राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2024 । पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रोसेस

Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana : आज भी हमारे देश में ऐसे बहुत से गरीब परिवार है, जो अपने परिवार की दवा नहीं करवा पाते हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अगर किसी कारण बस परिवार के किसी सदस्य की तबीयत गंभीर हो जाये, तो मेडिकल सेवा पाना बहुत मुश्किल होता है। एक गरीब परिवार के लिए हास्पिटल का खर्च उठाना आसान नहीं होता हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसीलिए समय-समय पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा ऐसी योजना लाई जाती है, जिनमें गरीब परिवार को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिल सकें।‌ इसी बार राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना शुरू किया है।

अगर आप भी राजस्थान के निवासी हैं, तो इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत आप अपना तथा अपने परिवार का निशुल्क दवा करवा सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं कि आवेदन कैसे करें, कौन से लोग आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के लिए क्या दस्तावेज लगेगा आदि।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा स्कीम राजस्थान

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के गरीब नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के लिए 2 अक्टूबर 2011 को निशुल्क दवा योजना शुरू किया हैं। इस योजना का संचालन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को आंतरिक एवं बाह्य रोगों के इलाज के लिए बिल्कुल मुक्त में दवा वितरण किया जाएगा।

इसके अलावा राजस्थान मेडिकल इंस्टीट्यूट के माध्यम से मरीजों को चिकित्सा प्रशिक्षण के लिए दवाएं, टांके एवं उत्पाद आदि भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत मुक्त दवा प्राप्त करके नागरिक अपने आप को स्वस्थ बना सकते हैं। इस योजना के शुरू होने से अब राज्य के नागरिकों को दवा पर ज्यादा पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है। और न ही अब सोचना है, कि पैसा नहीं है दवा कैसे खरीदूं।

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का बजट

वर्ष 2011 में राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना शुरू किया गया था। सरकार द्वारा इस योजना के लिए 3670 करोड़ रुपए का बजट रखा गया था ताकि समय पर और सही तरीके से गरीब परिवार को निशुल्क दवा उपलब्ध कराया जा सके।

इस बजट में 40% हिस्सेदारी राजस्थान सरकार द्वारा जबकि 60% केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है। इस योजना के तहत निर्मित किए गए दवा केंद्रों से गरीब परिवार को लगभग 1594 प्रकार की दवा उपलब्ध कराई जाती हैं। यानि सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीज इस योजना का लाभ उठा कर अपने बीमारी से संबंधित निशुल्क दवा प्राप्त कर सकते हैं।

अगर किसी कारणबस दवा केंद्रों पर दवा उपलब्ध नहीं है, यानि स्टाक खत्म हो गया है। तो ऐसी स्थिति में राज्य चिकित्सा की मांग के अनुसार स्थानीय स्तर पर मरीजों के लिए दवा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा आपातकालीन मरीजों के लिए 24 घंटे दवा की उपलब्धता रहेंगी।

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी

इस योजना के अंतर्गत मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत अनेक प्रकार के मरीज को रखा गया है, जो इस प्रकार है-

  • मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष का लाभ पाने वाले लोग
  • सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारी
  • सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और सेवानिवृत्त सिविल सेवक (पेंशनभोगी)
  • विश्वास कार्ड धारक
  • मेहरानगढ़ किवा त्रासदी के पीड़ित परिवार
  • कथोडी जनजाति के सभी परिवार
  • अन्नापूर्णा योजना के लाभार्थी
  • विकलांग महिला और पुरुष
  • विधवा महिला पेंशनधारी
  • वृद्धावस्था पेंशनधारी
  • अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी
  • HIV AIDS के रोगी
  • थैलेसीमिया और हीमोफीलिया से पीड़ित मरीज
  • BPL निसंतान दम्पति/राज्य BPL परिवार
  • BPL/BPL स्टेटस विभाग द्वारा प्रबंधित/अनुमोदित नारी निकेतन में रहने वाली महिलाएं
  • शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग बच्चे
  • सरकारी अस्पताल में भर्ती रोगी (IPD)
  • सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले सभी बाह्य रोगी (OPD)
  • समाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा प्रबंधित और अनुमोदित अनाथालयों के बच्चे

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना 2024 में आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान के जो भी नागरिक निशुल्क दवा स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को फॉलो कीजिए। जो इस प्रकार है-

  • राजस्थान मुख्यमंत्री दवाई योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यालय पर जाना होगा.
  • कार्यालय पहुंचने के बाद संबंधित अधिकारी से मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का आवेदन फार्म लेना है।
  • इस आवेदन फार्म को भरकर इसमें पूछी गई सभी जानकारी भरकर दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर देना है।
  • इसके बाद आवेदन फार्म को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजस्थान कार्यालय में जमा कर देना है।
  • इसके बाद अधिकारी द्वारा फार्म को वेरिफाई किया जाएगा, तत्पश्चा आपको इस स्कीम का लाभ दे दिया जाता है।

निःशुल्क दवा स्कीम के लिए दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दस्तावेज की सूची दी गई है। अगर ये सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास है, तो आवेदन कर सकते हैं।

  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • शुल्क रसीद
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का उद्देश्य

इस योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के गरीब परिवारों को निशुल्क दवा मिल सकें। ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार पर बीमारियों का ज्यादा बोझ न पड़े। सरकारी अस्पताल में आने वाले सभी बाह्य और आंतरिक मरीज़ निशुल्क दवा पा सकते हैं। इस योजना के शुरू होने से अब आर्थिक रूप से कमजोर परिवार मुक्त में दवा पा सकते हैं।

इसके कारण अब परिवार वालों का सेहत सही रहेगा। गरीब परिवार के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए यह योजना लाभकारी सिद्ध होगा।

FAQs

1. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की शुरुआत कब हुई?

राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 2 अक्टूबर 2011 यह योजना शुरू किया गया था।

2. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना में कितनी दवाइयां शामिल हैं?

इस योजना के अंतर्गत दवा केंद्रों पर लगभग 100 प्रकार के सर्जिकल आइटम एवं सूजर्स उपलब्ध है। इसके अलावा 90% बीमारियों का इलाज करने हेतु 300 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध है।

3. राजस्थान में फ्री मेडिसिन की शुरुआत किसने की थी?

वर्ष 2011-12 के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत फ्री मेडिसिन की शुरुआत किया गया।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने बताया है कि राजस्थान सरकार द्वारा निशुल्क दवा वितरण योजना शुरू किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर नागरिक अपने परिवार की बीमारी से संबंधित मुफ्त दवा पा सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन कौन कर सकता है, आवेदन के लिए दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया पूरी जानकारी बताया गया है। अगर आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

कुसुम योजना राजस्थान आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
राजस्थान राशन कार्ड आवेदन कैसे करें
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना
राजस्थान आय प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करें
राजश्री योजना में अपना नाम कैसे देखें
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना
राजस्थान इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना
राजस्थान रोड टैक्स आनलाइन चेक कैसे करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment