मनरेगा पशु शेड योजना सूची में अपना नाम कैसे देखें?I Mgnrega Pashu Shed List Check.

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं सरकार द्वारा किसान भाइयों की आय को दोगुनी करने के लिए मनरेगा पशु शेड योजना शुरू की गई हैI इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद किसान भाई Mgnrega Pashu Shed List Check कर सकते हैंI और घर बैठे ऑनलाइन पता कर सकते हैं कि उनका नाम मनरेगा पशु शेड योजना लिस्ट में है या नहीं हैI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसान भाई अब खेती किसानी के साथ-साथ पशुपालन भी कर सकते हैI इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पशु शेड निर्माण करने के लिए सहायता धनराशि दी जाएगीI अगर आप भी पशुपालन व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो मनरेगा पशु शेड योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैंI

मनरेगा पशु शेड योजना
मनरेगा में नाम कैसे जोड़े
ग्राम पंचायत मनरेगा की जानकारी आनलाइन देखें
मनरेगा की मजदूरी कितनी हैं

इस योजना के अंतर्गत पशुओं के रहने के लिए पशु शेड का निर्माण कराया जाएगाI पशुपालक की भूमि पर पालतू पशुओं के लिए शेड, हवादार छत, यूरिनल टैंक, विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का निर्माण कराया जाएगाI यह योजना अभी देश के कुछ राज्य जैसे : उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, बिहार में शुरू किया गया हैI धीरे-धीरे इस योजना को भारत के अन्य राज्यों में भी चालू कर दिया जाएगाI

मनरेगा पशु शेड योजना सूची कैसे चेक करें?

जो भी पशुपालक अथवा किसान भाई मनरेगा पशु शेड योजना के लिए आवेदन किए हैंI वे घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से मनरेगा पशु शेड योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैंI इसकी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है-

Step1 : mgnrega portal पर जाएं.

मनरेगा पशु शेड में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको सरकार द्वारा जारी किया गया मनरेगा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। या गूगल में सर्च करें- nrega

Step2 : Gram Panchayat पर क्लिक करें.

गूगल पर nrega का सर्च करने के बाद आपके सामने नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार इंटरफेस दिखाई देगा। आपको नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार तीर के सामने “Gram Panchayat” पर क्लिक कर देना है।

Step3 : Generate Reports पर क्लिक करें.

Gram Panchayat के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाता है। जहां पर आपको चार ऑप्शन दिखाई देता है। नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार आपको दूसरे ऑप्शन पर तीर के सामने “Generate Reports” पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट खुल जाएगी। आपको अपने राज्य पर क्लिक कर देना है।

Step4 : REPORTS भरें.

यहां पर आपको सभी जानकारी भर देना है। जैसे : Financial Year, District, Block, Village Authority आदि इसके बाद “Proceed” बटन पर क्लिक कर देना है।

Step5 : List of work पर क्लिक करें.

Proceed पर क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाता है, आपको स्क्रॉल डाउन करके नीचे आना है। यहां पर आपको नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार R5.IPPE का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां पर नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार दूसरे ऑप्शन “List of work” पर क्लिक कर देना है।

Step6 : Work Expenditure की जानकारी भरें.

यहां पर आपको सबसे पहले Work Category पर क्लिक करके ALL सलेक्ट कर लेना है। इसके बाद Work Status पर क्लिक करके ALL सलेक्ट कर लेना है। इसके बाद Financial Year चुन लेना है।

Step7 : Mgnrega Pashu Shed List Check करें.

नीचे दिखाई दे रहे चित्र के अनुसार आपके सामने मनरेगा पशु शेड योजना की लिस्ट दिखाई देगी। जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

पशु शेड योजना के अंतर्गत आवेदन करने के बाद अगर आपका नाम लाभार्थी सूची में होगा। तो इस लिस्ट में दिखाई देगा। अगर इस लिस्ट में आपका नाम है, तभी आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट असम
नरेगा जाॅब कार्ड लिस्ट झारखंड
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट बिहार
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट छत्तीसगढ़
नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment