हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना 2024 । पात्रता, दस्तावेज, अप्लाई करें

Himachal Pradesh Balika Janam Uphar Yojana : बाकी राज्य सरकार की तरह हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा भी बालिकाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। समाज में बालिकाओं के प्रति फैली नकारात्मक दृष्टि को बदलने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बालिका जन्म उपहार योजना शुरू किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना के अंतर्गत राज्य में जन्म लेने वाली सभी बेटियों के माता-पिता को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ सभी जाति वर्ग परिवार पर लागू होता है यानि किसी भी जाति धर्म के परिवार में अगर बेटी का जन्म होता है, तो बेटी की माता-पिता को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक सहायता धनराशि दी जाएगी।

हमारे समाज में आज भी बेटियों के जन्म को बोझ माना जाता है, बेटी के जन्म होने पर माता-पिता दुखी हो जाते हैं। उन्हें बेटी की पढ़ाई और शादी की चिंता सताने लगती है। जिसके कारण आज के समाज में लोग बेटी पैदा करना नहीं चाहते हैं, अगर बेटी पैदा हो गई तो उसे पराया धन समझकर अच्छी शिक्षा और परवरिश नहीं देते हैं। इसलिए बेटियों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में बालिका जन्म उपहार योजना शुरू किया है।

इस योजना के अंतर्गत बेटी पैदा होने पर उसके माता-पिता को आर्थिक धनराशि दी जाएगी। ताकि माता-पिता को बेटी पैदा होने पर अफसोस ना हो, इसके अलावा आर्थिक धनराशि से बेटी की परवरिश और पढ़ाई करा सकें। आज के आर्टिकल में मैं आपको इस योजना में आवेदन प्रक्रिया, लाभ विशेषता आदि की जानकारी बताने वाला हूं।

हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना 2024

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के द्वारा अपने राज्य में बालिकाओं के कल्याण हेतु बालिका जन्म उपहार योजना आरंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म पर बेटी के माता-पिता को राज्य सरकार द्वारा 51 हजार रुपए का लाभ दिया जाएगा। इस राशि से बालिका को शिक्षा देना तथा अन्य जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत राज्य में केवल एक परिवार की दो बेटियों के जन्म पर ही लाभ दिया जाएगा। यानी अगर किसी परिवार में दो बेटी से अधिक बेटी है, तो भी केवल दो बेटी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के शुरू होने से अब अभिभावक बेटी के पैदा होने पर अफसोस नहीं करेंगे, उनका अच्छे से परवरिश और शिक्षा की जिम्मेदारी उठा सकते हैं।

दोस्तों अगर आप हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं और आप बालिका जन्म उपहार योजना का लाभ पाना चाहते हैं, तो ऑफलाइन तथा ऑनलाइन इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगेगा, आवेदन करने के लिए पात्रता क्या है, योजना का लाभ क्या है आदि जानकारी आगे आर्टिकल में हम जानेंगे।

Himachal Pradesh Balika Janam Uphar Yojana (Highlight)

आर्टिकल का नामहिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार स्कीम
राज्यहिमाचल प्रदेश
लाभार्थीप्रदेश की बालिकाएं
उद्देश्यबालिका के जीवन स्तर को सुधारना
सहायक राशि 51000 रुपए की एफडी
आवेदन प्रक्रियाआनलाइन तथा आफलाइन
आफिशियल वेबसाइटअभी लांच नहीं है

बालिका जन्म उपहार योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

दोस्तों जैसा कि ऊपर लेख में हमने बताया कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुख जी के द्वारा यह योजना शुरू किया गया था, जिसे अब मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।

अगर आप इस योजना में आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आपको जान लेना चाहिए कि अभी इस समय हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च नहीं किया गया है, जिसके कारण आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। जल्द ही सरकार द्वारा ऑफिशियल पोर्टल लांच कर दिया जाएगा, तब आप आवेदन कर सकते हैं।

हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना के लिए पात्रता मापदंड

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के लिए कुछ पात्रता और नियम शर्ते बनाई गई है। ‌ अगर आप इन नियम शर्तों को पूरा करते हैं तो इस योजना में आवेदन करके आर्थिक सहायता राशि प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता इस प्रकार है-

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए बेटी के अभिभावक का हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बेटी ही इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।
  • इस योजना का लाभ परिवार के केवल दो बेटियों को दिया जाएगा। यानि किसी अभिभावक की केवल दो बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए बेटी के जन्म होने के तुरंत बाद अभिभावक को आवेदन करना होगा।
  • इस योजना का लाभ 50% या इससे अधिक विकलांग बालक को भी दिया जाएगा।

बालिका जन्म उपहार योजना के लिए दस्तावेज

अगर आप हिमाचल प्रदेश बालिका जन्म उपहार योजना में पंजीकरण करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए। इन सभी दस्तावेज की अभाव में आप आवेदन नहीं कर सकते हैं।

  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बालिका का आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण

बालिका जन्म उपहार स्कीम का लाभ

इस योजना के शुरू होने से हिमाचल प्रदेश के बालिकाओं को निम्नलिखित लाभ मिलेगा, जो इस प्रकार है-

  • बालिकाओं को सशक्तिकरण बनाने हेतु हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी के द्वारा यह योजना शुरू किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत बालिका के माता-पिता को 51000 की एफडी आर्थिक सहायता धनराशि का लाभ दिया जाएगा।
  • इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर बालक और बालिका को बाल कल्याण योजना के तहत ₹20000 की आर्थिक सहायता हर साल प्रदान की जाएगी।
  • हिमाचल प्रदेश के बालक को इस योजना का लाभ तभी दिया जाएगा, जब वह 50% या उससे अधिक विकलांग हो।
  • हिमाचल प्रदेश बालिका उपहार योजना के अंतर्गत एक परिवार के केवल दो बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत बेटी को मिलने वाला सहायता धनराशि अभिभावक के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है।
  • सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता धनराशि से बेटी अपने आगे की उच्च शिक्षा प्राप्त करके अपने जीवन को बेहतर बना सकती है।
  • बेटी के जन्म, परवरिश और शिक्षा को लेकर समाज में फैली नकारात्मक बुराइयों को दूर करने के लिए इस योजना का विशेष योगदान है।
  • इस योजना का लाभ उठाकर बेटियां आत्मनिर्भर बनकर सशक्त जीवन निर्वाह कर सकती है।

बालिका जन्म उपहार योजना का उद्देश्य

हिमाचल प्रदेश में बालिकाओं को आर्थिक स्थिति में सुधार करके समाज में सम्मान दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी के द्वारा यह योजना शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म होने पर उसके माता-पिता को 51 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।

इस आर्थिक सहायता धनराशि से माता-पिता अपने बेटी का अच्छे से लालन पालन, शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। उन्हें बेटी के जन्म पर अफसोस नहीं करना पड़ेगा। हमारे समाज में आज भी बेटी के जन्म को बोझ समझा जाता है, समाज के इसी मानसिकता को बदलने के लिए बालिका जन्म उपहार योजना शुरू किया गया है।

FAQs

1. बालिका जन्म उपहार योजना में कितनी राशि मिलती है?

इस योजना के अंतर्गत बेटी के अभिभावक को 51 हजार रुपए बैंक में ट्रांसफर किया जाता है। इस पैसे से अभिभावक बेटी का परवरिश और पढ़ाई करवा सकते हैं।

2. इस योजना का लाभ किस जाति वर्ग को मिलेगा?

बालिका जन्म उपहार स्कीम का लाभ हिमाचल प्रदेश के सभी जाति वर्ग के लोगों को मिलेगा। किसी भी जाति के परिवार में बेटी पैदा होने पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

3. परिवार में कितनी बेटियों को योजना का लाभ मिलेगा?

परिवार के केवल दो बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।‌

इसे भी पढ़ें 👇

नमो दीदी ड्रोन योजना
किसान सुविधा पोर्टल क्या है
फ्री सिलाई मशीन योजना का फार्म कैसे भरें
ABC ID कार्ड कैसे बनाएं
गोबर धन योजना आनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें
महिला समृद्धि योजना खाता कैसे खोलें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment