Nisha Dahiya Biography in Hindi : आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि रेसलर निशा दहिया कौन है. इसके साथ-साथ निशा दहिया की फैमिली, निशा दहिया की उम्र, निशा दहिया की कैरियर, निशा दहिया के पसंदीदा चीजें, आदि के बारे में पूरा विस्तार से बताऊंगा इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़िए.
निशा दहिया का जीवन परिचय
यह बड़ी दुख की बात है कि सोनीपत के गांव हलालपुर में रेसलर Nisha Dahiya और उनके भाई को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई. लेकिन आपको बता दें की यह खबर जो पुरे सोशल मीडिया तथा अन्य चैनल पर फैले हुए हैं सब झूठे हैं. क्योंकि रेसलर Nisha Dahiya ने खुद इस बात की पुष्टि की हैं, यह सब खबर झूठी है वह अभी जिंदा है.
उनके भाई को और उनकी किसी ने गोली मारकर हत्या नहीं की है. इसके साथ ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साक्षी मलिक ने भी इस बात का खुलासा किया कि निशा दहिया रेसलर के साथ ऐसी किसी प्रकार की घटना नहीं हुई है. आपको बता दें कि सुनील कुमार पहलवान के द्वारा चलाई जा रही अकेडमी में Nisha Dahiya प्रैक्टिस करती हैं.
निशा दहिया रेसलर कौन है?
आपको बता दें कि निशा दहिया एक रेसलर के साथ-साथ नेशनल लेवल पर खेल भी चुकी हैं. और उन्होंने इसके साथ-साथ कई अवार्ड भी जीता है, Nisha Dahiya को उनकी कार्यकुशलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया गया है.
रेसलर निशा दहिया जीवन परिचय
19 सितंबर 2000 को अरे सरल निषाद आया का जन्म हुआ था. और अगर आज की बात करें 19 सितंबर 2021 को निशा दहिया 21 वर्ष की हो गई है. 13 साल की उम्र में निशा दहिया अपने माता-पिता के निर्देशों पर जींद के एक अखाड़े में खेलना शुरू किया था. श्रीनगर के कैडेट नेशनल चैंपियनशिप में Reslar Nisha Dahiya ने 2014 में स्वर्ण पदक जीता. और इसके साथ साथ अगर इस साल भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता.
निशा दहिया कौन है?
एशिया चैंपियनशिप भी रेसलर निशा दहिया ने जीता है. नेशनल चैंपियनशिप भी Nisha Dahiya Wrestler ने जीता है. निशा दाहिया ने बेलग्रेद में हुई रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीता था. उन्होंने इस चैंपियनशिप में 65 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया था.
निशा दहिया की Family
निशा दहिया रेसलर की परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और निशा दहिया हैं.
Nisha Dahiya Instagram I’d
रेसलर निशा दाहिया के इंस्टाग्राम पर 32000 से भी ज्यादा फॉलोवर है. आप नीचे दिए गए Nisha Dahiya Instagram I’d पर जाईये और उन्हें फॉलो कीजिए. क्योंकि निशा दहिया के इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया की पोस्ट को देखकर यही लगता है, कि वे काफी सकारात्मक सोच रखने वाली और एक मेहनती खिलाड़ी हैं.
इसीलिए 21 वर्ष की आयु में उन्होंने कई सारे पदक जीते और इतना नाम कमाया. इसलिए आप भी रेसलर निशा दहिया के जीवन परिचय से उनके विचारों से अपने आप को मोटिवेट करें और अपने जीवन को एक बेहतर आयाम दे.
इसे भी पढ़ें 👇
गौतम अडानी का जीवन परिचय |
द्रौपदी मुर्मू का संपूर्ण जीवन परिचय |
राकेश झुनझुनवाला जीवन परिचय |
के. के. अग्रवाल की जीवनी |
इस लेख को सतगुरु कुमार ने लिखा है। जो modi-yojana.com में मुख्य लेखक के रूप में कार्यरत हैं। सतगुरु कुमार ने हिंदी बिषय से B.A. तथा M.A. कर चुके हैं। फाइनेंस और शिक्षा करियर के क्षेत्र में 4 साल का लेखन का अनुभव है। modi-yojana.com के संपादक, लेखक, के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें।