पंजाब नेशनल बैंक का चेक कैसे भरें?I PNB Bank Ka Cheque Kaise Bhare.

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपको पंजाब नेशनल बैंक का चेक भरने की पूरी जानकारी देने वाला हूंI जब कोई भी व्यक्ति पीएनबी बैंक में अपना खाता खुलवाता है, तो उसे पासबुक के साथ-साथ एक चेक बुक भी दिया जाता हैI इस चेक बुक के माध्यम से खाताधारक किसी को भी चेक के द्वारा पेमेंट कर सकता हैI अगर आपका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है, खाता खुलवाते समय आपको पीएनबी चेक बुक मिला हुआ हैI लेकिन आपको पता नहीं है PNB Bank Ka Cheque Kaise Bhare. तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़िएगाI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पंजाब नेशनल बैंक में खाता कैसे खोलें
किस्त पर बाइक कैसे ले
केनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करें
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करें

पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank Cheque) का चेक क्या है?

Punjab National Bank Cheque Book एक ऐसा दस्तावेज है जो बैंक को किसी व्यक्ति के खाते से दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसा भेजने की अनुमति देता हैI इसके अलावा PNB Bank Cheque Book एक प्रकार का विनिमय बिल भी होता है, जिसमें बैंक खाताधारक की अकाउंट डिटेल्स की पूरी जानकारी मौजूद होती हैI पंजाब नेशनल बैंक खाताधारक चेक जारी करके पीएनबी बैंक को यह अनुमति देता है, कि हमारे Bank Account से पैसा दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट में Transfer कर दिया जाएI

पंजाब नेशनल बैंक का चेक कैसे भरें?

अगर आप भी Punjab National Bank Ka Cheque Bharna चाहते हैंI तो आप नीचे दी गई सभी बातों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके पीएनबी बैंक का चेक भर सकते हैI पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जारी किया गया चेक इस प्रकार से दिखाई देगाI👇

  • PAY : आप जिस व्यक्ति को चेक दे रहे हैं, उस व्यक्ति का नाम यहां पर लिखना हैI लेकिन नाम लिखते समय आपको यह ध्यान देना है, कि PAY और नाम के बीच ज्यादा स्पेस ना छोड़े, नाम लिखने के बाद उसके आगे एक लंबी सी लाइन खींच देंI
  • Date : आप जिस दिन पंजाब नेशनल बैंक का चेक भरते हैं उस दिन की तारीख यहां पर लिख देना चाहिएI चेक पर लिखी गई तारीख से अगले 3 महीने तक चेक आप बैंक में जमा करा सकते हैंI इसके बाद चेक जमा नहीं हो सकता हैI
  • RUPEES : पीएनबी बैंक का चेक भरते समय यहां पर आपको अमाउंट को शब्दों में भरना है, यानी आप जितने रुपए का चेक दूसरे व्यक्ति को देना चाहते हैंI उन रुपयों को यहां शब्दों में लिख देना है| लिखने के बाद /- निशान अवश्य लगा देंI
  • : PNB Bank Ka Cheque Bharte समय इस स्थान पर आपको अमाउंट को अंको में भर देना हैI यानी आप जितने रुपए का चेक दूसरे व्यक्ति को देना चाहते हैंI उन रुपयों को यहां अंकों में लिख देना हैI लिखने के बाद /- निशान अवश्य लगा देंI
  • Please Sign Above : Punjab National Bank Ka Cheque Bharte समय यहां पर बैंक खाता धारक को अपना साइन कर देना चाहिएI साइन करते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए, कि जिस प्रकार से आपने बैंक खाता खुलवाते समय साइन किया है, ठीक वैसा ही साइन यहां पर करना हैI

PNB में जमा चेक का स्टेटस कैसे चेक करें?

अगर आपको PNB Bank में जमा चेक का Status Check करना है, तो आपको पीएनबी बैंक अकाउंट से लिंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से “CHQINQ <Cheque No.> <Bank Account No.> टाइप करके 5607040 नंबर पर एसएमएस भेज देना हैI मैसेज भेजने के कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगाI जिसमें Punjab National Bank में जमा चेक का स्टेटस का विवरण होगाI

पंजाब नेशनल बैंक का चेक भरते समय सावधानियां

इसकी जानकारी हमने इस आर्टिकल में ऊपर बता दी हैI लेकिन फिर भी पीएनबी बैंक का चेक भरते समय आपको निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिएI अन्यथा आपका PNB Bank Ka Cheque Bharna नुकसान हो जाएगाI

  • जब भी आप किसी दूसरे व्यक्ति को चेक सौंपे तो उसकी पूरी डिटेल्स अपने पास जरूर लिखकर रख लेI या फिर उसकी फोटो कॉपी कराकर अपने पास रख लेंI क्योंकि किसी कारणवश चेक कैंसिल कराते समय चेक डीटेल्स की जरूरत पड़ सकती हैI
  • किसी दूसरे व्यक्ति को चेक देते समय उस चेक पर उसी प्रकार साइन करना चाहिए, जिस प्रकार आपने बैंक में खाता खुलवाने समय किया था| ताकि चेक बाउंस ना हो जाएI
  • चेक में अमाउंट भरते समय सबसे पहले अपने बैंक खाता में बची शेष राशि चेक कर लेनी चाहिए, इसके बाद ही चेक में अमाउंट भरना चाहिएI ताकि चेक बाउंस होने का चांस ना रहे, क्योंकि अगर चेक बाउंस हो जाता है तो उस पर आपको ₹500 प्लस जीएसटी पेनाल्टी देना पड़ सकता हैI
  • किसी दूसरे व्यक्ति को चेक देते समय अथवा चेक भरते समय अमाउंट को अंकों और शब्दों में सही सही भरना चाहिएI
  • किसी दूसरे व्यक्ति को चेक देते समय चेक में नाम के बीच ज्यादा स्पेस नहीं देना चाहिएI ताकि कोई व्यक्ति खुद से चेक में दूसरा नाम ना भर सकेंI
  • जब भी आप Cheque में अमाउंट डालते हैं तो उसके आगे /- का निशान अवश्य लगा दे| जैसे : ₹100000/- या एक लाख रुपए/- ताकि इसके आगे व्यक्ति और ज्यादा अमाउंट ना लिख सकेI
  • इसके अलावा अगर आप चाहे तो अंकों और शब्दों में अमाउंट भरने के बाद /- के स्थान पर only भी लिख सकते हैंI जैसे : एक लाख रुपए only या ₹100000 only
  • पंजाब नेशनल बैंक का चेक भरते समय चेक के नीचे MICR Code होता है, चेक भरते समय यह ध्यान रखें कि एमआईसीआर कोड को कोई नुकसान ना होI
  • पीएनबी बैंक का चेक भरते समय यह ध्यान रखें चेक में ज्यादा कट पिट ना करें, चेक एकदम साफ साफ स्पष्ट शब्दों में भरेंI
जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर
यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें
बंधन बैंक पर्सनल लोन कैसे लें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment