मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कैसे करें?| MP Atithi Shikshak Ke Liye Apply Kaise Kare.

दोस्तों अगर आप मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, तो यह आर्टिकल पढ़ना आपके लिए बहुत जरूरी है| क्योंकि आज के आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं, MP Atithi Shikshak Ke Liye Apply Kaise Kare. इस आर्टिकल को पढ़कर आप अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं, अतिथि शिक्षक आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं| अतिथि शिक्षक के लिए पात्रता और दस्तावेज, अतिथि शिक्षक सैलरी MP आदि की जानकारी इस आर्टिकल में दिया गया है|

मध्य प्रदेश के रहने वाले जो भी इच्छुक उम्मीदवार अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे मध्य प्रदेश अतिथि शिक्षक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं| आवेदन करने की तिथि अभी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तय नहीं किया गया है, लेकिन आवेदन करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया गया है| 

इसे भी पढ़ें

 मध्य प्रदेश जनसुनवाई योजनामध्य प्रदेश विमर्श पोर्टल
एमपी किसान कल्याण योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखेंमध्य प्रदेश शौचालय ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

एमपी अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कैसे करें?| MP Atithi Shikshak Ke Liye Apply Kaise Kare.

1.मध्य प्रदेश के रहने वाले जो भी उम्मीदवार अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले Guest Faculty Management System की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| जो इस प्रकार से दिखाई देगा|

2.अतिथि शिक्षक पोर्टल पर आने के बाद अतिथि शिक्षक हेतु ऑनलाइन एवं निशुल्क सेवाएं के ऑप्शन के अंतर्गत दिखाई दे रहे तीर की सामने “नए आवेदन पंजीयन के लिए यहां क्लिक करें” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है| 

3.इसके बाद आपके सामने आवेदन पंजीयन हेतु दिशा निर्देश खुल जाएगा| जिसे सही तरीके से पढ़ने के बाद “आगे बढ़े” की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस-

4.यहां पर अतिथि शिक्षक आवेदन हेतु ओटीपी के माध्यम से आवेदक का मोबाइल नंबर सत्यापित करना है| इसके लिए यहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद तथा कैप्चा कोड भरने के बाद “मोबाइल पर OTP प्राप्त करने हेतु क्लिक करें” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस-

5.जो मोबाइल नंबर आपने यहां पर दर्ज किया था, उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है| ओटीपी भरने के बाद “Submit OTP” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है| ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, जो इस प्रकार से दिखाई देगा-

6.यहां पर आपको पंजीकरण हेतु आवेदक का आधार सत्यापन करना है, इसके लिए आपको टिक वाक्स पर क्लिक करना है| इसके बाद 12 अंकों का Aadhar Card नंबर डाल देना है| इसके बाद फिंगरप्रिंट से आधार सत्यापित करने के लिए “eKYC though Biometric” पर क्लिक करना है| और अगर आप आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के ओटीपी से सत्यापित करना चाहते हैं| तो आपको OTP द्वारा KYC करें” पर क्लिक कर देना है| नया इंटरफेस-

7.यहां पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाता है, जिसमें निम्नलिखित जानकारी जैसे : जन्मतिथि, आपका नाम, माता का नाम, पिता का नाम, संपर्क विवरण, श्रेणी, पता, आदि जानकारी सही-सही भर देना है| इसके बाद आपके सामने मोबाइल नंबर और पासवर्ड दिखाई देगा जिसे प्रिंट करके रख लेना है|

8.इसके बाद शिक्षा का विवरण भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है| इस प्रकार से अतिथि शिक्षक आवेदन का प्रारूप MP की प्रक्रिया बताई हुई है| आपको मोबाइल नंबर और पासवर्ड सेव करके रख लेना है, क्योंकि इस की मदद से आप GFMS Portal में Login कर सकते हैं| 

एमपी अतिथि शिक्षक आवेदन करने के लिए दस्तावेज

दोस्तों अगर आप मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए| 

  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • परास्नातक की मार्कशीट
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

एमपी गेस्ट टीचर के लिए आवेदन कैसे करें? ऑफलाइन प्रक्रिया

मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक के लिए अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में दिक्कत आ रही है, तो आप ऑफलाइन तरीके से भी MP Guest Teacher के लिए आवेदन कर सकते हैं| इसके लिए आपको सबसे पहले MP अतिथि शिक्षक आवेदन फार्म PDF डाउनलोड करना होगा| जो कि दो भाग में होगा- १ भाग इस प्रकार से दिखाई देगा एमपी अतिथि शिक्षक आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया-

  • १. जिला का नाम : यहां पर आवेदक को अपने जिले का नाम लिखना है|
  • २. विषय : यहां पर आवेदक को अपने विषय का नाम लिखना है|
  • ३. अभ्यार्थी का नाम : यहां पर आवेदक को अपना नाम लिखना है|
  • ४. पिता का नाम : आवेदक को अपने पिता का नाम लिखना है| माता का नाम : आवेदक को अपने माता का नाम लिखना है|
  • ५. जन्मतिथि : आधार कार्ड के हिसाब से यहां पर आवेदक को जन्म तिथि लिखना है|
  • ६. लिंग : आवेदक अगर महिला है, तो महिला वाले बॉक्स पर सही का चिन्ह लगाना है| आवेदक अगर पुरुष है, तो पुरुष वाले बॉक्स पर सही का चिन्ह लगाना है| 
  • ७. 1 ली जनवरी को आयु : 1 जनवरी को आवेदक की आयु कितना होगी, उसे यहां पर लिखें|
  • ८. स्थाई पता : आवेदक को यहां पर स्थाई पता लिखना है, जैसे – थाना, जिला, पिन कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि| 
  • ९. पत्राचार का पता : आवेदक को यहां पर पत्राचार का पता लिखना है| जैसे – ग्राम, थाना, जिला, पिन कोड आदि| 
  • १०. कोटि : यहां पर आवेदक को अपने अनुसार सामान्य/आरक्षित में से किसी एक बाक्स में सही का चिन्ह लगा देना है| 
  • ११. आरक्षण की कोटि : यहां पर भी आवेदक को अपने अनुसार किसी एक बाक्स में सही का चिन्ह लगा देना है| 
  • १२. आवेदक यदि विकलांग हैं, तो उसे इनमें से किसी एक ऑप्शन को अपने अनुसार चुन लेना है| 

इसके बाद २ भाग भरना होगा, MP अतिथि शिक्षक आवेदन फार्म PDF का दूसरा भाग इस प्रकार से दिखाई देगा-

दूसरे भाग के एप्लीकेशन फॉर्म में सबसे पहले आपको शैक्षिक योग्यता के बारे में संपूर्ण जानकारी भरना है| जैसे : शैक्षिक योग्यता, विद्यालय/महाविद्यालय का नाम, विश्वविद्यालय का नाम, उत्तरण होने का वर्ष, अध्ययन का विषय, पूर्णांक प्राप्तांक प्रतिशत आदि| 

  • १३. एसटीइटी उत्तीर्णता का वर्ष एवं क्रमांक : यहां पर आवेदक को एसटीइटी उत्तीर्ण होने का वर्ष और क्रमांक दोनों लिखना है| 
  • १४. एसटीइटी उत्तीर्णता का प्राप्तांक एवं प्रतिशत : यहां पर आवेदक को एसटीइटी उत्तीर्ण होने का प्राप्तांक और प्रतिशत दोनों लिखना है|
  • आवेदक का हस्ताक्षर : यहां पर आवेदक को अपना सिग्नेचर कर देना है| 

इस प्रकार से आप एमपी अतिथि आवेदन फार्म का भाग-1 और भाग-2 फार्म भर सकते हैं| इसके बाद इस आवेदन फार्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर लेना चाहिए| इसके बाद इसे संबंधित कार्यालय में जमा कर देना है| 

MP Atithi Shikshak Ke Liye Apply Kaise Kare. (Highlight)

आर्टिकल का नाम एमपी अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कैसे करें?
राज्यमध्य प्रदेश
वित्तीय वर्ष2023 से 2024
लाभार्थीमध्यप्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार
उद्देश्य  राज्य में अतिथि शिक्षकों की भर्ती करना
ऑफिसियल वेबसाइटgfms.mp.gov.in
MP अतिथि शिक्षक आवेदन फार्म PDF Download

एमपी अतिथि शिक्षक से संबंधित दिशा निर्देश

मध्यप्रदेश के जो भी उम्मीदवार MP Atithi Shikshak Online Apply करना चाहते हैं| या जो अतिथि शिक्षक के पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित दिशानिर्देश को एक बार अवश्य पढ़ लेना चाहिए| 

  • इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाएं बिल्कुल निशुल्क है, इसलिए इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज किसी को न दें| 
  • यदि आवेदक ने इससे पहले इस पोर्टल पर एक या एक से अधिक मोबाइल नंबर से Registration कराया है| यदि इनमें से किसी एक मोबाइल नंबर से E-KYC की प्रक्रिया पूरी हो गई है, तो अन्य मोबाइल नंबर से केवाईसी नहीं होगी| 
  • GFMS पोर्टल पर जिस मोबाइल नंबर से E-KYC सत्यापित किया गया है, अगर वह मोबाइल नंबर किसी कारण बस बंद हो जाता है| तो ऐसी स्थिति में आवेदक खुद से Mobile Number Change कर सकता है| 
  • आवेदक यदि इससे पहले किसी अन्य मोबाइल नंबर से अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कर चुका है| तो पुनः उसी मोबाइल नंबर से अतिथि शिक्षक पोर्टल पर रजिस्टर नहीं कर सकता है| 
  • एक आधार नंबर से सिर्फ एक ही आवेदन किया जा सकता है, आधार कार्ड पर उपलब्ध सभी जानकारी आवेदक को सही सही भरना होगा| जानकारी मिसमैच होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा, जिसमें पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी| 
  • अतिथि शिक्षक पोर्टल पर अतिथि शिक्षकों के लिए रिक्त पदों की जानकारी तथा MP Atithi Shikshak Block wise Vacancy की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| 

अतिथि शिक्षक के लिए हेल्पलाइन नंबर

MP Atithi Shikshak Ke Liye Apply Kaise Kare. (FAQ)

1.अतिथि शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

अतिथि शिक्षक बनने के लिए 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, b.ed, पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए| 

2.अतिथि शिक्षक का फार्म कैसे डालें?

अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करने की दो प्रक्रिया है, या तो आप ऑनलाइन gfms.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं| या संबंधित कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं|

3.एमपी अतिथि शिक्षकों की नियम क्या है?

अगर आप एमपी अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ें| क्योंकि MP Atithi Shikshak से संबंधित कई महत्वपूर्ण नियम ऑफिशियल पोर्टल पर बताए गए हैं| 

4.अतिथि शिक्षक का मतलब क्या होता है?

स्कूल में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाती है| अतिथि शिक्षक की नौकरी परमानेंट नौकरी नहीं होती है, उन्हें क्लास में पढ़ाने के अनुसार अथवा समय के अनुसार भुगतान दिया जाता है| ऐसी शिक्षकों को गेस्ट शिक्षक यानी अतिथि शिक्षक कहते हैं|

5.एमपी अतिथि शिक्षक की सैलरी कितनी है?

एमपी अतिथि शिक्षक की सैलरी वर्ग के अनुसार बांटा गया है| वर्ग 1 के लिए ₹9000, वर्ग 2 के लिए ₹7000, वर्ग 3 के लिए ₹5000 निर्धारित की गई है| 

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने MP Atithi Shikshak Ke Liye Apply Kaise Kare. मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया, दिशा निर्देश आदि के बारे में विस्तृत जानकारी बताया हुआ है| इस आर्टिकल को पढ़कर आप बड़ी आसानी से मध्यप्रदेश अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं| इसके अलावा एमपी अतिथि शिक्षक आवेदन फार्म पीडीएफ डाउनलोड करके ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं| इस आर्टिकल से संबंधित अगर कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं| 

इसे भी पढ़ें

एमपी कड़कनाथ मुर्गी पालन योजना

मध्य प्रदेश पशुधन बीमा योजना

मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कैसे करें

मध्यप्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग जाति सूची

Leave a Reply