स्कूल में पढ़ाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें? :  लिखने का सही तरीका समझें.

Teaching Job Ke Liye Application Kaise Likhe : दोस्तों अगर आप किसी प्राइवेट स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए जॉब पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर स्कूल प्रबंधक को एप्लीकेशन लिख सकते हैं। एप्लीकेशन लिखने का तरीका पूरा विस्तार से बताया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यहां पर मैं आपको स्कूल में पढ़ाने के लिए आवेदन पत्र लिखने का अलग-अलग तरीका बता रहा हूं। आप अपने अनुसार हिंदी अथवा अंग्रेजी भाषा में एप्लीकेशन लिख सकते हैं। आवेदन पत्र लिखने का प्रारूप समझकर आपको अपनी समस्या अनुसार स्कूल में टीचर की जॉब के लिए एप्लीकेशन लिखना होता है। 

शिक्षक पद हेतु आवेदन पत्र लिखते समय इन बातों का ध्यान रखें?

  • एप्लीकेशन पत्र एकदम साफ और स्पष्ट शब्दों में लिखना चाहिए।
  • इसके अलावा एप्लीकेशन लिखते समय इस बात का ध्यान रखें कि कहीं भी कोई व्याकरण की गलती ना हो।
  • एप्लीकेशन पत्र ज्यादा बड़ा ना लिखकर एक पेज में लिखना चाहिए।
  • एप्लीकेशन पत्र के लिए आप व्हाइट पेपर का प्रयोग कर सकते हैं, जो जन सेवा केंद्र पर फोटो कॉपी के लिए प्रयोग होता है।
  • आप जिस विषय का टीचर बनना चाहते हैं, प्रार्थना पत्र में उसे विषय का जिक्र जरूर करें।
  • इसके अलावा प्रार्थना पत्र में विषय से संबंधित डिग्री और एक्सपीरियंस की जानकारी जरूर शेयर करे।

हिंदी शिक्षक के लिए स्कूल में टीचिंग के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सेवा में,

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
(स्कूल का नाम और पूरा पता लिखें)

बिषय : स्कूल में हिंदी शिक्षक की नौकरी हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैंने दिनांक –/–/2024 को अखबार में आपके स्कूल का एक विज्ञापन देखा था। जिसमें अपने स्कूल में हिंदी टीचर पद हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया था। उसी के संदर्भ में आज का यह एप्लीकेशन मैं आपको लिख रहा हूं।

मेरा नाम (यहां पर अपना नाम लिखें) है, मै ग्राम पोस्ट (अपने गांव का पता लिखें) का निवासी हूं। महोदय मैं पिछले 6 साल से चंद्रशेखर आजाद विद्यालय में एक हिंदी के टीचर के पद पर कार्यरत हूं। लेकिन समस्या यह है कि वह विद्यालय मेरे घर से काफ़ी दूर है, जिसके कारण मुझे आने-जाने में परेशानी होती है। (आप अपने बारे में लिखें)

अतः महोदय अपने विद्यालय में मुझे हिंदी के शिक्षक की नौकरी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक : आज की तारीख डालें.

भावदीय
नाम : अपना ना लिखें.
पता : अपना पता लिखें.
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें.

गणित अध्यापक हेतु स्कूल में टीचिंग के लिए एप्लीकेशन in Hindi

सेवा में,

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
(स्कूल का नाम और पता लिखें)

बिषय : गणित के अध्यापक हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैंने दिनांक –/–2024 को अखबार में आपके स्कूल में गणित शिक्षक पद हेतु विज्ञापन देखा था। मुझे आपके स्कूल में गणित टीचर की नौकरी चाहिए इस उद्देश्य से यह एप्लीकेशन लिख रहा हूं।

मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है, मैं ग्राम पोस्ट (अपना पता लिखें) का निवासी हूं। मैंनै गणित विषय से B.Sc., M.Sc. B.ed किया है, इसके बाद पिछले 5 सालों से बच्चों को कोचिंग पढ़ रहा हूं। लेकिन अब मैं नौकरी करना चाहता हूं इस लिए आपको प्रार्थना पत्र लिख रहा हूं। (आप अपने बारे में जानकारी और शैक्षणिक योग्यता लिखें)

अतः महोदय आपसे सविनय निवेदन है कि मुझे अपने स्कूल में गणित टीचर की नौकरी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदैव आपका अभारी रहूंगा। धन्यवाद !

दिनांक : आज की तारीख डालें.

भावदीय
नाम : अपना ना लिखें.
पता : अपना पता लिखें.
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें.

इतिहास से स्कूल में टीचर की जॉब के लिए एप्लीकेशन

सेवा में,

श्रीमान अध्यक्ष महोदय,
(स्कूल का नाम और पता लिखें)

बिषय : इतिहास के अध्यापक हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है, दिनांक –/–/2024 को समाचार पत्र में आपके स्कूल का इतिहास के शिक्षक का विज्ञापन निकला था। उसी के संदर्भ में आज में आपको यह आवेदन पत्र लिख रहा हूं।

मैं आपको बताना चाहता हूं कि वर्तमान समय में कोचिंग संस्थान में इतिहास के शिक्षक के रुप में काम कर रहा हूं। मुझे कोचिंग पढ़ते हुए 5 साल हो गए हैं, लेकिन अब मैं आपके विद्यालय में नौकरी करना चाहता हूं। (आप अपने बारे में अथवा समस्या लिखें)

अत महोदय मुझे अपने स्कूल में इतिहास टीचर के लिए नौकरी देने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

दिनांक –/–/—-

भावदीय
नाम : अपना ना लिखें.
पता : अपना पता लिखें.
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें.

निष्कर्ष

अगर आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद किसी प्राइवेट स्कूल में टीचर की नौकरी पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पढ़कर स्कूल प्रबंधक को एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने तीन अलग-अलग तरीके से एप्लीकेशन (एप्लीकेशन फॉर टीचर जॉब इन प्राइवेट स्कूल) लिखने की प्रक्रिया बताइ है। आप अपने अनुसार अपने बारे में बताते हुए स्कूल प्रबंधक को एप्लीकेशन लिख सकते हैं। जैसे : आपने पढ़ाई कितना किया है, आपको एक्सपीरियंस कितना है, आप किस विषय के टीचर हैं आदि। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल है, तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
बिजली विभाग को एप्लीकेशन कैसे लिखें
खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें
स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
थाना प्रभारी को शिकायत के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment