राकेश झुनझुनवाला जीवन परिचय I पोर्टफोलियो, नेट वर्थ, शिक्षा और परिवार

इंडियन स्टॉक मार्केट के बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 की सुबह 6:45 पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया हैI दोस्तों राकेश झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का वारेन बफेट कहा जाता थाI राकेश झुनझुनवाला अपने करियर की शुरुआत ₹5000 से की थी, लेकिन आज के समय में उनकी कुल नेटवर्क 5.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हैI आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi के बारे में बताने वाला हूंI राकेश झुनझुनवाला का जन्म स्थान, राकेश झुनझुनवाला का परिवार, शिक्षा, कैरियर, राकेश झुनझुनवाला का शेयर पोर्टफोलियो आदिI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
केके अग्रवाल की जीवनी
रेसलर निशा दहिया की जीवनी
द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय
गौतम अडानी का जीवन परिचय

राकेश झुनझुनवाला बायोग्राफी

राकेश झुनझुनवाला भारत के शेयर बाजार के एक बहुत ही बड़े शेयर व्यापारी और निवेशक हैंI राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई 1960 में हुआ था, जबकि इनकी मृत्यु 14 अगस्त 2022 को ब्रिज कैंडी अस्पताल में हो गई थीI 62 साल की उम्र पूरा करने वाले राकेश झुनझुनवाला को 14 अगस्त सुबह 6:45 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया थाI क्योंकि राकेश झुनझुनवाला किसी बीमारी से लंबे समय से पीड़ित थेंI 14 अगस्त 2022 को 62 साल की उम्र में राकेश झुनझुनवाला का किडनी फेल होने से निधन हो गई थीI

राकेश झुनझुनवाला का पालन पोषण मुंबई के एक अग्रवाल परिवार में किया गया थाI राकेश झुनझुनवाला के पिताजी आयकर आयुक्त थे, इनके पूर्वज झुंझुनू के रहने वाले थेI शेयर मार्केट के निवेशक राकेश झुनझुनवाला की कंपनी को दुर्लभ उद्यम कहा जाता है, जो इसकी पोर्टफोलियो का प्रबंध करता हैI लेकिन मौत के बाद राकेश झुनझुनवाला अपने पीछे 3 बच्चे और कुल संपत्ति 40000 करोड छोड़कर गए हैंI

राकेश झुनझुनवाला शेयर मार्च आर्मी अपने करियर की शुरुआत ₹5000 के निवेश से किया थाI लेकिन आज वर्तमान के समय में उनके पास 11000 करोड रुपए से ज्यादा का विशाल पोर्टफोलियो हैI राकेश झुनझुनवाला ने अपने व्यापार को और विस्तार देने के लिए विनी दुबे के साथ मिलकर आकाशा एयरलाइंस की शुरुआत की थीI इस आकासा एयरलाइंस में राकेश झुनझुनवाला की 45% से अधिक होल्डिंग हैI

जैसा कि आप जानते हैं राकेश झुनझुनवाला को भारत का बिग बुल और वारेन बफेट के नाम से भी जाना जाता हैI झुनझुनवाला जी को बचपन से ही निवेशकों और शेयर बाजारों में बहुत दिलचस्पी थी यही वजह है कि उन्होंने केवल ₹5000 से ही शेयर बाजार में अपने करियर की शुरुआत कर दी थीI राकेश झुनझुनवाला की कंपनी स्टॉक ट्रेडिंग फर्म रेयर इंटरप्राइजेज जहां अपने पोर्टफोलियो का प्रबंध करते हैंI

Rakesh Jhunjhunwala Biography in Hindi (Highlight)

पूरा नामराकेश झुनझुनवाला
उपनामभारत का वारेन बुफेट, बिग बुल
जन्म तारीख15 जुलाई 1960
जन्म स्थानहैदराबाद तेलंगाना भारत
कॉलेज सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई
विश्वविद्यालयइंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया
शिक्षा बीकाम और चार्टर्ड अकाउंटेंट
व्यवसायनिवेशक व्यापारी व्यवसायी चार्टर्ड अकाउंटेंट
उम्र 62 वर्ष
मृत्यु की तारीख4 अगस्त 2022
मृत्यु का स्थान ब्रीच कैंडी अस्पताल मुंबई
राष्ट्रीयताभारतीय
कुल संपत्ति5.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर

राकेश झुनझुनवाला का परिवार

पिता का नामराधेश्याम जी झुनझुनवाला
माता का नामउर्मिला झुनझुनवाला
पत्नी का नामरेखा झुनझुनवाला
बेटी का नाम निष्ठा झुनझुनवाला
बेटे का नामआर्यमन झुनझुनवाला, आर्यवीर झुनझुनवाला

राकेश झुनझुनवाला का शेयर मार्केट में शुरुआत

1985 में इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया से सीए खत्म करने के बाद जब राकेश झुनझुनवाला ने अपने पिता से शेयर मार्केट में जाने की इच्छा जाहिर की थीI तब इनके पिता ने कहा था, मैं तुम्हें इस काम के लिए ना तो पैसे दूंगाI और ना ही तुम्हें दोस्तों से पैसे उधार लेना है, बल्कि तुम्हें खुद कमा कर अपने पैसे से व्यापार करना हैI पिताजी की बात को मानते हुए राकेश झुनझुनवाला ने ₹5000 से 1985 में सबसे पहला शेयर खरीदा थाI राकेश झुनझुनवाला ने ₹5000 में ₹43 प्रति शेयर के हिसाब से टाटा कंपनी के शेयर खरीदे थे, और इसके 3 महीने बाद ₹143 प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिया थाI इस प्रकार राकेश झुनझुनवाला ने 1986 से 1989 के बीच लगभग ढाई करोड रुपए का मुनाफा कमाया थाI

इसके बाद राकेश झुनझुनवाला ने सेसा स्टारलिट कंपनी का 400000 शेयर 10000000 रुपए में खरीदा थाI इन शेयरों से भी राकेश झुनझुनवाला ने काफी मोटा पैसा कमाया, इसके बाद 2003 में टाइटन कंपनी में निवेश कियाI ₹3 प्रति शेयर के हिसाब से 6 करोड़ शेयर खरीदे थे, 2018 में एक शेयर का भाव ₹876 हो गया थाI इस प्रकार राकेश झुनझुनवाला हर दिन 3500000 रुपए प्रति घंटा कमा रहे थेI

इस प्रकार धीरे-धीरे शेयर बाजार में राकेश झुनझुनवाला का बोलबाला हो गया, इसके बाद राकेश झुनझुनवाला एप्टेक लिमिटेड व हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट के चेयरमैन बनेंI राकेश झुनझुनवाला को कुछ समय बाद Sesa Goa में बड़े मुनाफे का अवसर दिखाई दिया, और उन्होंने निवेश कर दियाI उस समय Sesa Goa के एक शेयर का भाव ₹28 था, लेकिन जल्दी ही वह शेयर 35 और फिर 65 तक पहुंच गयाI जिससे राकेश झुनझुनवाला ने काफी मोटा पैसा बनायाI

राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो

जैसा कि आप जानते हैं राकेश झुनझुनवाला को भारतीय शेयर बाजार का वारेन बफेट कहा जाता हैI राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक इस प्रकार हैं जिनमें उन्होंने पैसा लगाया हैI राकेश झुनझुनवाला शेयर लिस्ट👇

स्टाक का नाम शेयर की मात्रा शेयर मूल्य
Spicejet Ltd.—–——
lon Exchange (india) ltd——-—-
Indiabulls Real Estate Ltd1% से नीचे ——–
GMR Infrastructure Ltd1% से नीचे ——
Firstsource Solutions Ltd1% से नीचे —–
Dewan Housing Finance Corporation Ltd1% से नीचे —–
Crisil Ltd 1022.3 Cr 3975000
Tata Motors Ltd 1460.1 Cr42750000
Prozone Intu Properties Ltd 10.2 Cr3150000
Dishman Carbogen Am is Ltd 105.7 Cr5000000
Bilcare Ltd12.1 Cr 1997925
DB Realty Ltd 12.4 Cr5000000
VIP Industries 126.6 Cr3273400
Wockhardt Ltd 132.2 Cr 2500005
Geojit Financial Services Ltd 137.6 Cr18037500
– – – – – –– – –

राकेश झुनझुनवाला नेट वर्थ

₹5000 से शेयर बाजार में शुरुआत करने वाले राकेश झुनझुनवाला की कुल नेटवर्क 40000 करोड रुपए से अधिक हैI भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति राकेश झुनझुनवाला जी को कहा जाता है, जिनके हाथ में कई कंपनियां हैंI इसके अलावा एयरलाइंस उद्योग में राकेश झुनझुनवाला का आकासा एयरलाइंस में 45% शेयर होल्डिंग थाI भारतीय शेयर बाजार में लगभग 11000 करोड रुपए का निवेश झुनझुनवाला ने किया हैI शेयर बाजार में सबसे बड़े निवेश की बात करें, तो राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी में 7000 करोड़ रुपए का निवेश किया हैI

राकेश झुनझुनवाला की मौत कैसे हुई?

राकेश झुनझुनवाला की मौत किडनी फेल होने की वजह से 14 अगस्त 2022 की सुबह 6:45 पर ब्रीच कैंडी अस्पताल मुंबई में हुई थीI हालांकि ब्रीच कैंडी अस्पताल से राकेश झुनझुनवाला को एक हफ्ते पहले छुट्टी मिल गई थीI लेकिन जब 14 अगस्त को दोबारा ब्रीच कैंडी अस्पताल में लाया गया, तो अस्पताल द्वारा 6:45 पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया थाI गुर्दे की विफलता के साथ-साथ राकेश झुनझुनवाला को कई अंग विफलताओं का सामना करना पड़ा थाI वे 3 वर्षों से लगातार कई बीमारियों से पीड़ित हैI

FAQ

1.राकेश झुनझुनवाला के कितने बच्चे हैं?

राकेश झुनझुनवाला के तीन बच्चे हैंI

2.राकेश झुनझुनवाला कौन है in Hindi?

राकेश झुनझुनवाला भारतीय शेयर बाजार के बहुत बड़े निवेशक हैं, इसीलिए उन्हें भारतीय शेयर बाजार का वारेन बफेट कहा जाता हैI

3.राकेश झुनझुनवाला नेट वर्थ कितनी है?

राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति 5.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर हैंI

4.राकेश झुनझुनवाला की माता का क्या नाम है?

उर्मिला झुनझुनवाला

5.राकेश झुनझुनवाला की पिता का क्या नाम है?

राधेश्याम जी झुनझुनवाला

6.राकेश झुनझुनवाला के बेटे का क्या नाम है?

आर्यमन झुनझुनवाला, आर्यवीर झुनझुनवाला

7.राकेश झुनझुनवाला की पत्नी का क्या नाम है?

रेखा झुनझुनवाला

8.राकेश झुनझुनवाला का जन्म कब हुआ था?

5 जुलाई 1960

9.राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु कब हुई थी?

14 अगस्त 2022
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment