पैन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें? 2024

दोस्तों अगर आप पैन कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते हैं, या अपने पैन कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपको पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस आर्टिकल में मैं बताने वाला हू। घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से Pan Card Me Mobile Number Kaise Change Kare.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में दो संस्था द्वारा ही पैन कार्ड बनाया जाता है, nsdl, uti अगर आपका पैन कार्ड nsdl संस्था द्वारा बना हुआ है, तो पैन कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए nsdl की ऑफिसियल वेबसाइट onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा। लेकिन अगर आपका पैन कार्ड uti संस्था द्वारा बना हुआ है, तो पैन कार्ड अपडेट करने के लिए uti की ऑफिसियल वेबसाइट myutiitsl.com पर जाना होगा।

दोस्तों यदि आपके पास आधार कार्ड है आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है, तो आप बड़ी आसानी से पैन कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। पैन कार्ड में पुराना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। पैन कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ने की प्रक्रिया आगे स्टेप बाय स्टेप समझाते हैं।

पैन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

यहां पर मैं आपको किसी भी पैन कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज करने का दो तरीका बताने वाला हूं। क्योंकि अगर आपका पैन कार्ड NSDL संस्था से बना है। तो NSDL द्वारा पैन कार्ड में जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर बदलना होगा। और अगर आपका पैन कार्ड UTI संस्था से बना है, तो UTI द्वारा पैन कार्ड में जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर बदलना होगा।

  • NSDL द्वारा
  • UTI द्वारा

PAN Card Mobile Number Update NSDL.

Step1 : सर्च करें – Online Pan Application

अगर आप का पैन कार्ड NSDL संस्था द्वारा बना है, तो अपने पैन कार्ड में जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर बदलने के लिए सबसे पहले NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए गूगल पर सर्च करें- Online Pan Application

Step2 : Online Pan Application – NSDL पर क्लिक करें.

यहां पर आपको Online Pan Application – NSDL पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफ़ेस👇

Step3 : Application Type चुनें.

Application Type : यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा। आपको तीसरा आप्शन – Changes or Correction in existing Pan Card…. पर क्लिक कर देना है। Category – यहां पर INDIVIDUAL चुन लेना है।

Step4 : Continue with Pan Application Form पर क्लिक करें.

इसके बाद Title, अगर आप का नाम जैसे : अजय कुमार गुप्ता हैं। तो यहां पर Last Name – गुप्ता, First Name – अजय, Middle Name – कुमार, लिखना है। इसके बाद Date of Birth, Email ID, Mobile Number, Pan Card, Yes/No में से Yes भरेंI इसके बाद कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद नया इंटरफ़ेस खुलेगा, यहां पर “Continue with Pan Application Form” पर क्लिक कर देना है। नया इंटरफेस👇

Step5 : Submit Digitally Through eKYC & e-sign को चुनें.

यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगाI Submit digitally through E-KYC & e-Sign – अगर आप घर बैठे बिना किसी डाक्यूमेंट्र के पैन कार्ड में अपडेट करना चाहते हैं, तो इस ऑप्शन को चुनना है। Sumbit sccanned images through e-Sign – अगर आप घर बैठे डॉक्यूमेंट की मदद से पैन कार्ड में अपडेट करना चाहते हैं तो इस आप्शन को चुने। Forward Application Documents Physically – अगर आप पैन कार्ड कार्यालय में स्पीड पोस्ट भेजकर पैन कार्ड में अपडेट कराना चाहते हैं, तो इस आप्शन को चुने।

Step6 : अगर आपको फिजिकल पैन कार्ड चाहिए तो Yes पर क्लिक करें, अगर नहीं चाहिए तो No पर क्लिक कर देना है। इसके बाद Aadhar Number (Only for Individual) पर टिक करें, और आधार कार्ड के अंतिम चार अंकों को भर देना है। इसके बाद Please Select में Yes पर क्लिक करना है।

Step7 : इसके बाद Gender सलेक्ट कर लेना है। और Photo Mismatch, Signature Mismatch को ऐसे ही रहने देना है। इसके बाद अपने पिता का First, Middle, Last नाम डालें। Parents name to be Printed on the PAN Card – Father Name/Mother Name (जो नाम चुनोगे, वही नाम आपके पैन कार्ड पर लिख कर आयेगा), इसके बाद “Next” बटन पर क्लिक कर देना है।

Step8. क्लिक करते ही आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाएगा, तो आपको Telephone Number & Email ID Details के बाक्स पर टिक करेंI इसके बाद Contact Details की जानकारी सही सही भर देना है। इसके बाद Declaration के अंतर्गत Tital – अपना नाम भरें, इसके अलावा आदि जानकारी भरकर “Sumbit” बटन पर क्लिक कर देना है।

Step9. इसके बाद सभी डिटेल को चेक कर लेना है। फिर Proceed पर क्लिक करेंI पैन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए पेमेंट करना होगा, पेमेंट करने के बाद Authenticate पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Continue with e-KYC पर क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है।

Step10. ओटीपी भरने के बाद Sumbit बटन पर क्लिक कर देना हैI इसके बाद Continue with e-Sign पर क्लिक करके अपना सिग्नेचर करना है, इसके बाद Sumbit बटन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है। otp भरने के बाद “Verify OTP” पर क्लिक कर देना है।

Step11. इस प्रकार से आपका Pan Card Me Mobile Number Update करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती हैI और आपको Acknowledgement स्लिप डाउनलोड कर लेना हैI इसके अलावा आपकी इमेल आईडी पर एक पीडीएफ फाइल भेज दिया जाता है, जिसका पासवर्ड आपका जन्म तिथि होता हैI इस प्रकार से-15-06-1996

UTI द्वारा मोबाइल नंबर कैसे बदले?

अगर आप का पैन कार्ड UTI संस्था द्वारा बना है, तो आपको सबसे पहले UTI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर आप इस विडीयो की मदद से अपने पैन कार्ड में जुड़ा हुआ पुराना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।

PAN कार्ड में आफलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करें?

अगर आपको ऑनलाइन पैन कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने में दिक्कत आ रही है, तो आप नीचे बताए गए प्रक्रिया के माध्यम से ऑफलाइन पैन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा, एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुल जाता है, यहां पर डाउनलोड के सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • डाउनलोड के सेक्शन पर क्लिक करने के बाद पैन विकल्प को चुन लेना है।
  • इसके बाद नया पैन कार्ड के लिए अनुरोध या पैन कार्ड में सुधार करने के लिए फार्म डाउनलोड करना होगा।
  • फार्म में पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद इसके साथ एड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ, जन्मतिथि, दो पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेज की फोटो कॉपी लगाना है।
  • इसके बाद अपने नजदीकी पैन कार्ड सेंटर पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर फीस का भुगतान करना है।
  • कुछ दिनों के अंदर आपके पैन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर दिया जाता है।

FAQs

1. पैन कार्ड का मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?

पैन कार्ड का मोबाइल नंबर चेक करने के लिए nsdl/uti की मदद से कर सकते हैं।

2. मैं पैन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल कैसे बदल सकता हूं?

पैन कार्ड में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल बदलने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार से बताई गई हैI आप बड़ी आसानी से घर बैठे मोबाइल फोन से कर सकते हैं।

3. पैन कार्ड करेक्शन में कितना टाइम लगता है?

पैन कार्ड करेक्शन में लगभग 10 से 15 दिन का समय लगता है।

इसे भी पढ़ें 👇

आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
एटीएम कार्ड एक्सपायर होने पर क्या करें
पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे सुधारें
डुप्लीकेट पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
नाम से पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें
आबादी की जमीन अपने नाम कैसे करवाएं
नाम से आधार कार्ड कैसे चेक करें
ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकालें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment