Marksheet Name Correction Application : मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

Marksheet Name Correction Application in Hindi & English : दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि मार्कशीट में हमारा नाम गलत दर्ज कर दिया जाता है। मार्कशीट में नाम गलत होने के कारण हम मार्कशीट का कहीं भी उपयोग नहीं कर पाते हैं। इसलिए अगर आपका नाम मार्कशीट में गलत है, तो मार्कशीट में नाम जितना जल्दी हो सके सुधरवा लेना चाहिए। मार्कशीट में नाम सुधारवाने के कई तरीके हैं, लेकिन इस लेख में अंकसूची में सुधार हेतु आवेदन पत्र लिखने का तरीका समझेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मार्कशीट में नाम चेंज करवाने के लिए इस आर्टिकल में आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा में एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया गया है। इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ कर आप मार्कशीट में नाम संबोधन करने के लिए एप्लीकेशन बड़ी आसानी से लिख सकते हैं।

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

अगर किसी कारण बस आपके मार्कशीट में आपका नाम गलत हो गया है। तो आप शिक्षा विभाग को एप्लीकेशन लिखकर मार्कशीट में अपना नाम सुधार करवा सकते हैं। मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है।

  • आवेदन पत्र
  • मार्कशीट में नाम सुधार के लिए शपथ पत्र
  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राजपत्र अधिसूचना
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • एड्रेस प्रूफ

नोट : मार्कशीट में नाम सुधार करने के लिए प्रत्येक राज्यों द्वारा अलग-अलग नियम निर्धारित किए गए हैं। अतः विशेष जानकारी के लिए अपने राज्य के शिक्षा बोर्ड से संपर्क करें।

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in Hindi

12 वीं मार्कशीट में नाम सुधार Application

सेवा में
सचिव महोदय
(यहां पर अपने शिक्षा बोर्ड का नाम लिखें)

दिनांक :

बिषय : 12वीं मार्कशीट में नाम सुधरवाने हेतु

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार गुप्ता है, मेरा रोल कोड 2415 है, और रोल नंबर 10272415 हैं। मैंने (यहां पर अपने शिक्षा बोर्ड का नाम लिखें) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा में वर्ष (जिस वर्ष में आपने परीक्षा पास की है वह वर्ष लिखिए) में शामिल हुआ था। और प्रथम श्रेणी से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी।

महोदय मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि बोर्ड के द्वारा मुझे जो 12वीं की मार्कशीट जारी किया गया है। उसमें मेरा नाम गलत दर्शाया गया है। मेरा नाम अजय कुमार गुप्ता है, जबकि मार्कशीट में विजय कुमार गुप्ता अंकित किया गया है।

अतः आपसे सविनय निवेदन है कि आप मेरी मार्कशीट में सही नाम दर्ज करने की कृपा करें। ताकि मैं जरूरी कार्यों में अपनी मार्कशीट का उपयोग कर सकूं, जिसे मैं सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : अजय कुमार गुप्ता
रोल कोड : 2415
रोल नंबर : 10272415
विद्यालय : बाल संरचना संस्थान लालापुर जौनपुर

10 वीं मार्कशीट में नाम सुधार Application

सेवा में
सचिव महोदय
(यहां पर अपने शिक्षा बोर्ड का नाम लिखें)

दिनांक :

बिषय : 10वीं मार्कशीट में नाम सुधरवाने हेतु

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विजय कुमार सिंह है, मेरा रोल कोड 1475 है, और रोल नंबर 10271475 हैं। मैंने (यहां पर अपने शिक्षा बोर्ड का नाम लिखें) द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा में वर्ष (जिस वर्ष में आपने परीक्षा पास की है वह वर्ष लिखिए) में शामिल हुआ था। और प्रथम श्रेणी से हाई स्कूल की परीक्षा पास की थी।

महोदय मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि बोर्ड के द्वारा मुझे जो 10वीं की मार्कशीट जारी किया गया है। उसमें मेरा नाम गलत दर्शाया गया है। मेरा नाम विजय कुमार सिंह है, जबकि मार्कशीट में विजय सिंह अंकित किया गया है।

अतः आपसे सविनय निवेदन है कि आप मेरी मार्कशीट में सही नाम दर्ज करने की कृपा करें। ताकि मैं जरूरी कार्यों में अपनी मार्कशीट का उपयोग कर सकूं, जिसे मैं सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद!

आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम : विजय कुमार सिंह
रोल कोड : 1475
रोल नंबर : 10271475
विद्यालय : बौद्ध मठ एवं शिक्षण संस्थान सुइथाकलां जौनपुर

मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन इन इंग्लिश

12th Marksheet Me Name Sudharne Ke Liye Application

To,
sir secretary
(Enter the name of your Board of Education here)

Date :

Subject : For name correction in 12th mark sheet

Sir,
It is a humble request that my name is Ajay Kumar Gupta, my roll code is 2415, and roll number is 10272415. I appeared in the intermediate examination conducted by (insert the name of your education board here) in the year (insert the year in which you passed the examination). And had passed the intermediate examination with first division.

Sir, I want to inform you that the 12th mark sheet issued by the board to me. My name is wrongly shown in it. My name is Ajay Kumar Gupta, while Vijay Kumar Gupta is mentioned in the mark sheet.

Therefore, you are humbly requested to please enter the correct name in my mark sheet. So that I can use my marksheet in important works, for which I will always be grateful. Thank you!

Your Obedient Student
Name : Ajay Kumar Gupta
Roll Code : 2415
Roll Number : 10272415
School : Bal Sanrachna Sansthan Lalapur Jaunpur

10 वीं मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन in English

To,
sir secretary
(Enter the name of your Board of Education here)

Date :

Subject : For name correction in 10th marksheet

Sir,
It is a humble request that my name is Vijay Kumar Singh, my roll code is 1475, and my roll number is 10271475. I appeared in the High School examination conducted by (insert the name of your education board here) in the year (insert the year in which you passed the examination). And passed the high school examination with first division.

Sir, I want to inform you that the 10th mark sheet issued to me by the board. My name is wrongly shown in it. My name is Vijay Kumar Singh, whereas Vijay Singh is mentioned in the mark sheet.

Therefore, you are humbly requested to please enter the correct name in my mark sheet. So that I can use my marksheet in important works, for which I will always be grateful. Thank you!

Your Obedient Student
Name : Vijay Kumar Singh
Roll Code : 1475
Roll Number : 10271475
School : Baudha Matha & Shichal Sansthan, Suithakalan, Jaunpur

Marksheet Name Correction Application (FAQs)

मार्कशीट में नाम सुधार के लिए आवेदन कैसे करें?

अगर आपका नाम मार्कशीट में गलत हो गया है, तो आप मार्कशीट में नाम सुधार करने के लिए शिक्षा बोर्ड को एप्लीकेशन लिख सकते हैं। 10वीं मार्कशीट व 12वीं मार्कशीट में नाम सुधरवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया है।

मैं 10वीं की मार्कशीट में अपना नाम कैसे बदल सकता हूं?

अगर दसवीं की मार्कशीट में आपका नाम गलत हो गया है, तो आप शिक्षा बोर्ड को एप्लीकेशन लिख सकते हैं। दसवीं की मार्कशीट में अपना नाम बदलवाने के लिए एप्लीकेशन लिखने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताया गया है।

क्या मार्कशीट में नाम चेंज हो सकता है?

जी हां, अगर आपके 10वीं या 12वीं मार्कशीट में नाम गलत हो गया है। तो आप शिक्षा बोर्ड को मार्कशीट में नाम संसोधन हेतु प्रार्थना पत्र लिखकर भेज सकते हैं।

इसे भी पढ़ें 👇

स्कूल से नाम कटवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें
स्कूल की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें
राष्ट्रपति से शिकायत कैसे करें
वन विभाग को पत्र कैसे लिखें
जन्म प्रमाण पत्र के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें
कंपनी में छुट्टी के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें
स्कूल में पढ़ाने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें
बिजली मीटर बदलने के लिए एप्लिकेशन कैसे लिखें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

2 thoughts on “Marksheet Name Correction Application : मार्कशीट में नाम सुधारने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?”

Leave a Comment