें?
यदि आप ने कभी 50 हजार रुपए से अधिक विदेशी मुद्रा (foreign currency) खरीदी हैI तो आप उस एजेंसी बैंक या फार्म को अपना PAN नंबर भी दी होगीI आप उनसे भी अपना PAN नंबर जानने के लिए अनुरोध कर सकते हैंI
बीमा पॉलिसी के द्वारा पैन कार्ड पता करें?
यदि आप ने, अपने LIC या अन्य किसी बीमा पॉलिसी करने वाली कंपनी में insurance policy करवाई है, तो आप अपने पॉलिसी प्लान के साथ लिंक पैन कार्ड नंबर की जानकारी पर क्लिक करके अपने पैन कार्ड नंबर को पता कर सकते हैंI
इस तरह से आप insurance policy के द्वारा अपना PAN card number online pata कर सकते हैंI
पैन कार्ड संबन्धित प्रश्नोत्तर
1. बिना पैन कार्ड के अपना पैन नंबर कैसे पता करें?
2. ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे पता करें?
3. मैं अपना 10 अंकों का पैन नंबर कैसे ढूंढ सकता हूं?
4. पैन कार्ड खो जाने पर कैसे प्राप्त करें?
5. पैन कार्ड कितनी बार बन सकता है?
पशुपालन लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें |
आधार कार्ड आनलाइन कैसे बनाएं |
टोल टैक्स रेट लिस्ट की पूरी जानकारी |
भारत सड़क सुरक्षा नियम |
किसान क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कैसे करें |
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।